Back
डीएम व एसपी ने बालेश्वर मंदिर व गेगासों गंगा घाट का किया निरीक्षण
Raebareli, Uttar Pradesh
रायबरेली |आगामी त्यौहारो के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र अन्तर्गत बाल्हेश्वर मन्दिर परिसर व थाना सरेनी क्षेत्र अन्तर्गत गंगासो घाट का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गय़े।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jamshedpur, Jharkhand:
एंकर---- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मानवीय चेहरा देखने को मिला है। शनिवार को खरसावां रथ यात्रा में शामिल होकर देर शाम जमशेदपुर लौट के क्रम पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने मानवता दिखाते हुए खरसावां सरायकेला मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना से सड़क पर जख्मी पड़ा स्कूटी सवार पति-पत्नी को अपनी वाहन से उठाकर सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया। गंभीर रूप से जख्मी पति पत्नी की पहचान सरायकेला थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी पवन नायक एवं उनकी पत्नी शांति नायक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सरायकेला में रथ मेला देखकर अपनी स्कूटी से शाम 6:30 बजे सरायकेला बिरसा चौक से होते हुए गोविंदपुर लौट रहे थे। इसी क्रम सरायकेला बडबिल के बीच अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क दुर्घटना में जख्मी होकर पति-पत्नी सड़क पर पड़े रहे। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का काफिला गुजर रहा था। सड़क पर पति-पत्नी को जख्मी हालत में पड़े देखकर उनका काफिला रुका। पूर्व मुख्यमंत्री मानवता का परिचय देते हुए गंभीर रूप से जख्मी पति-पत्नी को सड़क से उठाकर अपने वाहन से सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया। जांच चिकित्सकों ने उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर रेफर कर दिया।
0
Share
Report
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- पेड़ के नीचे पड़ा मादा तेंदुए का शव, मौके पर जुटे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़…
Anchor :- धार जिले के धामनोद फॉरेस्ट के तितिपूरा सब रेंज के अंतर्गत तितिपूरा गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने डेढ़ वर्ष की मादा तेंदुए का शव महुआ के पेड़ के नीचे देखा। फॉरेस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया।
मौके पर पेड़ पर तेंदुए के नाखूनों की खरोंच के निशान मिले। घटनास्थल के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन से तेंदुए के संपर्क में आने की आशंका जताई गई है।
DFO अशोक कुमार सोलंकी ने बताया प्रथम दृष्टया मादा तेंदुए की मौत करंट लगने से हुई प्रतीत हो रही है, पोस्टमार्टम के बाद विधिवत अंतिम संस्कार किया गया।
बाइट :-DFO धार, अशोक कुमार सोलंकी
फॉरेस्ट टीम ने शव को धामनोद फॉरेस्ट ऑफिस लाकर पैनल पोस्टमार्टम कराया और नियमों के तहत तेंदुए का अंतिम संस्कार किया। तेंदुए की मौत ने वन्यजीव सुरक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में गुजरने वाली बिजली लाइनों की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए है...
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा के भरतिया गांव में फिर गरमाया आंबेडकर विवाद: प्रतिमा क्षतिग्रस्त, गांव में तनाव
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र स्थित भरतिया गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद फिर से तनाव का माहौल गरमा गया है. अनुसूचित जाति के लोगों ने सवर्ण समाज के एक नामजद युवक पर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना, मुकदमा दर्ज
सुबह जब ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी, तो उनमें भारी आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर सीओ सदर संदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार, और थाना प्रभारी वृंदावन प्रशांत कपिल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस का घेराव किया. पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया. प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कान्हा पुत्र तारा (निवासी भरतिया, थाना जैंत) और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त करते हुए युवक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है.
दो साल पुराना है विवाद का इतिहास
भरतिया गांव में आंबेडकर प्रतिमा को लेकर यह विवाद नया नहीं है. पिछले दो वर्षों से, गांव में आंबेडकर शोभायात्रा निकालने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव बना हुआ है. दो साल पहले, अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकालने का सवर्ण समाज के लोगों ने विरोध किया था, जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच पथराव हो गया था. उस घटना में सवर्ण समाज के लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था और तत्कालीन जैंत थाना प्रभारी अरुण पंवार व उपनिरीक्षक शैलेंद्र शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया था. रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था और तब आंबेडकर प्रतिमा पर दोनों समुदायों ने माल्यार्पण किया था. उस समय शोभायात्रा पर भारी पुलिस बल तैनात रहा था.
पुलिस सतर्क, ग्रामीण नई प्रतिमा की मांग पर अड़े
शुक्रवार रात सवर्ण समाज के युवक द्वारा प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सीओ सदर दो थानों के फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. ग्रामीण नई प्रतिमा लगवाने की जिद पर अड़े हुए हैं. सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि कान्हा पुत्र तारा और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती जारी रहेगी.
बाइट--सीओ सन्दीप
बाइट-स्थानीय
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में बीते शाम भगवानपुर में तीन लोगों की हत्या मामले को लेकर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सीवान पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।वहीं पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया।पप्पू यादव ने इस घटना को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने की बात भी कही।पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि ये हत्या नहीं नरसंहार हुआ है।नेता सब जाती के आधार पर अपराधी का मूल्यांकन कर रहे है। सिर्फ नेता सुधर जाए तो एक भी अपराध नहीं होगा। नेता संपोषित बालू ,शराब और जमीन तीनों शामिल है। सभी अपराध के पीछे नेता और अधिकारी शामिल होते हैं। हमारी मांग है कि डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी की गठन हो और डीएसपी ही जांच करें। यहां के जो एसआई और पदाधिकारी है उनसे गांव वालों और परिजनों को न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।गौरतलब है कि बीते शाम को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 5 लोगों को गाड़ी से कुचलकर और तलवार से हमला किया था।जिसमें 3 लोगों की मौके वारदात पर ही मौत हो गई थी,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे,जिनका इलाज चल रहा है।
बाइट- पप्पू यादव, सांसद पूर्णिया।
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह में आईआरबी जवान की पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. घटना शनिवार शाम की है. मृतका की पहचान बबीता देवी (45 वर्ष ) के रुप में की गयी है. घटना के बाद मृतका के मायके वाले गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंच गए हैं ओर उनका रो - रो कर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह शहर के बभनटोली - राजेंद्र नगर में आईआरबी का जवान मनोज पासी अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. मनोज पासी जंहा डीएसपी आवास में खाना बनाने का काम करते हैं तो उनका बड़ा बेटा पलामू में रहता है ओर छोटा बेटा अभी गिरिडीह में रह रहा है. मनोज ने बताया की आज शाम को वह घर में राशन का समान खरीदकर घर में रखा ओर फिर डियूटी के लिए निकल गया. इस दौरान उनका छोटा बेटा भी गुपचुप खाने के लिए बाजार गया हुआ था. उन्होंने बेटे को फोन कर बताया की घर में राशन का सामान रखा हुआ है जाकर माँ की मदद कर देना ओर सामान ठीक से रख देना. कुछ देर के बाद जब उनका छोटा बेटा घर पहुंचा तो घर में अपनी माँ को फंदे से लटका हुआ देख तुरंत उन्हें फोन किया, जैसे ही उन्होंने यह सुना तो वे दौड़े - भागे घर पहुंचे ओर आनन - फानन में बबीता को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए. जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल हाल. फिलहाल इस मामले में मृतका के मायके वालों की ओर से. कोई आरोप नहीं लगाया गया है. लेकिन पुलिस जांच - पड़ताल में जुट गयी है.
बाईट : मनोज पासी, मृतका का पति व आईआरबी जवान
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
योगी सरकार ने गाय को संरक्षण और सुरक्षित किया, लोगों को जहां मिल रहे रोजगार वहीं परिवार की चल रही जीविका।
Anchor :- भारतीय संस्कृति में गाय का विशेष महत्व है और जहां लोग गाय को पाल कर अपनी जीविका भी चलाते हैं। CM योगी आदित्यनाथ ने इसके बढ़ावे के लिए गोवंश को अर्थव्यवस्था की मुख्यधारा से जोड़ा जिससे लोगों नई दिशा मिल रही है। दूध के साथ-साथ गाय के गोबर और मूत्र का भी व्यापार बढ़ा है। जहां गोबर से जैविक खाद से खेती भी की जा रही है और रासायनिक खाद की निर्भरता को कम किया जा रहा है। युवाओं के लिए पशुपालन और डेयरी सेक्टर में नये अवसरों के द्वार भी खुल गये हैं। वहीं गायों के रख रखाव को लेकर अच्छी व्यवस्था बनाई गई, टीकाकरण और मोबाइल वेटरनरी यूनिट्स से पशु स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार हुआ है। लोगों को रोजगार मिला, वहीं गो-आश्रय स्थलों में महिला समूहों की भागीदारी से नारी भी सशक्त हो रही है। तो वहीं गोचर भूमि का योगी सरकार ने संरक्षण किया और इनके चारा उत्पादन में बढ़ोतरी हुई।
Walk_through
V.O. :- गौशाला के संचालक ऋतिक ने बताया कि वर्तमान सरकार ने निश्चित रूप से गो सेवा व संरक्षण के लिए बहुत सारे योजनाएं लाई हैं। जिसके चलते आज गाय पिछली सरकार की तुलना में सुरक्षित और संरक्षित हैं। क्योंकि गौ सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं और हम सनातनी धर्म के मानने वाले गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय के दूध, गोबर व मूत्र से लोगों को रोजगार मिला और लोग अपने परिवार का जीवका चला रहे हैं। विशेष कर जैविक खेती को लेकर बढ़ावा दिया जा रहा है, रासायनिक खेती से जो अनाज पैदा होते थे उस लोग बीमार होते थे। लेकिन वर्तमान सरकार का फोकस है कि कंपोजिट खाद बनाए, जैविक खाद बनाए और उस खेत से प्राप्त अनाज लोगों को स्वस्थ रखेंगे। वहीं गौ सेवा कर रहे राकेश ने कहा कि जहां हम गौसेवा कर रहे हैं, जिससे हम अपने परिवार का पालन पोषण भी कर रहे हैं। इसके पहले हम कहीं कमाने जाते थे लेकिन परिवार की पूर्ति नहीं कर पाते थे। गौपालक साधु ने भी बताया कि सरकार ने गाय की सुरक्षा और संरक्षण के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था कर रही है, गौ सेवा के साथ-साथ हम अपने परिवार की जीविका भी चला ले रहे हैं। गौ सेवा करने वाली महिला सरिता निषाद ने बताया कि हमें यह काम गौसेवा करना बहुत अच्छा लगता है। उससे हमें दूध, दही मिलता है, जिसके लिए हम खेतों से घास तथा भूसा काटते हैं खिलाते हैं। उससे हमारा रोजगार चलता है और बच्चे भी पढ़ते हैं इसके चलते हम महिलाएं सशक्त रहती है।
Bite :- 1. ऋतिक जायसवाल, गौशाला संचालक
2. राकेश, गौपालक
3. साधु, गौपालक
4. सरिता निषाद, गौ सेवक महिला
0
Share
Report
Lucknow, Uttar Pradesh:
anchor: सोनभद्र जनपद के विंढमगंज थाना क्षेत्र स्थित बरखोरहा गांव में जिले से सटे छत्तीसगढ़ के जंगलों से भटक कर आए करीब 10 हाथियों का झुंड ने झारखंड प्रांत के गढ़वा जिले के घुरकी प्रखंड के शुरू गांव में जमकर उत्पाद मचाया है। बताते चलें कि इन दोनों कनहर नदी में बाढ़ आई हुई है जिसके कारण हाथियों का झुंड झारखंड के सीमावर्ती गांव में रुका हुआ है। छत्तीसगढ़ के हाथियों के झुंड पर वन विभाग विण्ढमगंज के तरफ से नजर रखी जा रही है। छत्तीसगढ़ के हाथियों के झुंड में तीन बच्चे भी हैं जिसके कारण यह झुंड काफी आक्रामक है लोगों को देखते ही काफी तेजी से आवाज करते हुए लोगों को ओर दौड़ने लग रही है। इसके अलावा उनके फसलों को भी काफी नुकसान कर रही है। विंढमगंज थाना क्षेत्र के बरखोरा गांव से 4 किलोमीटर दूर झारखंड से सटे गांव में रात में कई किसानो की फसल को इन हाथियों ने नुकसान पहुंचा है। जिस बात को लेकर लोग काफी भयभीत है। जंगली हाथियों के आतंक से भय का आलम यह है कि लोग अपना घर छोड़कर सरकारी स्कूल में सामूहिक रूप से शरण लेने को विवश हैं।
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
दरभंगा बिग *ब्रेकिंग=मुहर्रम मे पत्थरबाजी और हंगामा,*
*
आपसी रंजिश में एक ही समुदाय के बीच जमकर पत्थरबाजी तोड़फोड़,
12 से ज्यादा लोग पत्थरबाजी में हुए घायल,
पुलिस के गाड़ी पर पत्थरबाजी कर किया क्षतिग्रस्त फोड़ा शीशा,
पूर्व में भी विवाद होने के बाद पंचायत कर मामला सुलझाया गया था,
लेकिन आज मुहर्रम के जुलूस में मौका था आपस में उलझ गए दोनों पक्ष,
मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद कराया गया शांत।
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने एक बार फिर मानवता सेवा के कार्य में अनूठा उदाहरण पेश किया है। उनकी इस पहल के बाद अब 4 साल की मासूम जल्द ही बोलने और सुनने लगेगी।
वीओ 1- माता पिता की गोद मे बैठी 4 साल की मासूम हर्षिता जो जन्म से ही सुन और बोल नही सकती है। लेकिन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल की पहल से अब उसकी बेरंग जिंदगी रंगीन होने जा रही है और जल्द ही आम बच्चों की तरह बोल और सुन सकेगी। दरअसल हर्षिता जब करीब डेढ़ साल की हुई तो परिवार के लोगो को पता चला कि वह सुन नही सकती है। उन्होंने उसे डॉक्टर को दिखाया लेकिन दवाइयों का उस पर कोई असर नही हुआ। फिर परिजन उसे भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉ शिव कौशिक ने उसकी जांच की और कॉकलियर इम्प्लांट के बारे में जानकारी दी। जिसके सफल ऑपरेशन के बाद वह सुन और बोल सकेगी। जिसके लिए परिजनों को करीब 10 लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे थे। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण डॉ कौशिक के कहने पर परिजन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल से मिले और उन्होंने हर्षिता के इलाज का खर्च स्वयं उठाने का निर्णय कर लिया।
बाईट- हरीश मोची, हर्षिता के पिता
वीओ 2- हर्षिता के कॉकलियर इम्प्लांट की सर्जरी पेसिफिक हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.ऋचा गुप्ता, कॉकलियर इम्प्लांट सर्जन डॉ.एस.एस.कौशिक और कॉकलियर इम्प्लांट मेन्टर सर्जन डॉ.एस.पी.दुबे और भोपाल से आई विशेष टीम ने किया। 21 दिन बाद चिकित्सक इम्प्लांट के स्विच ऑन करेंगे और हर्षिता पहली बार इस दुनिया की आवाज़ों को सुन सकेगी। हर्षिता को नियमित स्पीच थैरेपी और ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद वह कुछ महीनों में बोलने भी लग जाएगी। पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि जब हमें पता चला कि बच्ची और उसकी मां दोनों ही बोल और सुन नहीं सकते, तो हमने तुरंत निर्णय लिया कि इस बच्ची की मदद की जाएगी। हमारी जिम्मेदारी है कि समाज के उन वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
बाईट- राहुल अग्रवाल, चेयरमैन, पीएमसीएच
वीओ 3 पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल की मदद से हर्षिता जल्द ही अब सामान्य बच्चों की तरह अपना जीवन जी पाएगी। इससे पहले भी राहुल अग्रवाल इसी तरह से कई लोगो की मदद कर उनके जीवन में खुशियां भरने का काम कर चुके है।
अविनाश जगनावत ज़ी मीडिया उदयपुर
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
दरभंगा बिग ब्रेकिंग= मुहर्रम में हुआ बड़ा हादसा 50 झुलसे,* हुई पहली मौत,md मिराज उम्र 22 साल की हुई मौत, कई घायल पहुँचे dmch तो कितने निजी अस्पताल में चल रहा इलाज,
तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा में मुहर्रम मानते समय बिजली की चपेट में आने से झुलसे,
सड़क किनारे से गुजर रहा 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आए सभी,
50 से ज्यादा लोग झुलसे मचा अफरातफरी ,
तीन गांव के लोग जुटे थे ताजिया मिलान करवाने के लिए,
इस दौरान हो गया बड़ा हादसा बिजली के चपेट में आने से अफरा तफरी का बना माहौल,
स्थानीय लोगों का आरोप हर बार बिजली काट दिया जाता था इस बार नहीं कटा हुआ घटना,
घटना का लाइव वीडियो भी आया सामने।
बाइट - स्थानीय
0
Share
Report