Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siwan841226

सीवान में नरसंहार: पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया!

Amit Singh
Jul 05, 2025 17:30:43
Siwan, Bihar
एंकर सीवान में बीते शाम भगवानपुर में तीन लोगों की हत्या मामले को लेकर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सीवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है।वहीं पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को हर संभव न्याय का भरोसा दिलाया।पप्पू यादव ने इस घटना को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने की बात भी कही।पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि ये हत्या नहीं नरसंहार हुआ है।नेता सब जाती के आधार पर अपराधी का मूल्यांकन कर रहे है। सिर्फ नेता सुधर जाए तो एक भी अपराध नहीं होगा। नेता संपोषित बालू ,शराब और जमीन तीनों शामिल है। सभी अपराध के पीछे नेता और अधिकारी शामिल होते हैं। हमारी मांग है कि डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी की गठन हो और डीएसपी ही जांच करें। यहां के जो एसआई और पदाधिकारी है उनसे गांव वालों और परिजनों को न्याय की कोई उम्मीद नहीं है।गौरतलब है कि बीते शाम को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया ओवरब्रिज के पास आपसी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 5 लोगों को गाड़ी से कुचलकर और तलवार से हमला किया था।जिसमें 3 लोगों की मौके वारदात पर ही मौत हो गई थी,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे,जिनका इलाज चल रहा है। बाइट- पप्पू यादव, सांसद पूर्णिया।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement