Back
राहुल अग्रवाल की मदद से हर्षिता की जिंदगी में आएगा नया रंग!
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने एक बार फिर मानवता सेवा के कार्य में अनूठा उदाहरण पेश किया है। उनकी इस पहल के बाद अब 4 साल की मासूम जल्द ही बोलने और सुनने लगेगी।
वीओ 1- माता पिता की गोद मे बैठी 4 साल की मासूम हर्षिता जो जन्म से ही सुन और बोल नही सकती है। लेकिन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल की पहल से अब उसकी बेरंग जिंदगी रंगीन होने जा रही है और जल्द ही आम बच्चों की तरह बोल और सुन सकेगी। दरअसल हर्षिता जब करीब डेढ़ साल की हुई तो परिवार के लोगो को पता चला कि वह सुन नही सकती है। उन्होंने उसे डॉक्टर को दिखाया लेकिन दवाइयों का उस पर कोई असर नही हुआ। फिर परिजन उसे भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉ शिव कौशिक ने उसकी जांच की और कॉकलियर इम्प्लांट के बारे में जानकारी दी। जिसके सफल ऑपरेशन के बाद वह सुन और बोल सकेगी। जिसके लिए परिजनों को करीब 10 लाख रुपए खर्च करने पड़ रहे थे। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण डॉ कौशिक के कहने पर परिजन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल से मिले और उन्होंने हर्षिता के इलाज का खर्च स्वयं उठाने का निर्णय कर लिया।
बाईट- हरीश मोची, हर्षिता के पिता
वीओ 2- हर्षिता के कॉकलियर इम्प्लांट की सर्जरी पेसिफिक हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.ऋचा गुप्ता, कॉकलियर इम्प्लांट सर्जन डॉ.एस.एस.कौशिक और कॉकलियर इम्प्लांट मेन्टर सर्जन डॉ.एस.पी.दुबे और भोपाल से आई विशेष टीम ने किया। 21 दिन बाद चिकित्सक इम्प्लांट के स्विच ऑन करेंगे और हर्षिता पहली बार इस दुनिया की आवाज़ों को सुन सकेगी। हर्षिता को नियमित स्पीच थैरेपी और ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके बाद वह कुछ महीनों में बोलने भी लग जाएगी। पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि जब हमें पता चला कि बच्ची और उसकी मां दोनों ही बोल और सुन नहीं सकते, तो हमने तुरंत निर्णय लिया कि इस बच्ची की मदद की जाएगी। हमारी जिम्मेदारी है कि समाज के उन वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।
बाईट- राहुल अग्रवाल, चेयरमैन, पीएमसीएच
वीओ 3 पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल की मदद से हर्षिता जल्द ही अब सामान्य बच्चों की तरह अपना जीवन जी पाएगी। इससे पहले भी राहुल अग्रवाल इसी तरह से कई लोगो की मदद कर उनके जीवन में खुशियां भरने का काम कर चुके है।
अविनाश जगनावत ज़ी मीडिया उदयपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement