Back
मथुरा में आंबेडकर प्रतिमा विवाद: तनाव बढ़ा, पुलिस तैनात!
Mathura, Uttar Pradesh
मथुरा के भरतिया गांव में फिर गरमाया आंबेडकर विवाद: प्रतिमा क्षतिग्रस्त, गांव में तनाव
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र स्थित भरतिया गांव में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद फिर से तनाव का माहौल गरमा गया है. अनुसूचित जाति के लोगों ने सवर्ण समाज के एक नामजद युवक पर प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है, जिसके बाद गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना, मुकदमा दर्ज
सुबह जब ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा देखी, तो उनमें भारी आक्रोश फैल गया. सूचना मिलने पर सीओ सदर संदीप कुमार सिंह, थाना प्रभारी जैंत अश्वनी कुमार, और थाना प्रभारी वृंदावन प्रशांत कपिल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस का घेराव किया. पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत किया. प्रधान प्रतिनिधि की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कान्हा पुत्र तारा (निवासी भरतिया, थाना जैंत) और तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त करते हुए युवक सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है.
दो साल पुराना है विवाद का इतिहास
भरतिया गांव में आंबेडकर प्रतिमा को लेकर यह विवाद नया नहीं है. पिछले दो वर्षों से, गांव में आंबेडकर शोभायात्रा निकालने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव बना हुआ है. दो साल पहले, अनुसूचित जाति के लोगों द्वारा शोभायात्रा निकालने का सवर्ण समाज के लोगों ने विरोध किया था, जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच पथराव हो गया था. उस घटना में सवर्ण समाज के लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज हुआ था और तत्कालीन जैंत थाना प्रभारी अरुण पंवार व उपनिरीक्षक शैलेंद्र शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया था. रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था और तब आंबेडकर प्रतिमा पर दोनों समुदायों ने माल्यार्पण किया था. उस समय शोभायात्रा पर भारी पुलिस बल तैनात रहा था.
पुलिस सतर्क, ग्रामीण नई प्रतिमा की मांग पर अड़े
शुक्रवार रात सवर्ण समाज के युवक द्वारा प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. सीओ सदर दो थानों के फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. ग्रामीण नई प्रतिमा लगवाने की जिद पर अड़े हुए हैं. सीओ सदर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि कान्हा पुत्र तारा और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती जारी रहेगी.
बाइट--सीओ सन्दीप
बाइट-स्थानीय
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement