प्रयागराज हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत कस्बा के भीटी रेलवे स्टेशन के पूरव आउटर के पास ट्रेन से कट कर अज्ञात अधेड की दर्दनाक मौत हो गई. जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मिली जानकारी के अनुसार हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी बरौत कस्बा के भीटी रेलवे स्टेशन के पूरब आउटर के पास शनिवार सुबह शौच को गए ग्रामीणों ने एक अज्ञात अधेड का शव कई टुकड़ों में कटा हुआ देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. जहां सूचना पर रेलवे पुलिस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक अज्ञात अधेड के शव का आसपास के लोगों से पहचान करने का प्रयास किया।

Prayagraj - बरौत में ट्रेन से कट कर बुजुर्ग की दर्दनाक मृत्यु
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लाखों की लागत से एक निश्चित गौशाला का निर्माण कराया और उसमें गौवंशों की समुचित व्यवस्था की गई है, लेकिन यहां जिम्मेदारों ने सरकार की आंखों में धूल झोंकते हुए सिर्फ अपना भरण पोषण करने लगे हुए हैं. विकासखंड टोंडरपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत उमरौली गौशाला से क्षेत्रीय किसान वेहद परेशान है, आए दिन इस गौशाला से पशुओं को शाम होते ही बाहर छोड़ दिया जाता है,जिससे गौवंश पूरी रात किसानों के खेतों में फसलों को चट करते हैं और सुबह होते ही किसान अपने आप गौशाला के गौवंशो को मेन गेट छोड़ने जाता है और फिर उन्हें अंदर कर लिए जाता हैं, बाद में बाहर कर दिया जाता है।
पूरा मामला नगर पंचायत बरनाहल के बालाजी नगर का जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रिय द्वारा राशन की कालाबाजारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें आंगनबाड़ी द्वारा पोस्टिक आहार राशन विक्रेता के यहां उतारा जा रहा है, बालाजी नगर वासियों का कहना है कई महीनो का पोस्टिक आहार नहीं दिया जाता है. पौष्टिक आहार के भ्रष्टाचार में कई लोगों के जुड़े होने की बात कही जा रही है ।
हाथरस में श्री हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया. शहर से लेकर देहात तक के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. नवग्रह मंदिर पर फूल बंगला और 56 भोग के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई भक्तों ने जगह-जगह भंडारा भी किया. भजन कीर्तन के बीच महा आरती का आयोजन किया गया ढोल मजीरों की धूम पर भक्त झूमते रहे हनुमान चालीसा और सुंदर कांड के पाठ के साथ भगवान राम की वंदना भी की गई. अलीगढ़ रोड स्थित नवग्रह मंदिर सासनी गेट दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में भव्य श्रृंगार किया गया।
थाने में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार नरेंद्र कुमार व दिवस प्रभारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अर्चना सिंह के समक्ष अपनी पैतृक भूमि और मकान के बंटवारे का विवाद लेकर कोटियाडांड़ गांव के निवासी एक ही परिवार के लगभग आधा दर्जन लोग पहुंचे और थाने में ही एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस से अपना हक हिस्सा दिलाने की फरियाद करने लगे।जिस पर तहसीलदार कानूनगो और इंस्पेक्टर ने मामला कोर्ट में विचाराधीन होने से कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की सलाह दी,किंतु दोनों पक्ष थाने में ही आपस में विवाद करने लगे, जिस पर उन्हें शांतिभंग में पाबंद किया।टेकवार उनवल निवासी संतोष वर्मा ने अपनी रजिस्ट्री की जमीन पर कब्जा न मिलने की,बड़हरा घुलमुलहीं के रामहरख ने चकबंदी में अपने हिस्से की भूमि न मिलने की शिकायत की।
कौशांबी जिले के संदीपनघाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बहा गाँव निवासी महेंद्र प्रजापति 28 वर्ष ने ही अपने मां की हत्या कर दी.इसका खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने मृतक के दो भांजों सहित एक साथी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। महेंद्र ने बताया कि वो ने मामी के बहन से प्यार करता था और मामा बीच में रोड़ा बना हुआ था इसलिए उसने मामा की हत्या कर दी।
पिपराइच विधान सभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 समय माता नगर रीठीया मंदिर और पोखरे की पिपराइच विधायक ने साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ गांव स्वच्छ समाज का संकल्प लिया।
पातड़ां की अनाज मंडी में गेहूं की आमद को देखते हुए सरकारी खरीद एजेंसियों ने खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार सबसे पहले पनग्रेन ने खरीद की शुरुआत की। खरीद की औपचारिक शुरुआत से किसान बेहद खुश नजर आए। किसानों ने खरीद प्रबंधों पर संतोष जताते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों से उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। आढ़ती भी खरीद प्रक्रिया शुरू होने से उत्साहित दिखे। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर कुमार पेंद ने मार्केट कमेटी द्वारा किए गए प्रबंधों पर संतोष व्यक्त करते हुए पंजाब सरकार से मांग की कि मंडी में फसल की लिफ्टिंग का पुख्ता प्रबंध किया जाए ताकि मौसम खराब होने की स्थिति में फसल को नुकसान न हो।
विधवा दलित महिला का रास्ता रोकाः भीम आर्मी जय भीम ने किया न्याय दिलाने की मांग बस्ती । शुक्रवार को भीम आर्मी जय भीम जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला पिकौरा शिव गुलाम निवासिनी असहाय अनुसूचित जाति की विधवा महिला सुशीला पत्नी स्वर्गीय रामचअल के बैनामाशुदा जमीन के रास्ते को विपक्षियों द्वारा गेट हटवाकर रास्ता बंद कर दिये जाने के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय। ज्ञापन देने के बाद भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम गौतम एडवोकेट ने बताया कि पिकौरा शिव गुलाम निवासिनी विधवा महिला सुशीला के पति ने टी.वी. अस्पताल के निकट आराजी नम्बर 112 में एक विस्वा जमीन बैनामा कराया था।
UP के जनपद अलीगढ मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुतों की गिरफ़्तारी अभियान के अनुपालन में पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना इगलास ने पुलिस टीम केहैड का. प्रदीप कुमार, का.नवीन कुमार, का. संदीप कुमार के साथ वांछित अभियुक्त रवेन्द्र कुमार पुत्र हरगोविंद निवासी मिर्जापुर थाना इगलास को मुखवीर खास की सूचना पर समय 1:15बजे गांव मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है अभियुक्त के खिलाफ थाना इगलास पर मु.अ.सं. 571/2024धारा 140(1)103(1)238(1)61(2)(ए)BNS थाना इगलास पर मु.अ.सं. 236/2025धारा 2/3गैंग.अधि. पंजीकृत श्री पाल पुत्र निरंजन सिंह निवासी मिर्जापुर के अपहरण कर खाते से रूपया निकाल कर हत्या कर शव को छुपाना की साजिश की थी l