Back
Rampreet Varun
Basti272170blurImage

Basti - जिले में स्वास्थ्य विभाग हुआ ‘अंधा’, झोलाछाप कर रहे मौत का धंधा

Rampreet VarunRampreet VarunJan 09, 2025 10:08:57
Bardadhah, Uttar Pradesh:

कुदरहा के प्रकाश नर्सिंग होम पर कब चलेगा हंटर। मरीजों के लिए खतरा-ए-जान बना प्रकाश नर्सिंग होम,क्या किसी की मौत के बाद जागेगा प्रशासन। ऑपरेशन कर महिला की यूरिन नली काटने के मामले मे बस्ती जनपद के एक नर्सिंग होम की पोल खुल गई,जिसकी वजह से पूरा हड़कंप मच गया । प्रोफेशनल स्किल बिना बेखौफ होकर कर रहा मरीजों का ऑपरेशन,शिकायत होने पर ये नर्सिंग होम अपना नाम और पता बदल लेता है। क्षेत्र में एक नहीं अनेक कांड कर चुका है प्रकाश नर्सिंग होम का झोलाछाप संचालक O.P पटेल। 

0
Report