
Basti - विधवा दलित महिला का रास्ता रोकाः भीम आर्मी जय भीम ने की न्याय दिलाने की मांग
विधवा दलित महिला का रास्ता रोकाः भीम आर्मी जय भीम ने किया न्याय दिलाने की मांग बस्ती । शुक्रवार को भीम आर्मी जय भीम जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार गौतम के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला पिकौरा शिव गुलाम निवासिनी असहाय अनुसूचित जाति की विधवा महिला सुशीला पत्नी स्वर्गीय रामचअल के बैनामाशुदा जमीन के रास्ते को विपक्षियों द्वारा गेट हटवाकर रास्ता बंद कर दिये जाने के मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय। ज्ञापन देने के बाद भीम आर्मी जय भीम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विक्रम गौतम एडवोकेट ने बताया कि पिकौरा शिव गुलाम निवासिनी विधवा महिला सुशीला के पति ने टी.वी. अस्पताल के निकट आराजी नम्बर 112 में एक विस्वा जमीन बैनामा कराया था।
Sant kabir nagar - अस्पताल में नर्स की रहस्यमय मौत
संतकबीरनगर जिले के एक निजी अस्पताल में काम कर रही नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. नर्स का शव अस्पताल के कमरे में मिला जिससे अस्पताल में हलचल मच गई ।
Basti - विधायक अतुल चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हुआ जन्मोत्सव कार्यक्रम
कप्तानगंज से माननीय विधायक आदरणीय श्री अतुल चौधरी जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित हुआ जन्मोत्सव कार्यक्रम ।
बस्तीः युवक की सरेआम पिटाई कर रहे सभासद, वीडियो वायरल
जिले के कोतवाली थाना के क्षेत्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक की पिटाई कर रहे हैं। वायरल वीडियो के बारे में बतााय जा रहा है कि यह वीडियो सभासद रमेश गुप्ता का है। उन पर आरोप है कि वह वायरल वीडियो में अपने तीन भाइयों के साथ एक युवक की पिटाई कर रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से मुकदमा दर्ज कर न्याय की मांग की है।
Prayagraj-भीड़ के प्रचंड प्रवाह को देखकर अफ़सर पहले से ही आशंकित थे
भीड़ के प्रचंड प्रवाह को देखकर अफ़सर पहले से ही आशंकित थे- कदम-कदम पर किए गए डायवर्जन-रोकाटोकी-पाबंदी की वजह से कई किलोमीटर पैदल चलकर थक चुके लोग लेट गए थे, उन्हें आगाह करके-जगाकर स्नान के लिए रवाना किया जा रहा था, पर बेहद थकान और प्रातःकाल स्नान की आकांक्षा से कई लोग जग न सके, कई चिरकाल के लिए सो गए। हादसे से ठीक पहले प्रयागराज कमिश्नर का ये वीडियो देखिए
Basti - ग्राम प्रधान का भ्रष्टाचार हुआ उजागर
बहादुर पुर विकास खंड के कलवारी मुसताकम ग्राम पंचायत के राजस्व गांव कलवारी बाजार में प्रधान का ऐसा भ्रष्टाचार का कारनामा सामने आया है जिसे देख कर आप दंग रह जाएंगे, अपने आप को ईमानदार बताने वाले प्रधान का भ्रष्टाचार का उजागर हो गया है,दरअसल प्रधान द्वारा जो सड़क बनवा गई थी वो 6 महीने भी नहीं चली ऐसा ग्रमीणों का आरोप है साथ ही ग्राम प्रधान गांव की गलियों में कभी दिखाई भी नहीं देते।
BASTI- मुंबई में फंसा जिले का मासूम
यह बच्चा वर्तमान में मुम्बई में है. अपने पिता का नाम शमशाद अहमद और गांव मुरादपुर जिला बस्ती बता रहा है। इसके संबंध में किसी को कोई जानकारी हो तो अवगत करायें।
प्रयागराजः मौनी अमावस्या के स्नान से पहले मेले में दिखी भारी भीड़
29 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान है. उससे पहले ही प्रयागराज में भारी भीड़ का आगमन शुरू हो गया है.
Basti - जिले में स्वास्थ्य विभाग हुआ ‘अंधा’, झोलाछाप कर रहे मौत का धंधा
कुदरहा के प्रकाश नर्सिंग होम पर कब चलेगा हंटर। मरीजों के लिए खतरा-ए-जान बना प्रकाश नर्सिंग होम,क्या किसी की मौत के बाद जागेगा प्रशासन। ऑपरेशन कर महिला की यूरिन नली काटने के मामले मे बस्ती जनपद के एक नर्सिंग होम की पोल खुल गई,जिसकी वजह से पूरा हड़कंप मच गया । प्रोफेशनल स्किल बिना बेखौफ होकर कर रहा मरीजों का ऑपरेशन,शिकायत होने पर ये नर्सिंग होम अपना नाम और पता बदल लेता है। क्षेत्र में एक नहीं अनेक कांड कर चुका है प्रकाश नर्सिंग होम का झोलाछाप संचालक O.P पटेल।