UP के जनपद अलीगढ मे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुतों की गिरफ़्तारी अभियान के अनुपालन में पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना इगलास ने पुलिस टीम केहैड का. प्रदीप कुमार, का.नवीन कुमार, का. संदीप कुमार के साथ वांछित अभियुक्त रवेन्द्र कुमार पुत्र हरगोविंद निवासी मिर्जापुर थाना इगलास को मुखवीर खास की सूचना पर समय 1:15बजे गांव मिर्जापुर से गिरफ्तार किया है अभियुक्त के खिलाफ थाना इगलास पर मु.अ.सं. 571/2024धारा 140(1)103(1)238(1)61(2)(ए)BNS थाना इगलास पर मु.अ.सं. 236/2025धारा 2/3गैंग.अधि. पंजीकृत श्री पाल पुत्र निरंजन सिंह निवासी मिर्जापुर के अपहरण कर खाते से रूपया निकाल कर हत्या कर शव को छुपाना की साजिश की थी l

Aligarh - पुलिस ने वांछित अभियुक्त रवेन्द्र कुमार को किया गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
उन्नाव पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में चलाये जा रहे "आपरेशन दस्तक " के तहत कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में शातिर लुटेरों, हिस्ट्रीशीटरों, चोरों, नकबजनों एवं अभ्यस्त अपराधियों को थाने बुलाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है तथा सभी को अपराधों से दूरी बनाये रखने की हिदायत दी जा रही है।
जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बफर जोन की सीमा से लगे गांव के नजदीक जंगल में बाघ की लगातार मूवमेंट देखी जा रही है, 24घंटे के भीतर बाघ ने दो लोगों पर हमला किया, आज रविवार की सुबह जहां एक महिला पर महुआ बिनने के दौरान टाइगर ने हमला किया तो वही एक दिन पहले यानी शनिवार की सुबह एक 13वर्षीय बालक के ऊपर बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज रविवार की सुबह 24घंटे के भीतर पुनः बाघ ने महुआ बिने गई 38वर्षीय महिला के ऊपर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जबकि इसी इलाके के पास कल शनिवार की सुबह एक बालक को बाघ अपने जबड़े में दबाकर ले गया था जिससे उसकी मौत हो गई दोनों घटनाएं धमोखर बफर एरिया के पिपरिया बीट की है पार्क प्रबंधन हमलावर बाघ की तलाश में जुटा है।
सागर जिले के शाहपुर नगर में जोरदार बारिश हुई, आंधी तूफान के साथ-साथ में ओले भी गिरे और रोड़ों पर पेड़ उखड़ कर गिर गए ।