Back

शानो-शौकत से निकला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जूलुस
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:
भटहट। आदम जाति को इंसानियत का पाठ पढ़ाने वाले इस्लाम धर्म के पहले पैगम्बर मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की जयंती धूमधाम से मनाया गया। जश्न ईद-मिलादुन्नबी का जुलूस शानो-शौकत के साथ निकाल कर आपसी भाईचारा और अमनोअमान का संदेश दिया गया।
शनिवार की सुबह सादिक जश्न ए आमद ए रसूल की गूंज से फिजा गुंजायमान हो गया। इबादत गाहों में मरहबा सल्लेअला की सदाऐं बुलंद होने लगी। सूरज निकलने के बाद इबादतगाहों से जूलुस ए मोहम्मदी निकाल कर प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण कराया गया। हाथ में इस्लामिक झंडा लेकर अकीदतमंद नात ए पाक पाठ करते जा रहे थे। जामा मस्जिद भटहट
14
Report
Gorakhpur पत्नी के वियोग में पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के मंगलपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी
करीब तीन माह पहले पत्नी ने जिस स्थान व जिस समय और तरिके से आत्महत्या की थी। पति ने भी उसी तरीक उसी समय और उसी स्थान पर फांसी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया।
5
Report
गोरखपुर,लोहे के दरवाजे में उतरे करंट के चपेट में आने से वृद्ध की मौत
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई। दुर्जन बेलदार की 55 वर्षीय पत्नी मुनेसरी देवी की करंट लगने से मौत हो गई।
घटना दोपहर की है। मुनेसरी देवी अपने घर में लगे लोहे के दरवाजे को खोल रही थीं। दरवाजे में एक कटा हुआ बिजली का तार छू गया था। जैसे ही उन्होंने दरवाजे को छुआ, वे करंट की चपेट में आ गईं।
परिजन तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। स्वजन शव को घर ले गए हैं।
1
Report
गोरखपुर: जमीनी विवाद में दो गुटों में में हुए मार पीट में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत चक्कर जमा
Jangl Dumri No2, Uttar Pradesh:
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के ठडबनवा चौराहे के समीप दो दिन पूर्व में हुए जमानी विवाद में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत ग्रामीणों ने किया चक्का जाम परिजनों का कहना है कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो
1
Report
Advertisement
UP-बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी!
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:
शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक किसी काम के बाद पल्सर बाइक से अपने घर आ रहा था।तभी पीछे से कार सवार बदमाशों ने उसे रोककर फायर किया।जिसमे उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान भरवालिया गांव के दिनेश निषाद के रूप में हुई है सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
1
Report