Back
Tulsi Kumar Kashayp
Gorakhpur273306

Gorakhpur पत्नी के वियोग में पति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया‌

TKTulsi Kumar KashaypJul 06, 2025 07:05:31
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के मंगलपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर दी जान सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी करीब तीन माह पहले पत्नी ने जिस स्थान व जिस समय और तरिके से आत्महत्या की थी। पति ने भी उसी तरीक उसी समय और उसी स्थान पर फांसी फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया।
0
Report
Gorakhpur273306

गोरखपुर,लोहे के दरवाजे में उतरे करंट के चपेट में आने से वृद्ध की मौत

TKTulsi Kumar KashaypJun 23, 2025 14:15:02
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक में सोमवार को एक दुखद घटना सामने आई। दुर्जन बेलदार की 55 वर्षीय पत्नी मुनेसरी देवी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना दोपहर की है। मुनेसरी देवी अपने घर में लगे लोहे के दरवाजे को खोल रही थीं। दरवाजे में एक कटा हुआ बिजली का तार छू गया था। जैसे ही उन्होंने दरवाजे को छुआ, वे करंट की चपेट में आ गईं। परिजन तुरंत एंबुलेंस की मदद से उन्हें भटहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है। स्वजन शव को घर ले गए हैं।
1
Report
Gorakhpur273306

गोरखपुर: जमीनी विवाद में दो गुटों में में हुए मार पीट में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत चक्कर जमा

TKTulsi Kumar KashaypJun 21, 2025 12:07:30
Jangl Dumri No2, Uttar Pradesh:
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के ठडबनवा चौराहे के समीप दो दिन पूर्व में हुए जमानी विवाद में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत ग्रामीणों ने किया चक्का जाम परिजनों का कहना है कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो
1
Report
Gorakhpur273306

UP-बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी!

TKTulsi Kumar KashaypJun 07, 2025 13:37:45
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:
शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक किसी काम के बाद पल्सर बाइक से अपने घर आ रहा था।तभी पीछे से कार सवार बदमाशों ने उसे रोककर फायर किया।जिसमे उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान भरवालिया गांव के दिनेश निषाद के रूप में हुई है सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
1
Report
Advertisement
Gorakhpur273306

UP News - गोरखपुर बांसस्थान मन्दिर परिसर में कुर्सी को लेकर दो गुटों में खूब चले लाठी डंडे

TKTulsi Kumar KashaypMay 30, 2025 14:00:21
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के बांसस्थान मन्दिर परिसर में कुर्सी को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद, खूब चले लाठी डंडे. दोनों गुटों में पांच लोगों का सिर फट गया, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गुलरिहा पुलिस घायलों को उपचार के लिए भेज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी।

1
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - भटहट में तिरंगा यात्रा: देशभक्ति और एकता का अनोखा संगम

TKTulsi Kumar KashaypMay 20, 2025 16:15:06
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:

भटहट कस्बे में सिंदूर ऑपरेशन की सफलता के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी के नेतृत्व में किया गया. विधायक ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश शक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है. यह यात्रा लोगों में देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना जगाने के लिए आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर में सफलता प्राप्त करने वाले वीर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जा रहा है।

1
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - गुलरिहा में ठेकेदार का शव मिला, हत्या की आशंका

TKTulsi Kumar KashaypMay 20, 2025 05:14:47
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत मंगलपुर BSNL टॉवर के पास ठेकेदार का मिला शव हत्या की आशंका. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 बजे छत के नीचे संदिग्ध अवस्था में शव मिला, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कार्यवाही में जुटी।

1
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur: गुलरिहा में मनरेगा की सड़क काटकर फेंकी, ग्राम प्रधान ने की कार्रवाई की मांग

TKTulsi Kumar KashaypMay 15, 2025 09:04:16
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के तिवारीपुर टोले में मनरेगा से बनी कच्ची सड़क को कुछ लोगों ने काटकर नुकसान पहुंचाया। शेर अली, पीर मोहम्मद समेत कई लोगों पर सड़क काटने का आरोप है। इस मामले में ग्राम प्रधान सिद्धु पासवान ने गुलरिहा थाने में शिकायत पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

1
Report
Gorakhpur273013

Gorakhpur: मेडिकल स्टोर की आड़ में इलाज, लापरवाही से मरीज की मौत

TKTulsi Kumar KashaypMay 14, 2025 15:11:51
Uttar Pradesh:

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत एक मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से मरीजों का इलाज किया जा रहा था। लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मात्र 90 हजार रुपये में एक जान की कीमत लगा दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे अवैध इलाज से और भी कई लोगों की जान जाती रहेगी।

1
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur -आग का गोला बनी सीएनजी आटो, धू धू कर जल गई

TKTulsi Kumar KashaypMay 08, 2025 15:06:54
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:
गुलरिहा थाना क्षेत्र ‌के भटहट पुलिस चौकी के समीप पर गुरुवार दोपहर में सीएनजी आटो में आग लग गई। जिससे गोरखपुर महराजगंज फोरलेन पर जाम लग गया। चालक जान बचा कर भागते पुलिस चौकी पर पहुंच कर सूचना दिया। पुलिस दोनों तरफ से आवागमन बंद करा दी। धू धू कर पूरी आटो जल कर राख हो गई। अगल बगल के लोग तमाशबीन कर देखते रहे। आटो में एक महिला व पुरुष दो लोग सवार थे। जनपद महराजगंज के श्यामदेउरव थाना क्षेत्र के पीपरपाती निवासी चालक राजन पुत्र राम शिव के मुताबिक धर्मशाला से सवारी लेकर परतावल जा रहे थे। भटहट पहुंचने से पहले कुछ सवारी उतर गये थे। आटो में दो लोग एक भटहट दूसरा परतावल के लिए सवार थे। चौकी के पास पहुंचते ही पीछे आग लग गई
2
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - बैंक में बड़ा घोटाला: विदेश में काम करने वाले का 445000 रुपये गायब

TKTulsi Kumar KashaypMay 06, 2025 06:26:07
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:

पिपराइच क्षेत्र के बैंक ऑफ बदौड़ा शाखा पिपराइच मे एक व्यक्ति जो विदेश रहकर मजदूरी करता है. उनके अनुपस्थिति मे उसके बचत खाते से नगदी सहित चेक द्वारा 445000 रूपये निकाल लिया गया. इसकी जानकारी तब तब हुई जब खाता धारक वहां से आने के बाद अपना पासबुक लेकर बैंक गया और अपना पासबुक प्रिंट कराया और देखा हमारे खाते से पैसा निकाला गया है. इसकी सूचना तुरंत उसने शाखा प्रबंधक को लिखित रूप मे दिया जब कुछ कार्यवाई नहीं हुआ तो उसने इसकी शिकायत स्थानीय थाना पिपराइच के साथ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक गोरखपुर व क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बदौड़ा गोरखपुर को दिया. अभी तक कार्यवाई के लिए भटक रहा है, किसी भी कर्मचारी व आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाई नहीं की गई। 

1
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - चोरों का महादेव ज्वेल्स में चोरी का असफल प्रयास, CCTV में कैद

TKTulsi Kumar KashaypMay 02, 2025 06:39:08
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के चंबल घाटी चौराहा पर बीती रात करीब 1 बजे महादेव ज्वेल्स की दुकान में दो चोरों ने पहले लोहे के रॉड से ताला तोड़ने का प्रयास किया. उसके बाद सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का भी प्रयास चोरों किया गया. लेकिन असफल रहे चोरों की सारी हरकते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

1
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - 11वीं की छात्रा की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत

TKTulsi Kumar KashaypApr 26, 2025 10:17:39
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के बंगला चौराहे के पास ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से 11वीं की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक छात्रा की पहचान प्रतिमा गौतम पुत्री रामनरेश निवासी जंगल डुमरी नंबर दो मोहम्मदपुर हर्जन बस्ती के रूप में हुई है. छात्रा भटहट में पढ़ाई करके साइकिल से घर लौट रही थी कि बंगला चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। 

1
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur -दरवाजे पर बैठी महिलाओं पर चढ़ी अनियंत्रित कार दो की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल

TKTulsi Kumar KashaypApr 26, 2025 06:02:16
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के मिरचाइन चौराहे से आगे भगवानपुर में रात लगभग नौ बजे एक ही परिवार की सात महिला, पुरूष चारपाई पर बैठ कर बात कर रहे थे तभी मलंग स्थान की ओर से बारात करके लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर लोगो के ऊपर चढ़ गई। इस दौरान कार का एक पहिया भी ब्लास्ट हो गया। परिजनों के अनुसार कार की चपेट में आने से जन्नतुन निशा (44) , झीना (16) की मौके पर मौत हो गयी एवं राबिया खातून (23) , मरियम खान (18) , निहाल (5) , जुबैर (17) , सुबराती (16) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

2
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - पीड़ित ने चौकी पर तैनात सिपाही पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का लगाया आरोप

TKTulsi Kumar KashaypApr 25, 2025 11:02:59
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुर नंबर 1 सेवई शांतिपुर के रहने वाले अनिल ने बताया कि मेरे छोटे भाई मनीष ने माता-पिता से विवाद करके अलग रहता है और अपनी खेती बाड़ी भी अलग कर लिया फिर भी वह मुकामी चौकी पर तैनात अंकित सिपाही के जरिए हम लोगों को प्रताड़ित करता मारपीट करवाता है. पीड़ित ने बताया कि यह सिपाही बिगत 3 वर्षों से एक ही थाने पर तैनात है और एक पक्षीय करवाई करता है। 

2
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - पहलगाम आतंकी हमले को लेकर महराजगंज में पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

TKTulsi Kumar KashaypApr 25, 2025 05:03:48
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

महराजगंज चौराहे पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया और दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मृत पर्यटको को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर पाकिस्तान मुर्दाबाद,हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा. कैंडल मार्च में स्थानीय ग्राम प्रधान अरविंद सिंह समेत बिन्द्रेश निषाद, संजय यादव, दिनेश कसौधन, अशोक कसौधन, प्रशांत गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता ,राजन पांडे, संजय गुप्ता ,शमशाद आलम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

2
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - रात के अंधेरे में मिला वृद्ध का शव

TKTulsi Kumar KashaypApr 22, 2025 06:23:01
Jangl Dumri No2, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर के टोला अटकहवा में रविवार की रात करीब एक बजे वृद्ध का शव घर के पीछे खेत में शीषम के पेड़ से लुंगी के सहारे लटकते मिला. परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्या एवं आत्महत्या दोनो पहलुओं पर जांच कर रही है।

2
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur-प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी के घर वाले ने आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ा कर काट दिया गुप्तांग

TKTulsi Kumar KashaypApr 16, 2025 10:44:08
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना इलाके में बीती रात 22 वर्षीय युवक ने अपनी महबूबा से मिलने पहुंचा आपत्तिजनक हाल में देख प्रेमिका के घर वाले ने प्रेमी का गुप्तांग ब्लेड से काट दिया, शिकायत के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी ,घायल युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

2
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur बांसस्थान मेले में फैला गंदगी का अम्बार जिम्मेदार कौन ?

TKTulsi Kumar KashaypApr 16, 2025 07:19:12
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:
स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक गांवों में समुचित ढंग से साफ सफाई हो इसके लिए सरकार भरपूर कोशिश कर रही हैं। इधर चल रहे संचारी रोग अभियान के तहत लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है जिससे संक्रामक रोगों से बचाव हो सके भटहट के जंगल डुमरी नंबर दो के बांसस्थान में लगने वाले मेले में फैला गंदगी का अम्बर जिम्मेदार कौन
3
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - गांव चलो अभियान में विधायक ने साफ-सफाई कर की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

TKTulsi Kumar KashaypApr 12, 2025 16:18:27
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:

पिपराइच विधान सभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 समय माता नगर रीठीया मंदिर और पोखरे की पिपराइच विधायक ने साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ गांव स्वच्छ समाज का संकल्प लिया।

1
Report
Gorakhpur273306

गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर देवी-देवताओं की तस्वीरों के पास पेशाब

TKTulsi Kumar KashaypApr 12, 2025 15:21:59
Jangl Dumri No2, Uttar Pradesh:

गोरखपुर रेलवे स्टेशन की दीवार पर बानी देवी-देवताओं की तस्वीरों के पास लोग खुलेआम पेशाब कर रहे है. इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है.इस वीडियो के बाद लोगों में काफी आक्रोश है। 

1
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - पुलिस पर जानलेवा हमला, एक सिपाही घायल, दूसरे की मनबढ़ ने फाड़ दी वर्दी

TKTulsi Kumar KashaypApr 12, 2025 06:24:46
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात डाक देकर लौट रहे पुलिसकर्मियों पर मनबढ़ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक सिपाही घायल है ,जबकि दूसरे की वर्दी फाड़ दी गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है। 

1
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - महिलाओं ने शराब ठेके का निर्माण ढहाया, प्रशासन में हड़कंप

TKTulsi Kumar KashaypApr 11, 2025 15:24:24
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नं एक में ठेका देशी शराब के लिए निर्माणाधीन कमरे को महिलाओं ने ढाह दिया। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने विरोध कर रही आधा दर्जन महिलाओं को साथ लेकर चली गई। वीडियो बना एक युवक का मोबाईल कब्जे लेकर खातिरदारी की। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के काशी यादव टोला पर एलाट ठेका देशी शराब की दुकान शिक्षण संस्था और धार्मिक स्थल के समीप खुलने का विरोध महिला द्वारा किया तो प्रशासन ने वहां से दुकान हटवाया दिया। संचालक द्वारा गांव के पंचायत भवन के समीप सड़क के किनारे दुकान खोलने के निर्माण कराया जाने लगा तो महिलाओं ने फिर दिवाल ढाह दिया ।

3
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - भूसा बनाने के दौरान लगी भीषण आग

TKTulsi Kumar KashaypApr 05, 2025 07:30:20
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहा के भूसा बनाने के दौरान लगी आग. खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत किए लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया गया है. उधर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने की सूचना मिल रही है. आग इतना ज्यादा फैल गया की कई एकड़ की फसलें जलकर राख हो गई। 

2
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur - ग्रामीणों का हंगामा: शराब की दुकान के खिलाफ प्रदर्शन जारी

TKTulsi Kumar KashaypApr 02, 2025 04:33:34
Jangl Dumri No1, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के काशी यादव टोला में शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान खुलने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर श्याम कुमार गुप्ता ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर शांत कराते हुए वहां से दुकान हस्तांतरित करने अश्वासन दिया। सोमवार को भी ग्रामीणों ने हाथ में लाठी -डंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया। डीएम के संबोधन में शिकायती पत्र  पुलिस को सौंपा था। जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि दुकान को व्यवस्थित करने की कोशिश जा रही है। स्थानीय लोगों की सहमति से ही दुकान खुलेगी।

1
Report
Gorakhpur273306

Gorakhpur: गुलरिहा थाना क्षेत्र में देशी शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन

TKTulsi Kumar KashaypMar 31, 2025 06:56:31
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक में तरकुलही देवी चौराहे पर महिलाओं ने देशी शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं लाठी, डंडे और झाड़ू लेकर पहुंचीं और नारेबाजी की। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर दुकान दोबारा खुली तो वे विरोध करेंगी। उनका आरोप है कि दुकान के पास स्कूल और मंदिर हैं, जिससे शराब पीने वाले राहगीर छेड़छाड़ करते हैं। यहां दो लोगों की जान भी जा चुकी है, और सड़क पर शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। प्रदर्शन के दौरान जवाहिर चौराहन, मनजीत जायसवाल, कन्हैया पासवान, त्रिलोकी निषाद, परवंश निषाद और कई अन्य लोग मौजूद थे।

1
Report