
Gorakhpur: गुलरिहा थाना क्षेत्र में देशी शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक में तरकुलही देवी चौराहे पर महिलाओं ने देशी शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं लाठी, डंडे और झाड़ू लेकर पहुंचीं और नारेबाजी की। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर दुकान दोबारा खुली तो वे विरोध करेंगी। उनका आरोप है कि दुकान के पास स्कूल और मंदिर हैं, जिससे शराब पीने वाले राहगीर छेड़छाड़ करते हैं। यहां दो लोगों की जान भी जा चुकी है, और सड़क पर शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। प्रदर्शन के दौरान जवाहिर चौराहन, मनजीत जायसवाल, कन्हैया पासवान, त्रिलोकी निषाद, परवंश निषाद और कई अन्य लोग मौजूद थे।
Gorakhpur: पिपराइच थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों में सकुशल संपन्न हुआ अलविदा का नमाज
पिपराइच थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह एस एस आई अजीत कुमार चतुर्वेदी समस्त पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए। वहीं राजस्व निरीक्षक विनय श्रीवास्तव हल्का लेखपाल संजय कुमार भी मौजूद रहे।
Gorakhpur: रुपए न देने पर किन्नरों ने स्वर्ण व्यवसायी को पीटा, वीडियो वायरल
गुलरिहा के भटहट कस्बे में एक स्वर्ण व्यवसायी को किन्नरों ने रुपए न देने पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना भटहट फोरलेन पर हुई जहां किन्नरों ने व्यापारी से जबरन पैसे मांगने के बाद उसकी पिटाई कर दी। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Gorakhpur- पति से बात करते हुए महिला ने दुपट्टा का फंदा लगा कर की खुदकुशी
Gorakhpur - मंदिर की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के बांसस्थान मन्दिर परिसर में बने धर्मशाला को राधेरवण यादव व उसके परिवार ने कब्जा कर लिया है. साथ ही मंदिर परिसर में काम कर रहे सफाई कर्मी की भी आए दिन पिटाई कर देते है, जिसको लेकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।
Gorakhpur - अचानक में मौसम ने अपना मिजाज बदला हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई
गोरखपुर में सोमवार सुबह मौसम ने अचानक में अपना मिजाज बदल लिया. आसमान में काले बादल छाने के बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके साथ ओलावृष्टि भी हुई. इस बारिश ने तेज धूप और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी. ठंडी हवाएं चलने लगी, जिससे माहौल खुशनुमा हो गया।
Gorakhpur: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की गई जान
गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में शुक्रवार शाम एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गोरखपुर-महराजगंज फोरलेन पर हुई जहां अमवा के मीरापुर निवासी 26 वर्षीय युवक किसी काम से भटहट जा रहा था। हादसे के बाद उसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।
Gorakhpur - शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सिलेंडर फटा, मकान ध्वस्त
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल मांघी में बीती रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग से सिलेंडर फटने से मकान हुआ ध्वस्त. घर में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख. प्राप्त जानकारी के अनुसार रामू पासवान पुत्र स्व रामबेलाश के घर बीती रात करीब 11 बजे शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई, घर में रखे सिलेंडर भी ब्लास्ट हो गया और मकान ध्वस्त हो गया।
Gorakhpur: मुंडन संस्कार के भोज में जमकर मारपीट, कई लोग घायल
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो स्थित बांसस्थान मंदिर में मन्नू यादव की बेटी के मुंडन संस्कार के दौरान विवाद हो गया। भोज के दौरान बाहरी लोग पंगत में बैठ गए जिससे कहासुनी के बाद लात-घूंसे चलने लगे। हंगामे में कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है।
Gorakhpur- होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र पर बना दिया मजार, जांच में जुटी पुलिस
भटहट जंगल मांघी में होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र की भूमि पर कुछ लोगों ने मजार बनाते हुए झंडा लगा दिया था. रातों-रात हुई इस गतिविधि की जानकारी होने पर रविवार को गोरखनाथ सीओ रवि कुमार सिंह व राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव गुलरिया थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. तत्काल झंडा आदि को हटवाते हुए मिट्टी के ढेर को हटवाया, अब पुलिस झंडा लगाने व मजार बनाने वाले की पहचान करने में जुटी है।
Gorakhpur- सपा के वरिष्ट नेता के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने हर्षे उल्लास के साथ मनाया
सपा के वरिष्ट नेता पिपराइच विधान सभा के विधायक पद के प्रत्याशी अमरेन्द्र निषाद के जन्मदिन जंगल डुमरी नंबर दो के मंदिर बाजार चौराहे सपाइयों ने केक काटकर मनाया. इस दौरान डॉक्टर मनोज यादव संजय यादव मनोज निषाद सुभाष निषाद रामप्रीत निषाद राजेश निषाद सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।
Gorakhpur आयुष विश्वविद्यालय बनने से बदला नज़ारा
भटहट के पिपरी में नवनिर्मित आयुष विश्वविद्यालय बनने से बदल गया नजारा ,भटहट मलंगस्थान फोरलेन मार्ग के साथ -साथ चौराहों का भी बदला लुक और जमीन की कीमत भी कई गुना बढ़ी ,पहले मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए घंटा लग जाते थे लेकिन अब कुछ ही मिनटों में पहुंच जाते है।
Gorakhpur: मंदिर परिसर में कब्जे पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने लगाई फटकार
भटहट के जंगल डुमरी नंबर दो स्थित बांसस्थान मंदिर परिसर में बने शौचालय निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राघवेन्द्र सिंह ने सांसद निधि से बने भवन पर अवैध कब्जे को लेकर कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान गांव के प्रधान सिद्धु पासवान, अमित, एडीओ राजस्व समेत कई लोग मौजूद रहे।
Gorakhpur - कार और साईकिल में भिंडत, साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के खपड़हवा चौराहे के देशी शराब दुकान के सामने साइकिल और कार में ज़ोरदार टक्कर. साइकिल सवार घायल यदि अतिक्रमण नहीं हटा रोड से तो किसी दिन बड़ी घटना हो सकता है।
Gorakhpur: कृष्णा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
गोरखपुर के रुस्तमपुर शिवाजी नगर कॉलोनी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विज्ञान से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत एवं विकासखंड उरुवा के ब्लॉक प्रमुख कृपा शंकर दुबे रहे। इसके अलावा, औरैया से पधारे परम पूज्य प्रेमानंद सरस्वती, ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि प्रभा बाबा, विद्यालय के चेयरमैन व अंतरराष्ट्रीय पहलवान हनुमान पांडे, प्रबंधक निदेशक इंजीनियर एडवोकेट रमन पांडे और राष्ट्रीय पहलवान सरवन पांडे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Gorakhpur - रोड पर अतिक्रमण से दुर्घटना का खतरा बढ़ा
भटहट के जंगल डुमरी नंबर दो खपड़हवा चौराहे के पास देशी अंग्रेजी व ठंडी बियर की दुकान के सामने रोड के अगल बगल में खाने की दुकान लगाने से रोजाना सैकड़ों की संख्या में भीड़ देखी जाती है. अतिक्रमण न हटाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।
गोरखपुरः भटहट कस्बे में यूपी सरकार के मंत्री कमलेश पासवान का स्वागत
भटहट कस्बे में उत्तर प्रदेश सरकार के केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान का वैरियर चौराहे पर स्वागत किया गया। इस दौरान जंगल डुमरी नंबर दो के ग्राम प्रधान सिद्धु पासवान, अमित साहनी सहित अनेकों लोगों मौजूद रहे।
गोरखपुरः धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या पर बोले डॉ. संजय निषाद, मेरी और मेरे परिवार की छवि धूमिल करने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद धर्मात्मा निषाद के आत्महत्या को लेकर कहा है कि धर्मात्मा निषाद मेरे पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता थे. जिनके आत्महत्या कर लिए जाने की सूचना से मैं स्तब्ध हूँ. धर्मात्मा का निधन बेहद दुःखद और मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी पवित्र आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. मैंने हमेशा धर्मात्मा का अपने स्तर से हर संभव सहयोग किया है. लेकिन इस दौरान धर्मात्मा निषाद के सोशल मीडिया अकॉउंट से मेरे और मेरे परिजनों के खिलाफ एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से असत्य टिप्पणी की गई है. मुझे पूरा भरोसा है कि धर्मात्मा ये कभी नहीं कर सकते. इस पोस्ट के जरिये मेरी और मेरे परिवार के साथ मेरी पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है।
Gorakhpur - थाने पर फरियादियों को सम्मान देने की जगह जमीन पर बैठकर किया अपमान
गोरखपुर थाने और चौकी पर पुलिसकर्मी कुर्सी से उठकर हाथ जोड़कर आपका स्वागत करे या फिर पानी के लिए पूछे और आराम से बैठाकर पूछे , कहिए कैसे आना हुआ लेकिन गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी से एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें पुलिसकर्मी फरियादियों को जमीन पर बिठाकर उनकी समस्या सुन रहे है।
Gorakhpur: भटहट में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप, वीडियो वायरल
भटहट मलंगस्थान फोरलेन रोड निर्माण में जंगल डुमरी नंबर दो के ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिनकी जमीन सड़क में आ रही है, उनसे लेखपाल मिथिलेश पटेल ने रजिस्ट्री के नाम पर रिश्वत ली, लेकिन इसके बाद भी रजिस्ट्रार ऑफिस ने और रिश्वत मांगी। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Gorakhpur: सरकारी टीचर ने युवक पर धारदार हथियार से हमला किया
गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर गोपालपुर में एक युवक डीजे चेक कर रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद एक सरकारी टीचर ने उस पर तलवार निकाल ली। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित युवक ने सरहरी पुलिस चौकी पर तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Gorakhpur: फोरलेन खुदाई के कारण गिरे दो मकान, कोई हताहत नहीं
भटहट से मलंगस्थान तक फोरलेन निर्माण तेजी से चल रहा है। इसी दौरान जंगल डुमरी नंबर दो में बीती रात नाली की खुदाई के दौरान जरूरत से ज्यादा जमीन खनने से दो मकान अचानक गिर गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने सतर्कता बरतने की मांग की है।
Gorakhpur - धड़ल्ले से बिक रही कच्ची शराब पर कोई रोकथाम नहीं
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो पुलिस चौकी अंतर्गत अवैध कच्ची शराब नेटवर्क पर कोई लगाम नहीं कसी जा रही है, जंगल डुमरी नंबर एक के औरहिया, जंगल डुमरी नंबर दो,जंगल सखनी रोहुआ, समेत अनेकों जगहों पर धड़ल्ले से बिक रही है, अवैध कच्ची शराब. इस कारण आए दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है।
Gorakhpur - बांसस्थान मंदिर पर साफ सफाई करने वाले व्यक्ति को मनबढ़ो ने पीटा
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के लेहनी टोला निवासी अनिरुद्ध को मनबढ़ो ने पीटा, उसने बताया कि पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह और ग्राम प्रधान सिद्धु पासवान के कहने पर जंगल डुमरी नंबर दो के बांसस्थान मन्दिर परिसर में साफ सफाई करता हूं, सोमवार की सुबह साफ सफाई के दौरान मनबढ़ो ने बुरी तरह से पिटाई कर दी. पीड़ित ने गुलरिहा थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है।
Gorakhpur: विद्युत कैंप में 69 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना का लाभ लिया, 2.97 लाख की वसूली
भटहट विद्युत वितरण उपखंड तृतीय से जुड़े ग्राम पंचायत जमुनहवा में उपखंड अधिकारी राम इकबाल प्रसाद के नेतृत्व में बिजली बिल निपटान कैंप आयोजित किया गया।
इस कैंप में 69 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना के तहत बकाया बिल में छूट का लाभ लिया और कुल 2.97 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। कैंप में 12 उपभोक्ताओं की बिल संबंधी शिकायतें और 3 उपभोक्ताओं की मीटर समस्याएं मौके पर ही सुलझा दी गईं। जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल 10,000 रुपये से अधिक थे और वे भुगतान में टालमटोल कर रहे थे, उनकी बिजली काट दी गई।
Gorakhpur: मातृशक्ति महिला प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
गोरखपुर में युवा जनकल्याण समिति के नवगठित मातृशक्ति महिला प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह 9 फरवरी, रविवार को श्रीरामजानकी नगर इंडियन पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित हुआ। समिति के संस्थापक व संरक्षक पं. बृजेश पांडेय ज्योतिषाचार्य के निर्देशानुसार इस प्रकोष्ठ का गठन किया गया। संगठन प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय ने समाज सेवा से जुड़ी महिलाओं को संगठन में शामिल कर उन्हें पदभार सौंपा। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई।