
Gorakhpur - भटहट में तिरंगा यात्रा: देशभक्ति और एकता का अनोखा संगम
भटहट कस्बे में सिंदूर ऑपरेशन की सफलता के उपलक्ष में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यह यात्रा पिपराइच विधायक महेंद्र पाल सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी के नेतृत्व में किया गया. विधायक ने कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश शक्ति और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है. यह यात्रा लोगों में देश के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना जगाने के लिए आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर में सफलता प्राप्त करने वाले वीर जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जा रहा है।
Gorakhpur - गुलरिहा में ठेकेदार का शव मिला, हत्या की आशंका
गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत मंगलपुर BSNL टॉवर के पास ठेकेदार का मिला शव हत्या की आशंका. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 1 बजे छत के नीचे संदिग्ध अवस्था में शव मिला, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कार्यवाही में जुटी।
Gorakhpur: गुलरिहा में मनरेगा की सड़क काटकर फेंकी, ग्राम प्रधान ने की कार्रवाई की मांग
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के तिवारीपुर टोले में मनरेगा से बनी कच्ची सड़क को कुछ लोगों ने काटकर नुकसान पहुंचाया। शेर अली, पीर मोहम्मद समेत कई लोगों पर सड़क काटने का आरोप है। इस मामले में ग्राम प्रधान सिद्धु पासवान ने गुलरिहा थाने में शिकायत पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।
Gorakhpur: मेडिकल स्टोर की आड़ में इलाज, लापरवाही से मरीज की मौत
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत एक मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध रूप से मरीजों का इलाज किया जा रहा था। लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मात्र 90 हजार रुपये में एक जान की कीमत लगा दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे अवैध इलाज से और भी कई लोगों की जान जाती रहेगी।
Gorakhpur -आग का गोला बनी सीएनजी आटो, धू धू कर जल गई
Gorakhpur - बैंक में बड़ा घोटाला: विदेश में काम करने वाले का 445000 रुपये गायब
पिपराइच क्षेत्र के बैंक ऑफ बदौड़ा शाखा पिपराइच मे एक व्यक्ति जो विदेश रहकर मजदूरी करता है. उनके अनुपस्थिति मे उसके बचत खाते से नगदी सहित चेक द्वारा 445000 रूपये निकाल लिया गया. इसकी जानकारी तब तब हुई जब खाता धारक वहां से आने के बाद अपना पासबुक लेकर बैंक गया और अपना पासबुक प्रिंट कराया और देखा हमारे खाते से पैसा निकाला गया है. इसकी सूचना तुरंत उसने शाखा प्रबंधक को लिखित रूप मे दिया जब कुछ कार्यवाई नहीं हुआ तो उसने इसकी शिकायत स्थानीय थाना पिपराइच के साथ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक गोरखपुर व क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बदौड़ा गोरखपुर को दिया. अभी तक कार्यवाई के लिए भटक रहा है, किसी भी कर्मचारी व आरोपी के विरुद्ध कोई कार्यवाई नहीं की गई।
Gorakhpur - चोरों का महादेव ज्वेल्स में चोरी का असफल प्रयास, CCTV में कैद
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के चंबल घाटी चौराहा पर बीती रात करीब 1 बजे महादेव ज्वेल्स की दुकान में दो चोरों ने पहले लोहे के रॉड से ताला तोड़ने का प्रयास किया. उसके बाद सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का भी प्रयास चोरों किया गया. लेकिन असफल रहे चोरों की सारी हरकते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
Gorakhpur - 11वीं की छात्रा की ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के बंगला चौराहे के पास ईंट से लदी ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से 11वीं की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक छात्रा की पहचान प्रतिमा गौतम पुत्री रामनरेश निवासी जंगल डुमरी नंबर दो मोहम्मदपुर हर्जन बस्ती के रूप में हुई है. छात्रा भटहट में पढ़ाई करके साइकिल से घर लौट रही थी कि बंगला चौराहे के पास ट्रैक्टर ट्राली ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
Gorakhpur -दरवाजे पर बैठी महिलाओं पर चढ़ी अनियंत्रित कार दो की मौत, पांच गंभीर रूप से घायल
गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के मिरचाइन चौराहे से आगे भगवानपुर में रात लगभग नौ बजे एक ही परिवार की सात महिला, पुरूष चारपाई पर बैठ कर बात कर रहे थे तभी मलंग स्थान की ओर से बारात करके लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर लोगो के ऊपर चढ़ गई। इस दौरान कार का एक पहिया भी ब्लास्ट हो गया। परिजनों के अनुसार कार की चपेट में आने से जन्नतुन निशा (44) , झीना (16) की मौके पर मौत हो गयी एवं राबिया खातून (23) , मरियम खान (18) , निहाल (5) , जुबैर (17) , सुबराती (16) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Gorakhpur - पीड़ित ने चौकी पर तैनात सिपाही पर एक पक्षीय कार्रवाई करने का लगाया आरोप
गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम ठाकुर नंबर 1 सेवई शांतिपुर के रहने वाले अनिल ने बताया कि मेरे छोटे भाई मनीष ने माता-पिता से विवाद करके अलग रहता है और अपनी खेती बाड़ी भी अलग कर लिया फिर भी वह मुकामी चौकी पर तैनात अंकित सिपाही के जरिए हम लोगों को प्रताड़ित करता मारपीट करवाता है. पीड़ित ने बताया कि यह सिपाही बिगत 3 वर्षों से एक ही थाने पर तैनात है और एक पक्षीय करवाई करता है।
Gorakhpur - पहलगाम आतंकी हमले को लेकर महराजगंज में पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
महराजगंज चौराहे पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया और दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मृत पर्यटको को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर पाकिस्तान मुर्दाबाद,हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों से पूरा कस्बा गूंज उठा. कैंडल मार्च में स्थानीय ग्राम प्रधान अरविंद सिंह समेत बिन्द्रेश निषाद, संजय यादव, दिनेश कसौधन, अशोक कसौधन, प्रशांत गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता ,राजन पांडे, संजय गुप्ता ,शमशाद आलम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Gorakhpur - रात के अंधेरे में मिला वृद्ध का शव
गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैनपुर के टोला अटकहवा में रविवार की रात करीब एक बजे वृद्ध का शव घर के पीछे खेत में शीषम के पेड़ से लुंगी के सहारे लटकते मिला. परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर हत्या एवं आत्महत्या दोनो पहलुओं पर जांच कर रही है।
Gorakhpur-प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी के घर वाले ने आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ा कर काट दिया गुप्तांग
गुलरिहा थाना इलाके में बीती रात 22 वर्षीय युवक ने अपनी महबूबा से मिलने पहुंचा आपत्तिजनक हाल में देख प्रेमिका के घर वाले ने प्रेमी का गुप्तांग ब्लेड से काट दिया, शिकायत के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी ,घायल युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
Gorakhpur बांसस्थान मेले में फैला गंदगी का अम्बार जिम्मेदार कौन ?
Gorakhpur - गांव चलो अभियान में विधायक ने साफ-सफाई कर की स्वच्छता अभियान की शुरुआत
पिपराइच विधान सभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 समय माता नगर रीठीया मंदिर और पोखरे की पिपराइच विधायक ने साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने स्वच्छ गांव स्वच्छ समाज का संकल्प लिया।
गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर देवी-देवताओं की तस्वीरों के पास पेशाब
गोरखपुर रेलवे स्टेशन की दीवार पर बानी देवी-देवताओं की तस्वीरों के पास लोग खुलेआम पेशाब कर रहे है. इस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है.इस वीडियो के बाद लोगों में काफी आक्रोश है।
Gorakhpur - पुलिस पर जानलेवा हमला, एक सिपाही घायल, दूसरे की मनबढ़ ने फाड़ दी वर्दी
गुलरिहा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात डाक देकर लौट रहे पुलिसकर्मियों पर मनबढ़ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में एक सिपाही घायल है ,जबकि दूसरे की वर्दी फाड़ दी गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया, अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है।
Gorakhpur - महिलाओं ने शराब ठेके का निर्माण ढहाया, प्रशासन में हड़कंप
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नं एक में ठेका देशी शराब के लिए निर्माणाधीन कमरे को महिलाओं ने ढाह दिया। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने विरोध कर रही आधा दर्जन महिलाओं को साथ लेकर चली गई। वीडियो बना एक युवक का मोबाईल कब्जे लेकर खातिरदारी की। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के काशी यादव टोला पर एलाट ठेका देशी शराब की दुकान शिक्षण संस्था और धार्मिक स्थल के समीप खुलने का विरोध महिला द्वारा किया तो प्रशासन ने वहां से दुकान हटवाया दिया। संचालक द्वारा गांव के पंचायत भवन के समीप सड़क के किनारे दुकान खोलने के निर्माण कराया जाने लगा तो महिलाओं ने फिर दिवाल ढाह दिया ।
Gorakhpur - भूसा बनाने के दौरान लगी भीषण आग
गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहा के भूसा बनाने के दौरान लगी आग. खड़ी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत किए लेकिन अभी आग पर काबू नहीं पाया गया है. उधर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने की सूचना मिल रही है. आग इतना ज्यादा फैल गया की कई एकड़ की फसलें जलकर राख हो गई।
Gorakhpur - ग्रामीणों का हंगामा: शराब की दुकान के खिलाफ प्रदर्शन जारी
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के काशी यादव टोला में शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थल के पास शराब की दुकान खुलने को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को भी प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर श्याम कुमार गुप्ता ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर कर शांत कराते हुए वहां से दुकान हस्तांतरित करने अश्वासन दिया। सोमवार को भी ग्रामीणों ने हाथ में लाठी -डंडा लेकर विरोध प्रदर्शन किया। डीएम के संबोधन में शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा था। जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि दुकान को व्यवस्थित करने की कोशिश जा रही है। स्थानीय लोगों की सहमति से ही दुकान खुलेगी।
Gorakhpur: गुलरिहा थाना क्षेत्र में देशी शराब की दुकान बंद कराने के लिए महिलाओं का प्रदर्शन
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक में तरकुलही देवी चौराहे पर महिलाओं ने देशी शराब की दुकान को बंद करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएं लाठी, डंडे और झाड़ू लेकर पहुंचीं और नारेबाजी की। महिलाओं ने चेतावनी दी कि अगर दुकान दोबारा खुली तो वे विरोध करेंगी। उनका आरोप है कि दुकान के पास स्कूल और मंदिर हैं, जिससे शराब पीने वाले राहगीर छेड़छाड़ करते हैं। यहां दो लोगों की जान भी जा चुकी है, और सड़क पर शराब पीने वालों की भीड़ लगी रहती है। प्रदर्शन के दौरान जवाहिर चौराहन, मनजीत जायसवाल, कन्हैया पासवान, त्रिलोकी निषाद, परवंश निषाद और कई अन्य लोग मौजूद थे।
Gorakhpur: पिपराइच थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों में सकुशल संपन्न हुआ अलविदा का नमाज
पिपराइच थाना क्षेत्र के सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। SP नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम आनंद सिंह एस एस आई अजीत कुमार चतुर्वेदी समस्त पुलिस बल के साथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते नजर आए। वहीं राजस्व निरीक्षक विनय श्रीवास्तव हल्का लेखपाल संजय कुमार भी मौजूद रहे।
Gorakhpur: रुपए न देने पर किन्नरों ने स्वर्ण व्यवसायी को पीटा, वीडियो वायरल
गुलरिहा के भटहट कस्बे में एक स्वर्ण व्यवसायी को किन्नरों ने रुपए न देने पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना भटहट फोरलेन पर हुई जहां किन्नरों ने व्यापारी से जबरन पैसे मांगने के बाद उसकी पिटाई कर दी। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Gorakhpur- पति से बात करते हुए महिला ने दुपट्टा का फंदा लगा कर की खुदकुशी
Gorakhpur - मंदिर की जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के बांसस्थान मन्दिर परिसर में बने धर्मशाला को राधेरवण यादव व उसके परिवार ने कब्जा कर लिया है. साथ ही मंदिर परिसर में काम कर रहे सफाई कर्मी की भी आए दिन पिटाई कर देते है, जिसको लेकर पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है।
Gorakhpur - अचानक में मौसम ने अपना मिजाज बदला हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई
गोरखपुर में सोमवार सुबह मौसम ने अचानक में अपना मिजाज बदल लिया. आसमान में काले बादल छाने के बाद बारिश शुरू हो गई, जिसके साथ ओलावृष्टि भी हुई. इस बारिश ने तेज धूप और उमस से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत दी. ठंडी हवाएं चलने लगी, जिससे माहौल खुशनुमा हो गया।