Advertisement
गोरखपुर: जमीनी विवाद में दो गुटों में में हुए मार पीट में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत चक्कर जमा
Jangl Dumri No2, Uttar Pradesh:गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर दो के ठडबनवा चौराहे के समीप दो दिन पूर्व में हुए जमानी विवाद में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत ग्रामीणों ने किया चक्का जाम परिजनों का कहना है कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हो
0
Report
UP-बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी!
J. Janul Abden Urf Jainp, Uttar Pradesh:शनिवार की सुबह एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक किसी काम के बाद पल्सर बाइक से अपने घर आ रहा था।तभी पीछे से कार सवार बदमाशों ने उसे रोककर फायर किया।जिसमे उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान भरवालिया गांव के दिनेश निषाद के रूप में हुई है सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है ।
0
Report