Back
UP News: बहेड़ी में सपा उम्मीदवार द्वारा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन
Pilibhit, Uttar Pradesh
आज बहेड़ी विधानसभा में सपा उम्मीदवार भगवत शरण ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर सभी कार्यकर्ताओं से दुगनी मेहनत के साथ चुनाव प्रचार में लग जाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक एवं लोकप्रिय विधायक अताउर्र रहमान, पूर्व विधायक सुल्तान बेग, बहेड़ी के पूर्व चेयरमेन अंजुम रशीद, प्रदेश सचिव आनंद सिंह यादव और ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी मौजूद रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल की लिफ्ट में सीएमओ, सीएमएस और डीएफओ फंस गए। 20 मिनट के रेस्क्यू के बाद उनको बाहर निकल गया। दरअसल मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार और सामाजिक वानिकी के डीएफओ भारत कुमार समेत कुल 10 लोग लिफ्ट में सवार थे यह सभी अधिकारी अस्पताल के निरीक्षण के सिलसिले में पहुंचे थे यह लोग लिफ्ट में सवार हुए लिफ्ट जैसे ही ऊपर की ओर बड़ी अचानक रुक गई। जिससे हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बड़ी मुश्किल से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकल गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लिफ्ट सही हुई थी और फिर से बंद हो गई। लिफ्ट को लेकर अधिकारियों ने नाराजगी जताई है और तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
बाइट- डॉ राजेश कुमार सीएमएस महिला अस्पताल पीलीभीत
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली के सलोन इलाके में लाइमैन की खम्बे पर चढ़ने के बाद करंट से हुई मौत के मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि लाइन मैन गुड्डू को जानबूझकर मारा गया है। इसी को लेकर परीजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों के हंगामे की सूचना पर पहुंचे सलोन एक्सईएन मनोज कुमार यादव ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया उसके बाद ही परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर ओर कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना सलोन पावर हाउस के बिजवलिया फीडर लाइन की है। यहाँ संविदा कर्मी गुड्डू शट डाऊन लेकर खम्बे पर चढ़ा था।. उसी दौरान किसी ने लाइन चालू कर दी और वो धू धू कर जलने लगा। सलोन थाना इलाके में सांडा सैदन के रहने वाले मृतक गुड्डू के परिजन मौके पर पहुंचे थे जिन्हें समझा बुझाकर वापस करते हुए शव को पोस्टमार्टम के. लिये भेज दिया गया है।
बाइट.. कुलदीप.. परिजन
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के वल्लभनगर के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने सेंधमारी करते हुए करीब 25 से 30 किलो चांदी और करीब 5 तोला सोने के जेवर चोरी कर लिए। मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। वह उखाड़ कर ले गए और हनुमान मंदिर शिव मंदिर जो इसी परिसर में है उसको भी चोरों ने नहीं छोड़ा। लाखों रुपए का सोना एवं चांदी चोरी हुआ है। चोरी का पता सुबह पुजारी सेवा पूजा करने के लिए उठे तब पता चला। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मंदिर पहुंची। पुलिस ने एफ एस एल टीम को बुलाया है मंदिर में अब तक की सबसे बड़ी चोरी हुई है पुलिस जांच में जुटी हुई है।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
वाटर लाइन का वॉल्व फटा
वॉल्व फटने से 10 फीट ऊंची फूटी धारा
-पानी सप्लाई के लिए गंगा बैराज से निकली मुख्य लाइन प्रभावित, डेढ़ घंटे बहता रहा पानी
एंकर-शहर में जलापूर्ति करने के लिए गंगा बैराज से आने वाली मेन राइजिंग लाइन का एयर वॉल्व फट गया। वाल्व फटने से वाटर लाइन से 10 फीट ऊंची पानी की धारा फूट पड़ी। करीब डेढ़ घंटे तक पानी सड़क पर बहता रहा, जिससे आसपास के इलाके में लोगों के घरों में पानी भर गया। इसके बाद गंगा बैराज से वाटर सप्लाई बंद कराई गई। जल निगम के अधिकारी, कर्मचारी मौके पर पहुंचे और वॉल्व मरम्मत का काम शुरू किया है। वॉल्व फटने से शहर की जलापूर्ति प्रभावित हो गई।
0
Share
Report
Sirohi, Rajasthan:
एंकर: राज्य सरकार को हर महीने करोड़ों का चुना लगाने वाला बायोडीजल घोटाला एक बार फिर सामने आया है। सिरोही जिले के स्वरूपगंज में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने खुद छापेमारी कर इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। माना जा रहा है कि मैसर्स कोर्टियार्क इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के इस प्लांट से हर महीने करीब 15 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था।"
VO: स्वरूपगंज रीको एरिया में स्थित इस यूनिट पर नकली बायोडीजल तैयार कर बेचने का खेल लंबे समय से चल रहा था। मौके पर अधिकारियों को भारी मात्रा में मिलावटी बायोडीजल बरामद हुआ है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस यूनिट ने प्रति तीन महीने में करीब 15 करोड़ रुपये का चूना सरकार को लगाया।"इस इकाई का लाइसेंस लंबे समय से नवीनीकृत नहीं हुआ था और पिछले छह साल में सिर्फ इसी यूनिट से सरकार को करीब 360 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है।"
vo : जानकारी के मुताबिक स्वरूपगंज रीको एरिया में स्थित इस फैक्ट्री में बायोडीजल के नाम पर बेस ऑयल, व्हाइट ऑयल, लिक्विड पैराफिन ऑयल और अन्य पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को मिलाकर अवैध रूप से डीजल बेचा जा रहा था। ऐसे मिलावटी ईंधन से ना सिर्फ वाहनों के इंजन खराब हो रहे थे बल्कि भारी मात्रा में पर्यावरण प्रदूषण भी फैल रहा था।"
Vo: खास बात यह है कि इस यूनिट का लाइसेंस कई साल पहले ही समाप्त हो चुका था लेकिन नवीनीकरण नहीं करवाया गया। बावजूद इसके यह इकाई अवैध रूप से संचालित हो रही थी। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसी 12 बायोडीजल यूनिट्स संचालित हैं और सभी की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।"
VO : सबसे बड़ी बात ये सामने आई है कि इस फर्म का पंजीकरण साल 2002 में ही समाप्त हो चुका था और इसके बाद भी ये इकाई धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रही थी। राज्य सरकार के आदेश के बावजूद बायो फ्यूल नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।"
बाइट : किरोड़ीलाल मीणा, कृषि मंत्री
VO : फिलहाल इस खुलासे के बाद जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने अन्य यूनिट्स पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। देखना होगा कि कब तक इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सकेगी।
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक कि रिपोर्ट
0
Share
Report
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर- चोरी के खुलासे को लेकर वकीलों का प्रदर्शन,
हल्लाबोल प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन,
घटना का खुलासा न होने से नाराज पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सिमनौडी गाँव में बीते 17 मार्च को हुई चोरी की घटना का पुलिस नही कर सकी खुलासा,
कार्य बहिष्कार कर वकीलों ने किया प्रदर्शन,
जजी परिसर में बीते 25 जून से पीड़ित अधिवक्ता का अनशन जारी,
न्याय न मिलने पर बड़े आंदोलन की दी चेतावनी,
जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट परिसर का मामला।
BYTE:-भगवान दास दीक्षित (अध्यक्ष अधिवक्ता संघ)
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर खबर अपडेट
जौनपुर घटना की जानकारी देते हुये सीओ सदर परमान्द कुशवाहा ने बताया कि थाना सिकरारा अन्तर्गत एसी बस में आग लगने की सूचना पर पुलिस बल एवं अग्निशमन बल मय वाहन द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर यात्रियों को सकुशल बस से उतारकर आग को बुझा दिया गया है,
बाईट परमानन्द कुशवाहा क्षेत्राधिकारी सदर,
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर
अब देवस्थान विभाग ने दिया गंगा मन्दिर के दुकानदारों को नोटिस,21 दुकानदारों को दिया अतिक्रमण हटाने का नोटिस,
21 में से 2 दुकानदारों को दिया बेदखली का नोटिस,गुस्साए
दुकानदारों ने किया प्रदर्शन,देवस्थान विभाग के भरतपुर के अधिकारी व कुछ कार्मिकों पर लगाये गम्भीर आरोप,मामले में स्थानीय भाजपा नेता गिरधारी तिवाड़ी ने दी दखल,पूरा मामला पहुंचा कलक्टर कमर चौधरी के पास,कलक्टर के निर्देश पर कमिश्नर नगर निगम श्रवण विश्नोई पहुँचे गंगा मन्दिर,सभी पीड़ित दुकानदारों को कमिश्नर श्रवण विश्नोई ने लिया विश्वास में,दुकानदारों से बोले कमिश्नर श्रवण विश्नोई,किसी भी दुकानदार का नहीं छीना जाएगा रोजगार,ना ही किसी को किया जाएगा बेदखल,सिर्फ ऐतिहासिक गंगा मन्दिर के स्वरूप को दिया जाएगा हेरिटेज लुक,मंदिर के स्वरूप के सुधारने में दुकानदार भी बनें सहभागी,कमिश्नर श्रवण विश्नोई ने कहा कि देवस्थान विभाग के अफसरों से भी करेंगे बात,
मुद्दा मन्दिर का स्वरूप सुधारना है जिससे पर्यटक यहां आए तो गुड़ फील के साथ वापास जाएं, ऐतिहासिक गंगा मन्दिर को पर्यटन स्थल के रूप में डवलप करना है जिला प्रशासन और निगम का काम,आमजन व्यापारी सभी को विश्वाश में लेकर करना चाहते है हम यह काम,
बाईट--श्रवण विश्नोई नगर निगम कमिश्नर भरतपुर।
बाईट--सरदार बलवंत सिंह ,पीड़ित दुकानदार।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
Kota
चोरी के नये नये तरीके अपना रहे चोर
डुप्लीकेट चाबी और पैसे निकालने वाले ट्रेलर पर चिपकाई टेप से एटीएम में ठगी के दो आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में SBI के ATM में एक अनोखे तरीके से ठगी के मामले का खुलासा,
दो युवकों ने डुप्लीकेट चाबी और टेप की मदद से लोगों के खातों से पैसे निकालकर ठगी को अंजाम दिया,
वारदात का पर्दाफाश एटीएम मैनेजमेंट देख रही कंपनी के प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह और ग्राहक नकुल चौहान ने किया,
दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया
एंकर- शहर के जवाहर नगर इलाके में मौजूद एसबीआई के एटीएम में एक अनोखी ठगी करने का मामला सामने आया है। दो युवकों ने डुप्लीकेट चाबी और टेप की मदद से लोगों के खातों से पैसे निकालकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
इसका मामले का खुलासा एसबीआई एटीएम के प्रबंधन देख रही कंपनी के प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह और एक ग्राहक नकुल चौहान ने किया। घटना के बाद दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया कि ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक वर्मा और उसका दोस्त नाबालिग साथी कोटा में केवल एटीएम ठगी करने के इरादे से आए थे। दोनों ही युवक फ्लाईओवर के नीचे सोते थे और एसबीआई के जवाहर नगर एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया हुआ था। इन्होंने पहले यूट्यूब के जरिए डुप्लीकेट चाबी से एटीएम खोलने की तकनीक सीखी और फिर मशीन के ट्रेलर पर टेप चिपका दी, ताकि ट्रांजैक्शन के बाद पैसा बाहर न निकलकर मशीन में फंसा रह जाए बाद में यह दोनों मशीन खोलकर रुपए निकाल लेते थे।
यूट्यूब से सीखा तरीका - जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया कि दोनों युवक एटीएम के पास खड़े होकर ग्राहकों के ट्रांजैक्शन पर नजर रखते थे। जैसे ही कोई ग्राहक पैसा निकालकर चला जाता, वे तुरंत अंदर जाकर डुप्लीकेट चाबी से एटीएम खोलते और टेप में फंसी नगदी निकाल लेते थे। इस पूरी योजना को उन्होंने यूट्यूब से सीखा था। पहली बार ही दोनों कोटा आए थे और पहली बार में ही यह दोनों आरोपी पकड़ में आ गए।
बाइट _ योगेश शर्मा DSP, Co_1st
0
Share
Report
Gonda, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी का आरोप बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व लिपिक स्वयं प्रकाश शुक्ला पर लगा है जिन्होंने 6 व्यक्तियों को ठगा है। पीड़ितों की शिकायत पर कटरा बाजार थाने में स्वयं प्रकाश शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पूर्व लिपिक स्वयं प्रकाश शुक्ला ने गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले 6 व्यक्तियों को बेसिक शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने अरुण पांडेय से ₹6 लाख, राम नेवज से ₹6 लाख, राम आसरे से ₹6 लाख, गंगा प्रसाद से ₹6 लाख, राजेश शुक्ला से ₹7 लाख और भूपेश से ₹5 लाख रुपये ठगे। कुल मिलाकर, स्वयं प्रकाश शुक्ला ने इन पीड़ितों से ₹36 लाख रुपये ऐंठ लिए। पैसा देने के बावजूद जब इन 6 पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने स्वयं प्रकाश शुक्ला से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि पूर्व लिपिक ने उन्हें चेक दिया जो बाद में बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ितों ने कटरा बाजार थाने में स्वयं प्रकाश शुक्ला के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि स्वयं प्रकाश शुक्ला अपने ही विद्यालय में पूर्व लिपिक रह चुका है। उसके खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
WKT_ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी- अतुल कुमार यादव- संवाददाता।
वीओ- वहीं पूरे मामले को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि कटरा बाजार थाने में तहरीर देकर अरुण कुमार पांडे ने आरोप लगाया है कि उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग में चपरासी के नौकरी दिलाने के नाम पर स्वयं प्रकाश शुक्ला नाम की एक व्यक्ति ने उनके साथ कुल 6 लोगों से 36 लाख रुपए की ठगी की है। इस पूरे मामले की जांच कराई गई और एसपी के आदेश पर कटरा बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है पूरे मामले में पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी निकाल कर आएगा उसके आधार पर आरोपी पूर्व लिपिक स्वयं प्रकाश शुक्ला के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी कई बिंदु ऐसे हैं जो भी जांच के दायरे में है।
बाइट- राधेश्याम राय- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोंडा।
Visual
0
Share
Report