Back
कोटा में एटीएम ठगी: डुप्लीकेट चाबी से चोरों का नया तरीका!
Kota, Rajasthan
Kota
चोरी के नये नये तरीके अपना रहे चोर
डुप्लीकेट चाबी और पैसे निकालने वाले ट्रेलर पर चिपकाई टेप से एटीएम में ठगी के दो आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए
जवाहर नगर थाना क्षेत्र में SBI के ATM में एक अनोखे तरीके से ठगी के मामले का खुलासा,
दो युवकों ने डुप्लीकेट चाबी और टेप की मदद से लोगों के खातों से पैसे निकालकर ठगी को अंजाम दिया,
वारदात का पर्दाफाश एटीएम मैनेजमेंट देख रही कंपनी के प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह और ग्राहक नकुल चौहान ने किया,
दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया
एंकर- शहर के जवाहर नगर इलाके में मौजूद एसबीआई के एटीएम में एक अनोखी ठगी करने का मामला सामने आया है। दो युवकों ने डुप्लीकेट चाबी और टेप की मदद से लोगों के खातों से पैसे निकालकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
इसका मामले का खुलासा एसबीआई एटीएम के प्रबंधन देख रही कंपनी के प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह और एक ग्राहक नकुल चौहान ने किया। घटना के बाद दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया कि ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक वर्मा और उसका दोस्त नाबालिग साथी कोटा में केवल एटीएम ठगी करने के इरादे से आए थे। दोनों ही युवक फ्लाईओवर के नीचे सोते थे और एसबीआई के जवाहर नगर एटीएम मशीन को अपना निशाना बनाया हुआ था। इन्होंने पहले यूट्यूब के जरिए डुप्लीकेट चाबी से एटीएम खोलने की तकनीक सीखी और फिर मशीन के ट्रेलर पर टेप चिपका दी, ताकि ट्रांजैक्शन के बाद पैसा बाहर न निकलकर मशीन में फंसा रह जाए बाद में यह दोनों मशीन खोलकर रुपए निकाल लेते थे।
यूट्यूब से सीखा तरीका - जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण ने बताया कि दोनों युवक एटीएम के पास खड़े होकर ग्राहकों के ट्रांजैक्शन पर नजर रखते थे। जैसे ही कोई ग्राहक पैसा निकालकर चला जाता, वे तुरंत अंदर जाकर डुप्लीकेट चाबी से एटीएम खोलते और टेप में फंसी नगदी निकाल लेते थे। इस पूरी योजना को उन्होंने यूट्यूब से सीखा था। पहली बार ही दोनों कोटा आए थे और पहली बार में ही यह दोनों आरोपी पकड़ में आ गए।
बाइट _ योगेश शर्मा DSP, Co_1st
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement