Back
गंगा मंदिर के दुकानदारों को नोटिस: क्या होगा उनका भविष्य?
Bharatpur, Rajasthan
भरतपुर
अब देवस्थान विभाग ने दिया गंगा मन्दिर के दुकानदारों को नोटिस,21 दुकानदारों को दिया अतिक्रमण हटाने का नोटिस,
21 में से 2 दुकानदारों को दिया बेदखली का नोटिस,गुस्साए
दुकानदारों ने किया प्रदर्शन,देवस्थान विभाग के भरतपुर के अधिकारी व कुछ कार्मिकों पर लगाये गम्भीर आरोप,मामले में स्थानीय भाजपा नेता गिरधारी तिवाड़ी ने दी दखल,पूरा मामला पहुंचा कलक्टर कमर चौधरी के पास,कलक्टर के निर्देश पर कमिश्नर नगर निगम श्रवण विश्नोई पहुँचे गंगा मन्दिर,सभी पीड़ित दुकानदारों को कमिश्नर श्रवण विश्नोई ने लिया विश्वास में,दुकानदारों से बोले कमिश्नर श्रवण विश्नोई,किसी भी दुकानदार का नहीं छीना जाएगा रोजगार,ना ही किसी को किया जाएगा बेदखल,सिर्फ ऐतिहासिक गंगा मन्दिर के स्वरूप को दिया जाएगा हेरिटेज लुक,मंदिर के स्वरूप के सुधारने में दुकानदार भी बनें सहभागी,कमिश्नर श्रवण विश्नोई ने कहा कि देवस्थान विभाग के अफसरों से भी करेंगे बात,
मुद्दा मन्दिर का स्वरूप सुधारना है जिससे पर्यटक यहां आए तो गुड़ फील के साथ वापास जाएं, ऐतिहासिक गंगा मन्दिर को पर्यटन स्थल के रूप में डवलप करना है जिला प्रशासन और निगम का काम,आमजन व्यापारी सभी को विश्वाश में लेकर करना चाहते है हम यह काम,
बाईट--श्रवण विश्नोई नगर निगम कमिश्नर भरतपुर।
बाईट--सरदार बलवंत सिंह ,पीड़ित दुकानदार।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement