Back
बायोडीजल घोटाला: सरकार को हर महीने 15 करोड़ का चूना!
STSharad Tak
FollowJul 02, 2025 10:32:31
Sirohi, Rajasthan
एंकर: राज्य सरकार को हर महीने करोड़ों का चुना लगाने वाला बायोडीजल घोटाला एक बार फिर सामने आया है। सिरोही जिले के स्वरूपगंज में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने खुद छापेमारी कर इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। माना जा रहा है कि मैसर्स कोर्टियार्क इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के इस प्लांट से हर महीने करीब 15 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा था।"
VO: स्वरूपगंज रीको एरिया में स्थित इस यूनिट पर नकली बायोडीजल तैयार कर बेचने का खेल लंबे समय से चल रहा था। मौके पर अधिकारियों को भारी मात्रा में मिलावटी बायोडीजल बरामद हुआ है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस यूनिट ने प्रति तीन महीने में करीब 15 करोड़ रुपये का चूना सरकार को लगाया।"इस इकाई का लाइसेंस लंबे समय से नवीनीकृत नहीं हुआ था और पिछले छह साल में सिर्फ इसी यूनिट से सरकार को करीब 360 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया है।"
vo : जानकारी के मुताबिक स्वरूपगंज रीको एरिया में स्थित इस फैक्ट्री में बायोडीजल के नाम पर बेस ऑयल, व्हाइट ऑयल, लिक्विड पैराफिन ऑयल और अन्य पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को मिलाकर अवैध रूप से डीजल बेचा जा रहा था। ऐसे मिलावटी ईंधन से ना सिर्फ वाहनों के इंजन खराब हो रहे थे बल्कि भारी मात्रा में पर्यावरण प्रदूषण भी फैल रहा था।"
Vo: खास बात यह है कि इस यूनिट का लाइसेंस कई साल पहले ही समाप्त हो चुका था लेकिन नवीनीकरण नहीं करवाया गया। बावजूद इसके यह इकाई अवैध रूप से संचालित हो रही थी। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पूरे प्रदेश में ऐसी 12 बायोडीजल यूनिट्स संचालित हैं और सभी की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।"
VO : सबसे बड़ी बात ये सामने आई है कि इस फर्म का पंजीकरण साल 2002 में ही समाप्त हो चुका था और इसके बाद भी ये इकाई धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रही थी। राज्य सरकार के आदेश के बावजूद बायो फ्यूल नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।"
बाइट : किरोड़ीलाल मीणा, कृषि मंत्री
VO : फिलहाल इस खुलासे के बाद जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने अन्य यूनिट्स पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। देखना होगा कि कब तक इस अवैध कारोबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सकेगी।
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक कि रिपोर्ट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement