Back
पीलीभीत महिला अस्पताल की लिफ्ट में 10 अधिकारी फंसे, 20 मिनट का रेस्क्यू!
Pilibhit, Uttar Pradesh
एंकर- पीलीभीत मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल की लिफ्ट में सीएमओ, सीएमएस और डीएफओ फंस गए। 20 मिनट के रेस्क्यू के बाद उनको बाहर निकल गया। दरअसल मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश कुमार और सामाजिक वानिकी के डीएफओ भारत कुमार समेत कुल 10 लोग लिफ्ट में सवार थे यह सभी अधिकारी अस्पताल के निरीक्षण के सिलसिले में पहुंचे थे यह लोग लिफ्ट में सवार हुए लिफ्ट जैसे ही ऊपर की ओर बड़ी अचानक रुक गई। जिससे हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और बड़ी मुश्किल से लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सभी को सुरक्षित बाहर निकल गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लिफ्ट सही हुई थी और फिर से बंद हो गई। लिफ्ट को लेकर अधिकारियों ने नाराजगी जताई है और तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
बाइट- डॉ राजेश कुमार सीएमएस महिला अस्पताल पीलीभीत
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0307ZRJ_PRTP_PROBLEM_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : उफनते नालों ने रोका रास्ता, पीपलखूंट में बारिश बनी मुसीबत
एंकर/इंट्रो : पीपलखूंट क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पहाड़ी क्षेत्रों और गांवों में बहने वाले छोटे नदी-नालों में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। नालों के उफान पर आने से कई जगहों पर छोटी पुलियाओं पर पानी बह रहा है, जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है, जहां आवागमन का एकमात्र जरिया यही छोटी पुलियाएं हैं। देर रात उपखंड क्षेत्र पीपलखूंट के नायन से पृथ्वीपुरा जाने वाला मुख्य मार्ग भी बाधित हो गया। नाले के ऊपर से पानी बहने के कारण इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह रुक गई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एक एंबुलेंस को भी रास्ते में रुकना पड़ा और मरीज को समय पर चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बारिश के दौरान यही स्थिति बनती है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों की मांग है कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर बड़ी पुलिया या ऊंचे पुल निर्माण कराए जाएं ताकि बारिश के दौरान भी आवागमन सुचारू रह सके और आपात स्थिति में एंबुलेंस या अन्य जरूरी सेवाएं बाधित न हों। ग्रामीणों का कहना है कि पीपलखूंट उपखंड के कई इलाकों में ऐसे ही हालात बने हुए हैं। यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो भविष्य में यह समस्या और गंभीर हो सकती है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि सर्वे करवाकर संवेदनशील स्थलों पर स्थायी निर्माण कार्य शुरू कर आमजन को राहत दी जाए।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— राजस्थान पर्यटन,कला—संस्कृति और राजस्थान पर्यटन विकास निगम संबंधित विभागीय कार्यों को ऑनलाइन करने के दिशा निर्देश दिए,,,,,,पर्यटन प्रमुख शासन सचिव, कला एवं संस्कृति और आरटीडीसी अध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में आरटीडीसी प्रबंध निदेशक एवं पर्यटन आयुक्त रुक्मणी रियाड़ की मौजूदगी में पर्यटन भवन में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई,,,,,बैठक में विभागीय योजनाओं और स्कीम्स के क्रियान्वयन व प्रगति,निर्माण कार्यों की प्रगति और केंद्र प्रवर्तित योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति जैसे बिंदुओं की समीक्षा करते हुए प्रमुख शासन सचिव यादव ने दिशा निर्देश जारी किए,,,,,विभाग में जहां पद खाली है वहां कार्य बाधित न हो इसके लिए वैकल्पिक रूप से आउटसोर्स किया जाए,,,,,, उन्होंने कहां कि निदेशालय द्वारा 13 पर्यटन अधिकारी, 20 सहायक पर्यटन अधिकारी के पदों के लिए वैकल्पिक रूप से आउटसोर्स किये जाने के निर्देश दिए,,,,,
पर्यटन अधिकारियों की आवश्यकता के अनुरूप हो नियुक्ति—
पर्यटन प्रमुख शासन सचिव यादव ने बैठक में बताया कि वर्तमान में पर्यटन विभाग का एक निदेशालय,अधीनस्थ कार्यालय और 04 क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, 15 पर्यटक स्वागत केन्द्र ,14 पर्यटक सूचना केन्द्र हैं,,,,, राज्य के राज्य के बाहर 01 पर्यटक स्वागत केन्द्र और 4 पर्यटक सूचना केन्द्र स्थापित हैं,,,,,, विभाग के लिए स्वीकृत 269 स्वीकृत पद हैं जिनमें 162 पदों पर कार्मिक कार्यरत व 107 कार्मिकों के पद रिक्त हैं,,,,, इन सब खाली पदों को लेकर प्रमुख शासन सचिव ने निर्देश दिए कि पर्यटन अधिकारियों की आवश्यकता अनुरूप नियुक्ति की जावें, ताकि विभागीय कार्य बाधित न हो और उनकी उत्पादकता में भी वृद्धि हो,,,,,, उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारियों के स्किल और योग्यता को बेहतर किया जाएं,,,,,,
पॉलिसी और आईटी शाखा के कार्यों की समीक्षा—
प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बैठक में राजस्थान फिल्म पॉलिसी ड्राफ्ट, राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी—2025 ड्राफ्ट और राजस्थान एडवेंचर टूरिज्म प्रमोशन स्कीम—2025 के ड्राफ्ट पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए,,,,,, उन्होंने सभी पॉलिसीज पर तत्परता से विभागीय कार्रवाई कर अन्तिम दिए जाने और नियमानुसार अनुमोदित करवाने की प्रक्रिया को लागू करने के निर्देश दिए,,,,, प्रमुख शासन सचिव विभागीय आईटी शाखा को बेहतर कार्य किए जाने के लिए विभाग की सभी सेवाओं को ऑनलाइन करने के दिशा निर्देश दिए,,,,, प्रमुख शासन सचिव यादव ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं वन स्टॉप शॉप (राजनिवेश ) योजना पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए,,,,,,
राजस्थान आने वाले पर्यटकों का डेटा कलेक्ट हो—
प्रमुख शासन सचिव ने राज्य में आने वाले पर्यटकों के आगमन का डेटा प्रदेश के रेलवे स्टेशन्स, टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन और बस अड्डों से वाले पर्यटकों का डेटा नियमित रूप से कलेक्ट करने के निर्देश दिए,,,,,, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के उपायों से राज्य में आने वाले पर्यटकों आकड़े नियमित रूप से अपडेटेड रहेंगे,,,,,, उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर अथवा मोबइल ऐप भी विकसित किया जा सकता है,,,,,,
पर्यटन मेला उत्सव बुक प्रकाशित हो—
पर्यटन प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने विभागीय मेले उत्सवों के आयोजन पर चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि मेले उत्सवों की सभी जानकारी देने वाली पर्यटन मेला उत्सव बुक भी विभाग की ओर से प्रकाशित हो तो यह पर्यटकों के बहुत उपयोगी हो सकती है,,,,,
केंद्र—राज्य सरकार की पर्यटन विकास योजनाएं—
पर्यटन प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बैठक में केंद्र—राज्य सरकार की पर्यटन विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए बताया कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सास्की योजना 26.11.2024 को स्वीकृत दो प्रोजेक्ट आमेर-नाहरगढ़ के आसपास के क्षेत्र का विकास (राशि रूपये 49.31 करोड़) और जल महल क्षेत्र का विकास (राशि रूपये 96.61 करोड़)लागत में विकास कार्य किए जा रहे है,,,,, केंद्र सरकार द्वारा राशि रूपये 145.92 करोड़ के 2 प्रोजेक्ट्स स्वीकृत कर प्रथम किश्त (प्रोजेक्ट की की कुल स्वीकृत राशि का 66 प्रतिशत) राशि रूपये 9630.72 लाख वित्त विभाग को निर्मुक्त की जा चुकी है,,,,,, प्रोजेक्टों के लिये राजस्थान पर्यटन विकास निगम द्वारा मैसर्स M/S Foreinfra Private Limited को कंसलटेंट नियुक्त किया गया है,,,,, प्रोजेक्ट में जोरावरसिंह गेट से आमेर पार्किंग तक सड़क के कोरिडोर और सोन्दर्यकरण कार्ये हेतु कार्यकारी एजेंसी नगर निगम हैरिटेज, जयपुर नियुक्त है,,,,,
सासकी कार्यों के लिए एजेन्सी की डीपीआर करें प्रस्तुत—
प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने निर्देश दिए एजेन्सी जल्द डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करें ताकि योजना के तहत कार्य निर्धारित समय पर पूरा करवाकर निर्धारित बजट का सदुपयोग किया जा सके,,,,, इससे पर्यटन स्थलों के सौन्दर्य में निखार आएगा और पर्यटन सुविधाएं विकसित होंगी,,,,, जिससे जयपुर के इन आईकोनिक स्थलों पर पर्यटकों का फुटफॉल बढ़ेगा,,,,, समीक्षा बैठक में कार्यकारी निदेशक आरटीडीसी एवं अतिरिक्त निदेशक पर्यटन प्रशासन (अतिरिक्त प्रभार) राजेश सिंह, सयुंक्त शासन सचिव पर्यटन मोहम्मद अबूबक्र, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन आनंद त्रिपाठी, अतिरिक्त निदेशक पर्यटन पवन जैन, संयुक्त निदेशक पर्यटन (विकास राजेश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे,,,,,,
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0307ZRJ_PRTP_SQUIRREL_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : सीतामाता के आसमान में फिर मंडराईं उड़न गिलहरियां, जंगलों की गोद में लौटी उम्मीद की फड़फड़ाहट
एंकर/इंट्रो : राजस्थान के आसमान में उड़ती गिलहरियां... जी हां, सही सुना आपने! प्रतापगढ़ के सीतामाता अभयारण्य में दिखीं वो दुर्लभ उड़न गिलहरियां, जो रात के अंधेरे में पेड़ से पेड़ तक हवा में फिसलती हैं। जंगल की ऊंचाइयों से अब आ रही है राहत की खबर, बढ़ी है इनकी संख्या... क्या है इस रहस्यमयी जीव की कहानी? देखिए हमारी खास रिपोर्ट...
प्रतापगढ़ जिले के सीतामाता अभयारण्य में यह दुर्लभ प्रजाति आपको खुले आसमान में फुर्ती से फिसलती हुई दिख सकती है। अल सुबह या देर शाम इन खास पलों को देखने का सही समय है, जब ये गिलहरियां पेड़ से पेड़ पर फुर्ती से उड़ती नजर आती हैं। भूरे रंग वाली यह प्रजाति राजस्थान के साथ गुजरात में भी देखने को मिलती है। यह महुए के पेड़ के साथ तेंदु आदि बड़े पेड़ों पर रहना पसंद करती है। महुए का पेड़ वह पेड़ है जिसके फूलों से शराब बनती है। इस अभयारण्य में यह काफी ज्यादा संख्या में हैं और यहीं कारण है कि यह गिलहरी यहां आसानी से देखी जा सकती हैं। 2018-19 से इनकी संख्या में काफी कमी आने के कारण सभी चिंतित थे, लेकिन इस साल संख्या बढऩे से वन विभाग ने राहत की सांस ली है।
बाइट 01 - मंगल मेहता, वन्यजीव प्रेमी ( 23 सेकेंड)
VO. धरियावद रेंज अधीनस्थ वनखंड में वनकर्मी एवं वन सुरक्षा प्रबंध समिति द्वारा वाटर हाल पॉइंट एवं ऊंचे मचान पर बैठकर विभिन्न गणना के संसाधनों के जरिए वन्य जीव की गणना की गई। इस गणना में धरियावद के आरमपुरा में 6 उडऩ गिलहरी दिखाई दी। वन्यजीव प्रेमी मंगल मेहता ने बताया कि उडऩ गिलहरी राजस्थान के दक्षिणी हिस्से के घने जंगलों में पाई गई हैं। सीतामाता अभयारण्य में यह दुर्लभ जीव देखे जाते हैं। इंडियन गेंट फ्लाइंग स्क्विर्रेल उन क्षेत्रों में होती है जहां महुए के पेड़ ज्यादा हो। राजस्थान के सिर्फ सीतामाता अभ्यारण और फुलवारी की नाल में ही बहुत ज्यादा महुए के पेड़ है। यह वही घर बनाकर रहती है और उसके टहनी के गुदे, फल, पत्ते, कोपल खाती है। इसकी खासियत यह है कि 60 मीटर तक ग्लाइडिंग करती है। उडऩ गिलहरी रात को ही अपने घर से बाहर निकलना पसंद करती है। यह 50 से 60 मीटर की दूरी पर लंबी ग्लाइडिंग करती है। यह पेड़ के शिखर पर जाकर दूसरे पेड़ के बीच में बैलेंस बनाकर ग्लाइड करती है। इस दौरान वह उसके शरीर पर लगी झिल्लियों को फैला देती है जो उसे ग्लाइड में मदद करती है। यह बाज, लंगूर और दूसरे जानवरों से डरती है। सुबह 4-5 बजे अपने घर लौट आती है और यहीं इन्हें देखने का सबसे अच्छा समय होता है। यह गर्मियों में ज्यादा एक्टिव रहती है जबकि ठंड में यह अपने घर में ज्यादा रहना पसंद करती हैं। जंगलों में यह सिर्फ 4 से 5 साल जीवित रहती है। वजन इनका सिर्फ 1.5 किलो का होता है। पूंछ को मिलाकर इनकी लंबाई 2.5 फीट की होती है। 2017-18 में उडऩ गिलहरी की संख्या 80 पाई गई थी, लेकिन उसके बाद उसकी संख्या लगातार घटती जा रही थी, जिसको देखकर सभी चिंतित थे। 2018-19 में 78 और 2019-20 में यह संख्या और ज्यादा घटकर 58 रह गई थी। खुशी की बात है कि 2020-21 की गणना में 138 उडऩ गिलहरियों की काउंटिंग हुई है। यानी एक साथ 80 गिलहरियों की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि इस साल वन्यजीव गणना में सीता माता अभ्यारण्य में हुई गिनती की गणना अभी तक पूरी तरह से सामने नहीं आई है, लेकिन टेरिटोरियल क्षेत्र की गणना में इस बार इनकी संख्या 3 से बढ़ कर 6 दर्ज की गई है।
बाइट- हरिकिशन सारस्वत, उपवन संरक्षक, प्रतापगढ़
VO. वन्य जीव प्रेमियों का मानना है कि लगातार करते जंगल और काम होते इनके पर्यावास इनकी संख्या में कमी का एक बहुत बड़ा कारण है। उड़न गिलहरी विशेष रूप से महुआ और तेंदू के बड़े पर पेड़ों पर रहना पसंद करती है, लेकिन अब इन पेड़ों की संख्या में लगातार कमी आती जा रही है जिसके कारण इनका पर्यावास प्रभावित हो रहा है जो इनकी संख्या में कमी का एक बड़ा कारण है।
बाइट 02 - मंगल मेहता, वन्यजीव प्रेमी ( 53 सेकेंड)
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
पोषित कुमार(पी न्यूज,अनूपशहर)
अनूपशहर में इमाम हुसैन के छोटे बेटे अली असगर की शहादत की याद में जरी का जुलूस निकाला गया। जुलूस कलां बाजार स्थित जामा मस्जिद से शुरू हुआ। यह मोहल्ला मीरा में जाकर संपन्न हुआ।
जुलूस रात 10 बजे शुरू हुआ और रात 12 बजे अपने गंतव्य तक पहुंचा। इस दौरान मातम पार्टी और अखाड़े भी शामिल रहे। अखाड़े बाजों ने अपने करतब दिखाए। कार्यक्रम में आकिब गाजी, अफजल गाजी, रागिब हुसैन, जफरुद्दीन, इलियास पठान, आरिफ खान, नईम खान, युसुफ पहलवान, कलुआ, शमीम, नदीम, फैजान गाजी, शेख रेहान और राशिद गाजी समेत कई लोग मौजूद रहे।
0
Share
Report
Bhagalpur, Bihar:
एंकर - प्यार जब सफल हो जाये इंसान सफलता महसूस करता है वही प्यार जब अलगाव में बदल जाये तो इंसान ज़िन्दगी बदल लेता है खुद की बर्बादी लिख लेता है। ऐसा कुछ हुआ एक मेडिकल के छात्र के साथ जिसका गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ काफी मनाने पर भी जब वह नहीं मानी तो युवक जुआ खेलने लगा गलत रास्ते पर चल दिया नशे का आदि बन गया। ऑनलाइन जुआ में 3 लाख हारा फिर घर से व्यापार के नाम पर 5 लाख लिए वह भी जुए में हार गया इसके बाद रंगदारी करने लगा। भागलपुर में ज्वेलरी शॉप संचालक का नम्बर गूगल पर सर्च कर लिया इसके बाद रंगदारी मांगी कई जिलों के व्यवसायियों को फोन की।
अब वह भागलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अपराधी विराज आनंद मधेपुरा का रहने वाला है पंजाब के मोहाली से पुलिस ने उसे उठाया है।
22 जून को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के संचालक को फ़ोन आता है सामने से शख्श कहता है मेरे नम्बर पर पैसा भेज दो वरना हत्या कर देंगे ज्वेलरी लूट लेंगे मामले की सूचना बाद प्रशासन अलर्ट हुई पुलिस ने जाल बिछाया सूचना मिली कि वह पंजाब के मोहाली में है एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम मोहाली गयी और वहाँ उसे दबोच लिया।
Byte- शुभांक मिश्रा, सिटी एसपी
0
Share
Report
Kaushambi, Uttar Pradesh:
अपडेट स्क्रिप्ट
SLUG- कौशांबी में किशोरी से चलती पिकअप में दुष्कर्म की कोशिश, कूदकर बचाई जान
ANCHOR- कौशांबी जिले में चलती पिकअप गाड़ी में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपने बीमार भाई को देखने जा रही किशोरी को पिकअप सवार तीन युवकों ने जबरन गाड़ी में बैठाकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। किशोरी ने चलती गाड़ी से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को दबोच लिया गया है, जबकि दो मौके से फरार है।
VO- घटना सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी के साथ हुई। पीड़िता ने बताया कि उसकी मां ने फोनकर बड़े भाई की तबीयत ज्यादा खराब होने की सूचना दी और मंझनपुर बुलाया। किशोरी अपने चचेरे भाई के साथ इच्छाना मोड़ तक पहुंची। वहां से सफेद रंग की एक पिकअप गाड़ी मिली। ड्राइवर ने लड़की को केबिन में और उसके भाई को छत पर बैठा लिया। किशोरी ने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त छेड़छाड़ करने लगे। कुछ दूर आगे जाकर आरोपियों ने गाड़ी जानबूझकर एक खड़ी डंपर से टकरा दी, जिससे उसका भाई नीचे गिर गया। ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और बगल में बैठा युवक अश्लील हरकतें करने लगा। इस दौरान गाड़ी थोड़ी धीमी हुई तो किशोरी चलती गाड़ी से कूद गई। गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों ने किशोरी को इस हालत में देखकर हिम्मत दिखाई और भागती गाड़ी का पीछा कर लिया। ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़ लिया, हालांकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची करारी पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। किशोरी और उसके भाई को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
BYTE- पीड़ित युवती
0
Share
Report
New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- घनसाली में नदियों का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से किया चिन्हित,सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए दिए नोटिस।
Anchor- टिहरी जिले के आपदा की दृष्टि से सबसे संवेदनशील घनसाली क्षेत्र में प्रशासन द्वारा भिलंगना और बालगंगा नदियों का जलस्तर बढ़ने से सुरक्षा की दृष्टि से नदी किनारे और गाड़ गदेरो के पास बनाए गए मकानों को चिन्हित कर क्रास का निशान लगाया गया है,प्रशासन द्वारा बरसात में खतरे को देखते हुए करीब 26 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का नोटिस भी दिया गया है और आसपास के लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है,डीएम का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से लोगो को शिफ्ट करने में प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग दिया जा रहा है और तहसील स्तर पर बने कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग और क्यू आर टी टीम को भी एलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए है।
Byte- नितिका खंडेलवाल,डीएम।
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के विश्वास नगर इलाके में एक मजूदर की कंरट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बबलू (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पुलिस मौके पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ कर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, बबलू, मूल रूप से सहरसा, बिहार । का रहने वाला था। वह झिलमिल में अकेला रहता था। परिवार में पिता, मां पत्नी और चार बच्चें है। फिलहाल वह विश्वास नगर स्थित गली नंबर-2 में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूर का काम कर रहा था। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उसे करंट लगा था। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस उसे लेकर अस्पताल गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बबलू अपने का अन्य साथियों के साथ एक मोटर की मदद से बिल्डिंग में मसाला लोड करने के लिए लिफ्ट खींचने का काम कर रहा था। वह ले चौथी मंजिल पर मसाला चढ़ा रहा था। इसी दौरान अचानक उसमें करंट उतर गया, जिससे वह करंट की चपेट में आ गया।
0
Share
Report
Jonal, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-तिजारा (खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का खैरथल तिजारा जिले के तिजारा में 4 जुलाई को आयोजित होने वाली यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है, जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत असलीमपुर ग्राम पंचायत बिरामपुर में आयोजित शिविर का अवलोकन कर आमजन को संबोधित करेंगे। कलेक्टर किशोरकुमार ने हेलीपैड निर्माण, सभा स्थल पर डोम लगाने, विद्युत व जल आपूर्ति की व्यवस्थाओं के साथ-साथ विभिन्न विभागों की ओर से लगाए जाने वाले स्टॉल्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वही तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ भी मुख्यमंत्री के तिजारा में पहली बार आगमन को लेकर तैयारियों में लगे हुए है, विधायक भी सभा स्थल पहुंचे और वहां मौजूद अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली।
बाइट. बाबा बालकनाथ विधायक तिजारा।
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
गोवर्धन में बिजली लाइन की चपेट में आने से मोर की मौत, साथी मोर का मार्मिक प्रयास
मथुरा: गोवर्धन- मार्ग पर स्थित अडीग गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ बिजली की लाइन की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब मोर अचानक बिजली के तार से टकराकर जमीन पर गिर पड़ा।
इस हृदय विदारक दृश्य के बाद, एक दूसरा मोर मृत मोर के पास आया और उसे जगाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दिया। वह मृत मोर के ऊपर बैठकर उसे उठाने का प्रयास कर रहा था, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह मार्मिक दृश्य लोगों को भावुक कर रहा है, क्योंकि दूसरा मोर यह नहीं जानता था कि उसका साथी अब इस दुनिया में नहीं रहा।
घटना की सूचना मिलने पर, दीनदयाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र यादव ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपने सुपुर्द कर आवश्यक कार्यवाही की। यह घटना एक बार फिर बिजली के तारों के खुले होने और वन्यजीवों के लिए उनके खतरे को उजागर करती है।
0
Share
Report