Back
गोंडा में नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा!
Gonda, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने के नाम पर 36 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस धोखाधड़ी का आरोप बेसिक शिक्षा विभाग के पूर्व लिपिक स्वयं प्रकाश शुक्ला पर लगा है जिन्होंने 6 व्यक्तियों को ठगा है। पीड़ितों की शिकायत पर कटरा बाजार थाने में स्वयं प्रकाश शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पूर्व लिपिक स्वयं प्रकाश शुक्ला ने गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले 6 व्यक्तियों को बेसिक शिक्षा विभाग में चपरासी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उन्होंने अरुण पांडेय से ₹6 लाख, राम नेवज से ₹6 लाख, राम आसरे से ₹6 लाख, गंगा प्रसाद से ₹6 लाख, राजेश शुक्ला से ₹7 लाख और भूपेश से ₹5 लाख रुपये ठगे। कुल मिलाकर, स्वयं प्रकाश शुक्ला ने इन पीड़ितों से ₹36 लाख रुपये ऐंठ लिए। पैसा देने के बावजूद जब इन 6 पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली, तो उन्होंने स्वयं प्रकाश शुक्ला से अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि पूर्व लिपिक ने उन्हें चेक दिया जो बाद में बाउंस हो गया। इसके बाद पीड़ितों ने कटरा बाजार थाने में स्वयं प्रकाश शुक्ला के खिलाफ तहरीर दी, जिसके आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि स्वयं प्रकाश शुक्ला अपने ही विद्यालय में पूर्व लिपिक रह चुका है। उसके खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
WKT_ नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी- अतुल कुमार यादव- संवाददाता।
वीओ- वहीं पूरे मामले को लेकर के अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि कटरा बाजार थाने में तहरीर देकर अरुण कुमार पांडे ने आरोप लगाया है कि उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग में चपरासी के नौकरी दिलाने के नाम पर स्वयं प्रकाश शुक्ला नाम की एक व्यक्ति ने उनके साथ कुल 6 लोगों से 36 लाख रुपए की ठगी की है। इस पूरे मामले की जांच कराई गई और एसपी के आदेश पर कटरा बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है पूरे मामले में पुलिस द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी निकाल कर आएगा उसके आधार पर आरोपी पूर्व लिपिक स्वयं प्रकाश शुक्ला के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी कई बिंदु ऐसे हैं जो भी जांच के दायरे में है।
बाइट- राधेश्याम राय- अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोंडा।
Visual
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement