Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

पीलीभीतः बिलसंडा में मंदिर से लड्डू गोपाल की चोरी हुई मूर्ति बरामद

Jan 29, 2025 16:20:10
Pilibhit, Uttar Pradesh

थाना बिलसंडा कस्बे में मंदिरों से लड्डू गोपाल की मूर्तियां चोरी होने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां गुरुद्वारा गेट पर बीती रात शंकर जी के मंदिर के अन्दर केविन में लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो जाने का ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है तीन माह पहले भी इस मंदिर से और धर्मशाला के पास दूसरे मंदिर से भी एक-एक लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो चुकी है। हालांकि लोगों ने कस्बे के एक युवक से मूर्ति बरामद कर ली है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को गस्त में तेजी लाने की बात कही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Dec 01, 2025 04:18:10
Jaipur, Rajasthan:BanSur (Kotputli-Bharor) में पुलिस ने फायरिंग मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मुख्य आरोपी महिपाल उर्फ_MP_Gujarati? का एक सहयोगी और उसका साला शामिल है। पुलिस ने एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ पकड़ा है जबकि दूसरे ने मुख्य आरोपी को भागने और शरण देने में मदद की थी। BanSur DSP Megha Goel ने बताया कि थाना प्रभारी Rajesh Yadav के नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ टीम गठित की गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि हरसौरा रोड पर हुई फायरिंग के मुख्य आरोपी महिपाल उर्फ_MP_Gujarati? का सहयोगी Ashish Gugar resident Mughalpur अवैध हथियार रखता है। रविवार देर शाम पुलिस ने Ashish Gujar को Mundli की पहाड़ी के मंदिर के पीछे जंगल से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। DSP ने बताया कि फायरिंग के मुख्य आरोपी महिपाल उर्फ_MP_Gujarati? के साले रमेश गुर्जर निवासी Adhira Maada को भी गिरफ्तार किया गया है। रमेश गुर्जर पर महिपाल को घटना के बाद भागने में मदद करने और उसे शरण देने का आरोप है। फायरिंग करने वाले और गाड़ी चढ़ाने वाले दोनों गुटों के बदमाशों और उनका सहयोग करने वाले अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 01, 2025 04:17:55
Chhattisgarh:कसडोल विकासखंड के कटगी गांव में संचालित संस्कार हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया है। शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए जांच टीम को अस्पताल में गंभीर अनियमितताएँ मिलीं। सबसे चौंकाने वाली बात—यहाँ 12वीं पास व्यक्ति कथित तौर पर डॉक्टर बनकर ऑपरेशन करता था… और प्रसव के दौरान एक महिला की मौत भी हो गई थी। ग्राम कटगी का संस्कार हॉस्पिटल लंबे समय से शिकायतों की वजह बना हुआ था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर रविवार को प्रशासनिक टीम अस्पताल पहुंची। जांच टीम का नेतृत्व एसडीएम रामरतन दुबे कर रहे थे, साथ में तहसीलदार कसडोल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। जैसे ही टीम ने अस्पताल का निरीक्षण शुरू किया, गंभीर खामियाँ सामने आने लगीं। नर्सिंग एक्ट का पालन नहीं… मेडिकल स्टाफ की कमी… और सबसे चौंकाने वाली जानकारी—12वीं पास व्यक्ति अपने आप को डॉक्टर बताकर ऑपरेशन करता था। इसी दौरान प्रसव के लिए आई एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजन भी लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे थे। जांच रिपोर्ट में अनियमितताएँ स्पष्ट होने पर संस्कार हॉस्पिटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। फिलहाल प्रशासन पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहा है। अस्पताल सील होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, लेकिन कई सवाल अब भी खड़े हैं कि बिना योग्य डॉक्टर और बिना अनुमति के अस्पताल इतने समय से कैसे चलता रहा? प्रशासन अब आगे और भी निजी अस्पतालों की जांच करने की तैयारी में है।
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Dec 01, 2025 04:17:39
Chhattisgarh:जांजगीर चांपा जिले थाना अकलतरा पुलिस ने क्रेशर प्लांट में बड़े पैमाने पर हुई तांबा तार चोरी के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी राजेन्द्र साहू और चोरी का माल خریدنے वाले शेख रिजवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 किलो जला हुआ तांबा तार बरामद किया है। प्रार्थी मुकेश कुमार जैन द्वारा दर्ज रिपोर्ट के अनुसार किरारी स्थित क्रेशर प्लांट से 400 मीटर केबल, सर्विस तार और पांच अन्य प्लांटों से कुल 1520 मीटर तांबा तार चोरी किया गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 617/2025 धारा 303(2) BNS के तहत कार्रवाई शुरू की। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर आदतन चोर राजेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसने छह क्रेशर प्लांट से तार चोरी करना स्वीकार किया। उसके बताए अनुसार खरीदार शेख रिजवान से 20 किलो जला हुआ तार बरामद कर दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Dec 01, 2025 04:17:27
Singrauli, Madhya Pradesh:सरई पुलिस का अवैध रेत माफियाओं पर शिकंजा, ट्रैक्टर मय रेत ट्राली जप्त सिंगरौली। जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर नकेल कसنے के लिए पुलिस ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर सरई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरा एक बिना नंबर का सोनालिका ट्रैक्टर जप्त किया है। यह कार्रवाई एएसपी सर्वप्रिय सिन्हा व एसडीओपी गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया की टीम ने अंजाम दी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सरई थाना क्षेत्र के हट्टा पुलिया क्षेत्र में रेत माफियाओं द्वारा शासकीय खनिज रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किए जाने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची सरई पुलिस ने ट्रैक्टर मय रेत लोड ट्राली को पकड़ लिया। जप्त वाहन और रेत की कुल कीमत लगभग 5 लाख 3 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 797/2025 दर्ज करते हुए बीएनएस की धारा 303(2) और 317(5) के तहत कार्रवाई की है। ट्रैक्टर मालिक की पहचान की जा रही है और उसके विरुद्ध भी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वाहन को राजसात करने का प्रतिवेदन कलेक्टर को भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 01, 2025 04:16:59
Seoni, Madhya Pradesh:सिवनी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बुधवारी तालाब स्थित टपरा मोहल्ला में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया यह कार्यक्रम रात के समय आयोजित किया गया जिसमें पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों को बच्चों की सुरक्षा गुमशुदगी की रोकथाम और बाल अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी कोतवाली टीआई सतीश तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य नाबालिक गुमशुदा बच्चों की तलाश करना उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना और समाज को बाल संरक्षण प्रति जागरूक करना है कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी में अभिभावकों को सलाह दी कि वह अपने बच्चों पर लगातार निगरानी रखें उन्हें यह भी कहा कि किसी भी संधिग्ध व्यक्ति या गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दे
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 01, 2025 04:16:47
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Dec 01, 2025 04:16:38
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर थाना बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही जिले में अपराधो में नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण की कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके अनुपालन में थाना बिजुरी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्यवाही की गई है जिसमें केवई नदी से अवैध रेत परिवहन करते हुए रेत से लदे ट्रेक्टर को पुलिस ने बरामद किया और करीब 5 लाख का मशरूका जप्त किया दर्ज़ा के अनुसार घटना के दौरान गश्त में मुखबिर सूचना पर बैहाटोला केवई नदी घाट से एक बिना नंबर स्वराज कंपनी का ट्रेक्टर चालक ट्राली में रेत खनिज लोड कर परिवहन कर रहा था जिसे मौके पर जाकर उक्त ट्रेक्टर मय रेत भरी ट्राली को समक्ष गवाहों के जप्त किया गया। आरोपी चालक मौके से फरार हो गया है, घटना विवरण पर अज्ञात चालक के विरुद्ध अपराध 383/2025 धारा 303(2),317(5),BNs 4/21खनि.अधिनियम के कायम कर अनुसंधान मे लिया गया। जप्त मशरूका: ट्रेक्टर की कीमत 500000 रुपये एवं रेत खनिज की कीमत 5000 रुपये कुल मशरुका 505000 रुपये।
0
comment0
Report
BNBISHESHWAR NEGI
Dec 01, 2025 04:15:48
Dhar Chhiling Khola, Himachal Pradesh:पुराने समय में ग्रामीण इलाकों में जब प्लास्टिक का प्रचलन बहुत कम होता था, तो ग्रामीण निगाल से बने घरेलू एवं कृषि उपयोग के सामान का ही प्रयोग करते थे। जिससे इस व्यवसाय से जुड़े समुदाय की रोजी-रोटी आसानी से चलती थी। लेकिन जैसे-जैसे बाजार में मशीन मेड प्लास्टिक ने दस्तक दी निगाल से बने सामान की उलटी गिनती शुरू हुई। क्यों की निगाल की डिजाइनदार बारीक़ कारीगरी के साथ हाथो से बनाएं सामान को तैयार करने में मेहनत और समय अधिक लगता है।इस कारण प्लास्टिक मेड से नगाल मेड काफी महंगा पड़ता है और मशीन मेड प्रतिस्पर्धा में वे पीछे पड़ते जा रहे हैं। ऐसे मे बाजारू प्रतिस्पर्धा से लड़ने के लिए वे ऑर्गेनिक एवं हैंडमेड के तर्क के साथ बाजार में उपस्थिति दर्ज कर रहे है। निगाली यानि पतले बाँस से टोकरी, सूपा, दऊरा, किलटे, छापटू, चंगेरियां, टिप्पन, चटाई, एवम् सजावट का सामान पारंपरिक रूप से बनाए जाते हैं।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 01, 2025 04:04:20
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मुक्ताईनगर आमदार चंद्रकांत पाटील बाईट पॉइंटर एकनाथ खडसे हे चाचा बी होय और भतीजी भी है भावी मुख्यमंत्री म्हणणाऱ्या खडसेंना नगरपंचायत च्या निवडणुकीसाठी गल्लो गल्ली फिरावे लागते आहे खडसे हे विसरले की सभा राष्ट्रवादीची आणि कमळ फुलवा अशी विधान करतात जे संपले त्यांचं नाव काय घेता आपण घराणेशाही खडसे फॅमिलीने घराणे शाहीवर बोलूच नये ग्रामपंचायत सदस्या पासून खासदार आमदार पर्यंत त्यांच्याच घरी सर्व होतं मात्र एवढं काही असूनही देव त्यांचं भलं करो अपने गिर्यमानमे जा के देखो असा खडसेंवर घराणेशाही वरून हल्लाबोल त्यांची अवस्था अशी झाली आहे की पंकजा मुंडे आणि इतर नेत्यांना त्यांना प्रचारासाठी बोलावे लागते आहे त्यांच्या माझ्याकडे अशाही रेकॉर्डिंग आहेत की माझ्या प्रतिष्ठापनाला आहेत मला मदत करा केंद्रीय मंत्रीांना प्रचारासाठी गल्लो गल्ली फिरावे लागत आहे खडसेंची अवस्था अशी झाली आहे की अपरिचित फिल्म सारखी.. चंद्रकांत पाटील ( आमदार शिंदे गट मुक्ताईनगर)
43
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Dec 01, 2025 03:50:42
Chapra, Bihar:सारण के बिशनपुर थाना क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े चार बजे पुलिस और कुख्यात अपराधी शिकारी राय के बीच मुठभेड़ हुई। बदमाश के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया, जबकि उसकी टीम के अन्य सदस्य भाग निकले। पुलिस ने घायल शिकारी राय और एक सिपाही को स्थानीय सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। शिकारी राय पर हत्या, लूट, फिरौती समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और रविवार को भी उसने इसी तरह के मामले में भूमिका निभाए थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे पकड़ने की कोशिश की थी; बदमाशों ने गोली चलाई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई और शिकारी राय के पैर में गोली लगी। अखबार ने यह भी बताया कि एएसपी कुमार आशीष के निर्देश पर विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी की थी। ENd
130
comment0
Report
Advertisement
Back to top