PILIBHIT-घुंघचाई में जातिगत हिंसा: बांकेलाल और परिवार पर जानलेवा हमला!
घुंघचाई कस्बा के रहने वाले बांकेलाल 12 अप्रैल को अपने घर पर थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने जाति सूचक गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर सभी लाठी डंडे व धारदार हथियार से लेस होकर घर में घुस आए और बांकेलाल व उसकी पुत्री पूनम व उसके ताऊ लालाराम को लाठी डंडों के अलावा लोहे की राड से पिटाई कर दी। जिससे वह लोग घायल हो गए। उक्त लोग पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। पुलिस ने लालाराम,बबले व आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|