Back
Pilibhit - भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदीप भार्गव पूरनपुर पहुंचे
Pilibhit, Uttar Pradesh
पीलीभीत की तहसील पूरनपुर क्षेत्र के मोहनपुर गांव में दलित मुस्लिम भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसकी भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष सौरभ भारतीय ने की. वही मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदीप भार्गव ने आरएसएस व बीजेपी पर जमकर हमला बोला. वहीं उन्होंने कहा दलित और मुस्लिम समाज के लोगों को एकजुट रहने की जरूरत है. भीम आर्मी हर स्तर पर न्याय के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी. इस मौके पर पार्टी के जिम्मेदार नेता और कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDevendra Singh
FollowJul 08, 2025 05:40:45Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर के नदबई में रेलवे स्टेशन रोड स्थित तो सर्राफा दुकानों से नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि एक नाबालिक को निरूद्ध कर करीब 4 किलो चांदी के आभूषण भी बरामद किए। गौरतलब है की गिरफ्तार आरोपियों ने 30 मई की रात कस्बा स्थित दो दुकानों का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलवर निवासी रवि कोली, नवीन उर्फ बाबा व मोहम्मद को गिरफ्तार किया। मामले में एक आरोपी हमीर सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया।
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 08, 2025 05:40:38Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0807ZRJ_PRTP_CHOR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी की हासिल
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की एक बुलेट बाइक बरामद की है। पुलिस इलाके में हुई बाइक चोरी की अन्य वारदातों के विषय में भी इनसे पूछताछ करने में जुटी है।
धरियावद थाना अधिकारी कमलचंद मीणा ने बताया कि बीती 30 मई को धरियावद के सलूंबर रोड निवासी बृजेश मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया कि बीती रात उसकी बुलेट बाइक कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए हैंइस पर पुलिस ने जांच करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जानकारी जुटाई थी। पुलिस द्वारा सोमवार को पांचागुड़ा में वाहनों की तलाशी ली जा रही थी तभी उदयपुर की ओर से एक बुलेट बाइक आती हुई दिखाई दी। जिस पर दो युवक सवार थे।सामने पुलिस नाकाबंदी देखकर दोनों ने वाहन को वापस मोड़ कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ा और गाड़ी के कागजात के विषय में पूछताछ की तो उनके पास कोई कागजात नहीं थे। बाइक की जांच की गई तो उसके चेचिस और इंजन नंबर भी घिसे हुए थे,आशंका होने पर पुलिस ने बाइक चोरी के प्रकरण से मिलान किया तो सामने आया कि यह चोरी की ही बाइक है। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया, पूछताछ में उन्होंने अपने नाम धरियावद निवासी कृष्णकांत शर्मा और उदयपुर के कानोड़ निवासी ईश्वर सुथार बताएं। इस मामले में पुलिस ने बाद में इनके एक और सहयोगी उदयपुर निवासी पंकज कुमार आदित्य को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब इस मामले में पूछताछ करने में जुटी है।
0
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 08, 2025 05:40:28Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-नरसिंहपुर जिले की गाडरवारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कौड़ियां में रहने वाले ग्रामीण जनों के घरों में लगातार चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से पानी घरों में घुसा
ग्रामीणजनों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। घरों में रखा अनाज और सारी सामग्री पानी की चपेट में आकर खराब हो गया है घरों में लगभग दो से तीन फुट पानी भर गया
बाइट- ग्रामीण
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 08, 2025 05:40:20Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0807ZRJ_PRTP_GIRFTAR_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : अवैध रूप से हथियार और कारतूस सप्लाई करने के मामले में एक गन हाउस संचालक को किया गिरफ्तार
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ में पुलिस ने अपराधियों को अवैध रूप से हथियार और कारतूस सप्लाई करने के मामले में एक गन हाउस संचालक को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश में लाइसेंसी गन हाउस की आड़ में यह संचालक मोटा मुनाफा कमा कर बदमाशों को हथियार और कारतूस सप्लाई करता था। पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है।
छोटीसादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि बीती 28 जून को झालावाड़ के गंगधार निवासी राकेश राठौर को एक ऑटोमेटिक पिस्टल और दो मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद इस मामले में कुख्यात अपराधी नागदा निवासी सलमान खान को गिरफ्तार किया गया,जिसकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में देशी विदेशी हथियार और कारतूस बरामद किए गए थे। इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ते हुए इस रैकेट से जुड़े तीन और बदमाशों को गिरफ्तार किया था जो हथियारों की अवैध रूप से सप्लाई करते थे। अब पुलिस ने पूरे मामले में इन बदमाशों को हथियार और कारतूस सप्लाई करने वाले उत्तर प्रदेश के एटा निवासी रामशंकर राजपूत को गिरफ्तार किया है। रामशंकर यूपी के एटा में लाइसेंसी गन हाउस चलाता है। लाइसेंसी दुकान की आड़ में मोटा मुनाफा कमा कर रामशंकर बदमाशों को अवैध रूप से देशी विदेशी हथियार और कारतूस सप्लाई करता था। राकेश राठौर और सलमान खान सहित उनके साथियों को इसने अवैध रूप से हथियार सप्लाई करने की बात कबूल की है, पुलिस अब इससे पूछताछ में जुटी है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 08, 2025 05:40:12Jalore, Rajasthan:
जालोर भीनमाल शहर के साईं नगर कॉलोनी की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन,भीनमाल रिको क्षेत्र स्थित साईं नगर कॉलोनी में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर कॉलोनीवासियों ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन, क्षतिग्रस्त सड़क के खराब हालात से हो रही परेशानियों से करवाया अवगत, क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत की मांग की, इस दौरान बड़ी संख्या में कॉलोनी के लोग रहे मौजूद
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 08, 2025 05:40:04Damoh, Madhya Pradesh:
रात में हुई भीषण बारिश ने बिगाड़े हालात , सैकड़ो परिवारों के सामने संकट..
एंकर/ दमोह से खबर है जहां बरसात से तबाही की तशवीरें साफ दिखाई देने लगी है। बीती रात हुई अब तक कि सबसे तेज बारिश ने लोगो को न सिर्फ डराया बल्कि कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। रात 1 बजे के बाद जो बरसात हुई उसमे तूफान भी साथ था और कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। बरसात की वजह से शहरी इलाके में भी खासा असर पड़ा है। शहर की निचली बस्तियों में शुमार सुभाष कालोनी क्षेत्र पानी से लबालब भर गया और इस भराव की वजह से लोगो की गृहस्थी खाने पीने का सामान पानी की भेंट चढ़ गया। यहाँ एक दो नही बल्कि सैकड़ो परिवार प्रभावित हुए हैं। पिछले साल भी इस इलाके में बाढ़ के हालात बने थे जिसके बाद लोगो ने सडको पर आकर गुस्सा जाहिर किया था, इस बार बरसात के पहले सुभाष कालोनी इलाके में पानी की निकासी के इंतजाम करने की दलील प्रशासन ने दी लेकिन इन दावों की कलई फिर खुल गई है।
0
Share
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowJul 08, 2025 05:39:46Korba, Chhattisgarh:
कोरबा ब्रेकिंग - रिमझिम बारिश के दौरान चलते ट्रेलर में लगी आग,
कोरबा से कुसमुण्डा जाने के दौरान हुआ आगजनी,
ड्राइवर ने ट्रेलर से कूद कर बचाई जान,
बीच सड़क में जलता रहा ट्रेलर,
आग लगने का कारण अज्ञात,
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका,
सर्वमंगला चौकी क्षेत्र के बरमपुर की घटना...
0
Share
Report
SMSandeep Mishra
FollowJul 08, 2025 05:39:39Dindori, Madhya Pradesh:
एंकर।डिंडोरी के शहपुरा में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर का स्ट्रेचर में कर्मचारियों के साथ महिला मरीज को इलाज के लिए ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है कि महिला इलाज के लिए अस्पताल आई थी इस दौरान उसे चक्कर आ गया और वह अस्पताल परिसर के बाहर चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ी इसी दौरान ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रहे डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी ने महिला को अचेत अवस्था मे जमीन पर गिरे देखकर कर्मचारियों से न सिर्फ स्ट्रेचर मंगवाया बल्कि उन्होंने महिला को इलाज के अस्पताल ले जाने में स्ट्रेचर पकड़ने में भी मदद की और महिला का उपचार किया। डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी की यह भूमिका सभ्य समाज समाज मे अनूठा उदाहरण है। डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी के लिए पीड़ित मानवता की सेवा न सिर्फ उनका धर्म है बल्कि कर्म व धर्म दोनों है। यह वीडियो सामने आने के बाद डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी की जमकर प्रशंसा हो रही है।
नोट- पीली सी डार्क टी शर्ट में डॉक्टर रत्नेश द्विवेदी
0
Share
Report
ASAmit Singh
FollowJul 08, 2025 05:39:32Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान के भगवानपुर में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। हत्याकांड के 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं घटना में प्रयुक्त गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है।इस घटना के बाद अब मलमलिया में घटनास्थल के पास पुलिस चौकी बनाया जाएगा।जिसका आज नींव रखा जाएगा।महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने डीजीपी और एडीजी मुख्यालय के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर पुलिस चौकी बनाने और स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी।इस मामले की जांच अब मुख्यालय एडीजी कुन्दन कृष्णन के देखरेख में होगा।इस घटना को लेकर मलमलिया बाजार में भारी संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।सीवान एसपी मनोज तिवारी ने कहा है कि 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,अब मुख्य आरोपी को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।गठित विशेष टीम गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।बता दें कि घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी दहशत के कारण मलमलिया चौक और बाजार सहित अन्य दुकानें बंद पड़े हुए है। पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है।इलाके में तनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था टाइट कर दी गई है। इधर, महाराजगंज एसडीपीओ, महाराजगंज एसडीएम के साथ सभी पुलिस बल गश्ती कर रहे हैं। संवेदनशील जगहों पर नजर रखी जा रही है।प्रशासन एक्टिव मोड पर है और उनका कहना है कि, दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है लेकिन एहतियात के तौर पर चौक-चौराहों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बाइट- मनोज तिवारी,एसपी सीवान।
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 08, 2025 05:39:22Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में पुलिस और इंटरस्टेट बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। कैंसर पहाड़ी पर इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाब में बदमाश पर फायर किए तो एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी। जिससे वहां घायल हो गया। लेकिन बदमाश की एक गोली से एक आरक्षक भी घायल हो गया। घायल आरक्षक और बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश पर ग्वालियर, दतिया, उज्जैन, राजस्थान और अन्य जिलों में लूट और डकैती के मामले दर्ज थे। जबकि बदमाश का एक साथी मुठभेड़ के दौरान बाइक से फरार हो गया। वही पुलिस आरोपी बदमाश को इलाज कराने के बाद पूछताछ में जुट गई है।
वीओ- दरअसल ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस को आज सुबह 4 बजे सूचना मिली की लूट और डकैती का इंटरस्टेट आरोपी टेकनपुर के रास्ते फूलबाग चौराहे पर हॉस्पिटल में अपनी बहन को देखने आने वाला है। तभी क्राइम ब्रांच में पदस्थ आरक्षक जिनेन्द्र गुर्जर अपने दो अन्य साथी पुलिसकर्मियों के साथ बदमाश को पकड़ने के लिए फूलबाग चौराहे पर पहुंचा जहां बाइक सवार बदमाश को घेरा तो उसने उन पर गोली चला दी एक गोली आरक्षक जिनेंद्र के हाथ को घायल कर पेट में जा लगी। जिससे वहां घायल हो गया और बदमाश अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कैंसर पहाड़ी की तरफ भाग निकला। तभी दोनों पुलिस कर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की सूचना कर आरक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। तभी इस घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच कृष्णा लालचंदानी ने बदमाश को पकड़ने के लिए डबरा, कंपू, पड़ाव और क्राइम ब्रांच थाना पुलिस की टीम बनाकर बदमाश की कैंसर पहाड़ी पर घेराबंदी की। पुलिस ने जब बदमाश को कैंसर पहाड़ी पर घेरा तो उसने पुलिस टीम पर फिर से फायरिंग कर दी। बदमाश की तरफ से फायरिंग होने पर पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। ताबड़तोड़ पुलिस की फायरिंग में एक गोली बदमाश के पैर में जा लगी जिससे वह घायल हो गया लेकिन इस दौरान बदमाश का दूसरा साथी उदयवीर बाइक लेकर भागने में सफल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ा तो पता चला कि वहां इंटरस्टेट बदमाश कौशल गुर्जर निवासी पारसेन का रहने वाला है। जिसे पुलिस ने घायल हालत में तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि घायल बदमाश से एक कट्टा बरामद हुआ है और बदमाश पर कई लूट डकैती जैसे संघीन वारदात के मामले दर्ज हैं। बदमाश ने राजस्थान के अजमेर, उज्जैन के नागदा, दतिया, ग्वालियर और अन्य जिलों में लूट और डकैती जैसी वारदात को अंजाम दिया है और अजमेर और नागदा पुलिस ने उस पर 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था। जबकि पुलिस आरोपी के फरार साथी की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश से उसके गैंग के साथियों और अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ में जुट गई है।
बाइट- कृष्ण लालचंदानी -ASP क्राइम ब्रांच ग्वालिkklयर
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 08, 2025 05:39:08Ajmer, Rajasthan:
केकड़ी : विद्यालय में शिक्षक शिक्षिकाओं की कमी होने के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने आज विद्यालय के तालाबंदी करते हुए शिक्षा विभाग के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और साफ चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक पद नहीं भरे जाएंगे तब तक तालाबंदी नहीं खुलेगी प्रदर्शन के दौरान स्कूली छात्र-छात्रा भी ग्रामीणों के साथ स्कूल के बाहर आकर धरने में शामिल हुए और उन्होंने भी पद भरने की मांग की । स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर गत दिनों ग्रामीणों ने केकडी उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया तथा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन पद नहीं भरे गए जिसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने आज तालाबंदी कर दी
ग्रामीणों ने बताया कि' काचरिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 1 से 12 तक का संचालन किया जाता है लेकिन स्कूल में 17 में से 12 पद रिक्त चल रहे हैं। जिनमें प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक व मुख्य विषयों के अध्यापक के पद भी शामिल हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए कई बार उच्च अधिकारियो को ज्ञापन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। छात्र-छात्राएं गांव में ही स्कूल होने के बावजूद दूर दराज के विद्यालयों में प्रवेश लेने को मजबूर हो रहे हैं। विद्यालय में नामांकन स्तर भी गिर रहा है जिससे भविष्य में स्कूल के बंद होने के आसार बेन रहे हैं।
ब्यूरो चीफ अभिजीत दवे
Reporter Name - बालमुकुंद वैष्णव
Mobile No- 9414434993
District - अजमेर
Location- केकड़ी
Twitter : @VaishnavBal
KEKRI_KKR_8_JULY_ZRJ_KKR
0
Share
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 08, 2025 05:39:01Sagar, Madhya Pradesh:
डूबने लगा स्कूल फस गए डेढ सौ से ज्यादा बच्चे और स्टाफ, बुलानी पड़ी पुलिस...
एंकर/ खबर सागर से है यहाँ जारी भीषण बारिश आफत की बारिश बनती जा रही है। जिले भर में बरसात ने हालात बिगाड़ दिए हैं और यहां एक स्कूल में डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चे और स्टाफ पानी मे फस गए स्कूल में पुलिस पहुंची और फिर सभी को रेस्कयू किया गया। मामला बीना तहसील के भानगढ़ थानां क्षेत्र के तहत आने वाले लहरवदा गावँ का है। यहाँ हाईस्कूल में बारिश ने अपना असर दिखाया, बच्चे पढ़ने आये थे लेकिन मूसलाधार बारिश ने अपना असर दिखाया और कुछ ही देर में स्कूल परिसर बड़े तालाब में तब्दील हो गया, देखते हो देखते स्कूल के क्लास रूम के भीतर पानी भरने लगा और जब स्टाफ को लगा कि देर की तो अनहोनी हो सकती है लिहाजा स्टाफ ने पुलिस को काल किया और भानगढ़ पुलिस स्कूल में पहुंची, गावँ से ट्रेक्टर ट्राली बुलाई गई और पुलिसकर्मियों ने तमाम बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाला।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 08, 2025 05:38:52Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर के मन्नाका रोड स्थित शिव कॉलोनी में सोमवार देर शाम एक घरेलू हादसे में 5 वर्षीय बालक गंभीर रूप से झुलस गया. घटना उस समय हुई जब बालक पुष्कर खेलते हुए कमरे से बाहर निकल रहा था. और उसी दौरान उसकी मां गर्म दूध लेकर अंदर आ रही थी. दोनों के अचानक आमने-सामने आने से गर्म दूध बच्चे के गले और चेहरे पर गिर गया.
घटना की जानकारी देते हुए बालक के दादा ओमप्रकाश कोली ने बताया कि दूध के गर्म होने के कारण पुष्कर की त्वचा बुरी तरह झुलस गई. हादसे के बाद परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे .
चिकित्सकों के अनुसार, बालक की सांस नली और मुंह के आसपास के हिस्से झुलसने से संक्रमण का खतरा बना हुआ है. समय पर इलाज और निगरानी से स्थिति को नियंत्रित किया जा सकता है.
बताया गया है कि पुष्कर इस वर्ष पहली बार स्कूल जाना शुरू कर रहा था.
बाईट __ओमप्रकाश कोली , घायल बच्चे का दादा
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 08, 2025 05:38:43Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0807ZRJ_PRTP_EXPOSURE_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : तीन दशक बाद फिर वही साजिश, वही तस्करी, इस बार दुबई से रची गई स्कीम, सलमान लाला ने लिया वीजा, खरीदी करोड़ों की प्रॉपर्टी और जेल से ऑपरेट किया हथियारों का इंटरनेशनल नेटवर्क
एंकर/इंट्रो : तीन दशक पहले मध्यप्रदेश के उज्जैन के एक सूखे कुएं में एके-47 की खेप मिली थी… अब, 30 साल बाद, उसी रूट पर फिर वही साजिश, वही तस्करी, लेकिन चेहरा बदल गया है। अब सामने आया है सलमान उर्फ सलमान लाला, एक नया नाम, लेकिन सोच वही पुरानी। दुबई से हथियार, प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी से गिरफ्तारी और जेल से तस्करी की रिमोट कंट्रोल ऑपरेशन… ये है इंडिया के दिल से चला आ रहा हथियारों का इंटरनेशनल नेटवर्क....
VO - प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी में पुलिस ने एक जुलाई को जब सलमान लाला को गिरफ्तार किया, तो उसके पास से 14 विदेशी गन और 1800 से ज्यादा कारतूस मिले। ये महज़ एक गिरफ्तारी नहीं थी, ये एक पुराने नेटवर्क की परतें खोलने का संकेत था। याद कीजिए साल 1995 झरानिया के एक सूखे कुएं से एके-47 की 24 राइफलें और हजारों कारतूस मिले थे। तब अब्दुल लतीफ और सोहराबुद्दीन जैसे नाम सामने आए थे। अब 2025 में, वही पैटर्न फिर सामने आ रहा है। फर्क बस इतना है कि इस बार सब कुछ डिजिटल, ग्लोबल और ज्यादा हाईटेक हो चुका है। जैसे सोहराबुद्दीन ने अब्दुल लतीफ से जुड़कर नेटवर्क संभाला था, ठीक वैसे ही सलमान ने अपने पिता शेरखान से ये विरासत पाई। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शेरखान खुद 90 के दशक में सोहराबुद्दीन के साथ हथियारों की सप्लाई में शामिल था, रिकॉर्ड में नाम नहीं, लेकिन हर ऑपरेशन में मौजूद। हालांकि सलमान के पिता पुलिस में रहते हुए अपराधियों से मिल चुके थे इसी को लेकर पुलिस की एक मुठभेड़ में उसका एनकाउंटर हो गया था। सलमान ने वही तंत्र डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट कर दिया। व्हाट्सएप कॉल, मैसेंजर और जेल से रिमोट ऑपरेशन… सलमान सिर्फ सप्लायर नहीं, एक ऑपरेटर है।
बाईट - विनीत कुमार बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़
VO- अब सबसे चौंकाने वाली बात सलमान की दुबई साजिश। मार्च 2023 में उसने दुबई का रेजिडेंट वीजा हासिल किया और वहां 3.64 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीदी। हैरानी की बात ये है कि ये सब तब हुआ जब उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, धमकी और फिरौती जैसे केस चल रहे थे। पासपोर्ट बनवाने में उसने सभी आपराधिक मामलों को छिपा लिया, और फिर यूएई में खुद को ब्लैकस्मिथ बताकर पहचान भी हासिल कर ली। इसके बाद दुबई लैंड डिपार्टमेंट में उसने अपना फ्लैट रजिस्टर्ड करवा लिया । सब कुछ भारतीय पहचान के आधार पर। सवाल ये है कि आखिर ये सब करते वक्त सिस्टम कहां था?”नागदा में 2020 में पकड़ा गया तो हथियारों का जखीरा मिला। अब छोटीसादड़ी में फिर वही हथियार। पुलिस को शक है कि उसने रतलाम के नवाज के पास 30 लाख में हथियार गिरवी रखे थे।
ये सब एक बार की डील नहीं, बल्कि सुनियोजित, लगातार चलने वाला अंतरराष्ट्रीय हथियार व्यापार है और सलमान उसका मास्टरमाइंड। अब सलमान के खिलाफ जांच एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो चुकी हैं। विदेश मंत्रालय को पासपोर्ट रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दुबई में भारतीय दूतावास से प्रॉपर्टी डिटेल मंगवाई जा रही है। और अगर सबूत मिले कि ये संपत्ति अपराध से कमाए पैसे से खरीदी गई है, तो ईडी और इंटरपोल की जांच तय मानी जा रही है।
क्लोजिंग एंकर : सलमान लाला की गिरफ्तारी ने सिर्फ एक गैंगस्टर को नहीं पकड़ा, बल्कि सिस्टम की चुप्पी, पासपोर्ट में चूक और अंतरराष्ट्रीय तस्करी के नए चेहरों को बेनकाब कर दिया है। सवाल अब सिर्फ सलमान पर नहीं, सिस्टम की आंखों पर भी है — जो तीन दशक बाद फिर वही गलती दोहरा रहा है।
0
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 08, 2025 05:37:36Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर की वैर पंचायत समिति के सभागार में बूथ लेवल अधिकारियों का एकदिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसका एसडीएम सचिन यादव द्वारा पर्यवेक्षण किया। एसडीएम सचिन यादव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना में जिला निर्वाचन अधिकारी भरतपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप विधानसभा क्षेत्र वैर में कुल 258 बूथ लेवल अधिकारियों का 50–50 के बैच में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बूथ लेवल अधिकारियों की नियुक्ति, दायित्वों, दण्डात्मक प्रावधानों, वोटर हैल्पलाइन एप की कार्यप्रणाली, फील्ड में कार्य करना, फार्म 6, 7 एवं 8 को भरने इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
0
Share
Report