Back
मधुबनी स्कूल में बच्चों से गैस सिलिंडर उठवाना: क्या है यह क्रूरता?
BBBindu Bhushan
Jul 31, 2025 18:45:09
Madhubani, Bihar
3107 ZBJ MDB SCHOOL R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर अभिभावक काफी अरमान से बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते है लेकिन स्कूलों में मासूमो से भारी भरकम सिलिंडर की ढुलाई करवाया जाता है। मधुबनी के एक मिडिल स्कूल में बच्चों द्वारा गैस सिलिंडर उठाकर ले जाते हुए वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।बताया जा रहा है बिस्फी प्रखण्ड के बरहा गांव स्थित मिडिल स्कूल का वीडियो है।हालांकि जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है।
स्कूल में एमडीएम बनाने के लिए गैस का बड़ा सिलिंडर छात्रों के द्वारा उठाकर ले जाया जा रहा है।मासूमो के द्वारा इस तरह से सिलिंडर की ढुलाई करवाना बच्चों के साथ क्रूरता किया जा रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है दो सिलिंडर को कई मासूम बच्चे उठाकर ले जा रहा है।साथ ही स्कूल में MDM भोजन की जगह बिस्किट दिया जा रहा है। मध्य विद्यालय बरहा में बच्चों को पढ़ने लिखने के बदले एचएम और कर्मियों के द्वारा छोटे छोटे बच्चो से गैस सिलेंडर उठवाया जाना गंभीर मामला है। ऐसे में बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है साथ ही मासूमो के स्वास्थ्य को भी दांव पर लगाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के मेनू को अनदेखी कर मेनू को ताख पर रख कर बच्चों को बिस्किट बांटते नजर आ रही हैं कर्मी। ऐसे में बिहार के सरकारी विद्यालय के बच्चों के भविष्य का क्या होगा? देखना है जिला प्रशासन ऐसे संवेदनशील मामले में क्या कार्रवाई करती है या इसी तरह बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जाता रहेगा।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDM Seshagiri
FollowAug 01, 2025 15:48:27Hyderabad, Telangana:
Telangana Chief Minister A. Revanth Reddy expressed serious concern over the declining standards and credibility of journalism during the anniversary celebrations of Nava Telangana, a Telugu daily, held in Hyderabad on Thursday.
Written by: DM Seshagiri, Hyderabad
Hyderabad : Addressing the gathering, the Chief Minister said, “Sometimes, I feel like slapping certain unethical journalists who attend my press conferences. They don’t even show basic respect to senior journalists they sit in the front row while seniors are left standing. This is not just about etiquette; it reflects a dangerous erosion of values in the profession.”
He further added, “Before I make any statement on an issue, I personally do extensive homework I consult senior journalists and take their opinion seriously. But today, the credibility of honest journalists is being overshadowed by individuals who wear political masks and masquerade as media professionals.”
Revanth Reddy also warned that social media is being misused in the name of journalism, and several political parties are launching their own media outlets to serve narrow political interests.
Calling for introspection within the media fraternity, the CM appealed to journalist unions and associations to draw a ‘Lakshman Rekha’ a clear ethical boundary to protect the sanctity of journalism and ensure that genuine journalists are not undermined by opportunistic elements.
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 01, 2025 15:48:15Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....1.8.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....युवक दानिश ने की "घर वापसी", अब शिव राणा के नाम से अपनाया सनातन धर्म
सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र स्थित श्री बनखण्डी महादेव मंदिर में आज विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा एक विशेष हवन-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान दानिश नामक युवक ने सनातन धर्म में घर वापसी की और अब उसका नया नाम शिव राणा रखा गया है।शिव राणा ने बताया कि उनके पूर्वज मूलतः हिंदू थे, लेकिन करीब 30-40 वर्ष पूर्व कुछ व्यक्तियों द्वारा दबाव डालकर उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने कहा कि वह स्वयं हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं और पूरी स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना रहे हैं।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य ने बताया कि युवक ने पूरी इच्छा से सनातन धर्म में वापसी की है। उन्होंने कहा कि शिव राणा ने समानता, श्रद्धा और आस्था के साथ हिंदू धर्म को स्वीकार किया है और इस पर खुशी भी प्रकट की है।
मनीष योगाचार्य, जिला मंत्री, विश्व हिंदू परिषद
“युवक ने स्वेच्छा से सनातन धर्म में वापसी की है। उसने हिंदू धर्म में आस्था जताई है और समानता के भाव से इसे अपनाया है।”
बाईट:-मनीष योगाचार्य, जिला मंत्री, विश्व हिंदू परिषद
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowAug 01, 2025 15:48:02Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 1 अगस्त 2025
स्लग-VOTER
एंकर-बेगूसराय में आज मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के बाद मतदाताओं की सूची जारी की गई। इसके साथ ही डीएम तुषार सिंगला ने बेगूसराय के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ कारगिल विजय भवन में बैठक कर मतदाताओं के द्वारा भरे गए फॉर्म की सूची उपलब्ध कराई है। बेगूसराय में 22 लाख 45 हजार 144 मतदाता थे जिसमें से ग्रहण पुनरीक्षण के बाद 20 लाख 77 हजार 388 प्रपत्र अपलोड किया गया है। इस तरह से कह सकते हैं 1 लाख 67 हजार 756 मतदाताओं का नाम कट गया है । इनमें ऐसे मतदाताओं का नाम कटा है जिनकी मृत्यु हो गई है, दूसरे जगह नाम शिफ्ट और कई प्रविष्टि होने की वजह से किया गया है। हालांकि एक अगस्त से 1 सितंबर तक शिविर लगाकर आपत्ति लिया जाएगा जिसमें सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता नेता और आम लोग सहयोग करेंगे और जिन लोगों की मतदाता गहन परीक्षण में फॉर्म अपलोड नहीं हुआ है या किसी का गलत जुट गया है तो उस पर आपत्ति की जाएगी और उसमें सुधार किया जाएगा ।बेगूसराय में कुल सात विधानसभा हैं सबसे ज्यादा बेगूसराय विधानसभा में नाम काटा है जबकि सबसे कम चेरिया बरियारपुर विधानसभा में नाम काटने की बात सामने आई है । विधानसभा वाइज आगरा देखें तो चेरिया बरियारपुर विधानसभा में 280128 मतदाताओं में से 264 020 मतदाताओं का फॉर्म अपलोड किया गया और इस तरह 16108 मतदाताओं का नाम कट गया, बछवारा विधानसभा में 324139 मतदाताओं में से 303356 मतदाताओं का गणना प्रपत्र अपलोड हुआ इस वजह से 20783 मतदाताओं का नाम कट गया, तेघरा विधानसभा में 313317 मतदाताओं में से 290085 मतदाताओं का फॉर्म जमा हुआ जिस वजह से 23222 मतदाताओं का नाम कट गया ।मटिहानी विधानसभा में 374277 मतदाताओं में से 345000 मतदाताओं ने फार्म जमा किया इस वजह से 29277 मतदाताओं का नाम कट गया। साहेबपुर कमल विधानसभा से 276904 मतदाताओं में से 255536 मतदाताओं ने फार्म जमा किया इस वजह से 21368 मतदाताओं का नाम कट गया । बेगूसराय विधानसभा से 371269 मतदाताओं में से 332324 मतदाताओं ने फार्म जमा किया इस वजह से 38945 मतदाताओं का नाम कट गया। बखरी विधानसभा में 305120 मतदाताओं में से 287067 मतदाताओं ने फार्म जमा किया इस वजह से 18053 मतदाताओं का नाम कट गया।
0
Report
KKKamal Kumar
FollowAug 01, 2025 15:47:49Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर--बुजुर्ग पर मधुमक्खीओ का हमला। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत।परिजनों ने लगाया इलाज मे लापरवाही बरतने का आरोप। हाहालद्दी गांव का रहने वाला था मृतक अजमु नरेटी।दुर्गूकोंदल के सामुदायिक अस्पताल मे चल रहा था इलाज।
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 01, 2025 15:47:34Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....1.8.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor....युवक दानिश ने की "घर वापसी", अब शिव राणा के नाम से अपनाया सनातन धर्म
सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र स्थित श्री बनखण्डी महादेव मंदिर में आज विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा एक विशेष हवन-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान दानिश नामक युवक ने सनातन धर्म में घर वापसी की और अब उसका नया नाम शिव राणा रखा गया है।शिव राणा ने बताया कि उनके पूर्वज मूलतः हिंदू थे, लेकिन करीब 30-40 वर्ष पूर्व कुछ व्यक्तियों द्वारा दबाव डालकर उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया गया था। उन्होंने कहा कि वह स्वयं हिंदू धर्म में आस्था रखते हैं और पूरी स्वेच्छा से सनातन धर्म अपना रहे हैं।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री मनीष योगाचार्य ने बताया कि युवक ने पूरी इच्छा से सनातन धर्म में वापसी की है। उन्होंने कहा कि शिव राणा ने समानता, श्रद्धा और आस्था के साथ हिंदू धर्म को स्वीकार किया है और इस पर खुशी भी प्रकट की है।
मनीष योगाचार्य, जिला मंत्री, विश्व हिंदू परिषद
“युवक ने स्वेच्छा से सनातन धर्म में वापसी की है। उसने हिंदू धर्म में आस्था जताई है और समानता के भाव से इसे अपनाया है।”
बाईट:-मनीष योगाचार्य, जिला मंत्री, विश्व हिंदू परिषद
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 01, 2025 15:47:21Pilibhit, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- पीलीभीत में सरकारी क्रय केन्द्रो से 480 कुंतल गेंहू के गायब होने का मामला सामने आया है
CLOSE PTC- ऐसे में सवाल है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में गेहूं कहां गया..
0
Report
JRJAIDEEP RATHEE
FollowAug 01, 2025 15:46:35Sonipat, Haryana:
सोनीपत में एसीबी रोहतक की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर के गुर्गे को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एक करोड़ की डील का हिस्सा थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और सोनीपत निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसीबी की टीम ने सोनीपत में पकड़ा रिश्वतखोर
रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोनीपत में दबिश देकर 30 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ा। यह आरोपी दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन के कहने पर रिश्वत ले रहा था। आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है, जो सोनीपत के ज्ञान गंगा स्कूल में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। आरोपी इंस्पेक्टर सुनील जैन सोनीपत के ज्ञान गंगा स्कूल जाहरी के मालिक सुधीर जैन का भाई है और इसी स्कूल कैम्पस से रंगे हाथों क्लर्क संदीप को पकडा गया है।
एक करोड़ में हुआ था सौदा, 70 लाख पर बनी सहमति
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एक थाने में लड़ाई-झगड़े के केस में इंस्पेक्टर सुनील ने शिकायतकर्ता विपिन से केस से बाहर निकालने और दूसरे केस में धारा कम करने के एवज में एक करोड़ रुपये की मांग की थी। बाद में सौदा घटकर 70 लाख पर तय हुआ, जिसमें से 30 लाख रुपये की रिश्वत के साथ आज सोनीपत से पकडा गया।
शिकायतकर्ता से मांगी गई थी मोटी रकम
शिकायतकर्ता विपिन ने अपने रिश्तेदार प्रवीन लाकडा के केस के मामले में एसीबी को शिकायत दी थी। दिल्ली में दर्ज केस को लेकर मानसिक दबाव में था। उसी का फायदा उठाकर इंस्पेक्टर सुनील और संदीप ने उससे भारी भरकम रकम वसूलने का प्लान बनाया। एसीबी को जैसे ही इसकी सूचना मिली, उन्होंने जाल बिछाया और आरोपी को पकड़ लिया।
रिश्वत लेते पकड़ा गया संदीप, इंस्पेक्टर भी गिरफ़्तार
ACB ने संदीप को रिश्वत की रकम लेते हुए मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ के दौरान इंस्पेक्टर सुनील की संलिप्तता उजागर हुई, जिसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
कोर्ट में पेश कर शुरू होगी कानूनी प्रक्रिया
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस रिमांड की मांग कर सकती है। एसीबी की टीम अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है कि और कौन-कौन इसमें शामिल था और कितने मामलों में इस तरह की रिश्वत ली गई है।
बाइट - पुलिस जांच अधिकारी - प्रोमिला
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 01, 2025 15:46:26Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया तहसील कमेटी ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा के नेतृत्व मे राजकीय नेहरू मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य को राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन मे महाविद्यालय भवन की जर्जर हालत व परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर जाँच कि मांग कि साथ ही समस्या का हल नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी
बाइट : महेंद्र कुमार शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष,एसएफआई
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 01, 2025 15:46:12Kurukshetra, Haryana:
कैथल कुरुक्षेत्र ज्वाइंट विजिलेंस की टीम ने संयुक्त रूप से इरिगेशन विभाग के जेई सौरव को कुरुक्षेत्र से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया काबू,₹390000 किए बरामद, बिल पास करने की एवज में ली थी रिश्वत
कुरुक्षेत्र:- कैथल व कुरुक्षेत्र विजिलेंस की टीम ने संयुक्त रूप से इरिगेशन विभाग के जेई सौरभ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। जेई सौरव राणा से ₹390000 रिश्वत के बरामद किए गए हैं। जेई सौरव को कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय के समीप से काबू किया गया है। विजिलेंस के अधिकारी महिंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास शिकायतकर्ता ने फोन पर सूचना दी थी जिसके बाद उन्होंने आज जेई सौरव को लघु सचिवालय के समीप से 390000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। उन्होंने बताया कि बिल पास करने की एवज में जेई ने शिकायतकर्ता से 15 लाख रुपए के डिमांड की थी। और 13 लाख रुपए में बात तय हो गई थी। जिसके बाद जेई ने 3 लाख रुपए पहले ले लिए थे और अब 390000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। कल कोर्ट में पेश करें उसके कोर्ट से रिमांड पर लेकर आगे की जांच करेंगे
बाईट:-विजिलेंस अधिकारी महिंद्र सिंह
बाईट:- समाजसेवी रवींद्र
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 01, 2025 15:46:03Sikar, Rajasthan:
@omendra79851
जिला सीकर
विधानसभा दातारामगढ़
लोकेशन दातारामगढ़
ओमेंद्र सिंह skr02
9829898385
महिला होमगार्ड से मारपीट करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार ड्यूटी कर घर जाते समय महिला होमगार्ड से की थी मारपीट
एंकर
सीकर जिले के रानोली थाना पुलिस ने महिला होमगार्ड के साथ मारपीट करने के आरोप में भोपाल व बीरबल को गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार महिला होमगार्ड खाटू श्याम जी में ड्यूटी कर चार दिन पूर्व अपने घर जा रही थी इसी दौरान रास्ते में रायपुर के पास शराब ठेके के आगे पहुंची तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसकी स्कूटी रुकवा कर उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की और साथ ही आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी उसके बाद आसपास के लोगों ने आकर महिला को आरोपियों से बचाया इस दौरान आरोपी वहां से फरार हो गए पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार आरोपी भोपाल और बीरबल रानोली थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowAug 01, 2025 15:45:560
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 01, 2025 15:45:46Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर की सवीना थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने चार शातिर चोरो सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि सवीना थाना पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मुखबिर की सूचना के आधार पर राजू मीणा, रामलाल, हीरालाल और गंगाराम को संदेह के आधार से आधार पर हिरासत में लिया। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्र में चोरी की 55 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी दिन में इलेक्ट्रीशियन बन सूने मकानो की रैकी करते और रात के समय चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में पंकज को भी गिरफ्तार किया है।
बाइट- योगेश गोयल, एसपी, उदयपुर
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 01, 2025 15:45:39Munger, Bihar:
तीन विधानसभा क्षेत्र में 1208 बूथ और 975222 मतदाता ।राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में दी एसआइआर की जानकारी ।दावा आपत्ति के अलावा अन्य चुनावी कार्य में मांगा राजनीतिक दलों का सहयोग
मुंगेर : समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिनका गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है, बीएलए-दो का घोषणा पत्र, प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड व साफ्ट प्रति तथा युक्तिकरण के बाद मतदान केंद्रों की अंतिम सूची सभी को उपलब्ध कराया। इसके साथ ही सभी से अनुरोध किया कि अर्हता तिथि पहली जुलाई 2025 के आधार पर पहली अगस्त को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची का सूक्ष्मता से अध्ययन कर लें। इसके बाद यदि किसी योग्य व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति को प्रारूप-छह के साथ घोषणा पत्र एनेक्चर-डी व आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ, इआरओ, एइआरओ के यहां आवेदन जमा कराने में सहयोग करें। किसी भी योग्य निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में नहीं छूटें। साथ ही अयोग्य व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची से हटाने के लिए प्रारूप-सात में आवेदन कराएं। संशोधन या स्थानांतरण के लिए प्रारूप-आठ में आवेदन करने के लिए संबंधित निर्वाचकों को प्रेरित करें। राज्य के बाहर से बिहार राज्य में स्थानांतरण के मामले में आवेदक को प्रारूप-आठ के साथ घोषणा पत्र भी समर्पित करना होगा।
--------------
तीनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर थर्ड जेंडर की संख्या 38
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रारूप मतदाता सूची की जानकारी देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में 164-तारापुर विधानसभा में कुल बूथों की संख्या 412 है। यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 171794, महिला मतदाताओं की संख्या 148760 तथा थर्ड जेंडर की संख्या नौ तथा कुल मतदाताओं की संख्या 320563 हैं। इसी प्रकार 165-मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 404 बूथों में 176751 पुरुष मतदाता, 156711 महिला मतदाता तथा 18 थर्ड जेंडर सहित कुल 333480 मतदाता हैं। इसके अलावा 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 392 बूथों में 171549 पुरुष मतदाता, 149619 महिला मतदाता तथा 11 थर्ड जेंडर सहित कुल 321179 मतदाता हैं। इस प्रकार तीनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर कुल 1208 बूथों में 520094 पुरुष मतदाता, 455090 महिला मतदाता, 38 थर्ड जेंडर सहित कुल 975222 मतदाता हैं।
0
Report
PKPrashant Kumar
FollowAug 01, 2025 15:45:17Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
दो अगस्त को मुंगेर ,जमुई और लखीसराय के डाकघर में रहेंगे बंद ,डाकघर बंद होने का कारण हड़ताल नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर अपडेशन है।
मुंगेर : न्यू इंडिया पोस्ट पहल के तहत डाकघरों में में आईटी प्रणालियों को आधुनिक बनाने के लिए सॉफ्टवेयर माइग्रेशन प्रक्रिया चल रही है। डाकघरों में इस्तेमाल होने वाले पुराने सॉफ्टवेयर टीसीएस को एपीटी 2.0 उन्नत संस्करण में बदला जा रहा है। इसी के तहत मुंगेर डाक प्रमंडल के सभी डाकघरों में सॉफ्टवेयर अपडेशन को लेकर 2 अगस्त को काम बंद रहेंगे। इस सॉफ्टवेयर माइग्रेशन से डाकघरों में डिजिटल लेनदेन, नेट बैंकिंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सॉफ्टवेयर परिवर्तन का उद्देश्य डाक सेवाओं को वास्तविक समय और अधिक कुशल बनाना है। नया सॉफ्टवेयर व्यापक डिजिटल परिवर्तन पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य डाक विभाग को आधुनिक बनाना और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।
डाक अधीक्षक ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर से डाक बुकिंग से लेकर वितरण तक की जानकारी के लिए मोबाइल एप्लिकेशन, क्यूआर कोड आधारित भुगतान प्रणाली और ओटीपी और जीपीएस ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं मिलेगी। नये सॉफ्टवेयर से न केवल डाकघरों में काम करने की गति और सटीकता में सुधार होगा, बल्कि ग्राहकों को भी तेज, बेहतर और अधिक पारदर्शी सेवाएं मिलेंगी। साथ ही ग्राहक को बताए गये समय पर भी पार्सल की डिलेवरी की भी सुविधा मिलेगी। डाक अधीक्षक ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर से काम सुगमता पूर्वक हो, इसके लिए डाकघर के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।
बाइट : मनोज कुमार मधुकर डाक अधीक्षक
0
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल वार्ड नंबर 2 तिवारी टोला में सैकड़ों वर्षों पुरानी परंपरा के तहत देवी भागवत कथा पर शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्राचीन दुर्गा मंदिर से शुरू होकर कस्बा, बाजार, चौक होते हुए साईं मंदिर के पास नारायणी शाखा गंडक नहर तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर मां भगवती के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। श्रद्धालु डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए शामिल हुए। सुरक्षा के लिए श्यामदेउरवा थाने की पुलिस मुस्तैद रही। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे
2
Report