Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

कुरुक्षेत्र में सफेद कार में लगी भयानक आग, जानें क्या हुआ!

DKDARSHAN KAIT
Jul 31, 2025 18:46:20
Kurukshetra, Haryana
ब्रेकिंग कुरुक्षेत्र के सेक्टर 4 में सफेद रंग की कार में लगी आग आज इतनी भयानक थी की गाड़ी का मार्ग सियाज थी गाड़ी दूदू कर कर जल रही है गाड़ी कोई व्यक्ति था या नही अभी कहना थोड़ा मुशिकल है
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrashant Kumar
Aug 01, 2025 15:45:39
Munger, Bihar:
तीन विधानसभा क्षेत्र में 1208 बूथ और 975222 मतदाता ।राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में दी एसआइआर की जानकारी ।दावा आपत्ति के अलावा अन्य चुनावी कार्य में मांगा राजनीतिक दलों का सहयोग  मुंगेर : समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में शुक्रवार को डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिनका गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है, बीएलए-दो का घोषणा पत्र, प्रारूप मतदाता सूची की हार्ड व साफ्ट प्रति तथा युक्तिकरण के बाद मतदान केंद्रों की अंतिम सूची सभी को उपलब्ध कराया। इसके साथ ही सभी से अनुरोध किया कि अर्हता तिथि पहली जुलाई 2025 के आधार पर पहली अगस्त को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक सूची का सूक्ष्मता से अध्ययन कर लें। इसके बाद यदि किसी योग्य व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में शामिल नहीं है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति को प्रारूप-छह के साथ घोषणा पत्र एनेक्चर-डी व आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ, इआरओ, एइआरओ के यहां आवेदन जमा कराने में सहयोग करें। किसी भी योग्य निर्वाचक का नाम निर्वाचक सूची में नहीं छूटें। साथ ही अयोग्य व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचक सूची से हटाने के लिए प्रारूप-सात में आवेदन कराएं। संशोधन या स्थानांतरण के लिए प्रारूप-आठ में आवेदन करने के लिए संबंधित निर्वाचकों को प्रेरित करें। राज्य के बाहर से बिहार राज्य में स्थानांतरण के मामले में आवेदक को प्रारूप-आठ के साथ घोषणा पत्र भी समर्पित करना होगा।  -------------- तीनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर थर्ड जेंडर की संख्या 38 जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रारूप मतदाता सूची की जानकारी देते हुए बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में 164-तारापुर विधानसभा में कुल बूथों की संख्या 412 है। यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 171794, महिला मतदाताओं की संख्या 148760 तथा थर्ड जेंडर की संख्या नौ तथा कुल मतदाताओं की संख्या 320563 हैं। इसी प्रकार 165-मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 404 बूथों में 176751 पुरुष मतदाता, 156711 महिला मतदाता तथा 18 थर्ड जेंडर सहित कुल 333480 मतदाता हैं। इसके अलावा 166-जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 392 बूथों में 171549 पुरुष मतदाता, 149619 महिला मतदाता तथा 11 थर्ड जेंडर सहित कुल 321179 मतदाता हैं। इस प्रकार तीनों विधानसभा क्षेत्र मिलाकर कुल 1208 बूथों में 520094 पुरुष मतदाता, 455090 महिला मतदाता, 38 थर्ड जेंडर सहित कुल 975222 मतदाता हैं।
0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 01, 2025 15:45:17
Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर  दो अगस्त को मुंगेर ,जमुई और लखीसराय के डाकघर में  रहेंगे बंद ,डाकघर बंद होने का कारण हड़ताल नहीं बल्कि सॉफ्टवेयर अपडेशन है।  मुंगेर :  न्यू इंडिया पोस्ट पहल के तहत डाकघरों में में आईटी प्रणालियों को आधुनिक बनाने के लिए सॉफ्टवेयर माइग्रेशन प्रक्रिया चल रही है। डाकघरों में इस्तेमाल होने वाले पुराने सॉफ्टवेयर टीसीएस को एपीटी 2.0 उन्नत संस्करण में बदला जा रहा है। इसी के तहत मुंगेर डाक प्रमंडल के सभी डाकघरों में सॉफ्टवेयर अपडेशन को लेकर 2  अगस्त को काम बंद रहेंगे। इस सॉफ्टवेयर माइग्रेशन से डाकघरों में डिजिटल लेनदेन, नेट बैंकिंग और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सॉफ्टवेयर परिवर्तन का उद्देश्य डाक सेवाओं को वास्तविक समय और अधिक कुशल बनाना है। नया सॉफ्टवेयर व्यापक डिजिटल परिवर्तन पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य डाक विभाग को आधुनिक बनाना और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।  डाक अधीक्षक ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर से डाक बुकिंग से लेकर वितरण तक की जानकारी के लिए मोबाइल एप्लिकेशन, क्यूआर कोड आधारित भुगतान प्रणाली और ओटीपी और जीपीएस ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं मिलेगी। नये सॉफ्टवेयर से न केवल डाकघरों में काम करने की गति और सटीकता में सुधार होगा, बल्कि ग्राहकों को भी तेज, बेहतर और अधिक पारदर्शी सेवाएं मिलेंगी। साथ ही ग्राहक को बताए गये समय पर भी पार्सल की डिलेवरी की भी सुविधा मिलेगी। डाक अधीक्षक ने बताया कि नए सॉफ्टवेयर से काम सुगमता पूर्वक हो, इसके लिए डाकघर के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। बाइट : मनोज कुमार मधुकर डाक अधीक्षक 
0
Report
Aug 01, 2025 15:36:32
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल वार्ड नंबर 2 तिवारी टोला में सैकड़ों वर्षों पुरानी परंपरा के तहत देवी भागवत कथा पर शुक्रवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्राचीन दुर्गा मंदिर से शुरू होकर कस्बा, बाजार, चौक होते हुए साईं मंदिर के पास नारायणी शाखा गंडक नहर तक पहुंची। श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर मां भगवती के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान कर दिया। श्रद्धालु डीजे की धुन पर नृत्य करते हुए शामिल हुए। सुरक्षा के लिए श्यामदेउरवा थाने की पुलिस मुस्तैद रही। कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग और सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे
2
Report
JSJitendra Soni
Aug 01, 2025 15:34:47
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में यमुना नदी में आई बाढ़ से ग्रामीणों को भारी परेशानी, गाँव के चारो तरफ पानी भरने से टूटा मुख्यालय से सम्पर्क, मजबूरी में गर्भवती महिला को ट्रैक्टर से लेकर पहुँचे प्रसव कराने अस्पताल, गाँव तक एंबुलेंस न पाने के कारण टैक्टर से गर्भवती महिला को लेकर पहुचे परिजन, कालपी तहसील क्षेत्र के ग्राम द्वारिकापुरी का मामला। बाइट:- सरोज--आशा बहु
4
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Aug 01, 2025 15:34:38
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh नहर का पानी अवरोध के चलते कई गांव के खेत सूख रहे को लेकर किसान परेशान। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के शारदा सहायक खंड 23 नहर के टिकरगाढ रजवाहा जो 34 किलोमीटर में केवल दो किलोमीटर पानी आने से, 32 किलोमीटर पानी न जाने से किसान परेशान हैं, जहां धान की फसल सूख रही है। बता दें कि फैजुल्लाहपुर से टिकरगाढ रजवाहा के हेड नहर पर लगभग 30 फुट लम्बा पुल बना है, जिसमें 6 फुट के चार जल निकासी के रास्ते बने थे। विभाग द्वारा दो रास्ते पर गेट लगा दिया गया जबकि दो रास्ते को दीवाल बनाकर बन्द कर दिया गया। जिससे टिकरगाढ रजवाहा जिसकी टेल 34 किलोमीटर है। एक सप्ताह से लालगंज शारदा सहायक खण्ड 23 नहर में पानी चल रहा है लेकिन टिकरगाढ में एक सप्ताह में केवल दो से तीन किलोमीटर पानी पहुंचा है। V.O. :- सरकारें जहां किसानों की सुविधाओं का ध्यान दे रही है वहीं विभाग के अधिकारी उन व्यवस्थाओं को दर किनारे करने में लगे हुए हैं। आजमगढ़ जिले में लालगंज तहसील के फैजुल्लाहपुर से टिकरगढ रजवाहा नहर निकलता है जिसका टेल बेला नाथपुर है। किसानों का आरोप है कि खरीफ की फसल की सिचाई के लिए जून के अन्तिम सप्ताह व जुलाई के प्रथम सप्ताह में टिकरगाढ रजवाहा में पानी नहीं छोड़ा गया। जिसके चलते कई गांव माधोपुर धरांग, सोफीपुर, टिकरगाढ, रेतवांचन्द्रभानपुर, उपेन्दा, कहला, नरसिंह, जमुई, नवापुरा, धरहरा, परसौली, पकडी कला, सराय, ताड़कडीह, नियमताबाद, लोधापुर, मडैया, भीटी समेत कई गांवो के किसानो ने बताया कि जून से अब तक एक बार भी नहर में पानी नहीं आया। जिसके कारण क्षेत्र के ताल, पोखरी, पोखरा व गड्ढे खाली पड़े हैं। किसान खेत के समीप नहर होने के बाद भी डीजल इन्जन का सहारा लेने के लिए मजबूर है। जहां नहर में पानी न आने से नहर के किनारे के किसानों की धान की फसल सूखने के कगार पर है। Bite :- 1. दीपक राय, किसान 2. रवि राय, किसान 3. सत्येंद्र राय, किसान
4
Report
OSONKAR SINGH
Aug 01, 2025 15:34:29
Indore, Madhya Pradesh:
अन्ना प्रथा और चकबंदी की समस्याओं को लेकर किसानों ने विकास भवन में शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन टॉपलीड- अन्ना प्रथा, चकबंदी और खाद की समस्या को लेकर चित्रकूट के किसानों ने विकास भवन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि जब तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक वह विकास भवन से उठेगे नहीं। सैकड़ो की संख्या में किसान विकास भवन के गेट में धरने पर बैठा हुआ है प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी किसानों ने धरने से उठने से मना कर दिया है। किसान नेता शैलेंद्र सिंह ने का बताया कि चित्रकूट जिले में अन्ना प्रथा किसने के लिए श्राप की तरह हैं। किसान खेतों में फसल की बुवाई करता है और अन्ना गोवंश उसको चैट कर जाते हैं इसके अलावा जिन गांवों में चकबंदी हो रही है वहां चकबंदी विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते किसान परेशान है किसानों को समय से खाद नहीं मिलती है कई कई दिन तक किसानों को लाइन में लगकर खाद लेनी पड़ती है समय से बिजली नहीं मिलती है बिजली की घोषित कटौती की जा रही है जिससे किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है इन सब समस्याओं से परेशान होकर किसानों ने विकास भवन में अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की है और यह निश्चय किया है कि जब तक उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं कर दिया जाता है तब तक वह विकास भवन से बाहर नहीं जाएंगे। युवा किसान सिद्धार्थ ने बताया कि अन्ना प्रथा समेत कई समस्याओं को लेकर किसानों ने यह धरना प्रदर्शन शुरू किया है किसानों का लगातार शोषण किया जाता है उनकी समस्याओं अफगानिस्तान नहीं किया जाता है जिससे मजबूर होकर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया है। बाइट- शैलेंद्र सिंह पटेल किसान नेता बाइट-सिद्धार्थ युवा किसान
2
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 01, 2025 15:34:19
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी Date: 1-08-2025 स्थान: गोरखपुर गोरखपुर के एक रेस्टोरेंट में वेज थाली में हड्डी मिलने पर हुआ हंगामा। एंकर: गोरखपुर महानगर के बीचो-बीच शास्त्री चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में बीती रात उस समय हंगामा मच गया जब खाना खाने आए ग्राहकों की वेज थाली में एक हड्डी निकल गई। खाना खाने आये ग्राहकों के विरोध करने पर मामला गर्म हो गया। जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर विवाद को खत्म करा दिया। शास्त्री चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में भोजन के लिए पहुंचे अमर सिंह नामक व्यक्ति के अनुसार साथ में गए कुछ लोग शाकाहारी व कुछ लोग मांसाहारी थे। इसलिए दोनों तरह के भोजन के लिए अलग-अलग आर्डर दिए गए थे। शाकाहारी थाली लेने वालों में शामिल अमर सिंह ने रेस्टोरेंट के खाने को लेकर आरोप लगाया कि जब वे मनचूरियन खा रहे थे तभी उसमें एक नानवेज की हड्डी व मांस का टुकड़ा मिल गया जिसे देखकर वह दंग रह गए। जब उन्होंने इस बात की शिकायत करनी चाही तो रेस्टोरेंट स्टाफ ने बात को टालने की कोशिश की मगर संचालक सामने नहीं आए। जब हंगामा खड़ा हुआ तो रेस्टोरेंट संचालक वहां पर आए उन्होंने ग्राहकों को बाहर जाने को बोला मगर जब ग्राहक मामले को लेकर अड़ गए तो रेस्टोरेंट संचालक ने मौके पर कैंट थाने की पुलिस को बुलाया। पुलिस ने खाना खाने आए युवकों को जबरन बाहर निकालकर हंगामा शांत कराया। हालांकि इस मामले में किसी भी तरफ से अभी तक पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। लेकिन सावन के पवित्र इस महीने में रेस्टोरेंट में वेज थाली में मिले हड्डी की खबर को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। बाईट: अमर सिंह: खाना खाने आए ग्राहक।
3
Report
RSRavi sharma
Aug 01, 2025 15:33:49
Jammu, :
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान डिपोट किए गए पाकिस्तानियों में से जम्मू में शादी कर आई महिला रकशंदा रशीद पाकिस्तान से भारत आने वाली पहली महिला बनी रकशंदा रशीद ! रकशंदा रशीद के वकील अंकुर शर्मा ने बताया कि वह जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट में उनका केस लड़ रहे थे और कोर्ट ने भारत सरकार को कहा था कि 10 के अंदर रकशंदा को भारत लाया जाए ! जिस के बाद इसे भारत सरकार के वकील तुशार मेहता ने इसे हाईकोर्ट डबल बैंच में चुनौती दी थी जिसके बाद भारत सरकार के वकील तुषार मेहता ने कोर्ट से कहा कि वह इस मामले में भारत सरकार से बात करेंगे और उसके बाद उन्होनें कोर्ट में यह तरक दिया कि भारत सरकार व गृहमंत्रालय ने मानवता के आधार पर रकशंदा रशीद को भारत आने के लिए वीजटर वीजा देने के लिए राजी हो गई है और अब रकशंदा रशीद के भारत आने का रास्ता साफ हो गया है और अब वह जल्द भारत में जम्मू-कश्मीर में आकर लांग टर्म वीजा अपलाई करेगी! अंकुर शर्मा ने कहा कि यह केस बिना लड़े ही हल हो गया! रकशंदा रशीद की 38 साल पहले जम्मू में शादी हुई थी और उनके बच्चे भारतीय नागरिक हैं !! अटैच विजुअल अटैच टीटी वकील अंकुर शर्मा रकशंदा रशीद
4
Report
HGHarish Gupta
Aug 01, 2025 15:33:41
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के चंदला थाना क्षेत्र के बलकौरा के लोधिनपुरवा गांव में मंदिर के पुजारी मैयादीन अहिरवार उम्र लगभग 62 वर्ष की कुछ अज्ञात लोगों द्वारा की मारपीट जिसको लेकर परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे ने बताया कि, मंदिर में चोरी की शिकायत करने के बाद कुछ लोगों ने उनके पिता के साथ मारपीट की गई थी। परिजनों का आरोप है 21 जुलाई को चोरी के संबंध में चंदला थाने में आवेदन दिया गया था लेकिन सही समय पर कार्यवाही नहीं हुई जिससे 27 जुलाई की दुबारा से घटना हुई, जिसके चलते परिजनों एवं ग्रामीणों ने मृतक पुजारी मैयादीन के शव को बसंतपुर तिराहे में रखकर किया चक्का जाम करीब 1 घंटा 20 मिनट तक जाम लगा रहा। जिससे कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ मौके पर पहुंचे एसडीपी नवीन दुबे ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया। जाम के कारण चंदला-लवकुशनगर एवं गौरिहार मुख्य मार्ग बंधित रहा। वाइट - मृतक का पुत्र वाइट -नवीन दुबे-एसडीओपी लवकुशनगर
0
Report
PSPradeep Sharma
Aug 01, 2025 15:33:30
Bhind, Madhya Pradesh:
एंकर- बीते 15 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते भिंड जिले के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है कई गांव में तो घरों में पानी भर गया है जिसके चलते ग्रामीण अपने ट्रैक्टर ट्रालियों में सामान भरकर पलायन के लिए तैयारी किए हुए हैं,भिंड जिले से गुजरी पांचो नदियाँ चंबल,सिंध,कुआरी,बेसली और झिलमिल नदियाँ खतरे के निसान से ऊपर बह रही है,भिंड विधानसभा के एक दर्जन एवं अटेर विधानसभा के आधा दर्जन और मेहगांव विधानसभा के आधा दर्जन गांव बाढ़ प्रभावित है जिनमें कई घरों को नुकसान हुआ है साथ ही घर में रखा लोगों का अनाज और पशुओं का चारा बर्बाद हो चुका है हालांकि जिला प्रशासन लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्य चला रही है,बाड़ पीड़ित ग्रामों से एसडीआरएफ की टीमें रेस्कू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचा रही हैं,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा उनके हाल-चाल जान रहे हैं। बाढ़ प्रभावित कई गांव के निचली बस्तियों में रहने वाले लोग अपने घरों को खाली कर ऊपर टेंट में रहने के लिए मजबूर है, प्रशासन उनके खाने पीने की व्यवस्थाएं कर रहा है। बाइट-1,2,3,4,5 121- प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिण्ड 1,2,3 नोट-वीडियो बाइट और 121 बाढ़ R से पहले भेजी जा चुकी है ।
0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 01, 2025 15:33:18
Ujjain, Madhya Pradesh:
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सहायक जेल अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन की कार्रवाई बाइट - आनंद कुमार यादव लोकायुक्त एसपी उज्जैन
0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 01, 2025 15:33:10
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में छत्तीसगढ़ मुंगेली पुलिस को एक बदमाश चकमा देखकर फरार हो गया। मुंगेली पुलिस दिल्ली से गिरफ्तार कर आरोपी को छत्तीसगढ़ ले जा रही थी। तभी मुरार बड़ागांव हाईवे स्थित ढाबे पर पुलिस खाना खाने के लिए रुकी थी। तभी खाने में व्यस्त पुलिस को देख आरोपी रफू चक्कर हो गया। आरोपी छत्तीसगढ़ जिला बलौदा बाजार को चोरी के केस में गिरफ्तार किया था। देर रात तक मुंगेली और मुरार थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी रही लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। वीओ- दअरसल छत्तीसगढ़ मुंगेली सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी में आरोपी संदीप महिलांगे निवासी सिंगारपुर थाना भाटापारा देहात जिला बलौदा बाजार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। जिसे गिरफ्तार कर पुलिस की टीम उसे वापस मुंगेली ले जा रही थी। जब देर रात आरोपी को लेकर पुलिस टीम ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव हाईवे पर पहुँची तो वहां खाना खाने के लिए बड़ागांव स्थित एक ढाबे पर रुक गए खाने का ऑर्डर देने के बाद पुलिस की टीम चोर के साथ ढाबे पर खाना खाने बैठ गई इसी दौरान पुलिस कर्मियों का ध्यान उसकी तरफ से हट गया और चोर उनकी नजर बचकर भाग गया। जब पुलिस टीम को उसकी सुध आई तब तक चोर भाग चुका था। इसके बाद पुलिस टीम के हाथ पैर फूल गए और इसकी सूचना मुरार थाना पुलिस को दी आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां मुंगेली और मुरार थाना पुलिस ने मिलकर आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं। लेकिन आरोपी का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका। इसके बाद मुंगेली पुलिस ने मुरार थाने में फरार आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वही पुलिस ने उनकी शिकायत पर फरार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट-रोबिन जैन,सीएसपी,ग्वालियर
0
Report
BBBindu Bhushan
Aug 01, 2025 15:33:02
Madhubani, Bihar:
0108 ZBJ MDB FIRING R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में आपसी विवाद में हुई फायरिंग,गोली लगने से एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल।घटना भैरबस्थान थाना के काको गांव की है। परिजनों की माने तो युवक चंद्रकांत प्रसाद अपने ननिहाल गया हुआ था और वहां अपने दोस्त के घर गया हुआ था। वहीं पे उसे गोली मारी गयी गोली युवक के गले मे फंसा हुआ है ।सूचना पर युवक के परिजन पहुंचे और जख्मी को स्थानीय अस्पताल ले गये जहां से उसे रेफर कर दिया गया।घायल युवक को मधुबनी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया जहां चिकित्सक इलाज में जुट गए हैं। परिजनों ने बताया सूरज सिंह ने गोली मारी है। दोनों में क्या बात हुई और गोली क्यों मारा गया पता नहीं चल पाया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। बाइट राम बाबू साह जख्मी युवक का पिता
0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 01, 2025 15:32:51
Munger, Bihar:
पति ने खाया जहर हुई मौत। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया मुंगेर सदर अस्तपताल।जांच में जुटी पुलिस। मुंगेर : आदर्श थाना जमालपुर के रेलवे क्वार्टर के पास एक पति ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली। वही जब पत्नी को इसकी जानकारी हुई तो स्थानीय थाना को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल लाया । जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिला के रिमोनिया गांव निवासी 32 वर्षीय शालिग्राम यादव ने शुक्रवार की दोपहर जहर खा कर आत्महत्या कर ली ।मृतक की शादी दस पूर्व भागलपुर जिला के घोंघा निवासी किरण देवी से हुई थी। किरण को तीन छोटे छोटे बच्चे है। मृतिका की पत्नी ने बताया की हम रेलवे क्वार्टर में काम करते है,वही काम के दौरान पति आया कहा की हम जहर खा लिए, मैने सोचा की झूठ बोल रहा है थोड़ी देर बाद देखा की सड़क पर पति पड़ा हुआ जब उसके पास गए तो उसकी मौत हो गई।जिसके बाद स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। किरण देवी ने बताया की दस साल पूर्व मेरी शादी शालिग्राम से हुई थी लेकिन कुछ सालो से ये नशा और शराब का आदि हो चुका था। दस दिन पूर्व घरों में काम करने के लिए जमालपुर आए थे । बाइट किरण देवी मृतिका का पत्नी वही जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया है।उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पायेगा ।उन्होंने कहा पत्नी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है।
0
Report
RSRAKESH SINGH
Aug 01, 2025 15:32:42
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: आई.टी.आई. परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ः 04 अभियुक्त गिरफ्तार, शहर के आँचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में चल रहा था परीक्षा सॉल्वर गैंग का धंधा। भगवानबाजार थानान्तर्गत स्थित आँचल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में संचालित आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षा में एक सॉल्वर गैंग द्वारा परीक्षार्थीयों को परीक्षा उत्तीर्ण कराने के प्रलोभन देकर उनसे धन की अवैध उगाही की जा रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में उक्त गिरोह के 04 सदस्य को पकड़ा गया। जिनकी विधिवत तलाशी ली गयी एवं पुछ-ताछ किया गया। तलाशी के क्रम में पकड़ाये सभी व्यक्तियों के पास से 04 मोबाइल, 04 पेज, 12000/- नगद राशि, 03 ए.टी.एम. कार्ड, 01 टाटा न्यू कार्ड, 01 आधार कार्ड एवं 01 पैन कार्ड बरामद किया गया। बरामद सभी मोबाइल के व्हाट्सअप चैट का अवलोकन करने पर पाया गया कि सभी के मोबाइल में आईटीआई परीक्षा में अंक बढ़ाने से संबंधित चैट किया गया है। उक्त चैट के माध्यम से ज्ञात हुआ कि पकड़ाये सभी व्यक्तियों द्वारा तथा उनके 03 अन्य साथियों द्वारा परीक्षार्थीयों को विभिन्न माध्यम से नकल करवाया जाता है तथा परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार से ठगी किया जाता था। उसके बदले में पैसे का लेन-देन किया जाता है। पकड़ाये सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भगवानबाजार थाना कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। Byte: डॉ कुमार आशीष एसएसपी सारण
0
Report
Advertisement
Back to top