Back
28 साल बाद घर लौटा बुजुर्ग शरीफ: परिवार में खुशी की लहर
AMAnkit Mittal
Jan 02, 2026 03:35:54
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित खतौली कस्बे के एक परिवार में भावुक भरा पर उस समय देखने को मिला जब मृतक मान लिए गए एक बुजुर्ग चाचा शरीफ 28 साल बाद अपने घर लौटे, आपको बता दे कि एसआईआर प्रक्रिया में जरूरी दस्तावेजों के लिए चाचा शरीफ को अपने घर लौटना पड़ा जिसमें बाद घर वालों की खुशियों का ठिकाना ना रहा। दरसअल खतौली कस्बा स्थित मोहल्ला बालक राम निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति शरीफ की पहली पत्नी का इतकाल सन 1997 में हो गया था जिसके चलते दूसरी शादी करने के बाद अपनी पत्नी के साथ शरीफ पश्चिम बंगाल चले गए थे कुछ समय तक तो उस समय परिवार से संपर्क रहा लेकिन धीरे-धीरे वह संपर्क टूट गया। जिसके बाद परिवार वालों ने शरीफ के बताए गए पश्चिम बंगाल के पते पर जाकर भी उन्हें ढूंढने की कोशिश की लेकिन जब कुछ पता ना चला तो परिवार वालों ने शरीफ को मृत मान कर संतोष कर लिया लेकिन शुरू हुई एसआईआर में जब बुजुर्ग शरीफ को दस्तावेजों की जरूरत हुई तो वह अचानक से 2 दिन पूर्व 28 साल बाद अपने घर वापस लौटा, जिसके बाद उसके परिवार वालों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। बरहाल इस दौरान बुजुर्ग शरीफ को यह भी पता चला कि इन 28 सालों में उसके परिवार के बहुत से लोगों का इंतकाल भी हो चला है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग शरीफ जरूरी कागजात लेने के बाद सभी अपने परिवार वालों से मिलकर एक बार फिर से पश्चिम बंगाल लौट गए हैं इस दौरान बुजुर्ग शरीफ ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वेदानपुर में पिछले 28 सालों से रह रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बुजुर्ग शरीफ के भतीजे मोहम्मद अकलिम का जहाँ कहना है कि मोहम्मद अकलीम वालिद मोहम्मद इदरीश यह मेरे चाचा हैं। शरीफ हमारे वालिद साहब से छोटे सन 1997 से हमारी चाची का इंतकाल हो गया था। तो फिर उन्होंने दूसरा निकाह किया था। बंगाल में, मैने जाते समय उस वक्त लैंड लाइन फोन थे, मोबाइल नहीं थे। सन 97 में दो नंबर अपने और एक नंबर चाचा का तीन नंबर मैंने उनको दिए थे। लेकिन उसके बाद से इनका कोई अता-पता नहीं चला। इन्होंने हमें बताया था। खड़कपुर के अंदर एक मोती टेलर है मालूम कर लेना। वहां रहता हूं। मैं खड़कपुर भी गया मोती ट्रेलर के बारे में मालूम किया तो पता चला कि वह मोती टेलर उधर नहीं है। फिर मैं तकरीबन सन 2011 आसनसोल गया। तो हमने वहां जमात के बहुत से लोगों से भी मालूम किया। के इस नाम के यूपी के कोई रहने वाले तो पता चला। यहां कोई नहीं रहता। हमने तासुभूर कर लिया था। हम सब ने की शायद उनका इंतकाल हो चुका है। इनको तलाश करीबन 15, 20 साल तलाश किया। लेकिन मेरे छोटे भाई प्रवेश का फोन पहुंचा कि चाचा शरीफ आ गये। मुझे पहली बार तो यकीन नहीं हुआ। एक अजीब सा लगा मैं फौरन कपड़े पहन कर सीधा यहां आया तो देखने के बाद पता चला कि वाकई यह तो जिंदा है। मोहल्ले के लोग और बहुत सारे मिल मिलकर जाते रहे। फिर मैं इनको दूसरी जगह जहां में रहता हूं वहां भी लेकर गया। वहां भी इनको वहां भी बहुत भीड़ हो गई। जिनको भी मालूम लग रहा है वही मुलाकात कर रहे हैं। और दूर दराज के जो रिश्तेदार हैं वीडियो कॉलिंग हो रही है ओर वीडियो कॉलिंग पर इनसे बातें हो रही हैं। अब यह एसआईआर का फॉर्म वह डॉक्यूमेंट के लिए आए थे। हमने तैयार किये। अभी वहां के बीअलओ से मेरे बात हुई। वह बोले आप उनका डाक्यूमेंट्स ओरिजिनल भेज दो। तो हमने उनसे कहा ठीक है ओरिजिनल भेज देंगे। अभी ये जान रहे हैं बहुत सारे लोगों का इंतकाल हुआ। आज इनको मालूम हुआ मेरे जाने के बाद हमारे दादा का इंतकाल भी इनके बाद हुआ है। 2004 में उनके जाने के बाद इंतकाल हुआ। अब इन्हें सब मालूम हो रहा है कितनों। कौन जिंदा है। और के इंतकाल हो चुके। तो वही घर वापस लौटे बुजुर्ग शरीफ ने बताया कि 97 में इंतजाम कुछ नहीं था उस टाइम शादी की थी। उसी के साथ चला गया। हथेलगे के पास मिसरी पड़े वही वेदनापुर में, मुझे हो गई 28, 29 साल अब डॉक्यूमेंट लेने के लिए आया था। डॉक्यूमेंट की जरूरत इसलिए पड़ गई सरकारी जुनिस खत्म हो जाती। हां वही ले लिया। अभी जा रहा है। गायब तो हो ही गया था। जब कोई इंतलाह ही नहीं थी।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
0
Report
1
Report
KYKaniram yadav
FollowJan 02, 2026 05:20:000
Report
DSDM Seshagiri
FollowJan 02, 2026 05:19:310
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJan 02, 2026 05:18:560
Report
Rasulpur Gaharwali, Uttar Pradesh:रायबरेली :तेज रफ्तार डम्पर ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर
हादसे में ऑटो के उड़े परखच्चे
ऑटो चालक गम्भीर रूप से हुआ घायल
घायल ऑटो चालक की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर
बछरावां थाना क्षेत्र के नंदाखेड़ा गांव के पास की घटना
0
Report
KJKamran Jalili
FollowJan 02, 2026 05:18:290
Report
GMGANESH MOHALE
FollowJan 02, 2026 05:18:130
Report
114
Report
RSRavi sharma
FollowJan 02, 2026 05:17:320
Report
NANasim Ahmad
FollowJan 02, 2026 05:17:250
Report
0
Report