UP News: नवीन सब्जी मंडी में अतिक्रमण से जाम, मंडी सचिव पर उठे सवाल
नवीन सब्जी मंडी के फल मंडी में सड़क पर मनबढ़ दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण का मामला सामने आया है। दुकानदारों ने सड़क के ऊपर ट्रक खड़े कर दुकानदारी शुरू कर दी है, जिससे आम खरीदारों को अंदर तक पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है। सड़क के दोनों ओर दुकानों का सामान फैला होने के कारण कई दुकानों तक ग्राहक पहुंच भी नहीं पा रहे हैं। स्थानीय दुकानदार शकील अहमद ने मंडी सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि मंडी सचिव ने अपनी आंखें मूंद रखी हैं और अतिक्रमण पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। इस अराजकता से मंडी का संचालन प्रभावित हो रहा है और ग्राहकों के साथ-साथ ईमानदार दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|