Back

मैनपुरी शिकायत खाद की कालाबाजारी से जूझता किसान
Mainpuri, Uttar Pradesh:
मामला क्षेत्रीय सहकारी सीमित लिमिटेड ब्योती खुर्द पर खाद की कालाबाजारी से जुड़ा हुआ है जहां पर समिति पर गोदाम भी बना हुआ है लेकिन खाद नहीं पहुंच रही है इसी की शिकायत को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण और किसान संयुक्त होकर डीएम कार्यालय पर पहुंचे
3
Report
मैनपुरी - थानाध्यक्ष ने महिला की दिव्यागता का उड़ाया मजाक
Mainpuri, Uttar Pradesh:
मैनपुरी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जब एक दिव्यांगता की श्रेणी में महिला पारिवारिक शिकायत को लेकर पहुंची तो शिकायत तो उसकी सुनी गई महिला अपने परिवार के साथ पहुंची थी थाना बिछवा जहां पर पीड़ित महिला की सास और उसके पति को थाने में बुलाया गया परंतु थानाध्यक्ष आशीष दुबे के द्वारा व्यंग्यात्मक शब्दों का उच्चारण महिला के लिए किया गया जिससे आहत होकर महिला पुन एक बार जिलाधिकारी कार्यालय पर शिकायत करने के लिए पहुंची
0
Report