Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

कानपुर चकेरी: थाना प्रभारी सहित 40 अज्ञात पर मुकदमे ने असली सच उजागर कर दिया?

PPPraveen Pandey
Sept 23, 2025 06:01:32
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर SLUG- थाना प्रभारी दरोगा सहित 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने का मामला - मुकदमे में आरोपी बनाए गए लोगों ने पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर मामले को झूठा बताया - मुकदमे में आरोपियों ने अपनी बेगुनाही के सबूत के कई वीडियो पुलिस अधिकारियों को सौंपा एंकर-कानपुर चकेरी में प्लाट कब्जाने के मामले में चकेरी थाना प्रभारी सहित एक दरोगा सहित 40 अज्ञात खिलाफ मुकदमे में अपने आप बेगुनाह बताया है । दावा किया है कि संगीता जायसवाल, उनके पति व अन्य ने हाई कोर्ट को गुमराह कर गलत तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकदमे में आरोपी बनाए गए लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की कोर्ट ने इनके पक्ष में निर्णय दिया था ।जिन लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है उन लोगों ने अपने घर का ताला तोड़कर सामान गायब कर दिया और आप हम सब पर लगा दिया आरोप है कि पुलिस ने आरोपियो के बजाय उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्जकर कार्रवाई कर दी। उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत कर वीडियो साक्ष्य दिखाए। पुलिस ने मामले की जांच कराई तो जिन लोगों ने थाना प्रभारी दरोगा सहित 40 अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है उनके खिलाफ जमीन कब्जाने के मामले में पहले से मुकदमा दर्ज है फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की गंभीरता से जांच कर रही है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DVDinesh Vishwakarma
Sept 23, 2025 07:49:23
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले से गुजरने वाली जीवनदायिनी नर्मदा नदी के केरपानी तट पर एक विशाल मगरमच्छ दिखाई देने से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। सोशल मीडिया पर इस मगरमच्छ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके चलते स्थानीय लोगों में डर और चिंता की स्थिति है। खास बात यह है कि नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है और इस दौरान प्रतिदिन सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों पर स्नान कर पूजन-अर्चन करने के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में नदी में मगरमच्छ का दिखना लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है। इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को विशेष निर्देश जारी किए हैं और कहा है कि नर्मदा के सभी घाटों पर ग्राम कोटवार के माध्यम से मुनादी कराई जाए ताकि नदी में स्नान करने वाले लोग सतर्क और सावधान रहें। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि श्रद्धालुओं को नवरात्रि के दौरान पूजन-अर्चन में कोई बाधा न हो, लेकिन सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें जोखिम से दूर रहना बेहद आवश्यक है। वन विभाग की इस अपील के साथ ही न्यूज़ 24 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ भी समस्त श्रद्धालुओं और नर्मदा भक्तों से यही आग्रह करता है कि वे नर्मदा नदी में स्नान और धार्मिक अनुष्ठान के दौरान पूरी सतर्कता और सावधानी बरतें तथा किसी भी परिस्थिति में असावधानी न बरतें, क्योंकि सुरक्षा सबसे पहले है। बाइट,,, एस के कनोजिया ,बन परिक्षेत्र अधिकारी
4
comment0
Report
Sept 23, 2025 07:49:20
Fursatganj, Uttar Pradesh:सामुदायिक स्वास्थ केद फुरसतगंज मंगलवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान 17 सितम्बर से 2 अष्टूबर तक अभियान तहत एक दिवसीय मेगा कैम्प का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का शुभआरम्भ बहादुरपुर ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश बहादुर सिह ने फीता काटकर शुभआरम्भ किया गया जिसमे स्त्री एवम प्रसूती रोग विशेषग बाल विशेषज्ञ जनरल फीजिशियन नाक कान गला रोग विशेषज्ञ आयुवेद चिकित्सक चर्म रोग विशेषज्ञ के द्वारा मरीजो का प्रशिक्षण किया और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ कार्यक्रम अतर्गत स्कूल छात्र छात्राओ को निःशुल्क चश्मा वितरण किया और लाभार्थियो को आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया वही सी एच सी फुरसतगंज के स्वास्थ अधीक्षक
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 07:49:17
0
comment0
Report
ACAnup Chand Dhiman
Sept 23, 2025 07:48:23
Palampur, Himachal Pradesh:लोकेशन पालमपुर अनूप धीमान हिमाचल प्रदेश में कुदरत का केहर इस बरसात में जम कर बरसा है वहीं कुदरत के अनोखे रंग भी देखने को मिल रहे हैं हैं जी हाँ ज़िला कांगड़ा के पालमपुर के साथ लगते चांदड़ बमियाल में जहाँ पहाड़ से दूध निकल रहा है पहाड़ से निकलता हुआ दूध अब लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है लोगों का कहना है कि आज से 48 साल पहले भी इसी पहाड़ से पहले भी इसी तरह से दूध निकला था जिसके बाद किसी व्यक्ति ने उस दूध से चाय बनाई थी जिसके बाद यह दूध पानी में परिवर्तित हो गया था लेकिन आज एक बार फिर से इसी पहाड़ से दूध की धारा निकलने लगी है और नीचे गांव में बाबा बर्फानी के मंदिर में समा रही है असल में पहाड़ से निकलने वाला यह सफेद पानी क्या दूध है या किसी केमिकल का रिसाव यह कहना मुश्किल है लेकिन यहाँ पर यह अब लोगों की आस्था का केंद्र बन गया है बाइट लोकल बाइट लोकल
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 23, 2025 07:48:13
Gaya, Bihar:सिकंदरा विधानसभा सीट को लेकर माँझी का बड़ा बयान, माँझी बोले- हर हाल में वँहा से लड़ेंगे चुनाव। बिहार में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे सीटों को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में एक और मामला सामने आया है जँहा एनडीए गठबंधन के लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार के द्वारा जमुई जिले के सिकंदरा सीट पर अपना दावेदारी पेश कर रहे है। जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एनडीए गठबंधन को साफ साफ स्वर में चेतावनी देते हुए कहा कि गठबंधन धर्म मे कम से कम इतना तो लाजा होनी चाहिए कि गठबंधन के जो हमारे लोग है उनका अगर जीता हुआ विधानसभा सीट है वँहा पर किसी प्रकार से अपना उम्मीदवार उतरने का प्रयास नही करना चाहिए था ये गठबंधन धर्म का पालन नही है और जँहा तक रही सिकंदरा में जैसा कर रहे है लोजपा के हमारे साथी वो बहुत गलत कर रहे है। लोजपा का कौन उम्मीदवार है कौन नही ये हम नही जानते है लेकिन हमारा जो वँहा विधायक है प्रफुल माँझी एक चरितवन विधायक साबित हुआ है।शायद आपको पता नही है जिस समय नीतीश कुमार डग मग रहे थे उस समय जिस समय जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री बनाएंगे तो हमारे प्रफुल माँझी को 8 करोड़ रुपया ऑफर किया गया था कि आप चले आइए वो झोपड़ी के लाल मुसहर भुइयाँ परिवार के जो चरित है कि हम गरीब हो सकते है बेईमान नही होंगे आज उसने सिद्ध किया है।उस व्यक्ति के प्रति हम कहेंगे चाहे लोजपा हो , जदयू हो भाजपा हो कोई भी वँहा अपना उम्मीदवार देगा इस बात को जीतनराम माँझी बर्दाश्त नही करेगा।हर हालत में हमारा प्रफुल्ल माँझी चुनाव लड़ेंगे। बाइट:- जीतनराम माँझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 23, 2025 07:47:51
Lucknow, Uttar Pradesh:*लखनऊ* प्रेम प्रसंग में कई गई हत्या, अली अब्बास नाम के यूवक को हिन्दू लड़की के भाईयो ने उतारा मौत के घाट मृतक यूवक के पिता ने लगाया आरोप लखनऊ के थाना सहादतगंज क्षेत्र अंतर्गत लकड़मंडी इलाके में हुई हत्या से सनसनी फैल कि गई मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा जहाँ लड़की हिन्दू बताई जा रही है और लड़का मुस्लिम वही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गई है कि आखिर घटना की असली वजह क्या है आपको बता दे कि लखनऊ के सआदतगंज के लकड़मंडी हाता नूर बेग निवासी अली अब्बास उम्र 28 साल की देर रात करीब एक बजे दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग के आरोप में लाठी-डंडे से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता आरिफ जमीर ने युवती के भाई हिमालय प्रजापति, उसके साथी स्थानीय निवासी सौरभ प्रजापति और सोनू कोरी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया मृतक यूवक अली अब्बास के पिता द्वारा बताया गया, 4 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था कल देर रात करीब 12 बजे युवती के भाइयों ने युवक को फोन करके बुलाया, ज्योति ने फोन करके कहा कि भाई लोग शादी के लिए बात करना चाहते हैं, धोखे से लड़के को बुलाया और मार दिया अमृतके युवक अली अब्बास के पिता का कहना है कि जिन लोगों ने मारा है उनको फांसी दी जाए Byte, मृतक युवक के पिता आरिफ जमीर वही पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रात की घटना है पुलिस मौके पर गई है पिता का आरोप है कि उसके बेटे का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा उन्हीं के भाइयों ने धोखे से बुलाया और उनके बेटे के ऊपर जानलेवा हमला किया जिन्हें अस्पताल ले जाया गया और मौके पर मौत हो गई पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और उपयोग की तलाश जारी है बाइट... विश्वजीत श्रीवास्तव डीसीपी पश्चिम लखनऊ
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 23, 2025 07:47:43
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 23, 2025 07:47:31
Srinagar, :*CRPF stands with people of Kashmir in every situation: DG GP Singh* *Flags Off 3rd edition of high-altitude women’s bike expedition from Lal Chowk* Byte :- DG GP Singh crpf Feed 2c Director General (DG) Central Reserve Police Force (CRPF), GP Singh Tuesday said that the CRPF stands with the people of Kashmir in every situation. The DG flagged off the third edition of the Yashasvini High-Altitude CRPF Bike Expedition 2025 from the beautiful Lal Chowk in Srinagar. Paying tribute to the martyrs of the 2001 Parliament attack, DG Singh said, “I salute the martyrs and those honoured with the Ashoka Chakra, the nation’s highest gallantry award.” He greeted all the CRPF women riders, who are set to undertake a seven-day, high-altitude expedition from Lal Chowk to Pangong Tso and back, covering approximately 1,400 km via Khardung La (high mountain pass in the Ladakh region of India). “I extend my greetings to all of you moving forward with courage. You are torch-bearers of CRPF and deserve special appreciation and gratitude,” Singh said. Acknowledging the officers leading the expedition, he added, “DIG Balav Sharma, Brigadier SP Rai, and DK Singh are guiding the team. The journey will reach altitudes of nearly 18,000 ft, face sub-zero temperatures, and living conditions will be tougher than imagined. Despite these challenges, the team is moving forward, and I extend my greetings and best wishes to all participants,” he said. Describing the symbolic importance of the expedition, Singh said, “This high-altitude mission reflects CRPF’s contribution to India’s internal security over the past sixty-six years. Flagging it off from Kashmir’s historic Lal Chowk fills me with immense happiness, pride and honour.” He thanked the citizens present, especially the locals of Lal Chowk, saying, “Your encouragement inspires us and strengthens our resolve to serve and protect.” It is important to mention, the Yashasvini High-Altitude CRPF Bike Expedition 2025 is the third edition of the exclusive Mahila Bike Expeditions series aimed at instilling pride and testing physical and mental endurance.
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Sept 23, 2025 07:47:25
Srinagar, :जम्मू-कश्मीर कैबिनेट बैठक में विधानसभा का शरदकालीन सत्र 13 अक्टूबर से बुलाने की सिफ़ारिश* श्रीनगर, 23 सितंबर: जम्मू-कश्मीर कैबिनेट ने मंगलवार को उपराज्यपाल से सिफारिश की कि विधानसभा का सत्र 13 अक्टूबर से बुलाया जाए। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में, जिसमें सभी मंत्री शामिल हुए, उपराज्यपाल से 13 अक्टूबर को विधानसभा बुलाने की सिफ़ारिश करने का फ़ैसला किया गया। सूत्रों ने आगे कहा, "सत्र संक्षिप्त होने की संभावना है और 13 से 20 अक्टूबर तक सात दिनों तक चल सकता है।" जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 के तहत, एक सत्र की अंतिम बैठक और अगले सत्र की पहली बैठक के बीच छह महीने से ज़्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए। अधिनियम में कहा गया है, "उपराज्यपाल समय-समय पर विधानसभा को ऐसे समय और स्थान पर बुलाएँगे जो वह उचित समझें, लेकिन एक सत्र की अंतिम बैठक और अगले सत्र की पहली बैठक के लिए नियत तिथि के बीच छह महीने का अंतर नहीं होना चाहिए।" सूत्रों के अनुसार, चूँकि पिछले सत्र की अंतिम बैठक 29 अप्रैल को हुई थी, इसलिए अगला सत्र 28 अक्टूबर तक आयोजित होना अनिवार्य है। शरदकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही में राज्य का दर्जा, विधायक मेहराज मलिक की पीएसए निरोध और आरक्षण जैसे मुद्दे छाए रहने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
VAVishnupriya Arora
Sept 23, 2025 07:46:40
Noida, Uttar Pradesh:विज्ञप्ति 23 सितंबर 2025. आजम खां की रिहाई की खुशी, और अखिलेश यादव के साथ न देने का ग़म सता रहा है मुसलमान को, बनाएं राजनीतिक पार्टी। बरेली:- आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा कि आजम खां महीनों से सीतापुर जेल में बंद थे, मगर आज खुशी की बात ये है, कि हाई कोर्ट के आदेश पर आज वो रिहा हो गए। उनके रिहा हो जाने पर मुसलमानो मे बेहद खुशी है, और खुशी होना भी चाहिए कि वो 13 महीनों से जेल में बंद थे, उन्होंने रामपुर की जनता और शहर के विकास के लिए बहुत काम किए हैं। मौलाना ने खुशी का इजहार करते हुए मुसलमानो के ग़म का भी एहसास दिलाते हुए कहा कि आजम खां उस व्यक्ति का नाम है, जिन्होंने समाजवादी पार्टी को खून और पसीने से सिंचा , मास्टर मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम सिंह बना दिया। और उनकी मेहनतों का फल उनके परिवार को इतना मिला की मुलायम सिंह और उनके बेटे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के कई बार मुख्यमंत्री बने। मगर अखिलेश यादव ने इस मुश्किल घड़ी में आजम खां का साथ नहीं दिया। आजम खां और उनका परिवार अकेले ही अपनी लड़ाई लडता रहा , इस लड़ाई में अखिलेश यादव ने आजम खां को तनहा छोड़ दिया, इसी को कहते है एहसान फरामोशी। मौलाना ने आजम खां को मशवरा देते हुए कहा कि जेल से रिहाई के बाद पूरे प्रदेश में अपने बिखरे हुए साथियों को एकजुट करें , और एक राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान करें, 2027 के विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ अपने प्रत्याशी उतारे, ताकि अखिलेश यादव को आपकी हैसियत का बखूबी अंदाजा हो जाएं। उत्तर प्रदेश का मुसलमान आपके साथ खड़ा नजर आएगा। जारी कर्दा मीडिया प्रभारी साहिल रजा अंसारी, आल इंडिया मुस्लिम जमात बरेली शरीफ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top