Back
मथुराः सीएचसी कर्मचारियों के आवास पर चोरों ने दिनदहाड़े दिया चोरी की घटना को अंजाम
Chhata, Uttar Pradesh
शेरगढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने कर्मचारियों के आवासों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने लाखों रूपये के आभूषण और नगदी सहित कई जरूरी सामान चोरी कर ले गए। घटना के समय कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर थे। उनके परिजन मकान का ताला लगा कर किसी जरूरी काम से बाहर गये हुए थे। घटना का शिकार हुए पीड़ित कर्मचारियों ने छाता कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्थानीय लोगों ने घटना का शीघ्र खुलासा किये जाने की मांग की है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
DATE = 05.07.2025
नशा मुक्त भारत के लिए कांवड़ यात्रा पर निकली युवाओ की टोली
ANCHOR = मुज़फ्फरनगर : श्रावण मास की पावन कावड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इस बार कावड़ यात्रा केवल भक्ति का नहीं, बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश देने का माध्यम बन गई है।
बागपत जिले के डोलचा गांव के 12 युवाओं की एक टोली ने देश को नशा मुक्त बनाने की मन्नत लेकर हरिद्वार से कावड़ यात्रा शुरू की है। ये युवा हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर पैदल चल रहे हैं और बाबा चकबंदी धाम पर जलाभिषेक करेंगे।
कंधों पर गंगाजल की भारी कांवड़, होठों पर भोलेनाथ के जयकारे और दिल में एक नेक उद्देश्य... ये टोली इस समय मुजफ्फरनगर के कावड़ मार्ग पर नजर आई।
इन युवाओं के साथ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चल रही है, जिसमें खाने-पीने का सामान रखा है और उस पर लगे पोस्टर और बैनर सबका ध्यान खींच रहे हैं।
बैनर पर लिखे हैं स्लोगन –
“नशीली जिंदगी ऊँचे शौक, आगे ज़िंदगी, पीछे मौत।”
कावड़ यात्रा की इस अनोखी मिसाल ने श्रद्धा के साथ-साथ समाज को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
आईए अब आपको ले चलते हैं इस टोली के साथ कावड़ यात्रा के पथ पर...
श्रावण मास में जहां हर ओर भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं, वहीं बागपत के 12 युवाओं की ये टोली एक खास मकसद लेकर निकली है – देश को नशा मुक्त बनाना।
हरिद्वार से पैदल निकले ये भोले, कंधों पर गंगाजल और दिल में दृढ़ संकल्प लिए बाबा चकबंदी धाम तक की यात्रा कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर के कावड़ मार्ग पर जब ये टोली पहुंची, तो राहगीरों की नजरें ठहर गईं।
इनके ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगे स्लोगन सभी को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं –
“नशीली जिंदगी ऊँचे शौक, आगे ज़िंदगी, पीछे मौत।”
BYTE = अनुज कुमार (नशा मुक्त भारत के लिए कांवड़ ला रहा युवक )
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI \Ratlam
रतलाम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां संजीवनी क्लिनिक में कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप दर्ज किया गया है।
यह मामला 29 जून का है, जब स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण के लिए संजीवनी क्लिनिक पहुँची थी। जांच के दौरान टीम को एक बंद कमरे में महिला कर्मचारी और एक बाहरी युवक अजहर खान मौजूद मिला, जो संदिग्ध स्थिति में थे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद अजहर खान को हिरासत में लिया गया। प्रारंभ में पुलिस ने अजहर के खिलाफ धारा 170 के तहत प्रकरण दर्ज किया, और उसे ज़मानत पर रिहा कर दिया गया।
मामले में नया मोड़ तब आया जब पीड़िता ने अपने पति को पूरी आपबीती बताई। महिला ने बताया कि अजहर खान उसे पुरानी पहचान और निजी बातों को उजागर करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था और इसी दबाव में उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद जब पीड़िता के पति ने अजहर को रास्ते में रोक कर पत्नी से दूर रहने की चेतावनी दी, तो अजहर ने पति के साथ मारपीट और धमकी दी।
घटना से आहत पीड़िता ने 3 जुन को अपने पति के साथ जाकर थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने आरोपी अजहर खान पर दुष्कर्म सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर मामला विवेचना मे ले लिया है
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पीड़िता का बयान न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है। यह मामला रतलाम में महिला सुरक्षा और निजी क्लिनिकों की निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े करता है।
बाइट - राकेश खा खा ( एडिशनल एसपी
रतलाम
Chandrashekhar solanki
9039441511
0
Share
Report
Satna, Madhya Pradesh:
सतना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पशुपतिनाथ मंदिर के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जन्मदिन की खुशी मनाकर घर लौट रहे तीन दोस्तों—दीपक कुमार पटेल (20), सौरभ विश्वकर्मा उर्फ सोनू (20), और आशू सिंह (23)—को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब तीनों दीपक के जन्मदिन का केक काटकर मोटरसाइकिल (एमपी 19 जेडबी 5120) से चित्रकूट की ओर जा रहे थे। मझगवां भट्ठा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर दीपक के भाई और दोस्त रोहित साकेत मौके पर पहुंचे, जहां तीनों मृत पड़े थे और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जिला चिकित्सालय सतना भेजा, जहां उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
Deoghar, Jharkhand:
एंकर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी और भादो मेला के सफल आयोजन को लेकर देवघर के बाबा मंदिर प्रशासनिक भवन में जिला प्रशासन और तीर्थ पुरोहितों के बीच एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक का माहौल पूरी तरह से सौहार्द्रपूर्ण रहा। बैठक की अध्यक्षता पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ. सुरेश भारद्वाज ने की। वहीं, मौके पर उपायुक्त ने कहा कि श्रावणी मेला देवघरवासियों की आस्था से जुड़ा है, और इसके संचालन में तीर्थ पुरोहितों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने इसे परिवार की तरह सहयोग से संचालित करने की बात कही। हर दिन शीघ्र दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या बढ़ रही है। जहां पहले 3 हज़ार श्रद्धालु शीघ्र दर्शन करते थे, अब यह संख्या 7 हज़ार से अधिक हो चुकी है। व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की ज़रूरत है।" पेयजल व्यवस्था के फुटेज: बैठक में साफ-सफाई, मंदिर परिसर में जलापूर्ति और स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान एसडीओ द्वारा श्रावणी और भादो मेले में अरधा लगाने की बात पर तीर्थ पुरोहितों ने विरोध जताया। रविवार और सोमवार को शीघ्र दर्शन बंद करने के प्रस्ताव पर भी असहमति दिखी। मंदिर के पट खोलने और बंद करने के समय का निर्धारण करने की बात कही, नगर निगम द्वारा जल संकट और बिजली कटौती के मुद्दे को उठाया, तो वहीं पूर्व महामंत्री दुर्लभ मिश्र ने मंदिर प्रशासन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि मंदिर की परंपरा को बनाए रखना ज़रूरी है। धर्मरक्षिणी सभा के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े ने मंदिर परिसर व सिंह द्वार की गंदगी और पीने के पानी की व्यवस्था को सुधारने की माँग रखी। श्रावणी मेला जैसे भव्य आयोजन में तीर्थ पुरोहितों और प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय से ही व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाया जा सकता है। उम्मीद है कि इस बार का मेला श्रद्धा, सेवा और सुव्यवस्था का नया उदाहरण पेश करेगा।
बाइट : नमन प्रियेश लकड़ा, डीसी देवघर।
0
Share
Report
Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर एमज़ीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित सिमोलड़ागा मे सुधा दूध के गोदाम मे अहले सुबह आग लग गईं, आग लगने की घटना मे लाखों का नुकसान हुआ है, देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लाखों का नुकसान हुआ है, आग लगने की सूचना पर मौक़े पर पुलिस पहुंची जिसके बाद अग्नि समन विभाग को सूचना दी गईं, तीन अग्नि समन विभाग की गाड़ियां मौक़े पर पहुंची और काफी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जानकारी के मुताबिक आग शॉट सर्किट से लगी थी, आग इतना विकराल था कि दो किलोमीटर के इलाके मे धुंआ फैल गया था, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, मगर इस आग लगी मे लाखों का नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है।
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
*ताजियों की सवारी पर देर रात तक बज रहे साउंड,भड़का बजरंग दल प्रशासन लगाम लगाए दो कानून मान्य नही,देरी की तो बजरंग दल खुद बंद कराएगा साउंड*
- vidisha ताजियों की सवारी पर देर रात तक साउंड बजाने पर बवाल शुरू हो गया है ...
- बजरंग दल ने कहा है यह दो कानून नहीं चलेंगे... एक तरफ हिंदू देवी देवताओं की झांकियां में रात 10:00 बजे तक साउंड बंद करवा देती है पुलिस प्रशासन पर अब ताजियों की सवारी पर साउंड देर रात तक बज रहे हैं लोगों को परेशानी हो रही है...
- पुलिस साउंड बंद करवाने क्यों नहीं पहुंच रही है पुलिस तत्काल लगाम लगाये यदि देरी की तो बजरंग दल खुद ताजियों की सवारी पर जाकर साउंड बंद करवाएगी...
(शॉट्स)
बाइट - अवधेश तिवारी प्रांत संयोजक बजरंग दल मध्य भारत
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
पुलिस की हत्यारोपी से मुठभेड़
पूर्व में हुई हत्या के मुख्य आरोपी से हुई पुलिस की मुठभेड़
आरोपी ने पुलिस टीम पर किया फायर जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली
हत्या में मुख्य आरोपी इरफान और उसका एक साथी मौके से हुआ गिरफ्तार अन्य की तलाश जारी
मृतक विमल, इरफान के ऊपर हुए एक पूर्व मुकदमे में था मुख्य गवाह
पूर्व मुकदमे में सजा होने के डर से की गई थी विमल की हत्या
मुकदमे में 12 जुलाई को होनी थी सुनवाई
सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र के रमईपुर के पास की घटना
बाइट- दीपेंद्र नाथ चौधरी डीसीपी साउथ
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri
Mobile No- 9828206655
District -Bhilwara
Local Location-mandalgarh
Breaking
माण्डलगढ़:
मांडलगढ़ में काछोला थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से जयपुर जा रही रोड़वेज बस में सवार 3 तस्करों से 45 किलो अवैध डोडाचूरा बरामद किया है। इस मामले के पुलिस ने 2 महिला समेत 3 तस्करों को गिरफ्तार किया गया हैं, काछोला SHO श्रद्धा पचौरी ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने रोडवेज बस यात्रा करना सुरक्षित समझा। लगेज बेग में अवैध अफीम डोडाचूरा भर कर चित्तौड़गढ़ जिले से पंजाब ले जाया जा रहा था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
लेकिन गौर करने वाली बात सामने आई कि राज्य परिवहन की रोड़वेज बस चित्तौड़गढ़ से 6 थाना क्षेत्र पार कर काछोला तक आ गई, लेकिन वहाँ की पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
नोट। इस खबर के विजुअल साथ में हैं।
*Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0507ZRJ_PRTP_PLANTS_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : वन विभाग की बड़ी तैयारी, प्रतापगढ़ में 13.85 लाख पौधे तैयार, हरियाली बढ़ाने का लक्ष्य
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में मानसून आ चुका है और इसी के साथ वन विभाग ने हरियाली बढ़ाने की दिशा में बड़ी तैयारी कर ली है। जिले की विभिन्न नर्सरियों में इस साल कुल 13 लाख 85 हजार 275 पौधे तैयार किए गए हैं, जो मानसून के दौरान जंगलों और सार्वजनिक स्थलों पर रोपित किए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले पौधों को प्राथमिकता दी है ताकि वे अधिक समय तक जीवित रह सकें।
प्रतापगढ़ के उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत ने बताया की प्रतापगढ़ जिले में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है और अब विभाग ने पौधों का वितरण शुरू कर दिया है। ऐसे में वन विभाग की ओर से वर्ष 2025 के मानसून सत्र में राज्य सरकार के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण की व्यापक तैयारी की गई है। विभाग ने इस साल जिले की विभिन्न नर्सरियों में कुल 13 लाख 85 हजार 275 पौधे तैयार किए हैं। इन पौधों का वितरण और रोपण शुरू कर दिया गया है। सारस्वत ने बताया कि इस बार विशेष रूप से अधिक ऊंचाई वाले पौधों को तैयार किया गया है क्योंकि ऐसे पौधों के जीवित रहने की संभावना अधिक होती है। पिछले वर्षों में कम ऊंचाई वाले पौधों की सुरक्षा में काफी समय और संसाधन लगते थे, और कई बार ये पौधे जीवित नहीं रह पाते थे। वन विभाग ने जिन प्रजातियों के पौधे तैयार किए हैं उनमें बिल्व, सहजन, बरगद, पीपल, आंवला, कचनार, बहेड़ा, अमलतास, बांस, रायण, सागवान, खिरनी, रतनजोत, चुरेल, करंज, जंगल जलेबी, शीशम, इमली आदि प्रमुख हैं।
हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इस बार वन विभाग ने जंगलों में पौधरोपण और बीजारोपण का लक्ष्य भी बढ़ाया है। कुल 2,254 हैक्टेयर वन क्षेत्र में पौधरोपण और बीजारोपण किया जाएगा, जिसमें 5 लाख 70 हजार पौधे रोपे जाएंगे और 9 लाख 81 हजार बीजों का रोपण किया जाएगा।
पौधे तैयार करने का यह कार्य जिले की 6 प्रमुख रेंजों में किया गया है। जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत भी पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें टैल प्लांट योजना के तहत 10,000 पौधे, नाबार्ड के तहत 3 लाख, आरएफबीपी के अंतर्गत 1 लाख 75 हजार, एफडीए-टीओएफआर-12 योजना के तहत 2 लाख 20 हजार 218, एफडीए-टीओएफआर-24 में 99,995 और टीओएफआर-12 योजना के तहत 5 लाख 80 हजार पौधे शामिल हैं। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर इस वर्ष 13 लाख 85 हजार 275 पौधे तैयार किए गए हैं, जो जिले की हरियाली को संजीवनी देने के लिए मानसून के साथ रोपे जाएंगे। सारस्वत ने बताया कि अन्य विभागों को आवंदन करने के लिए भी राज्य सरकार के निर्देशों पर कलेक्टर की अध्यक्षता में 8 लाख 10 हजार पोधों का अन्य विभागों को पौधारोपण के लक्ष्य दिए हैं। वह भी अपने पास की नर्सरी से वह पौधे ले सकते हैं।
बाईट- हरिकिशन सारस्वत, उप वन संरक्षक, प्रतापगढ़
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
जहाजपुर-
Reporter - Dilshad khan
Informer -
ANJANI KUMAR PARASHAR
9928206174
@vijaypa85829215
युवक से बेरहमी से मारपीट के बाद मौत का मामला विरोध में जहाजपुर के बाजार बंद।
जहाजपुर बस स्टैंड स्थित तकिया मस्जिद के पास कार सवार युवक के साथ मारपीट के बाद युवक की मौत के मामले में आज जहाजपुर के बाजार स्वैच्छिक बंद वहीं अस्पताल परिसर के बाहर लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी।
जानकारी के अनुसार टोंक छावणी निवासी सियाराम की मारपीट के बाद मौत के मामले में आज जहाजपुर बाजार के व्यापारियों ने जहाजपुर के बाजार को संपूर्ण बंद रखकर विरोध प्रदर्शन जाताया हैं। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी है।
मामले को लेकर पुलिस में प्रशासनिक अधिकारी यो मौके पर हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। नगर में जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात हैं। वहीं मृतक के जीजा काना कीर ने जहाजपुर थाने मे घटना के मामले को लेकर थाने में नाम जद रिपोर्ट दी है जिसमें आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वही एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए है। वही दूसरी और विहिप ने हिन्दू युवक की हत्या के विरोध में पूरे जिले में कही भी मोहर्रम नहीं निकलने दिए जाने की चेतावनी दी है।
बाइट - धर्मेंद्र सिंह, एसपी
बाइट - विजय ओझा, विहिप
0
Share
Report