Back
जमशेदपुर में सुधा दूध गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान!
Jamshedpur, Jharkhand
जमशेदपुर एमज़ीएम थाना क्षेत्र के एनएच 33 स्थित सिमोलड़ागा मे सुधा दूध के गोदाम मे अहले सुबह आग लग गईं, आग लगने की घटना मे लाखों का नुकसान हुआ है, देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लाखों का नुकसान हुआ है, आग लगने की सूचना पर मौक़े पर पुलिस पहुंची जिसके बाद अग्नि समन विभाग को सूचना दी गईं, तीन अग्नि समन विभाग की गाड़ियां मौक़े पर पहुंची और काफी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया गया, जानकारी के मुताबिक आग शॉट सर्किट से लगी थी, आग इतना विकराल था कि दो किलोमीटर के इलाके मे धुंआ फैल गया था, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, मगर इस आग लगी मे लाखों का नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Madhubani, Bihar:
0507 ZBJ MDB FESTIVAL R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर मधुबनी में मुहर्रम पर्व को लेकर तीन दिनों का अलर्ट।नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है। एसपी सहित पुलिस अधीकारियों ने शहर में कुया फ्लैग मार्च।जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी पूरी। संवेदनशील 445 स्थानों पर 890 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को प्रतिनियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जहां पल-पल की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का नम्बर 06276-224425 जारी किया गया है।
सोशल मीडिया पर भड़काऊ,भ्रामक एवं अफवाह फैलाने वाले पोस्ट करने वालो को चिन्हित कर होगी करवाई।सभी पबीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष को संवेदनशील स्थानो पर भ्रमणशील रहकर विधिव्यवस्था पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है। असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों के साथ अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्ती के साथ त्वरित करवाई का निर्देश दिया गया है। सादे लिबास में भारी संख्यां में पुलिसकर्मी शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का त्योहार मनाने की अपील किया है।
जिले की पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष पर्व के समाप्ति तक लगातार 24 घण्टे कार्य कर रहा है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे तीन शिफ्टों में कार्यरत रहेगा। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण दस्ता, वज्रवाहन, अग्निशमन, आदि की तैनाती की गई है।एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा मुहर्रम पर शांति पूर्ण मनाने को लेकर एहतियातन कार्रवाई की गई है। 4171 लोगों की पहचान की गई है जिन पर BNSS की धारा 126 के तहत कार्रवाई की गई है। शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए 1500 लोगों से 5 - 5 लाख रुपये का बॉन्ड बनवाया गया है । 150 लोगों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। असामाजिक एवम उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया गया है।
बाइट योगेंद्र कुमार एसपी मधुबनी
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-JHADAP
DATE:-05.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां मुहर्रम से ठीक पहले दो समुदाय में झड़प हो गई। घटना तेतरहट थाना क्षेत्र के गुलनी गांव का है। जहां शीतला माता मंदिर में लगे बजरंगबली ध्वज को मुस्लिम समुदाय के युवकों द्वारा तोड़ने को लेकर विवाद बढ़ा। घटना की जानकारी एक महिला द्वारा मोहल्लेवालों को देने के बाद हिन्दू समुदाय के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंचकर तीन युवकों को हिरासत में लेकर थाना लाए और वरीय अधिकारियों को जानकारी दी। घटना की खबर जिले में तेजी से फैल गई, जिसके बाद, डीएम, एसपी, एसडीएम एवं एसडीपीओ सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे कर घटना की जानकारी ली। अधिकारियों ने दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। हालात को देखते हुए डीएम -एसपी थाना पहुंचे और पीड़ितों व चश्मदीदों से पूछताछ कर मामले को शांत कराया। डीएम मिथलेश मिश्र ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। दोनों समुदायों को बुलाकर शांति समिति की बैठक की जा रही है। वहीं एसपी अजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों पक्षों से शांति की अपील की गई है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। मौके पर पुलिस कैंप कर रही है।
बाइट- मिथलेश मिश्र, डीएम, लखीसराय।
बाइट- अजय कुमार, एसपी, लखीसराय।
बाइट- दीपक कुमार सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष, लखीसराय।
बाइट- मोहम्मद यूनुस, स्थानीय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
SANJAY ARWAL
डीएम ने खुद घर-घर जाकर लिया मतदाता सूची अभियान का जायजा
Anc- जिले में मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव खुद फील्ड में उतरकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित नहीं रहेगा। घर-घर जाकर लोगों को जानकारी दी जा रही है। शनिवार को कलेर प्रखंड के कई गांव में जाकर डीएम घर-घर जाकर लोगों से फार्म फाइल करवा रहे हैं।
डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और उम्र प्रमाण पत्र दें। ताकि कोई भी पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित न हो। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। हर पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज होगा। बूथ स्तर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। गांव-गांव, टोले-मुहल्लों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लोगों को फॉर्म भरने, दस्तावेज देने और वोटर लिस्ट में नाम जांचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रशासन की यह पहल मतदाता जागरूकता और लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
Byte कुमार गौरव डीएम अरवल
0
Share
Report
Darbhanga, Bihar:
Slug_दो समुदाय के लड़का लड़की बने प्रेमी प्रेमिका ,प्रेमिका के परिजनों नवप्रेमी का सिर मुड़वाकर मुँह में कालिख पोतकर गांव में घुमाया,वीडियो को सोशल मीडिया पर किया वायरल ,पुलिस ने कार्यवाई करते हुए लड़की के भाई को किया गिरफ्तार, प्रेमी और प्रेमिका मिला पुलिस संरक्षण,दरभंगा जिले के हायाघाट थाने का मामला,
एंकर-दरभंगा जिले हायाघाट थाना क्षेत्र में एक युवक को युवती से प्यार करने की मिली तालिबानी सजा दी गई है। प्रेमी युवक को ग्रामीणों युवक के सिर को मुड़वाकर मुँह में कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया है। बतया जाता है कि प्रेमी और प्रेमिका दो समुदाय से जुड़े हुए है। युवक को तालिबानी सजा दिए जाने का वीडियो सोसल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है। सोसल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद दरभंगा पुलिस एक्शन में आ गई है। सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों प्रेमी प्रेमिका बालिग बताए का रहे है। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए प्रेनी और प्रेमिका को पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। जबकि लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
बताया जाता है की दोनों प्रेमी प्रेमिका दो जुलाई को घर से भाग गये थे। इसके बाद लड़की के परिजनों ने दोनों को घर बुलाया। इसके बाद लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ अमानवीय व्यवहार किया है। कहा जा रहा है कि लड़की पक्ष ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता
है। वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पक्ष के लोगों ने लड़का के बाल को मुड़वाकर उसके चेहरे पर कालिख पोतकर गांव में घुमाया गया है। इसके बाद लड़के को उसके पिता के साथ विदा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद गांव में तनाव का माहौल है। हालांकि, दोनों पक्षों में से किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
प्रेमी प्रेमिका के घर से भागने के बाद लड़की पक्ष के लोगों ने फोन कर यह कहते हुए बुलाया कि वापस आ जाओ तुमदोनो की शादी करवा देंगे। दोनों के वापस आने के बाद लड़की के परिजनों फोन करके लड़के के पिता को तीन जुलाई की दोपहर अपने घर बुलाया और उसके सामने ही लड़के का सिर मुड़वाकर मुहं में कालिख पोतकर पूरे गांव में घुमाया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई।
इस सम्बंध में सदर डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि सोसल मीडिया और वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद लड़की के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि लड़की और लड़का को पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। इस मामले को लेकर दोजो तरफ से प्राथनिकी दर्ज की गई है। पुलिस आगे की कार्यवाई कर रही है।
byte -राजीव कुमार ,sdpo सदर
0
Share
Report
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है । हालांकि जिले में कंही भी कल जैसे बाढ़ और जलभराव के हालात तो नही पर जिले की नर्मदा नदी सहित तमाम नदी नाली में उफान है । प्रशासन, sdrf, होमगार्ड्स ओर स्थानीय प्रशासन सतर्क है । जिले में अब तक करीब 485 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो बीते वर्ष की तुलना में करीब करीब दोगुनी है । बीते साल इस समय तक जिले में कुल 241 मिलीमीटर वर्ष दर्ज की गई थी ।
WT - विमलेश मिश्र ।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर
खाटूश्यामजी सीकर
खाटूश्यामजी में बरसात , सड़को पर भरा पानी
एंकर
सीकर जिले में आज दोपहर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। जिले के कई इलाकों में जोरदार बरसात से मौसम सुहाना हो गया लेकिन जल भराव से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। खाटू श्याम जी इलाके में भी अच्छी बरसात हुई इस वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। खाटू श्याम जी में वीकेंड की वजह से खाटूश्यामजी आज श्याम भक्तो की भीड़ रही है। खाटू कस्बे में जगह-जगह पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। श्याम भक्तो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
0
Share
Report
Jind, Haryana:
जिला जींद में बढ़ता एड्स hiv का कहर---- संदीप श्योकंद
मरीजों की संख्या 3800 पार----एड्स काउंसलर संदीप
3 माह में 62 नए एड्स रोगी मिले
0 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के एड्स की चपेट में--संदीप
महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे,युवा भी एड्स रोगी----एड्स काउंसलर
लोगो को जागरूक करने का किया जा रहा है काम
Hiv पॉजीटिव मरीज को सरकार मुफ्त दवाइयां व 2250 पेंशन देती है ----संदीप श्योकंद
एड्स का नही है कोई परमानेंट इलाज----डॉ पाले राम
जीन्द से गुलशन चावला
एंकर। जिला जींद में एड्स के मरीजों की निरंतर बढ़ती संख्या से स्वास्घ्य विभाग में सकते में है । जिला जींद में सरकारी आंकड़ा 3800 को पार कर गया है यदि गहनता से जांच की जाए तो आंकड़ा 10 हज़ार के पार भी हो सकता है । इस एड्स जैसी घातक बीमारी का शिकार युवा ही नही, बुजुर्ग व बच्चे,महिलाएं भी है ।
वीओ नरवाना नागरिक अस्पताल के एड्स काउंसलर संदीप श्योकंद ने बताया कि जिला जींद में 3800 मरीज रजिस्टर है ओर नरवाना में भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है , इसमे कॉलेज व यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले युवा जो इंजेक्शन से नशा करते है उनकी संख्या ज्यादा है । काला पीलिया, व hiv एड्स के मरीजों की सँख्या बढ़ती जा रही है ।
वीओ। संदीप ने बताया कि एड्स एक वायरस है जिससे इंसान की इम्युनिटी कम हो जाती है । यह बिना जांच के एड्स मरीज का खून चढ़ने से भी फेल सकता है , सेक्स के माध्यम से भी फेल सकता है । एड्स रोगी के साथ नशा करने के माध्यम से भी फेल सकता है । यह पुरुष द्वारा दूसरे व्यक्ति के साथ सेक्स करने के माध्यम से भी फैलता है । जिला जींद में 3800 मरीज मिले है
वीओ ----कैसे बचा जा सकता है एड्स से----- किसी अच्छे ब्लड बैंक से ही जरूरत पड़ने पर रक्त ले,जहाँ पर ब्लड की पूरी तरह जांच की सुविधा हो । मल्टी पर्पज लोगो से सेक्स करने से बचे या कंडोम का यूज़ करे । इंजेक्शन लगवाने पर सिरिंज का प्रयोग केवल एक बार ही करे ।
वीओ। एड्स का परमानेंट इलाज नही है , वायरस लोड को रखा जा सकता है ।उसके लिए arc सेंटर खोल रखा है ,हरियाणा सरकार द्वारा मरीजो को 2250 रुपए हर महीने पेंशन भी दी जा रही है ।सरकार द्वारा मरीज को दवाई मुफ्त में दी जाती है, दवाई खाने से वायरस लोड कम हो जाएगा ।
जिला जींद में आंकड़ो पर एक नज़र
डॉ पाले राम ने बताया कि कुल मरीजो की संखया 3800 है
साल 2023--2024 में 306 नए मरीज आये थे वही 2024--25 में 313 एड्स मरीज मिले थे । अप्रैल 2025 से अब तक 62 नए मरीज आ चुके है । प्रतिदिन एक मरीज के आने का आंकड़ा नज़र आ रहा है ।, इसका शिकार महिलाएं, बच्चे,युवा,बुजुर्ग दब है
वीओ---- hiv वायरस शरीर मे रोगों से लड़ने की क्षमता को कम कर देता है । इसके कारण कैंसर, टीबी का इंफेक्शन हो सकता है । hiv पोजटिव का वायरस लोड ज्यादा है तो कोई भी बिमारी हो सकती है । दवाई लेने से वायरस लोड कम रहेगा व अन्य बीमारियों से बचा जा सकता है ।
बाईट डॉ पाले राम
बाईट। एड्स काउंसलर संदीप श्योकंद एड्स hiv कंट्रोलर
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
0
Share
Report
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। बारां जिले के अंता में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा रातडिया के सीनियर स्कूल में डिजिटल लाइब्रेरी सहित सीसीटीवी कैमरों का लोकार्पण किया गया l
इस मौके पर शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ शिक्षा में संस्कारों का समावेश होना भी बहुत जरूरी हे इसके लिए जरूरी हे कि भाषा शैली ,पहनावा सहित अपना सम्मान बनाए रखने के लिए शिक्षकों को मन लगाकर अध्ययन कराया जाना चाहिए l
दिलावर ने कहा कि हमारी धरती का तापमान लगातार बढ़ रहा हे इसे कम नहीं किया गया तो हमारा जीना दुश्वार हो जाएगा ऐसे में हम सबको मिलकर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए l
इससे पूर्व दिलावर द्वारा डिजिटल लाइब्रेरी का अवलोकन किया गया साथ ही लाइब्रेरी में मौजूद छात्राओं से चर्चा की गई l
बाइट _शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: बिना खून लिए महिला को थमा दी जांच रिपोर्ट, डॉक्टर पर गिरी गाज
जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर स्थित पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ब्लड टेस्ट कराने पहुंची थी, लेकिन डॉक्टरों ने बिना खून लिए ही उसे जांच रिपोर्ट थमा दी। जब महिला ने सवाल किया कि जब ब्लड लिया ही नहीं गया तो रिपोर्ट कैसे बन गई, तो वहां मौजूद कर्मचारी जवाब नहीं दे सके। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. लक्ष्मी सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। संबंधित डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। सीएमओ ने यह भी कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाईट लक्ष्मी सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी
पिटीसी अजीत सिंह
0
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर कोर्ट में वकीलों का कार्य बहिष्कार जारी है ,बार एसोसिएशन द्वारा लगातार न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया जा रहा है। आज भी सभी वकीलों ने कोर्ट परिसर में एक भैंस को घुमाया और प्रदर्शन किया। सभी वकीलों में कार्य प्रणाली को लेकर काफी रोष है। जिसको लेकर वकील रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं। बार और बेंच के बीच चल रहे विवाद के चलते लगभग एक माह से गतिरोध चल रहा है और 3 जुलाई से वकीलों ने सभी कोर्ट से काम का बहिष्कार किया है। उनकी मांग है कि कोर्ट के अंदर कामकाज की प्रणाली को सुधारा जाए। अब जब तक काम में सुधार नहीं होगा तब तक इसी तरीके से काम का बहिष्कार रहेगा। यह अनिश्चितकालीन काम का बहिष्कार किया गया है। रोजाना वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। कल भी वकीलों ने प्रदर्शन किया था और, पुतला दहन किया था। आज फिर से वकीलों ने कोर्ट परिसर में भैंस को घुमाया और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
0
Share
Report