Back
नशा मुक्त भारत के लिए युवाओं की कांवड़ यात्रा, समाज को दे रहे संदेश!
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh
DATE = 05.07.2025
नशा मुक्त भारत के लिए कांवड़ यात्रा पर निकली युवाओ की टोली
ANCHOR = मुज़फ्फरनगर : श्रावण मास की पावन कावड़ यात्रा की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और इस बार कावड़ यात्रा केवल भक्ति का नहीं, बल्कि समाज को एक मजबूत संदेश देने का माध्यम बन गई है।
बागपत जिले के डोलचा गांव के 12 युवाओं की एक टोली ने देश को नशा मुक्त बनाने की मन्नत लेकर हरिद्वार से कावड़ यात्रा शुरू की है। ये युवा हर की पौड़ी से गंगाजल लेकर पैदल चल रहे हैं और बाबा चकबंदी धाम पर जलाभिषेक करेंगे।
कंधों पर गंगाजल की भारी कांवड़, होठों पर भोलेनाथ के जयकारे और दिल में एक नेक उद्देश्य... ये टोली इस समय मुजफ्फरनगर के कावड़ मार्ग पर नजर आई।
इन युवाओं के साथ एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी चल रही है, जिसमें खाने-पीने का सामान रखा है और उस पर लगे पोस्टर और बैनर सबका ध्यान खींच रहे हैं।
बैनर पर लिखे हैं स्लोगन –
“नशीली जिंदगी ऊँचे शौक, आगे ज़िंदगी, पीछे मौत।”
कावड़ यात्रा की इस अनोखी मिसाल ने श्रद्धा के साथ-साथ समाज को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है।
आईए अब आपको ले चलते हैं इस टोली के साथ कावड़ यात्रा के पथ पर...
श्रावण मास में जहां हर ओर भोलेनाथ के जयकारे गूंज रहे हैं, वहीं बागपत के 12 युवाओं की ये टोली एक खास मकसद लेकर निकली है – देश को नशा मुक्त बनाना।
हरिद्वार से पैदल निकले ये भोले, कंधों पर गंगाजल और दिल में दृढ़ संकल्प लिए बाबा चकबंदी धाम तक की यात्रा कर रहे हैं।
मुजफ्फरनगर के कावड़ मार्ग पर जब ये टोली पहुंची, तो राहगीरों की नजरें ठहर गईं।
इनके ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लगे स्लोगन सभी को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं –
“नशीली जिंदगी ऊँचे शौक, आगे ज़िंदगी, पीछे मौत।”
BYTE = अनुज कुमार (नशा मुक्त भारत के लिए कांवड़ ला रहा युवक )
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement