Back
सतना में जन्मदिन की खुशी में आया दिल दहला देने वाला हादसा!
Satna, Madhya Pradesh
सतना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पशुपतिनाथ मंदिर के पास देर रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जन्मदिन की खुशी मनाकर घर लौट रहे तीन दोस्तों—दीपक कुमार पटेल (20), सौरभ विश्वकर्मा उर्फ सोनू (20), और आशू सिंह (23)—को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा रात करीब 11:30 बजे हुआ, जब तीनों दीपक के जन्मदिन का केक काटकर मोटरसाइकिल (एमपी 19 जेडबी 5120) से चित्रकूट की ओर जा रहे थे। मझगवां भट्ठा के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर दीपक के भाई और दोस्त रोहित साकेत मौके पर पहुंचे, जहां तीनों मृत पड़े थे और मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जिला चिकित्सालय सतना भेजा, जहां उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर कोर्ट में वकीलों का कार्य बहिष्कार जारी है ,बार एसोसिएशन द्वारा लगातार न्यायालय परिसर में प्रदर्शन किया जा रहा है। आज भी सभी वकीलों ने कोर्ट परिसर में एक भैंस को घुमाया और प्रदर्शन किया। सभी वकीलों में कार्य प्रणाली को लेकर काफी रोष है। जिसको लेकर वकील रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं। बार और बेंच के बीच चल रहे विवाद के चलते लगभग एक माह से गतिरोध चल रहा है और 3 जुलाई से वकीलों ने सभी कोर्ट से काम का बहिष्कार किया है। उनकी मांग है कि कोर्ट के अंदर कामकाज की प्रणाली को सुधारा जाए। अब जब तक काम में सुधार नहीं होगा तब तक इसी तरीके से काम का बहिष्कार रहेगा। यह अनिश्चितकालीन काम का बहिष्कार किया गया है। रोजाना वकील प्रदर्शन कर रहे हैं। कल भी वकीलों ने प्रदर्शन किया था और, पुतला दहन किया था। आज फिर से वकीलों ने कोर्ट परिसर में भैंस को घुमाया और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
\\BONLY FOR SUPERFAST\\B
कोटा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की अनोखी पहल
कोटा के जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में दाखिला प्रक्रिया के दौरान आने वाली छात्राओं की मदद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने एक सराहनीय कदम उठाया है। परिषद द्वारा कॉलेज परिसर में एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, जिससे छात्राओं को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
इस हेल्प डेस्क का संचालन पूजा मीणा के नेतृत्व में किया जा रहा है। पूजा मीणा और उनकी टीम कॉलेज में आने वाली छात्राओं की प्रवेश, दस्तावेज़ सत्यापन, विषय चयन और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पूरी सहायता कर रही है। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता की आवश्यकता होने पर छात्राएं सीधे हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकती हैं।
इस सेवा की शुरुआत के बाद से अभिभावकों और छात्राओं द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जमकर तारीफ की जा रही है। कई लोगों का कहना है कि यह एक सकारात्मक प्रयास है, जिससे शिक्षा संस्थानों में सुव्यवस्था और मार्गदर्शन को बढ़ावा मिलेगा।
एबीवीपी का यह प्रयास न केवल छात्राओं की मदद कर रहा है, बल्कि यह संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना को भी दर्शाता है।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
\\B
\\B
\\BONLY FOR SUPERFAST\\B
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय का आराधना स्थल अजमेरी गेट श्री रामद्वारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चतुर्मास सत्संग का विशेष आयोजन रखा गया है। उक्त सत्संग 6 जुलाई से 3 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। संत गोपाल राम महाराज ने बताया कि रामद्वारा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित चातुर्मास कथा का बैनर का विमोचन संत केवलराम महाराज, संत पुनीतराम महाराज, संत कीर्तिराम महाराज, संत रविराम महाराज तथा संत गोविंदराम महाराज के सानिध्य में रामद्वारा सेवा समिति, महिला मंडल व समस्त भक्तों ने कथा द्वारा किया गया। कथा का वाचन अंतर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत केवलराम महाराज द्वारा किया जाएगा। कथा के दौरान 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। बैनर विमोचन से पूर्व संत गोपालराम महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा चातुर्मास जो चार महीने की एक पवित्र अवधि है। जो देव शयनी एकादशीसे शुरू होती है। यह अवधि भारत में वर्षा ऋतु के मौसम के साथ भी मेल खाती है। चातुर्मास सभी के लिए सत्संग सेवा सुमिरन , तपस्या, उपवास, पवित्र नदियों में स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों के लिए आरक्षित है। भक्त किसी न किसी प्रकार का व्रत रखने का संकल्प लेते हैं, चाहे वह मौन रहना हो या किसी पसंदीदा खाद्य पदार्थ से परहेज करना हो या दिन में केवल एक बार भोजन करना हो। शास्त्रों में कहा गया है कि चातुर्मास के दौरान इधर-उधर मत घूमो। साधु-संत एक जगह दो महीने रहते हैं, कोई तीन महीने, कोई चार महीने। कारण यह है कि चातुर्मास के दौरान जब वर्षा होती है, तो हर बीज का अंकुर फूटता है। अंकुरित होने के बाद वह पौधा बनता है और फिर पेड़ बनता है। चलने-फिरने से अंकुर पैरों के नीचे दबकर नष्ट हो जाते हैं। अपने द्वारा किसी को कष्ट ना हो इसलिए संत एक ही स्थान पर विराजमान हो जाते हैं। बाल संत रवि राम महाराज तथा गोविंद राम महाराज ने भजन सुनाया।
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
आम लोगों को पैसे बढ़ाने का लालच देकर उनके साथ धोखाधड़ी और ठगी करने वाले गिरोह का बिसरख थाना पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, यह लोग पैसे वाले लोगों को अपना टारगेट बनाते थे और उनको करन्सी बदलकर पैसे बढ़ाकर देने का लालच देकर उनके पैसे लेकर फरार हो जाए करते थे, अभी इन लोगों ने कुछ दिन पहले ही बिसरख थाना क्षेत्र में इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया और 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे।पुलिस ने इनसे 483500 रुपये घटना में प्रयुक्त 3 लग्जरी कार बरामद की है।
बाईट --शक्ति अवस्थी डीसीपी सेंट्रल नोएडा
वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
दरसअल पीड़ित रोबिन ने बिसरख पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह लॉजिस्टिक का काम करते है ।इस दौरान उनकी दोस्ती विवेक मिश्रा से हुई ।विवेक की दोस्ती अमेठी में पवन मिश्रा से हुई।पवन भी लॉजिस्टिक का काम करता है।पवन ने रोबिंन को विवेक ,लोकेश व अरमान से मिलवाया । इन लोगों ने रोबिन के साथ मीटिंग करके उसे समझाया कि आप लोग हम लोगों को 500 -500 की बड़ी नोट 10 लाख रुपए दोगे, तो हम तुम्हें तुरंत 100 कि 200 की छोटी नोट के रूप में तुम लोगों को बढ़ाकर वापस देंगे। जिस तरह से तुम लोग तुरंत दो लाख का मुनाफा कमा सकते हो।इस बात से रॉबिन और उसका साथी लालच में आ गए और उसके बाद इन लोगों ने 1 जुलाई को चेरी काउंटी के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचे और 10 लाख रुपए थैली में पवन कुमार मिश्रा ,लोकेश संजीव और अरमान रूपों से भरा बैग रॉबिन से हाथ से ले लिया और मौके पर खड़ी थी अलग-अलग करो में बैठकर वह लोग वहां से चले गए लेकिन उनके द्वारा पैसे वापस नहीं किए गए, इसके बाद रॉबिन ने इसको लेकर पुलिस से शिकायत की।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिलते ही तत्काल प्रभाव से टीम का गठन किया गया और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6% एरिया से रोजा याकूबपुर के पास से आरोपी लोकेश मिश्रा निवासी मध्य प्रदेश, पवन कुमार मिश्रा निवासी अमेठी और संजीव कुमार शर्मा निवासी हरियाणा को तीन कारों के साथ में गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से सलबिया कार, आई 20 कार और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की और साथ ही ठगी किए हुए 4 लाख 83500 भी बरामद किए। अभी किस घटना में एक आरोपी अरमान फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि यह लोग बड़े ही शातिर किस्म के है, जो पैसे वाले लोगों को निशाना बनाते थे और उन्हें कुछ ही देर में पैसे बढ़ा कर देने का लालच देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। अब तक यह काफी वारदातों तो अंजाम दे चुके हैं। उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
0
Share
Report
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है । हालांकि जिले में कंही भी कल जैसे बाढ़ और जलभराव के हालात तो नही पर जिले की नर्मदा नदी सहित तमाम नदी नाली में उफान है । प्रशासन, sdrf, होमगार्ड्स ओर स्थानीय प्रशासन सतर्क है । जिले में अब तक करीब 485 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है जो बीते वर्ष की तुलना में करीब करीब दोगुनी है । बीते साल इस समय तक जिले में कुल 241 मिलीमीटर वर्ष दर्ज की गई थी ।
WT - विमलेश मिश्र ।
0
Share
Report
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद कलेक्ट्रेट परिसर के पार्क में खुले में नमाज़ पढ़े जाने को लेकर विवाद गरमा गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने एसीपी कविनगर से मिलकर आपत्ति जताई थी और चेतावनी दी कि यदि यह बंद नहीं हुआ तो वे भी वहीं हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। संगठनों ने प्रशासन पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। पुलिस के अनुसार नमाज़ पढ़ने वाले अधिकतर अधिवक्ता और कर्मचारी थे, जिन्हें अब निर्देशित कर दिया गया है। शुक्रवार को विवाद की आशंका के चलते पुलिस ने नमाज़ नहीं होने दी। शनिवार को भी परिसर में पुलिस और हिंदू संगठन के लोग तैनात रहे।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं आज पार्क की जगह खाली है हालांकि यहां पर कुछ पुलिसकर्मी अभी भी मौजूद है जिन्होंने बताया अब यहां नमाज नहीं पढ़ी जा रही है ऐसे में उनकी ड्यूटी यहां लगा दी गई है वहीं विश्व हिंदू परिषद के आगे यहां नमाज पढ़े जाने पर बड़ा आंदोलन और हनुमान चालीसा का पाठ करने की बात करते हुए नजर आए
wkt विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और पुलिस कर्मियों से बातचीत करते हुए
शॉट्स
0
Share
Report
Yamuna Nagar, Haryana:
एंकर -- छछरौली के घाड़ क्षेत्र में बसे नगला, नगली, मोहिउद्दीनपुर और राजपुर जैसे गांवों के मासूम बच्चों की सुबह उस डर के साथ शुरू होती है, जिसे सुनकर किसी का भी दिल दहल जाए। लगभग ये 30 बच्चे स्कूल बैग के साथ हिम्मत भी साथ लेकर निकलते हैं – क्योंकि उन्हें हर रोज़ पथराला नदी का उफनता पानी पार करके स्कूल जाना पड़ता है। बरसात के मौसम में यह नदी मौत की तरह खामोश मगर गहरी बहती है। गांव के बच्चे नंगे पांव, हाथों में चप्पलें थामे, पानी की तेज धार को चीरते हुए नदी पार करते हैं। उनके कदम रुकते हैं, लड़खड़ाते हैं, लेकिन वे चलते रहते हैं – क्योंकि उन्हें पढ़ाई करनी है और उनके गांव के स्कूल में शिक्षक नहीं हैं।
वीओ -- इकराम का बेटा नदी पार के गांव में पढ़ने जाता है। इकराम बताते हैं, हर सुबह यही डर रहता है कि कहीं बेटा वापस आएगा भी या नहीं। हम मजबूर हैं, स्कूल में कोई पढ़ाने वाला नहीं है, इसलिए बच्चों को भेजना पड़ता है। उनकी आंखें भर आती हैं।ग्रामीणों का दर्द भी कुछ अलग नहीं। वे कहते हैं, बीस साल से मांग कर रहे हैं एक पुल की। हर बार चुनावों में नेता वादा करते हैं – फिर गायब हो जाते हैं। मुस्लिम कब्रिस्तान भी नदी के पार है, शव यात्रा ले जाना भी मुश्किल हो जाता है। बरसात के दिनों में नदी रौद्र रूप ले लेती है। छोटे बच्चों के लिए यह सफर किसी युद्ध से कम नहीं। न कोई पुल, न कोई नाव, न ही कोई प्रशासनिक मदद। और जब हादसा होता है, तो बस अफसोस जताने आते हैं वही लोग जो वादों की चादर ओढ़कर वोट मांगने आते हैं।
बाइट -- इकराम ग्रामीण
वीओ -- यह दृश्य 21वीं सदी के भारत का एक कड़वा सच है – जहां एक तरफ देश हाईवे, फ्लाईओवर और मेट्रो की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, वहीं छछरौली के ये गांव अभी भी बुनियादी ज़रूरतों के लिए जूझ रहे हैं।
ग्रामीणों की बस एक ही पुकार है – हमें पुल नहीं, जिंदगी चाहिए। हमारे बच्चों को सुरक्षा चाहिए। हम सिर्फ वोट बैंक नहीं, इंसान हैं।
जब तक इस पुकार को कोई सुनने वाला नहीं मिलेगा, तब तक ये मासूम अपनी जान जोखिम में डालकर पानी के बहाव को पढ़ाई की डगर बनाते रहेंगे – हर रोज़, हर मौसम में।
0
Share
Report
Baghpat, Uttar Pradesh:
बागपत की खेकड़ा पुलिस ने 5 क्विंटल अवैध विस्फोटक पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़ा गया आरोपी तस्कर पिकअप में पांच कुंतल विस्फोटक पदार्थ भरकर दिल्ली की तरफ लेकर जा रहा था ।तभी बागपत की खेकड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ जब्त कर लिया ।एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने प्रेस वार्ता करते हुए विस्फोटक पदार्थ बरामद कर लिया और आरोपी को जेल भेज दिया ।
पकड़े गए आरोपी का नाम इरफान बताया जा रहा हैं।जो दिल्ली में पटाखे बनाने के लिए अवैध विस्फोटक पदार्थ टेम्पू में
0
Share
Report
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
UPDATED...
devendra_jpr
राजसमंद
कुंभलगढ़ दुर्ग पर मोहर्रम से संबंधित विषय को लेकर तनाव हुआ खत्म,
कुंभलगढ़ में चल रहा प्रदर्शन तीसरे दिन हुआ खत्म,
सभी व्यापारियों ने खोले अपने अपने प्रतिष्ठान,
प्रशासन द्वारा मिले आश्वासन से संतुष्ट हुए सभी व्यापारी,
आज कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय में जिला और स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अलावा विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के साथ हिन्दू संघर्ष समिति की हुई सफ़ल वार्ता,
वार्ता के बाद यह तय हुआ कि आगे की गतिविधि और धार्मिक आयोजन प्रशासन के दिशा निर्देश से होंगे,
पूरे मामले पर राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने जी मीडिया से की खास बातचीत,
राजसमंद।
राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ दुर्ग पर मोहर्रम से संबंधित विषय को लेकर पिछले दो दिनों से कुंभलगढ़ में तनाव का माहौल बना हुआ था जो कि आज तीसरे दिन तनाव समाप्त हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर राजसमंद अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश कुमार बुनकर ने जी मीडिया से खास बातचीत की और पूरे मामले को लेकर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी है। आपको बता दें कि दो दिनों से चल रहे प्रदर्शन और बाजार बंद को आज समाप्त कर दिया गया है। कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय में हुई वार्ता के बाद व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान खोल लिए हैं। दरअसल यह फैसला प्रशासन से सफल वार्ता के बाद लिया गया, जिसमें व्यापारियों और हिन्दू संघर्ष समिति को उनकी मांगों पर संतोषजनक आश्वासन मिला। आज कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला और स्थानीय पुलिस-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे। वार्ता में विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम नरेश बुनकर, एसडीएम आकांक्षा दुबे, तहसीलदार बाबूलाल नारनौलिया, एडिशनल एसपी महेंद्र पारीक, डीएसपी ज्ञानेंद्र सिंह, थानाधिकारी विशाल गवारिया, रजत विश्नोई और हिन्दू संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित रहे। वार्ता के दौरान यह तय किया गया कि भविष्य में किसी भी धार्मिक आयोजन या गतिविधि का संचालन प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किया जाएगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना रहे। हिन्दू संघर्ष समिति और व्यापारियों ने प्रशासन के रुख से संतुष्टि जताई है और आम जनजीवन को सामान्य करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है।कुंभलगढ़ में अब हालात सामान्य हैं और प्रशासन की सतर्कता के चलते क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
One_2_one,,नरेश बुनकर, एसडीएम, राजसमंद
Bite,,,ज्ञानेंद्र सिंह,डीएसपी,कुंभलगढ़
PTC,,,,देवेंद्र शर्मा
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
Share
Report
Lohagarh, Uttar Pradesh:
मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी के पास स्कूली बस दो दर्जन से अधिक bच्चों को लेकर आ रही थी अचानक अनियंत्रित होकर स्कूली बच्चों से भरी बस माइनर में जा गिरी। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। राहगीरों और स्थानीय पुलिस की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित नहर से बाहर निकाला गया। हादसे में 10 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर बच्चों को बेहतर इलाज के लिए झाँसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
0
Share
Report