Back
प्रतापगढ़ में वन विभाग की हरियाली योजना: 13.85 लाख पौधे तैयार!
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 0507ZRJ_PRTP_PLANTS_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : वन विभाग की बड़ी तैयारी, प्रतापगढ़ में 13.85 लाख पौधे तैयार, हरियाली बढ़ाने का लक्ष्य
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में मानसून आ चुका है और इसी के साथ वन विभाग ने हरियाली बढ़ाने की दिशा में बड़ी तैयारी कर ली है। जिले की विभिन्न नर्सरियों में इस साल कुल 13 लाख 85 हजार 275 पौधे तैयार किए गए हैं, जो मानसून के दौरान जंगलों और सार्वजनिक स्थलों पर रोपित किए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार विभाग ने अधिक ऊंचाई वाले पौधों को प्राथमिकता दी है ताकि वे अधिक समय तक जीवित रह सकें।
प्रतापगढ़ के उप वन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत ने बताया की प्रतापगढ़ जिले में मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है और अब विभाग ने पौधों का वितरण शुरू कर दिया है। ऐसे में वन विभाग की ओर से वर्ष 2025 के मानसून सत्र में राज्य सरकार के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधरोपण की व्यापक तैयारी की गई है। विभाग ने इस साल जिले की विभिन्न नर्सरियों में कुल 13 लाख 85 हजार 275 पौधे तैयार किए हैं। इन पौधों का वितरण और रोपण शुरू कर दिया गया है। सारस्वत ने बताया कि इस बार विशेष रूप से अधिक ऊंचाई वाले पौधों को तैयार किया गया है क्योंकि ऐसे पौधों के जीवित रहने की संभावना अधिक होती है। पिछले वर्षों में कम ऊंचाई वाले पौधों की सुरक्षा में काफी समय और संसाधन लगते थे, और कई बार ये पौधे जीवित नहीं रह पाते थे। वन विभाग ने जिन प्रजातियों के पौधे तैयार किए हैं उनमें बिल्व, सहजन, बरगद, पीपल, आंवला, कचनार, बहेड़ा, अमलतास, बांस, रायण, सागवान, खिरनी, रतनजोत, चुरेल, करंज, जंगल जलेबी, शीशम, इमली आदि प्रमुख हैं।
हरियाली को बढ़ावा देने के लिए इस बार वन विभाग ने जंगलों में पौधरोपण और बीजारोपण का लक्ष्य भी बढ़ाया है। कुल 2,254 हैक्टेयर वन क्षेत्र में पौधरोपण और बीजारोपण किया जाएगा, जिसमें 5 लाख 70 हजार पौधे रोपे जाएंगे और 9 लाख 81 हजार बीजों का रोपण किया जाएगा।
पौधे तैयार करने का यह कार्य जिले की 6 प्रमुख रेंजों में किया गया है। जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत भी पौधे तैयार किए गए हैं। इनमें टैल प्लांट योजना के तहत 10,000 पौधे, नाबार्ड के तहत 3 लाख, आरएफबीपी के अंतर्गत 1 लाख 75 हजार, एफडीए-टीओएफआर-12 योजना के तहत 2 लाख 20 हजार 218, एफडीए-टीओएफआर-24 में 99,995 और टीओएफआर-12 योजना के तहत 5 लाख 80 हजार पौधे शामिल हैं। वन विभाग के आंकड़ों के अनुसार कुल मिलाकर इस वर्ष 13 लाख 85 हजार 275 पौधे तैयार किए गए हैं, जो जिले की हरियाली को संजीवनी देने के लिए मानसून के साथ रोपे जाएंगे। सारस्वत ने बताया कि अन्य विभागों को आवंदन करने के लिए भी राज्य सरकार के निर्देशों पर कलेक्टर की अध्यक्षता में 8 लाख 10 हजार पोधों का अन्य विभागों को पौधारोपण के लक्ष्य दिए हैं। वह भी अपने पास की नर्सरी से वह पौधे ले सकते हैं।
बाईट- हरिकिशन सारस्वत, उप वन संरक्षक, प्रतापगढ़
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement