Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

रमणरेती मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव

Nov 02, 2024 15:38:38
Mathura, Uttar Pradesh

रमणरेती मार्ग पर स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में शनिवार को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान गिरिराज की प्रतिकृति गाय के गोबर से बनाकर उसे सुंदर और सुगंधित पुष्पों से सजाया गया। गोवर्धन में राधाकुंड, श्याम कुंड, उद्धव कुंड, गोविंद कुंड, कुसुम सरोवर, मानसी गंगा, मुखारविंद और इस्कॉन मंदिर जैसी सभी लीला स्थली को दर्शाया गया। इस्कॉन भक्तों ने विशाल अन्नकूट तैयार किया जिसमें सुगंधित चावल, हलवा, पूड़ी, कई तरह की सब्जियां, मिठाई और नमकीन सहित अनेक व्यंजन बनाए गए।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPREMENDRA KUMAR
Sept 13, 2025 04:03:06
Firozabad, Uttar Pradesh:Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1309ZUP_FZB_SCROLL_R) Date--13/09/2025 न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद फिरोजाबाद - जिले के टूंडला में यमुना का जलस्तर घटा, फसलों का होगा सर्वे। फिरोजाबाद -- जिले में जोनल कार्यालय से जुड़ेगे नई आबादी वाले 20 वार्डो के मोहल्ले। फिरोजाबाद -- जिले में 20 साल पुराने लूट के मुकदमे में पूर्व जिला।पंचायत अध्यक्ष सहित पांच बरी। फिरोजाबाद -- जिले में टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षकों ने किया प्रदर्शन। फिरोजाबाद -- जिले के मेडिकल कालेज में जल्द खुलेंगे दो नए पर्चे के काउंटर, मरीजों को मिलेगा फायदा। फिरोजाबाद -- जिले में समझौते का उल्लंघन होने पर सेवायोजकों पर होगी कार्यवाही। फिरोजाबाद-- जिले के हिंद लैंप में आयोजित कार्यक्रम में संस्था शब्दम ने 135 माधवियों को किया सम्मानित। फिरोजाबाद- जिले में साइबर ठगों ने एक युवक को उसके जीजा को जेल से बचाने के चक्कर में 2.45 लाख ठगे। फिरोजाबाद - जिले में लूट के आरोप में 20 साल पुराने केश में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित पांच बरी। Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Sept 13, 2025 04:02:48
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 13, 2025 04:02:09
Varanasi, Uttar Pradesh: वाराणसी में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की एक विदेशी शोध छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में मिला है। मृतक छात्रा की पहचान रोमानियाई नागरिक फिलिप फ्रांसिसका के रूप में हुई है, जो इंडियन फिलॉसफी में शोध कर रही थी। पुलिस के अनुसार, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टीम ने जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा को बचपन से मिर्गी के दौरे पड़ते थे, हालांकि कमरे से कोई दवा बरामद नहीं हुई है। छात्रा का वीजा 2027 तक वैध था और वह काफी समय से वाराणसी में रह रही थी। इससे पहले वह सूरत और अमृतसर में भी पढ़ाई कर चुकी थी। फिलहाल, पुलिस ने छात्रा का मोबाइल, पासपोर्ट और वीजा जब्त कर लिया है और फील्ड यूनिट द्वारा कुछ नमूने भी लिए गए हैं। इस घटना की जानकारी रोमानियाई दूतावास और बीएचयू प्रशासन को दे दी गई है, और पुलिस छात्रा के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 13, 2025 04:02:02
Aligarh, Uttar Pradesh:एंकर....अलीगढ़ में मिट्टी से भरे ट्रोले ने ली युवक सौरभ की जान, घायल चाचा जिंदगी से जूझ रहे, नानऊ पुल पर हादसे से परिवार में कोहराम, चालक फरार।* वीओ....अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के नानऊ पुल पर बड़ा हादसा हो गया। मिट्टी से भरे ट्रोला ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में भतीजा 22 वर्षीय सौरभ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल होकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। घटना के बाद आरोपी ट्रोला चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रोला चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। अचानक हुए इस हादसे से परिवार और गांव में कोहराम मचा हुआ है। बाइट:- हर्ष (मृतक के परिज़न)* बाइट :-वी के ठाकुर (मृतक के परिजन)
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 13, 2025 04:01:51
Noida, Uttar Pradesh:नोएडा । अवेध निर्माण तोड़ने गई प्राधिकरण की टीम और किसानो के बीच झड़प आमने सामने आए किसान और प्राधिकरण । किसानो ने प्राधिकरण टीम पर FIR दर्ज कराई । प्राधिकरण ने भी किसानो के खिलाफ थाने में दी तहरीर किसानो की तरफ़ से प्राधिकरण टीम पर FIR दर्ज कराई गई । थाना सेक्टर 113 में जूनियर इंजीनियर निखिल, विपिन, पटवारी मुकुल, सुपरवाइजर मनीष व हेड कॉन्स्टेबल रहीश उद्दीन और जितेंद्र सिंह पर FIR दर्ज की गई नोएडा अथॉरिटी में तैनात हेड कांस्टेबल के पद पर अन्नदाताओं को किस तरीके से लाठी बांधते हुए दिखाई दे रहा है या पुलिसकर्मी इसका नाम रहीश उद्दीन सोरखा गांव में अवैध निर्माण तोड़ने गई थी प्राधिकरण की टीम प्राधिकरण में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा किसानो पर किया गया था लाठी चार्ज लाठी चार्ज की वीडियो वायरल ।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 13, 2025 04:01:20
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत सिरसी गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला के दूसरे पति ने अपनी पत्नी और उसके पूर्व पति की हत्या कर दी। सनोज कुमार की पत्नी वीणा देवी दो महीने पहले भागलपुर अपने मायके गई थी। वहीं उन्होंने पड़ोस में रहने वाले इंद्रदेव के लड़के लोरिक से दूसरी शादी कर ली थी। जब सनोज अपनी पत्नी को वापस लाने जाते, तो उन्हें बहाना बनाकर लौटा दिया जाता। इससे परेशान होकर उन्होंने बख्तियारपुर थाने में अपनी पत्नी के अगवा किए जाने का केस दर्ज कराया था, इसके बाद भी उसकी पत्नी घर वापस नहीं लौटी। इस बार सनोज ने जबरदस्ती अपनी पत्नी को घर वापस लाने का प्रयास किया। तभी बताया जा रहा है कि रास्ते में करीब 10 लोगों ने उन्हें घेर लिया। सनोज के परिजनों का आरोप है कि दोनों पर तेजाब छिड़क कर उनकी हत्या कर दी गई और पहचान छिपाने के लिए दोनों के चेहरे को बुरी तरह से तेजाब से झुलसा दिया गया। इसके बाद दोनों को सिरसी गांव के पास धोवा नदी में फेंक दिया गया। 24 घंटे बाद दोनों की डेड बॉडी नदी से बाहर कई किलोमीटर दूर से बाहर निकाली गई। दोनों की डेड बॉडी भी नदी में अलग अलग कई किलोमीटर दूर मिली है। परिजनों ने बताया कि सनोज और उनकी पत्नी दोनों की यह दूसरी शादी थी। महिला का दूसरी शादी से कोई बच्चा नहीं था। वहीं पुलिस इस मामले में ऑनर किलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है। बाइट विक्रम सिहाग, ग्रामीण एसपी, पटना मृतका के परिजन
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 13, 2025 04:00:25
0
comment0
Report
GSGajendra Sinha
Sept 13, 2025 04:00:14
Koderma, Jharkhand:साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूकते। ताजा मामला कोडरमा उपायुक्त से जुड़ा है, जहाँ उनके आधिकारिक फेसबुक अकाउंट का एक फर्जी अकाउंट तैयार कर साइबर ठगो के द्वारा लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा था और ठगी करने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन इससे पहले ही उपायुक्त ऋतुराज को पता चल गया और उन्होंने फर्जी अकाउंट के बारे में अपने अधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट कर जानकारी दी ओर लोगों को उनका फोटो इस्तेमाल कर बनाए गए फर्जी अकाउंट से दूर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी। इस बाबत उपायुक्त में मुख्यमंत्री कार्यालय, एसपी ऑफिस और साइबर टीम को सूचित कर दिया है। फिलहाल पुलिस भी फर्जी अकाउंट क्रिएट करने वाले की तलाश कर रही है। बुधवार को कोडरमा पहुंचे बोकारो प्रक्षेत्र के आईजी क्रांति कुमार गड़देशी ने भी बढ़ रहे साइबर अपराध पर चिंता जाहिर की थी और इसे लेकर लोगों को जागरूक रहने के साथ-साथ साइबर ठगी के मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिया था। कोडरमा उपायुक्त की आधिकारिक अकाउंट से फोटो का इस्तेमाल कर फर्जी अकाउंट तैयार कर अब तक 500 से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा चुका था, जिसमें 104 लोग उपायुक्त की तस्वीर देखकर फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट भी कर लिया था।
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Sept 13, 2025 03:58:25
3
comment0
Report
Sept 13, 2025 03:55:20
3
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 13, 2025 03:47:10
Gaya, Bihar:Story:- सीताकुण्ड वेदी पर बेचा जा रहा है फल्गु नदी का बालू, नदी में डैम बना जाने से बालू खरीद कर पिंडदानी कर रहे पिंडदान। Description:- मोक्ष की नगरी गयाजी के पूर्वी भाग में सतसलिला फल्गु नदी के तट पर स्थित माता सीताकुंड वेदी पर पितृपक्ष मेला के दौरान विभिन्न स्थानों से आये पिंडदानी तीर्थयात्रियों को फल्गु नदी का बालू नहीं मिलने पर सीताकुंड के पास स्थित दर्जनो दुकानों से फल्गु नदी का बालू खरीद कर सीताकुंड वेदी पर कर रहे है पिंडदान व कर्मकांड। हमको बता दे कि सतसलिला काहे जाने वाली फल्गु नदी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा रबर डैम का निर्माण कराया गया था। ताकि देश से विभिन्न स्थानों से आने वाले तीर्थयात्रियों को फल्गु के पवित्र जल उपलब्ध हो सके और रबर डैम के निर्माण के बाद पितृपक्ष मेला में फल्गु नदी में पूरा पानी भरा हुआ है जिसके कारण तीर्थयात्रियों को फल्गु नदी का बालू नही मिला पा रहा है और पिंडदानी को फल्गु नदी से बालू निकालने में बहुत तरह की परेशानी हो रही है। जिसको लेकर तीर्थयात्री और पिंडदानी अपने कर्मकांड को पूरा करने के लिए सीताकुंड वेदी के पास स्तिथ दुकानों से फल्गु नदी का बालू खरीद कर सीताकुंड वेदी पर बालू का पिंडदान कर रहे है और अपने पितरों का माता सीता से मोक्ष की कामना कर रहे है। वंही धार्मिक ग्रथों में वर्णित है की रामायण काल मे राम भगवान जब माता सीता के साथ 14 वर्षो के वनवास पर थे तो गयाजी पहुँचे थे और उनके वनवास के दौरान ही आयोध्या के राजा दशरथ का निधन को गया था। जिसकी सूचना पर भगवान राम अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान की सामग्री लेने के लिए जब फल्गु नदी पार कर चले गए थे और माता सीता बालू की पिंड बना कर पूजा कर रही थी तब राजा दशरथ का हाथ फल्गु नदी से निकाला और पिंड प्रदान की माँगा करने लगे तब माता सीता ने फल्गु नदी के बालू से ही पिंड बनाकर राजा दशरथ का पिंडदान किया था। तब से सीताकुंड वेदी पर बालू का पिंड प्रदान करने की परंपरा चलते आ रहा है और इस सीताकुंड वेदी पर सभी तीर्थयात्री और पिंडदानी बालू का ही पिंडदान करते है तथा जब फल्गु नदी में रबर डैम बन गया है तो फल्गु नदी का बालू नहीं मिल रहा है जिसके चलते देश -विदेश से आये पिंडदानी तीर्थयात्री को दुकानों से बालू खरीद कर सीताकुंड वेदी पर बालू का पिंडदान करना पड़ रहा है वंही सीताकुंड वेदी पर फल्गु नदी का बालू बेच रहे लोगो ने बताया की हमलोग यंहा पर बालू बेच रहे है और यह बालू यात्री लोग लेते है सीताकुंड वेदी पर पिंडदान करने के लिए क्योकि सीताकुंड पर बालू का पिंडदान होता है और सीता माता ने यंहा पर बालू का पिंडदान किया था इसलिए यंहा पर बालू का पिंडदान होता है और यंहा पर पहले बालू नहीं बिकता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फल्गु नदी पर डैम बना दिए है जिसके कारण नदी में अभी पानी है तो यात्री लोग नदी से बालू नहीं निकाल पा रहे है तो हमलोग नदी से बालू निकाल कर बेच रहे है और दस रुपया में यह बालू बेचते है और दिन भर में तीन सौ से पांच सौ रुपया का बालू बेच देते है बाइट - संजय कुमार, पिंडदानी बाइट - दीप माला सिन्हा, पिंडदानी बाइट:- आचार्य आलोक पंडित,ब्राह्मण
4
comment0
Report
Advertisement
Back to top