मथुरा में बैंक ड्यूटी जा रही युवती का फिल्मी अंदाज में अपहरण, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
मथुरा में शहर कोतवाली क्षेत्र से सनसनी खेज मामला सामने आया है यहां लव मैरिज करने के नाराज स्वजन अपनी ही बेटी को जबरन कार में बैठाकर ले गए । पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है ।अपहरण की सूचना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पुलिस कार नंबर ट्रैस कर मायके पक्ष की जानकारी हुई। इसके बाद कोतवाल ने युवती के पिता पर कार्रवाई करने की बात कहते हुए वापस लाने को कहा है । उधर पीड़ित पति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है।
दरअसल , मथुरा के रहने वाले रविंदर सिंह आइसीआइसीआइ बैंक की कोसीकलां ब्रांच में कार्यरत हैं।
आइसीआइसीआइ बैंक मथुरा की भूतेश्वर शाखा में कार्य करने वाली गुजरात के बनासकट पालनपुर निवासी प्रियंका से उनका प्रेम-प्रसंग हो गया। करीब चार वर्ष पूर्व दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। लेकिन प्रियंका के मायके पक्ष के लोगों ने इस रिश्ते को स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कई बार बेटी को समझाया और सब कुछ छोड़कर वापस आने को कहा, लेकिन प्रियंका ने उनकी बात नहीं मानी। नवंबर में भी बैठक हुई, लेकिन युवती ने साथ जाने से इन्कार कर दिया।
इससे मायके पक्ष के लोग नाराज थे। प्रियंका ड्यूटी के लिए बैंक आ रही थी। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनको कार में जबरन बैठाकर अपहरण कर ले गए। इसे देख बैंक कर्मियों ने पति को सूचना दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पति ने यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी। अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस ने टोल पर जाकर कार नंबर को ट्रैस किया।
गुजरात की कार को देख पति ने मायके पक्ष पर अपहरण का आरोप लगाया। कोतवाल विनोद बाबू मिश्र ने युवती के पिता से फोन पर बात की। साथ ही कहा कि अगर युवती को कुछ हुआ तो सभी को जेल भेजा जाएगा। कोतवाल ने बताया कि पिता ने युवती को वापस लाने का आश्वासन दिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|