Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba471510

टीनशेड के नीचे खड़ा होना युवक को पड़ा भरी, मारपीट का आरोप

Jul 30, 2025 12:18:48
Naikanapura, Uttar Pradesh
महोबा में बारिश से बचने के लिए टीन शेड के नीचे खड़ा होना एक ग्रामीण के लिए भारी पड़ गया। मामूली कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। पीड़ित का आरोप है कि उसे लाठी-डंडों से पीटा गया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की है। घटना खन्ना थाना क्षेत्र के ग्योडी ग्राम निवासी मूलचन्द्र अहिरवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि 27 जुलाई को कोटे की दुकान से राशन लेकर अपने घर लौट रहा था तभी उसकी पिटाई कर दी ।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Jul 31, 2025 09:19:36
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी मोठ थानाक्षेत्र के आजाद नगर में स्थित एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी की शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगे हैं लोन की किश्त नहीं चुकाने पर एक महिला को जबरन बैंक में बैठा लिया और उसके पति से कहा कि किश्त जमा कर अपनी बीवी को ले जाओ। पति रविन्द्र वर्मा ने डायल 112 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई तब जाकर पुलिस हरकत में आई और पत्नी पूजा को मुक्त कराया गया। आरोप है कि लगभग पांच घंटे तक महिला को जबरन बैंक में बिठाए रखा गया। दूसरी ओर पुलिस ने जबरन बैंक में बिठाने की घटना को निराधार बताते हुए दोनों पक्षों में समझौता हो जाने की बात कही है। वी/ओ.2- झांसी के एसपी देहात डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि पूजा ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी से चालीस हजार रुपए कर्ज लिया था। दिसंबर तक उन्होंने नौ किश्तें जमा किया था। इनके हिसाब से इन्होंने दो किश्तें और जमा की थी गांव के धर्मेंद्र के द्वारा। किश्तें जमा नहीं होने पर बैंक का कर्मचारी संजय 28 जुलाई को इनके घर गया था। किश्त पर विवाद होने पर संजय ने कहा कि बैंक में आकर बात कर लें। पति, पत्नी और परिवार का एक अन्य सदस्य बैंक आए और बातचीत किया। सीसीटीवी देखा गया है। इसमें ये लोग बात कर रहे हैं। फोन पर 112 को सूचना दी गई थी। बैंक अधिकारी और पूजा थाने पर आए। दोनों पक्षों ने लिखकर दिया कि दो किश्तें धर्मेंद्र देगा और पांच किश्तें पूजा जमा करेगी। इस बात पर सहमति बन गई थी। जो बंधक बनाने की बात कही जा रही है, वह गलत है। बाइट- डॉ अरविंद कुमार..... एसपी देहात झांसी
0
Report
MDMahendra Dubey
Jul 31, 2025 09:19:28
Damoh, Madhya Pradesh:
सरदार पटेल रेलवे ब्रिज पर ट्रक ने मारी एम्बुलेंस को टक्कर फिर लगा जाम... एंकर/ दमोह के सरदार पटेल रेलवे ब्रिज पर फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक बेलगाम ट्रक ने 108 एम्बुलेन्स को निशाना बनाया गया और ट्रक एम्बुलेन्स को टक्कर मार कर भाग खड़ा हुआ हालांकि कुछ देर बाद ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। रेलवे ब्रिज पर हुए इस हादसे में एम्बुलेन्स के ड्राइवर को चोटें आई है वहीं ब्रिज पर हुई टक्कर के बाद एम्बुलेन्स के बीच मे फसे होने की वजह से एक और ट्रक फस गया जिस वजह से लम्बा जाम लग गया और घण्टो की मशक्कत के बाद जाम खुल पाया। सीएसपी एच आर पांडे के मुताबिक इस मामले में ट्रक ड्राइवर पर मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है। बाईट- एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 31, 2025 09:19:15
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । एंकर - गाजियाबाद के क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के अंसल बिल्डर की निर्माणधीन बिल्डिंग के पास की सड़क बीती देर रात हुई तेज बारिश के चलते हुए कटाव से धंस गई और बड़ा गड्ढा यहां बन गया । कई मीटर बड़ा ,और लम्बा गड्ढा यहां बन गया और यहां जमीन गहरे तक धंस गई जिससे यहां लोग भी दहशत में आ गए। यहां सर्विस रोड किनारे पार्क की गई दो कारे भी गड्ढे में गिर गई। जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया है । मौके की तस्वीरे आपके सामने है । मिली जानकारी के अनुसार अंसल api बिल्डर के प्रोजेक्ट Aqua polish टाउनशिप में यहां एक बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था जिसके बेसमेंट का काम चल रहा था लेकिन बीते लंबे समय यहां काम रुका हुआ है। वही देर रात हुई भारी बारिश के चलते , बेसमेंट के करीब और पास की सर्विस रोड पर मिट्टी के कटाव हो गया और एक बड़ा गड्ढा यहां बन गया। मिट्टी के कटाव से यह हादसा हुआ है पास खड़ी दो कारे भी अचानक हुए गड्ढे में गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय गड्ढे में गिरी कार में कोई मौजूद नहीं था नहीं तो एक बड़ा हादसा यहां हो सकता था। मौके की तस्वीरे आपके सामने है। शॉट्स - मौके के वही सोसाइटी के रहने वाले लोगों ने बताया देर रात से बारिश होने के कारण यहां पानी भरने लगा इसके बाद सीवर लाइन ओवर फ्लो करने लगी वहीं नाले का पानी भी आने लगा जिसके कारण यहां कटान हुआ और गाड़ी गिर गई गाड़ी गिरने के बाद लोगों ने स्थानीय प्रशासन को सूचित किया पर कोई मदद न मिलने के कारण खुद ही गाड़ी निकालने का प्रयास करते रहे पर गाड़ी नहीं निकल पाई सुबह क्रेन को बुलाकर गाड़ी को निकाला गया। वही अंसल सुशांत एक्वापोलिस सोसाइटी का मामला एनसीएलटी में विचारअधीन है, ऐसे में मेंटेनेंस का कार्य आईआरपी द्वारा किया जा रहा है, मेंटेनेंस के नाम पर यहां कुछ नहीं किया जा रहा है सभी संस्थाओं को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए यहां चार गाड़ी गिरने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वॉक्पॉप समिति के निवासी वहीं प्राधिकरण के तरफ से पहुंचे सहायक अभियंता पीयूष कुमार सिंह ने बताया देर रात से तेज बारिश के कारण सीवर ओवरफ्लो और नाले के पानी के बैक के आने के कारण यहां काटन हुआ है जिसको जल्दी से जल्दी रुकवाने के प्रयास किया जा रहे हैं ऐसे में गलती किसकी है यह भी जांच की जा रही है जरूरत पड़ी तो आसपास के जगह को खाली कराया जाएगा। बाइट पीयूष सिंह सहायक अभियंता गाजियाबाद विकासप्राधिकरण
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 31, 2025 09:19:09
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । इंदिरापुरम स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी के एक 12 मंजिला टावर में आज सुबह करीब 7 बजे लिफ्ट की सॉफ्ट में आग लग गई। आग लगते ही धुआं तेजी से टावर के फ्लोरों में फैल गया, जिससे सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। लोग बच्चों और बुजुर्गों को लेकर घबराते हुए सीढ़ियों से नीचे भागे। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। राहत की बात रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, हालांकि कई लोग धुएं से सास लेने में परेशानी की शिकायत कर रहे हैं। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
0
Report
STSharad Tak
Jul 31, 2025 09:19:01
Sirohi, Rajasthan:
एंकर : सिरोही के शिवगंज नगरपालिका में कार्यरत सफाई निरीक्षक एवं स्टोर कीपर नरेश कुमार को आज भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रेप किया। जानकारी के अनुसार, नरेश कुमार ने एक ठेकेदार से बिल पास करवाने की एवज में 15 प्रतिशत के हिसाब से 15 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर ठेकेदार ने सिरोही स्थित ACB कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत का सत्यापन कर ACB ने कार्रवाई की योजना बनाई। ACB की ASP रामेश्वरलाल के नेतृत्व में टीम ने आज जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते ही दबोच लिया। टीम ने नरेश कुमार से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है। कार्रवाई के दौरान मौके पर पहुंची टीम ने विधिवत ट्रेप की कार्यवाही को अंजाम दिया।ACB द्वारा आगे की पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है। बाइट - रामेश्वरलाल , एएसपी, एसीबी
0
Report
APA. Piyush Shukla
Jul 31, 2025 09:18:50
Noida, Uttar Pradesh:
रिपोर्टर- अजस्र पीयूष साक्षी महाराज सांसद उन्नाव बाइट कांग्रेस और यूपीए सरकार में बदनाम करने की नीति से यह कृत्य किया था देश भर के साधु संतों को भगवा आतंकवाद से जोड़ा जबकि साधु तो जगत कल्याण की बात करता है आज कांग्रेस उसी का फल भोग रही है
0
Report
APA. Piyush Shukla
Jul 31, 2025 09:18:44
Noida, Uttar Pradesh:
रिपोर्टर - अजस्र पीयूष साध्वी निरंजन ज्योति , पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाइट कांग्रेस और यूपीए शासन के दौरान ग़लत आरोप लगाकर यातना दी गई जिसने उनको शरीर तौर पर कष्ट हुआ मानसिक कष्ट हुआ उसकी भरपाई नहीं है हिन्दू और भगवा आतंकवाद को जोड़ा गया जो कि आज दूध का दूध साबित हो गया न्यायालय ने सच को साबित कर दिया है
0
Report
RGRupesh Gupta
Jul 31, 2025 09:18:32
Raipur, Chhattisgarh:
विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए महिला बॉक्सर सना माचू का चयन हुआ है.... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर उन्हें बधाई दी है.... उन्होंने कहा कि सना का चयन न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। बिलासपुर रेल मंडल में सीसीटीसी के पद पर पदस्थ सना माचू अब इंग्लैंड के लिवरपूल में 4 से 14 सितंबर तक आयोजित होने वाली विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 31, 2025 09:18:19
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की स्वाट टीम, ट्रांस हिंडन जोन व थाना लिंक रोड पुलिस ने मानसी ज्वैलर्स लूटकांड का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को पुलिस मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कपिल कुमार निवासी कबुल नगर, बेहटा हाजीपुर व मनीष उर्फ मोनू निवासी कपसाड़, मेरठ (हाल बेहटा हाजीपुर) के रूप में हुई है। दोनों लुटेरे विगत 24 जुलाई को लिंक रोड थाना क्षेत्र स्थित मानसी ज्वैलर्स में SWIGGY और BLINKIT की ड्रेस पहनकर घुसे थे और असलहे की दम पर लूटपाट की थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी वसुंधरा फ्लाईओवर के नीचे से दिल्ली भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो तमंचे, चार खोखा व दो जिंदा कारतूस, करीब 2 किलो चांदी, 40 ग्राम सोना और 50,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त चोरी की स्प्लेंडर बाइक और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे जेवर बेचने हरिद्वार और समस्तीपुर तक गए थे। दोनों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में कई संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। बाइट श्वेता यादव, एसीपी साहिबाबाद शॉट्स फाइल शॉट्स शॉट्स लूट का सीसीटीवी
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 31, 2025 09:18:02
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । गाजियाबाद के थाना नंदग्राम नंदग्राम क्षेत्र स्थित रेत मंडी में एक पन्नी के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना सुबह फायर विभाग को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एफएस कोतवाली से फायर यूनिट को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने के बाद फायर कर्मियों ने स्थिति का जायज़ा लिया और एमएफई यूनिट से होज़ रील निकालकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत रही इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। बाइट राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी शॉट्स
0
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 31, 2025 09:17:55
Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा । नोएडा-- नोएडा में दिखा तेज रफ्तार का कहर तेज रफ्तार XUV 500 कार ने मंदिर को मारा टक्कर दो से तीन वाहन को भी चालक ने मारी टक्कर घटना में तीन से चार लोग घायल हुए सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस पलटी हुई क्षतिग्रस्त गाड़ी को पुलिस क्रेन से हटवाने में जुटी प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 120 किली मीटर प्रति घण्टे के रफ्तार से थी कार मंदिर में टक्कर के कारण हुआ काफी नुकसान मूर्तिया भी हुई खंडित थाना सेक्टर 20 इलाके के 28 डीपीएस स्कूल के पास की घटना।
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 31, 2025 09:17:48
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम नंदग्राम क्षेत्र स्थित रेत मंडी में एक पन्नी के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना सुबह फायर विभाग को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही एफएस कोतवाली से फायर यूनिट को तत्काल मौके के लिए रवाना किया गया। मौके पर पहुंचने के बाद फायर कर्मियों ने स्थिति का जायज़ा लिया और एमएफई यूनिट से होज़ रील निकालकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत रही इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। बाइट राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी शॉट्स
0
Report
RSRajendra sharma
Jul 31, 2025 09:17:41
Kota, Rajasthan:
KOTA कोटा विकास प्राधिकरण में नई शुरुआत प्रत्येक गुरुवार को 2घंटे की जनसुनवाई होगी आयोजित, पारदर्शी एवं समयबद्ध जन समस्याओं का निस्तारण प्रमुख लक्ष्य, KDA में आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान होगा, क्रमबद्ध तरीके से होगा आमजन से जुड़ाव, KDC हरफूल यादव के नेतृत्व में जारी होगी जनसुनवाई एंकर- कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन की समस्याओं को लेकर एक नई पहल की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत प्रत्येक गुरुवार को 2 घंटे मंथन सभागार में जनसुनवाई आयोजित होगी। सार्वजनिक हित से जुड़े मामलों का मौके पर ही सुनवाई एवं निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यदि किसी मामले में समय अधिक लगे तो समयसीमा निश्चित करके होगा समाधान।। जनसुनवाई में सचिव निदेशक उपायुक्त एवं तहसीलदार गण उपस्थित रहेंगे ।जनसुनवाई में आनेवाली समस्याओं का प्राधिकरण के काउंटर पर कंप्यूटर में डाटा एंट्री के साथ पंजीकरण होगा साथ ही समय-समय पर मॉनिटरिंग कार्य भी होंगे। बाइट - 2 हरफूल सिंह यादव, KDC
0
Report
RNRajesh Nilshad
Jul 31, 2025 09:17:24
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर कांग्रेस महासचिव और पूर्व सीएम भूपेश बघेल का विभिन्न मसलों पर बयान अमेरिका द्वारा 25 प्रतिशत टैरिफ पर कहा- ट्रंप ने देश को करारा झटका दिया है.. भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए.. हमने पहले कभी अमेरिका के सामने झुके नहीं.. लेकिन आज भारत ने केवल व्यापार को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया.. मित्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए देश को संकट में डाल दिया.. ट्रंप के जीतने के लिए इनलोग पूजा पाठ करते हैं.. दो ननों की गिरफ्तारी मामले पर सियासी बयानबाजी तेज.. बघेल ने कहा- केरल पार्टी यहां जो कार्यवाही उसका विरोध करती है.. यहां दुर्ग के सासंद लोकसभा में कहते हैं यह मानव तस्करी है.. यह बीजेपी का दोगलापन है.. केरल बीजेपी को वोट चाहिए इसलिए यह बात कह रही है.. घुसपैठियों पर नकेल कसने अब ग्राम पंचायतों में मेंटेन होगी पंजी, पर कहा- केंद्र सरकार ने फरमान जारी किया था 3 दिन के भीतर अवैध प्रवासियों को पाकिस्तान भेजा जाए.. ऑपरेशन सिंदूर को 100 दिन हो गए.. 3 महीने में साय सरकार ने कितने पाकिस्तानियों को बाहर भेजा.. कितने पाकिस्तानी आइडेंटिफाई हुए.. अपने केंद्र सरकार की बात राज्य सरकार नहीं मान रही.. भूपेश बघेल की माता के नाम पर बने उद्यान को सील करने को लेकर कहा- ये कुछ भी कर सकते है.. इनके स्तर को कोई नाप नहीं सकते है.. बारिश तो खुब हुई लेकिन खाद अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ.. जो कालाबाजारी कर रहे है उनके खिलाफ एक भी कार्यकवाही नहीं हुई.. क्योंकि इनकी सब मिलीभगत है.. बाइट- भूपेश बघेल, पूर्व सीएम
0
Report
HNHARENDRA NEGI
Jul 31, 2025 09:17:13
Rudraprayag, Uttarakhand:
तीसरे राउंड की मतगणना समाप्त, तीसरा शुरू _________________________ रुद्रप्रयाग। पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। रुद्रप्रयाग जिले मे अभी तक दो राउंड की मतगणना समाप्त हो चुकी है और तीसरे राउंड की मतगणना जारी है अभी तक 34 प्रधान और 14 क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ ही जिला पंचायत की एक सीट पर रिजल्ट घोषित हो चुका है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया की सभी जगह मतगणना शान्ति पूर्वक ढंग से चल रही है। काउटिंग ने ज्यादा देर न लगे इसके लिए टेबिल बढ़ाई गयी है। बाइट - प्रतीक जैन, डीएम रुद्रप्रयाग।
0
Report
Advertisement
Back to top