Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mahoba210421

महोबाः कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर भाजपा सरकार पर साधा निशाना

Dec 15, 2024 12:04:19
Panchampura, Uttar Pradesh

कांग्रेस पार्टी 18 दिसम्बर को विधानसभा भवन लखनऊ के घेराव से पूर्व पार्टी के जिलाध्यक्ष तुलसीदास राजपूत ने चरखारी में पत्रकार वार्ता कर प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा इस समय भाजपा के सत्ता के समय में मंहगाई चरम पर है। काजू और लहसुन एक भाव बिक रहे हैं। बिजली कंपनियों की निजीकरण की साजिश की जा रही है। यदि निजीकरण होगा तो बिजली की दरें बहुत अधिक बढ़ जायेंगी जिससे पूरा भार जनता की जेब पर पड़ेगा। प्रदेश के किसानों को समय पर खाद, बीज इत्यादि समय पर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Dec 29, 2025 01:46:32
Noida, Uttar Pradesh:Haryana Ambala Patti Mehar, Ambala - HSPCB 150.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - HSPCB 316.00 Bhiwani H.B. Colony, Bhiwani - HSPCB 171.00 Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - HSPCB 299.00 Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera - HSPCB 355.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 213.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 326.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 229.00 Sector- 16A, Faridabad - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Fatehabad Huda Sector, Fatehabad - HSPCB 173.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 359.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 317.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 321.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 348.00 Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Jind Police Lines, Jind - HSPCB 266.00 Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB 258.00 Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 228.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 199.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera(Nuh) - HSPCB 161.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 290.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 111.00 Panchgaon Amity University, Panchgaon - IITM 81.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours. Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 201.00 Sirsa F-Block, Sirsa - HSPCB 141.00 Sonipat Murthal, Sonipat - HSPCB 201.00 Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB Insufficient data available in last 24 hours.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 29, 2025 01:45:10
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 29, 2025 01:30:57
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Dec 29, 2025 01:30:43
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 29, 2025 01:30:27
Damoh, Madhya Pradesh:रात 2 बजे से भीषण कोहरे की चपेट में दमोह.. एंकर/ एमपी में बढ़ते ठंड के टार्चर के बीच दमोह जिले में भी ठंड पूरे शबाब पर है और लोग ठंड से बेहाल है। शाम होते हो बाजार की रौनक खत्म होने लगती है तो रात तक सन्नाटा पसर जाता है। बीती रात 2 बजे से दमोह चारों तरफ से कोहरे की चपेट में है। शहरी इलाके में रात 2 बजे से सड़के कोहरे के आगोश में चली गई और बिजीबिल्टी एकदम कम हो गई तो शहर से बाहर भी तेज कोहरे ने अपना असर दिखाया और स्टेट हाइवे सहित तमाम रास्तों पर वाहन जाम हो गए। अधिकांश यात्री बसें धीमी गति से चलने की वजह से घंटों लेट पहुंची और इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 29, 2025 01:16:48
Jasa, Bihar:बिहार के युवा अब सीखेंगे विदेशों वाली ‘लेफ्ट हैंड ड्राइविंग’, खुलेंगे चार सेंटर नवाचार: नालंदा, मोतिहारी, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में बनेंगे अत्याधुनिक ट्रैक, पिंक बसों के लिए महिला ड्राइवरों को भी दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण। बिहार के युवाओं के लिए नए साल में रोजगार और कौशल विकास के नए द्वार खुलने जा रहे हैं। परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने घोषणा की है कि बिहार के लोग अब विदेशों में चलने वाली 'बाईं ओर के स्टीयरिंग' (लेफ्ट हैंड ड्राइविंग) वाली गाड़ियां चलाने का प्रशिक्षण ले सकेंगे। इसके लिए राज्य में पहली बार विशेष ट्रैक बनाए जा रहे हैं, जिनका कार्य जनवरी से शुरू हो जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बिहार के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्राइविंग के लिए तैयार करना है ताकि वे विदेशों में भी रोजगार पा सकें। चार जिलों में ड्राइविंग ट्रैक की सौगात निरीक्षण के दौरान मंत्री ने बताया कि वर्तमान में पटना और औरंगाबाद में सेंटर चल रहे हैं, लेकिन अब इसका विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "हम जल्द ही नालंदा, मोतिहारी, भागलपुर और मुजफ्फरपुर में चार नए ड्राइविंग ट्रैक खोलने जा रहे हैं। यहाँ युवाओं को केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों के मानकों के अनुरूप ड्राइविंग सिखाई जाएगी।" महिला सशक्तिकरण और रोजगार पर जोर परिवहन विभाग ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी बड़ा कदम उठाया है। राज्य में चल रही 'पिंक बसों' के परिचालन के लिए अब महिलाओं को ड्राइवर के रूप में प्रशिक्षित किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को देश के 'टॉप फाइव' राज्यों में लाने का संकल्प लिया गया है। इसके तहत युवाओं को विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में तालीम देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Dec 29, 2025 00:32:53
New Delhi, Delhi:31st दिसंबर को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट मोड पर दिखाई दी। लोकेशन सूरजकुंड रोड रिंग रोड। चैक पोस्ट पर पुलिस गाड़ी चेक करते हुए। 31st दिसंबर पर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट मोड पर दिखाई दी ताकि कोई आतंकी घटना ना हो जिसको मध्य नजर रखते हुए दिल्ली हरियाणा नोएडा के रिंग रोड को जोड़ने बॉर्डर रोड को लेकर रियल्टी चैक करते हुए सूरजकुंड चेकपोस्ट भारी ठंड में पुलिस दिखाई दी है अलर्ट मोड पर एक-एक गाड़ी को चेक पोस्ट पर चेक किया जा रहा है और देखा जा रहा है और अगर कोई संदेश व्यक्ति दिखता है तो उसको रोक कर उसकी गाड़ी के पेपर और गाड़ी को चेक किया जाता है. आतंकियों की आतंकी गतिविधि ना हो सके जिस पर दिल्ली पुलिस की पहली नजर है.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 29, 2025 00:32:43
Gorakhpur, Uttar Pradesh:रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। गोरखपुर से बड़ी खबर…विदेश भेजने के नाम पर लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले संगठित गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देश पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत चार शातिर आरोपियों पर शिकंजा कस दिया है। गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झांसा देकर ठगी और गबन जैसे गंभीर अपराधों को अंजाम देता था। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार राय की रिपोर्ट पर गिरोह के सरगना लाल बहादुर यादव समेत चार आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरोह का सरगना लाल बहादुर यादव, निवासी छपिया उमराव, थाना बड़हलगंज, गोरखपुर, अपने साथियों धर्मेन्द्र साहनी, रामप्रताप यादव और संदीप यादव के साथ मिलकर लंबे समय से धोखाधड़ी और जालसाजी का नेटवर्क चला रहा था। आरोपियों पर कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 406, 420, 506, 120B सहित गंभीर धाराएं शामिल हैं। गैंग लीडर लाल बहादुर यादव पर तो हत्या जैसे संगीन अपराध का भी मुकदमा दर्ज है। गिरोह का खौफ इतना था कि आमजन में इनके खिलाफ बोलने की हिम्मत तक नहीं होती थी। इसी को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट गोरखपुर द्वारा गैंग चार्ट को अनुमोदन देकर गैंगस्टर एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की गई। पुलिस का साफ संदेश है। अब गोरखपुर में संगठित अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं कानून से खेलने वालों को कानून ही जवाब देगा।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Dec 29, 2025 00:32:21
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र में हिन्दू महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी मुस्लिम युवक इकलाख खान, निवासी गुलमोहर कॉलोनी,धार का रहने वाला है। घटना के बाद कॉलोनी में हंगामा हुआ, जिसके बाद मौके पर पहुंची और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। फरियादी महिला ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह घर का काम करती है। उसकी मां की तबीयत खराब होने के कारण वह अपने पति के साथ माता-पिता के घर पर रह रही है। महिला के अनुसार, उसके पति ने परिचित इकलाख खान से करीब आठ दिन पहले इलाज के लिए 50 हजार रुपये उधार लिए थे। महिला ने बताया कि 28 दिसंबर को शाम करीब चार बजे इकलाख खान उधार के पैसे वापस मांगने उसके घर आया। जब उसने पैसे नहीं होने की बात कही, तो आरोपी ने गलत नीयत से उसका दाहिना हाथ पकड़ लिया और कमर से पकड़कर अभद्र हरकत की। महिला किसी तरह खुद को छुड़ाकर घर के अंदर भागी और पूरी घटना अपने पति को बताई। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलोनीवासी बाहर आ गए और आरोपी युवक को पकड़ लिया। सूचना पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।इसकी सुचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले गई। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। - एफ आई की कॉपी अटैच हैं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top