महराजगंजः सोनौली पुलिस ने 4 तस्करों के साथ 140 कैरेट चाईनीज रामफल किया बरामद
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर के पास पुलिस ने एक पिकअप पर लाद कर लाए जा रहे चाईनीज रामफल की बड़ी खेप के साथ चार तस्करों को पकड़ा है। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सौंप दिया है। तस्कर 140 कैरेट चाईनीज रामफल को पिकअप पर लाद कर गोरखपुर ले जाने के फिराक में थे, तभी बॉर्डर से सटे जुगौली के पास ही सोनौली पुलिस ने छापेमारी कर पिकअप पर लदी चाईनीज रामफल की बड़ी खेप को पकड़ लिया। भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण तस्कर आए दिन फायदा उठाते रहते हैं। तस्कर धीरे-धीरे चाईनीज रामफल को भारतीय बॉर्डर पर डंप करते हैं और उसके बाद मौका देखकर भारतीय बाजारों में सप्लाई कर देते हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|