Back

महराजगंज दीपावली से पूर्व ही मिलावटखोरी के खिलाफ खाद्य विभाग एक्शन मोड में,मिठाई की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी, लाखो के मावा और मिठाइयों को किया
Nautanwa, Uttar Pradesh:
दीपावली त्यौहार की दृष्टिगत शासन के निर्देश पर महाराजगंज जनपद में एक अभियान के तहत मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है छापेमारी के दौरान अब तक लाखो के मावा और मिठाइयों को जप्त किया गया है तो वहीं करीब ₹10 हजार की लागत से तैयार हुए मिठाइयों और मावा को नष्ट किया गया है वही तेल और बेसन जो खाने योग्य नहीं थे उन्हें नष्ट किया गया है । साथ ही साथ बाजार में बिक रहे स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक सोन पापड़ी को भी जप्त किया गया है । जनपद में मिलावट खोरी के मामले ना मिले लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके इसको लेकर खाद्य विभाग के द्वारा आगे भी मिलावट खोरी के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी ।
14
Report
महराजगंज स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे की संभावना को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट,नेपाल से हर आने जाने वालों की जा रही है सघन जांच
फरेन्दा, हजरतपुर, उत्तर प्रदेश:
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है देश में किसी तरह की आतंकी गतिविधियां ना हो इसके लिए पूरे नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । सीमा की सुरक्षा पर लगे एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा नेपाल से हर आने वाले की सघन तलाशी ली जा रही है । स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं को देखते हुए बॉर्डर की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रेलवे स्टेशन होटलों और बसों की सघन तलाशी ली जा रही । वही सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है । सोनौली सीमा को भारत नेपाल की सबसे संवेदनशील सीमा मानी जाती है इसलिए सीमा पर सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है और नेपाल से आने वाले लोगों की एसएसबी द्वारा तलाशी लेने के बाद ही उन्हें जाने दिया जा रहा है
14
Report
नाबालिग लड़कियों के अपहरण के मामले में गोरखपुर के पिपराइच में पुलिस ने मुठभेड़ में महराजगंज के रहने वाले मास्टरमाइंड मोहर्रम को किया गिरफ्तार
Nichlaul, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जिले के पिपराइच से अगवा की गई एक नाबालिक लड़की के मामले में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी हाथ लगी है जांच में सामने आया की लड़की की शादी के लिए नहीं बल्कि उसे जबरन मां बनाने यानी सरोगेट मदर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए सौदा किया गया था वही इस मामले का मास्टरमाइंड मोहर्रम जिसका बीते 12 जुलाई को पिपराइच में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था और उसके कब्जे से अगवा की गई युवती को भी बरामद किया गया था । आरोपी मोहर्रम महाराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के बूढाड़ीह गांव का रहने वाला है ।
जब ज़ी मीडिया की टीम गांव पर पहुची तो ग्रामीणों ने बताया कि मुठभेड़ में मोहर्रम के गिरफ्तारी के बाद से उसके घर वाले गांव से फरार हैं और उन लोगो को इसकी जानकारी पहले नही थी कि मोहर्रम इस तरह का मास्टरमाइंड ।
17
Report
महाराजगंज मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कावडियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत,बोल बम के लगे नारे,गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल किए पेश
Nautanwa, Uttar Pradesh:
महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे से सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा नौतनवा रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उन्हें फल वितरित का सम्मानित किया तथा बोल बम और हर-हर महादेव के नारे लगाए और गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश किए । दरअसल नौतनवा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस से सैकड़ो की संख्या में कावड़िए बोल बम यात्रा करते हैं जिसको देखते हुए आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की है और उन्हें पानी और फलाहार वितरित किए । इस दौरान पूरे स्टेशन पर हर-हर महादेव और बोल बम के जय घोष सुनाई दिया
14
Report
Advertisement
महराजगंज विद्यालय बंद होने पर मासूम बच्चों के फूट-फूटकर रोने वाले वीडियो पर डीएम का आया बयान कहे प्रायोजित थी खबर होगी कार्यवाई
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज विद्यालय बंद होने पर मासूम बच्चों के फूट-फूटकर रोने वाले वीडियो पर डीएम का आया बयान, बोले— वीडियो प्रायोजित है, स्कूल युग्मन सूची में शामिल नहीं है,वीडियो बनाने वाले को चिन्हित कर की जाएंगी कठोर करवाई
0
Report