Back
Maharajganj - बेकर्स की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर राख
Anand Nagar, Uttar Pradesh
महराजगंज, फरेंदा क्षेत्र के खजुरिया चौराहे पर स्थित जायसवाल बेकर्स की दुकान में बीती रात्रि बिजली के शाॅर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में रखा गया लाखों रुपए का सारा सामान जलकर राख हो गया। आगजनी की सूचना तहसील प्रशासन को दीं गई है। हल्का लेखपाल प्रियंका ने बताया कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि दिए जाने के लिए उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई हैं।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर- अजमेर में बुधवार को हुई तेज बारिश ने शहर को आफत में डाल दिया। कई इलाकों में जल भराव हो गया, तो कहीं कमजोर दीवारें भरभराकर गिर पड़ीं। हादसों की श्रृंखला में सबसे दर्दनाक घटना कलेक्ट्री के सामने हुआ जहा एक भवन की दीवार गिरने से एक रिक्शा चालक की मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारी बारिश के चलते दीवार अचानक भरभराकर गिरी और उसी समय वहां खड़ा एक रिक्शा चालक मलबे के नीचे रिक्शा सहित दब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत नगर निगम, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ को सूचना दी। कुछ ही देर में रेस्क्यू टीमें पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।बारिश के कारण ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह परिसर में स्थित छबीली गेट की दीवार भी ढह गई। गनीमत रही कि उस समय कोई राहगीर वहां मौजूद नहीं था। वहीं, होटल मेरवाड़ा एस्टेट भागचंद की कोठी की दीवार गिरने से भी अफरा-तफरी मच गई।नगर निगम की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और जल निकासी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रशासन की ओर से शहरवासियों को सतर्क रहने और कमजोर संरचनाओं से दूर रहने की अपील की गई है।
बाइट - शम्भू सिंह, थानाधिकारी, सिविल लाइन्स
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं में खरीफ सीजन के मद्देनज़र कृषि विभाग एक्शन मोड में है। 15 जून से 10 जुलाई तक चल रहे विशेष अभियान के तहत विभाग ने नगर के आदान विक्रेताओं की दुकानों और गोदामों का निरीक्षण किया। इस दौरान कीटनाशकों के सैंपल लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भिजवाए गए हैं। सहायक निदेशक कृषि विस्तार शंकरलाल जाट ने बताया कि जांच रिपोर्ट में अनियमितता मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कृषि अधिकारी सोनिया धाकड़, सहायक कृषि अधिकारी हंसराज धाकड़ समेत विभागीय टीम मौजूद रही। विभाग की यह कार्रवाई किसानों के हित में की जा रही है।
0
Share
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में कोतवाली से 200 मीटर दूर शटर तोड़कर हुई चोरी,पुलिस की मुस्तैदी पर उठे सवाल
एंकर-- हरदोई में सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है और चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।पुलिस चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है।मंगलवार की रात चोरों ने कोतवाली से 200 मीटर दूर एक निर्माणाधीन शोरूम को निशाना बनाया और यहां से सामान चोरी कर ले गए,पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
Vo--जिले में कोतवाली सवायजपुर निवासी आदेश कुमार सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र वेद प्रकाश सिंह की एक बड़ी दुकान सवायजपुर कोतवाली से 200 मीटर दूर एवं फायर स्टेशन से 100 मीटर पहले रूपापुर-सवायजपुर मुख्य मार्ग पर है, जिसमें वह कार शोरूम बनवा रहे हैं, जिसका काम चल रहा है। मंगलवार की शाम को ठेकेदार एवं मजदूर करीब 7 बजे दुकान बंद करके चले गए, अगले दिन बुधवार सुबह जब मिस्त्री संतोष शोरूम पर पहुंचा तो उसे शटर टूटा मिला। मिस्त्री ने घटना की जानकारी मालिक आदेश कुमार सिंह को दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे। आदेश कुमार सिंह के भाई अनूप सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर शोरूम का शटर तोड़कर जनरेटर का अल्टीनेटर, एक ग्लेंडर मशीन, लाइट फिटिंग का समान तार, लाइटें, पंखा आदि चोरी कर ले गए। आदेश कुमार सिंह ने घटना के संबंध में सवायजपुर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाली से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई चोरी से पुलिस की मुस्तैदी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
बाइट -- अनूप सिंह
बाइट -- शिल्पा कुमार सीओ हरपालपुर हरदोई
0
Share
Report
Pilibhit, Uttar Pradesh:
लोकेशन पीलीभीत
नाम मोहम्मद तारिक़
OPEN PTC- अगर आप लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं जो जरा संभल कर करें...क्योंकि आपकी लिफ्ट कभी भी फंस सकती है
CLOSE PTC- बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही लिफ्ट का मेंटनेंस हुआ था...लेकिन फिर भी लिफ्ट बंद हो गई...जिसपर अधिकारियों ने नाराजगी जताई है और तत्काल इसे ठीक करने के निर्देश दिए हैं
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी टहरौली थानाक्षेत्र के ग्राम कुम्हरिया में 24 जून को हुई सुशीला नाम की महिला की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले अनिल वर्मा को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी अनिल वर्मा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घटना में शामिल मृतका की बहू पूजा और उसकी बहन कामिनी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। तीसरे फरार आरोपी कामिनी के ब्वॉयफ्रेंड अनिल की तलाश की जा रही थी। जमीन का बंटवारा नहीं होने देने से नाराज पूजा ने अपनी बहन और उसके प्रेमी को घर बुलाकर सास की हत्या करा दी थी।
वी/ओ.1-अब जब पूरी कहानी खुलकर सामने आई तो पूजा के पहले के भी कारनामे सामने आए हैं। पूजा अपने पूर्व के पति मध्य प्रदेश निवाड़ी जिले के रहने वाले रमेश पर गोली चलवाने के आरोप को लेकर भी चर्चा में आ चुकी है। इसके बाद वह कुछ समय तक कल्याण नाम के शख्स के साथ लिव इन में रही। कल्याण की सड़क हादसे में मौत के बाद उसने संतोष से शादी की। पूजा की हालिया गिरफ्तारी मौजूदा पति संतोष की मां यानी अपनी सास की हत्या के आरोप में हुई है।
बाइट- संतोष.... आरोपी पूजा का पति
वी/ओ.2- झांसी के ग्राम कुम्हरिया में 24 जून को सुशीला का शव घर से बरामद हुआ था। मृतका के पति अजय कुमार राजपूत ने हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू की तो संपत्ति का विवाद खुलकर आया। सुशीला के छोटे बेटे संतोष की पत्नी पूजा चाहती थी कि परिवार की 16 बीघे की जमीन में से उसे 8 बीघे का हिस्सा दे दिया जाए। इसे बेचकर वह पति के साथ ग्वालियर में बसना चाहती थी। इस बात पर पूजा के पति संतोष और ससुर अजय की सहमति थी लेकिन सुशीला जमीन बेचने से इनकार कर रही थी।
बाइट- अजय कुमार राजपूत ....मृतका का पति
वी/ओ.2- दरअसल सास के रुख से नाराज पूजा ने खतरनाक योजना बनाई और ग्वालियर में रहने वाली अपनी बहन कामिनी को अपनी सास की हत्या के लिए राजी किया। योजना के अनुसार पूजा ने अपने मायके ग्वालियर में बर्थडे कार्यक्रम के बहाने पति और ससुर को वहां बुला लिया। घर में सास सुशीला अकेली रह गई। कामिनी अपने ब्वॉयफ्रेंड अनिल के साथ झांसी पहुंची पहले सुशीला को बेहोशी का इंजेक्शन लगाया फिर गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस की गिरफ्त में आए अनिल वर्मा के कब्जे से लूटे गए 8 लाख के गहने, तमंचा, बाइक और कारतूस के अलावा एक इंजेक्शन की सिरिंज भी बरामद हुई है।
बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह..... एसपी सिटी झांसी
0
Share
Report
Katihar, Bihar:
कटिहार ब्रेकिंग ---
पश्चिम बंगाल से ट्रेन के माध्यम से फूलों की टोकरी में छुपाकर शराब लाई जा रही, आरपीएफ की कार्रवाई में तस्कर धराए
शराब तस्करी का अनोखा तरीका सामने आया
शराबबंदी वाले बिहार में तस्कर आए दिन तस्करी के नए-नए हथकंडे
फूलों की टोकरी में छिपा रखा था नशे का मदीरा
शराब के इस खेल पर पुलिस की पड़ी पैनी नजर
आरपीएफ और मद्य निषेध विभाग की टीम ने रेलवे पार्सल ऑफिस में मारा छापा
टोकरी से लगभग 15 लीटर विदेशी शराब बरामद
इस बार नशे का फूल खिलने से पहले ही मुरझा गया
कटिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका सामने आया है , जिसे देखकर पुलिस भी चकरा गई । हाटे बाजार ट्रेन से फूलों की टोकरी में छुपाकर शराब लाई जा रही थी, लेकिन शराब के इस खेल पर पुलिस की पैनी नजर पड़ गई । गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ और मद्य निषेध विभाग की टीम ने रेलवे पार्सल ऑफिस में छापा मारा और वहां रखी टोकरी से लगभग 15 लीटर विदेशी शराब बरामद कर ली । कार्रवाई के दौरान मौके से पिंटू मित्रा नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है । उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों की इस नई चाल को समय रहते नाकाम कर दिया गया है । बता दें कि शराबबंदी वाले बिहार में तस्कर आए दिन तस्करी के नए-नए हथकंडे अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन इस बार नशे का फूल खिलने से पहले ही मुरझा गया।
बाइट - सुभाष कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक, कटिहार
-- विजुअल --
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....2.7.2025
Name..... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए सहारनपुर पहुंचे एडीजी जोन ने कहा की कावड़ यात्रा में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी सूरत में नक्शा नहीं जाएगा। मेरठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, सहारनपुर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया पैदल मार्च।
सहारनपुर पहुंचे एडीजी मेरठ भानु भास्कर ने कावड़ यात्रा को लेकर सहारनपुर में पैदल गश्त किया। उन्होंने कावड़ यात्रा के मार्ग का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एडीजी ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान कावड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडीजी ने कहा कि कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा के मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। एडीजी ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है। एडीजी ने कहा कि कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। एडीजी ने कहा कि कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एडीजी ने कहा कि कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष निगरानी रखी जाएगी। एडीजी ने कहा कि कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां पूरी हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है। कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए एडीजी ने पुलिस कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए हैं। एडीजी के निरीक्षण से पुलिस प्रशासन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और अधिक सजगता आई है
सर्किट हाउस में हुई इस मीटिंग में उत्तराखंड हरियाणा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे
बाइट- भानु भास्कर ADG मेरठ
0
Share
Report
Raisen, Madhya Pradesh:
एंकर
रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के आदिवासी अंचल में अबैध शराब के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश चरम पर है।आदिवासी अंचल ग्राम जैथारी प्रतापगढ़, गुदरीई, मरेटी आदि गांव-गांव से निकलकर अब यह विरोध सिलवानी थाने की दहलीज़ तक पहुंच चुका है। आदिवासी महिलाओं ने दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर बजरंग चौराहे से आबकारी विभाग विभाग के खिलाफ अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई को लेकर नारे लगाते हुए 1 किलोमीटर पैदल चलकर सिलवानी थाने पहुंची जहां सभी महिलाओं ने राज्यपाल के नाम एसडीओपी अनिल मौर्य को एक मांग पत्र सोपा। सिलवानी थाना परिसर में आदिवासी समुदाय की दर्जनों महिलाएं धरने पर बैठ गईं। इन महिलाओं ने आबकारी विभाग पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाया और जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण महिलाएं सिलवानी थाने में धरना देने पहुंची महिलाओं का कहना है कि गांव-गांव में महिलाएं टोलियां बनाकर अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमार रही हैं। कई जगहों पर जब्त शराब को वे खुद पुलिस के हवाले कर चुकी हैं, लेकिन आबकारी विभाग और जिला प्रशासन की उदासीनता के चलते शराब माफिया अब भी बेखौफ हैं।धरना दे रही महिलाओं ने बताया कि हम खुद जाकर शराब पकड़ते हैं पुलिस को देते है पर आबकारी वाले सिर्फ दिखावे की कार्रवाई करते हैं शराब माफिया असली माफिया शराब बेचकर खुलेआम घूम रहे हैं। थाना परिसर पुलिस अफसरों की मौजूदगी महिलाओं का समूह प्रतापगढ़ जैथारी गुदरई मरेठी और अन्य गांवों से आई महिलाएं कहती हैं कि उन्होंने अब कानून व्यवस्था की कमान खुद संभाल ली है। वहीं दूसरी और आबकारी विभाग पर सीधा सवाल उठते हुए महिलाएं कह रही हैं कि विभाग के संरक्षण में ही शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। सवाल ये है कि जब महिलाएं खुद शराब पकड़कर पुलिस को सौंप रही हैं तो आबकारी विभाग की निष्क्रियता क्यों बनी है क्या प्रशासन इन बहादुर महिलाओं की आवाज़ को सुनेगा या फिर यह आंदोलन और तेज होगा
बाइट... महिलाएं
बाइट अनिल मौर्या SDOP
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी पकड़े गए, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू
लोकेशन हौज खास
देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अवेध रूप से रह रहे बांग्लादेश्यो पर दिल्ली पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है बीते कुछ महीनो में दिल्ली के अलग अलग इलाकों से हजारों अवेध बांग्लादेशियों को बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया है इसी कड़ी में साउथ डिस्ट्रिक्ट की AATS (एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड) टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए साउथ डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने बताया की पकड़े गए कुल 18 अवेध बांग्लादेशीयो में 5 पुरुष, 7 महिलाएं और 6 बच्चे शामिल हैं। यह तमाम लोग लगभग पिछले 6 वर्षों से अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे।
Adcp ने आगे बताते हुए कहा की ज्यादातर लोगों को साउथ दिल्ली के पंस्चिल फ्लाईओवर इलाके के पास से पकड़ा गया, जहां ये झुग्गियों में रहकर कबाड़ी, कूड़ा बीनने और दिहाड़ी मजदूरी जैसे कामों में लगे हुए थे। दिल्ली पुलिस के द्वारा पूछताछ में सामने आया की इन सभी ने अवैध रास्तों से भारत में प्रवेश किया था और फर्जी पहचान के सहारे यहां बीते कई वर्षो से रह रहे थे, पकड़े गए सभी लोगों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है और FRRO के माध्यम से इनके डिपोर्टेशन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी सुमित झा ने बताया कि, "यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस के विशेष अभियान का हिस्सा है। इससे बीते कुछ समय पहले भी साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने 63 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़कर वापस उनके वतन बांग्लादेश भेजा था। उन्होंने कहा के ये अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।"
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ऐसे अवैध प्रवासियों के कारण न केवल सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि अपराध के मामलों में भी इनकी भूमिका देखने को मिलती है गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार दिल्ली पुलिस लगातार अवेध लोगो पर कार्यवाही कर रही है, दिल्ली पुलिस की यह सतर्कता राजधानी में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
बाइट...सुमित झा एडिशनल डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट
0
Share
Report