कुशीनगर, केंद्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कुशीनगर में 111 करोड़ की लागत से 5 अंडरपास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसमे हाटा कस्बे में स्थित राष्टीय राजमार्ग 28 हाटा में दो अंडरपास तो फाजिल नगर में कुल तीन अंडरपास का भी शिलान्यास किया गया।

Kushinagar - केंद्रीय मंत्री ने किया फ्लाईओवर अंडरपास् का शिलान्यास
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
आगर-मालवा जिले के ताखला गांव की महिला सरपंच का जाति प्रमाण-पत्र अब विवाद में घिर गया है। वर्ष 2022 के पंचायत चुनाव में ताखला गांव का सरपंच पद अनुसूचित जनजाति (ST) की महिलाओं के लिए आरक्षित था। इसी आधार पर एक महिला सरपंच बनी थीं। लेकिन अब ग्रामीणों का आरोप है कि महिला सरपंच ने जो जाति प्रमाण-पत्र दिया था, वह महाराष्ट्र का है और यह मध्य प्रदेश में मान्य नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला सरपंच महाराष्ट्र की रहने वाली हैं और उनका प्रमाण-पत्र वहीं से बना है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या यह प्रमाण-पत्र मध्य प्रदेश के चुनाव के लिए वैध है? ग्रामीणों ने इस मामले की जांच की मांग की है।
बलिया नगर पालिका क्षेत्र के हॉस्पिटल रोड स्थित वार्ड नंबर 20 में नालियों की हालत बद से बदतर हो गई है। वर्षों से जाम पड़ी इन नालियों की नियमित सफाई नहीं होती, जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैलकर लोगों के दरवाजे तक पहुंच रहा है। स्थिति यह है कि सफाईकर्मी केवल कागजों पर सक्रिय हैं। नालियों में जमा गंदगी से मच्छर और अन्य जीवों का प्रकोप बढ़ गया है, लेकिन क्षेत्र में फॉगिंग तक नहीं कराई जाती। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। सदर विधायक दयाशंकर सिंह और नगर पालिका प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए लोगों ने जल्द समाधान की मांग की है। जनता संक्रमण और बीमारियों के खतरे के बीच जीने को मजबूर है।
जनपद अम्बेडकरनगर के मालीपुर थाना पुलिस ने 21 मई 2025 को बड़ी कार्रवाई करते हुए पाक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की गंभीर धाराओं में वांछित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। थाना मालीपुर पर दर्ज मु0अ0सं0 82/2025, धारा 191(2), 74, 296, 126(2), 352, 351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमे में वादी मुन्नालाल सैनी की शिकायत पर पुलिस ने सुरजीत (19), जगदीश (22), वीरेन्द्र (19) व नवनीत उर्फ दीपू को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
झांसी नगर निगम में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि पार्षद मोटा कमीशन मांग रहे हैं और उनका शोषण कर रहे हैं। ठेकेदारों का कहना है कि वार्ड नंबर 33 के पार्षद राहुल कुशवाहा और उनके चाचा संतोष कुशवाहा 40% से 50% तक कमीशन की मांग करते हैं। इतना ही नहीं, कर्मचारियों से मारपीट और धमकियां भी दी जाती हैं। अगर कमीशन नहीं दिया जाए तो काम की जांच कराने और पेमेंट रुकवाने की धमकी दी जाती है। इस मामले की शिकायत ठेकेदारों ने मंडल आयुक्त, जिलाधिकारी, एसपी और नगर आयुक्त से की है और दोषी पार्षदों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
स्वास्थ्य विभाग में एक बार फिर प्रशासनिक प्रक्रिया को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। डिप्टी सीएम के आदेश के तहत डॉक्टर संगीता सिंह को छुट्टी से लौटने के बाद दोबारा ड्यूटी पर ज्वाइन करा दिया गया, लेकिन इस पर अब सीएमओ ने बड़ा बयान देते हुए साफ किया है कि यह निर्णय उनकी जानकारी में नहीं था। सीएमओ ने कहा, “ना मैंने सीएमएस से इस बारे में कुछ कहा, और ना ही हमारी ओर से कोई लिखित निर्देश दिया गया। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं थी कि डॉक्टर संगीता सिंह को वापस ड्यूटी पर किस आदेश के तहत और किसकी अनुमति से ज्वाइन कराया गया।” इस बयान के बाद स्वास्थ्य विभाग में कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब सवाल उठ रहा है कि बिना सीएमओ की जानकारी और सहमति के एक डॉक्टर को ड्यूटी पर कैसे बहाल कर दिया गया। मामले की निष्पक्ष जांच और प्रक्रिया की पारदर्शिता की मांग उठने लगी है।
अमृत भारत योजना के तहत पहले चरण में 7 करोड़ की लागत से राजमहल रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का ऑनलाइन उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को करेंगे । मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि राजमहल रेलवे स्टेशन को बहुआयामी परिवहन केंद्र के रूप में विकसित करना है. यह एनएसजी - 5 श्रेणी में शामिल है, जो महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है। पहले चरण के लिए राजमहल रेलवे स्टेशन के लिए 7 करोड़ रुपए स्वीकृत की गई थी. जिसमें सिविल ,विद्युत ,सिग्नल एवं दूरसंचार कार्य के अलावा अन्य कार्य किए गए है।
अमरोहा के पीएम श्री संविलियन विद्यालय पचोकरा मेहरबान अली में समर कैंप का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन डीएम निधि गुप्ता वत्स व सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा ने किया। समर कैंप में योग, व्यायाम, रंगोली, मिट्टी कला, स्काउट-गाइड, कंप्यूटर, साइबर सुरक्षा, किचन गार्डन और गायन जैसी गतिविधियां कराई जाएंगी। डीएम ने बच्चों से सक्रिय भागीदारी की अपील की। शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सबदहिया कला गांव में बुधवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जानकारी के अनुसार, थाना प्रभारी महेश सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने वांछित अपराधी मनोज बॉसखोर को पकड़ने की कार्रवाई शुरू की थी। इस दौरान मनोज ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से मनोज घायल हो गया। उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मनोज बॉसखोर पर राधिका नाम की महिला को जलाकर मारने का संगीन आरोप है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक देशी तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
अमेठी में दिखा तेज रफ्तार का कहर, तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल को ग्रामीणों की मदद से पहुंचाया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर, जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने ट्रामा सेन्टर लखनऊ किया रेफर, जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चौधीपुर रायबरेली रोड का मामला।