Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar208004

कानपुर में रेलवे बोर्ड के आदेश पर गार्ड्स और ट्रेन मैनेजर का विरोध

Sept 11, 2024 11:29:43
Kanpur, Uttar Pradesh

रेलवे बोर्ड के आदेश से गार्ड्स और ट्रेन मैनेजर में आक्रोश फैल गया है। नए आदेश के तहत गार्ड्स को लाइन बॉक्स की बजाय ट्राली बैग दिए जाएंगे, जो रेल के सुरक्षा उपकरणों को रखने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं। आल इंडिया गार्ड्स काउंसिल ने इस आदेश का विरोध करते हुए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रेलवे बोर्ड को चेताया कि नए आदेश से रेल और यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है और गार्ड्स को कुलियों जैसा काम करना पड़ सकता है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UCUmesh Chouhan
Nov 21, 2025 04:00:31
Jhabua, Madhya Pradesh:झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झकनावदा को सरकार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक बड़ी सौगात दी। जिससे करीब 36 गांवो के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके । उसी क्रम में पेटलावद विधायिका एवं मध्य प्रदेश शासन में महिला बाल विकास विभाग कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया के शुभ हस्ते इस नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत शुभारंभ भी किया गया। लेकिन इसके बाद से इस अस्पताल में वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी के चलते स्वास्थ्य सेवाएं ठप देखने को मिल रही है। कहने को 30 पलंग का अस्पताल है। और सुविधाओं के नाम पर शून्य। और इसके साथ ही यहां आए दिन अपना उपचार करवाने आए मरीज परेशान होते नजर आते है। ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट कुछ माह पूर्व कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने इस नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया था। वहीं नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन जगह-जगह से भ्रष्टाचार की पोल खोलती नजर आ रही है। इस और किसी भी नेता या वरिष्ठ अधिकारी का کوئی ध्यान आकर्षित नहीं हुआ। बिल्डिंग निर्माण में घटिया निर्माण को अनदेखी कर बिल्डिंग को ठेकेदार द्वारा विभाग को हैंड ओवर कर दिया। कहीं ना कहीं इसमें भ्रष्ट ठेकेदार के साथ-साथ विभाग के अधिकारी भी इसमें दोषी नजर आते हैं। शासकीय चिकित्सालय चल रहा प्राइवेट चिकित्सा की तर्ज पर क्षेत्र के कई मरीजों का कहना है कि झकनावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब मरीज अपना उपचार करवाने के लिए शासकीय चिकित्सालय जाते हैं, तो उनसे वहां निर्धारित ओपीडी शुल्क 10 रूपये काउंटर पर जमा करवाया ही जाता है। लेकिन जब डॉक्टर द्वारा मरीज का चेकअप करने के बाद मरीज को इंजेक्शन या बोतल लगाने के लिए पर्ची लिखी जाती है तो वहां पदस्थ कर्मी इंजेक्शन लगाने के नाम पर 30 रु. व बोतल लगाने के 50 रु.शुल्क मांगते हैं। इसके साथ ही प्राप्त जानकारी अनुसार प्रसूता के परिजन से भी रुपयों को मांग की जाती है। जबकि शासन द्वारा सभी सुविधाएं चिकित्सा के नाम पर निःशुल्क दी जाती यह यह मात्र दिखावा साबित हो रही है। तो जनता के मन में यह सवाल है कि आखिर यह चिकित्सालय सरकारी है या प्राइवेट? स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर हो रहा बड़ा खेला वर्ष 2019 में झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा मरीज के सुविधा हेतु मिनी एम्बुलेंस उपलब्ध करवाई गई थी। लेकिन उसे एंबुलेंस का पदस्थ चिकित्सा ठीक से संचालन भी नहीं कर पाए वह उसे भंगार अवस्था में खड़ी कर दी गई। वही बोरिंग लगा हुआ था जिसे स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते बिल्डिंग निर्माण ठेकेदार द्वारा मलबे में दबा दिया गया। बड़ा जनरेटर वह पेयजल फ्रीजर भी नष्ट कर दिया गया। जिससे शासन द्वारा दिए गए समान भंगार में बेचेने जैसी स्थिति में नजर आ रहे हैं। लापरवाही बरतने से सरकार की छवि हो रही धूमिल हमारी केंद्र व प्रदेश की सरकार विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रही है उसी क्रम में झकनावदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी सौगात दी गई है। इसके साथी कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने इसका शुभारंभ भी किया वह साथ ही पांच बांडेड डॉक्टरों की इस अस्पताल में नियुक्ति भी की गई लेकिन कहीं ना कहीं अधिकारियों की लापरवाही के चलते इस हॉस्पिटल की छवि धूमिल की जा रही है। बाइट भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़ झकनावदा। वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन पर में झकनावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो वहां केवल एक डॉक्टर मिले जबकि पांच बांडेड डॉक्टरों की यहां नियुक्ति की गई है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही जो लापरवाही बढ़ती जा रही है और जो स्वास्थ्य सुविधाओं में कमियां पाई गई है उसको लेकर मेरे द्वारा वरिष्ठ जिला चिकित्सा अधिकारी को अवगत करवाया गया है। जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारी जाएगी। बाइट सीबीएमओ डॉक्टर एम .. एल .. चौपड़ा,पेटलावद।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 21, 2025 03:48:46
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां शेयर ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट के नाम पर रकम को दोगुना करने का लालच देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों द्वारा 77 लाख रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी की जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने दोनों को रिमांड पर जेल भेज दिया है. दरअसल प्रिंस चंद्राकर ने सुपेला थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई थी एरिना कैपिटल कंपनी के संचालक योगेश साहू मैनेजर मेघा साहू द्वारा कलेक्शन एजेंट एवं अकाउंटेंट जयंत कुमार गौरव साना और अरुण सरकार ने प्रिंस को कंपनी में अच्छे लाभांश एवं रकम दोगुना होने की बात बात कर 10% मुनाफा दिए जाने का विश्वास दिलाते हुए झांसा देकर 77 लाख ₹ निवेश करवाए इसके बाद सुपेला पुलिस जयंत कुमार और अरुण सरकार को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू की तो पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह किया जब पुलिस ने सख्ती बरती तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया पुलिस ने उनके कार्यालय से 19 नग सील सीसीटीवी कैमरे डीवीआर नोट गिनने की मशीन और मोबाइल जप्त किए हैं फिलहाल दुर्ग पुलिस अब मामले की बारीकी से तफ्तीश कर रही है.
75
comment0
Report
JSJAMNJAY SINHA
Nov 21, 2025 03:48:29
Mahasamund, Chhattisgarh:महासमुंद जिला के धान खरीदी में समर्थन मूल्य के बारे में बड़ी खबर है। सेवा सहकारी समिति के प्रबंधकों व ऑपरेटरों ने 18 दिन से चल रही हड़ताल समाप्ति की घोषणा की है। कलेक्टर के कार्यालय के अपर क्लेक्टर को देर रात सौंपे गए ज्ञापन में हड़ताल समाप्त कर शासन द्वारा की गई कार्रवाई को शून्य करने की मांग की गई। किसानों के हितों के मद्देनज़र जिला सहकारी समिति कर्मचारी संघ और आपरेटर संघ के सदस्य—प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, विक्रेता, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि—अनिश्चितकालीन हड़ताल समाप्त करने का पत्र जिला प्रशासन को दिया। वे आज से अपने कार्य पर लौटेंगे और धान उपार्जन केंद्रों पर पूर्व की तरह सेवाएं देंगें। देर रात जिला कार्यालय के सभा कक्ष में संघ के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने अपर कलेक्टर रवि साहू, खाद्य अधिकारी अजय यादव, नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा और उप पंजीयक द्वारिका नाथ के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत कर हड़ताल समाप्ति की घोषणा की। साथ ही हड़ताल के दिनों में की गई कार्रवाई को शून्य करने की मांग भी दोहराई गई।
75
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 21, 2025 03:48:05
Jodhpur, Rajasthan:पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रघुवंशपुरम आश्रम केलावा खुर्द बावड़ी पहुंचे । आश्रम में स्थित संत कुटीर आश्रम में संत मुरलीधर महाराज के सानिध्य में स्वागत अभिनंदन किया । उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संत कुटीर आश्रम व केशव प्रिया गौशाला का भ्रमण किया। गौशाला में गोपूजन कर आरती की, संत मुरलीधर महाराज, बावड़ी SDM जवाहर राम चौधरी सहित भक्तों ने आरती में भाग लिया। रात्रि में अशोक वाटिका में राजस्थानी लोक सांस्कृतिक प्रोग्राम में शिरकत की। इंडियन आइडल फेम मोती खान ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ नजर आई। आज राम जानकी के विवाह समारोह में लेंगे भाग।
59
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 21, 2025 03:47:46
Tonk, Rajasthan:दूनी टोंक महेन्द्र कुमार मीणा होंगे नगर पालिका के नए अधिशासी अधिकारी दूनी नगर पालिका में लंबे समय से अधिशासी अधिकारी का कार्य अतिरिक्त प्रभार के आधार पर ही चल रहा था। नगर पालिका बने हुए दो साल से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक एक भी स्थाई कर्मचारी का पद स्वीकृत नहीं हो पाया था। देवली से कर्मचारी अतिरिक्त चार्ज पर आकर काम संभाल रहे थे, जिससे कई विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। अब नए अधिशासी अधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा के पदभार ग्रहण करने से नगर पालिका के कार्यों में गति आने की उम्मीद है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आमजन का मानना है कि स्थाई अधिकारी मिलने से विकास योजनाओं की मॉनिटरिंग व क्रियान्वयन बेहतर तरीके से हो सकेगा। ज़िला संवाददाता भूपेन्द्र सिंह इनफॉर्मर सुरेन्द्र सिंह शेखावत मो 9799799643 @surendr 78016682
87
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 21, 2025 03:47:32
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर आनंद पारीक 7014197914 फतेहपुर सीकर सर्दी का दौर जारी आज का न्यूनतम तापमान बढत के साथ 5.5 डिग्री दर्ज सुबह और शाम रहता है सर्दी का असर दिन भर धूप खिलने से मिलती है सदीॅ से राहत कल तापमान था 5.4 डिग्री फतेहपुर अनुसंधान केन्द्र ने दी जानकारी जिला सीकर फतेहपुर,कस्बे एवं क्षेत्र में सुबह शाम सर्दी के का असर बना रहने से आम जन को परेशानी होती है। शुक्रवार को आज कृषि अनुसंधान केन्द्र पर न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री दर्ज किया गया है ,आज भी तापमान मे मामूली बढोतरी दर्ज की गई हो । वही सुबह शाम ठिठुरन भरी सर्दी का असर बना रहता है। दिन भर तेज धूप खिलने से आमजन को ठिठुरन भरी सर्दी से जरूर राहत मिलती है मगर सांयकाल होते होते सर्दी फिर अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। आज सुबह सुबह चाय पानी की दुकानो के सामने लोग अलाव तापते हुए भी नजर आए। आने वाले दिनो में सर्दी का असर बढने की संभावना भी है।
114
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 21, 2025 03:47:18
Azamgarh, Uttar Pradesh:जनसेवा केंद्र संचालक से लूट का आरोपी 25 हजार को इनामी देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़ में घायल, अवैध तमंचा, कारतूस, बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद। आजमगढ़ जिले में बरदह थानाध्यक्ष मय टीम के साथ गश्त कर रहे थे। मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गापुर पुलिया पर जनसेवा केंद्र संचालक से 92 हजार रुपये की छिनैती करने वाला मुख्य आरोपी शिवम उर्फ पग्गू यादव मोटरसाइकिल से सरायख्वाजा से अर्रा की ओर जा रहा है। पुलिस ने कमालपुर-अर्रा मार्ग पर बैरी मोड़ के पास घेराबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक बिना नंबर की लाल-काली होंडा ड्रीम योगा मोटरसाइकिल आती दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी घबरा गया और मोटरसाइक्ल मोड़ते समय फिसल कर गिर पड़ा। गिरते ही उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें पग्गू के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिरफ्तार हो गया। पूछताछ में शिवम उर्फ पग्गू यादव ने कबूल किया कि उसने अपने پنج साथियों Awe Ashutosh Singh, Sandeep यादव, Anand यादव, Gaurav Jaiswal और Vipin यादव के साथ मिलकर 10 अक्टूबर 2025 को दुर्गापुर पुलिया पर जनसेवा केंद्र संचालक से 92 हजार रुपये की योजना बनाकर डकैती की थी और रुपये आपस में बांट लिए थे। पुलिस अब बाकी पांच आरोपियों की तलाश की जा रही है।
83
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 21, 2025 03:46:34
86
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 21, 2025 03:45:43
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर बलरामपुर से है। जहां बलरामपुर जिले के रेहरा बाज़ार थाना क्षेत्र में 13 नवंबर को सुहेलदेव सम्मान स्वाभिमान पार्टी की ओर से आयोजित सामाजिक एकता महारैली के दौरान सपा नेता रमाकांत दुबे के एक बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। मंच पर मौजूद सपा नेता रमाकांत दुबे ने पूर्व बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह को खुली चुनौती देते हुए तीखे शब्दों में हमला बोला है। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मंच से दिए गए संबोधन में रमाकांत दुबे ने बिना नाम लिए बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि “दबदबा था, दबदबा रहेगा” जैसे बयानों की आड़ में जनता को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तब पूर्व सांसद बीजेपी छोड़कर सपा में आए थे और उस दौरान समाजवादियों ने ही उनकी “इज़्ज़त बचाई” और जीत दिलाई। वीओ- मंच से दुबे ने तीखे लहज़े में कहा, “अगर तुम्हारी मां ने दूध पिलाया है तो मैं चैलेंज करता हूं कि निर्दल होकर देवीपाटन मंडल की कोई भी विधानसभा सीट चुन लो, तुम्हें औकात पता चल जाएगी कि दबदबा कहां चला गया है।” रमाकांत दुबे रेहरा बाज़ार क्षेत्र के निवासी हैं और पूर्व विधानसभा चुनाव में वे बलरामपुर सदर सीट से टिकट की दावेदारी भी कर चुके थे। उनकी बहू शिल्पा राज अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखती हैं, जबकि रमाकांत दुबे स्वयं ब्राह्मण परिवार से हैं। महारैली के मंच पर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के भी कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इस बीच दिए गए उनके बयान ने स्थानीय राजनीति में नई चर्चा छेड़ दी है। वायरल वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारों में इस चुनौती को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।
61
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 21, 2025 03:45:16
34
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 21, 2025 03:35:09
Jamui, Bihar:जमुई :गुरुवार की शाम हाथियों का झुंड बिहार झारखंड के बॉर्डर के करीब पहुंच गया। झुंड में शामिल हाथियों के द्वारा फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। जानकारी के मुताबिक जिस रास्ते से हाथियों का झुंड गुजरा वहां खेतो में लगे फसल को रौंद दिया। खलिहान रखे फसल को चट कर गया। इधर हाथियों के झुंड के मंदनाडीह गांव पहुंचने की सूचना पर भेलवाघाटी थाना की पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर लोगो को सतर्क किया गया। देवरी के वनपाल नीरज पांडेय के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक झुंड में बाइस हाथी शामिल है, जिसमें हाथी के साथ बच्चा भी है। भेलवाघाटी के थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों को हाथियों की झुंड से दूर रहने को कहा गया है।बॉर्डर के समीप हाथियों की झुंड ने किसान सिमोन मुर्मू व रौशन मुर्मू की खेत में लगे अरहर की फसल को रौंद दिया। झगरुडीह में इस्लाम अंसारी व नसीरुद्दीन अंसारी के खेत में लगे धान की फसल को रौंद दिया। अबुल कलाम के खलिहान में झाड़ कर रखे धान को खा गया। खलिहान के बगल की खेत में लगे आलू की फसल को रौंद दिया। धान की बंडल को तितर बितर कर दिया। दुलौरी में प्रदीप राय व श्याम राय के खेत में लगे फसल को रौंद दिया।मोगलाजोर में रबुल अंसारी व अनवर अंसारी के खलिहान में रखे धान फसल को खा गया। इसराफिल अंसारी का आलू को रौंद दिया।चकाई वन क्षेत्र के पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि हाथियों की झुंड के द्वारा बॉर्डर के समीप के कई गांव में फसलों नुकसान पहुंचाया गया है। हाथियों की झुंड पर कड़ी निगरानी की जा रही है।वही चिहरा थानाध्यक्ष रिंकू रजक ने बताया कि ग्रामीणों से अपील की गई है कि हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखें और किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचना दें।कहा कि झुंड को जंगल मे भेजने के लिए पहल किया जा रहा है。
96
comment0
Report
Advertisement
Back to top