उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बनाए गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में कर्मचारियों की मनमानी से मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा है। राजपुर पीएचसी के तहत संचालित हेल्थ वेलनेस सेंटरों की व्यवस्था चरमराई हुई है। बुधवार को भाल स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर पर ताला बंद होने से गांव के योगेंद्र सिंह, सोनू सिंह, छेदीलाल और मोहित बिना इलाज के लौटने को मजबूर हो गए। मरीजों को इलाज के लिए सीएचसी और पीएचसी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। डॉक्टर अरुणेंद्र ने सेंटर की तालाबंदी पर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
कानपुर देहात में हेल्थ वेलनेस सेंटरों की लापरवाही, मरीजों को हो रही परेशानी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कस्बा झींझक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदर्शनी महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी ने फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष अमित तिवारी का मेला मालिक रवि चौहान फूल माला पहना कर स्वागत किया।
प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर नगरपालिका परिषद के परिसर में पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने सुंदरकांड पाठ का आयोजन कराया। जिसको लेकर नगरपालिका परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया। सुंदरकांड पाठ में शहर की जनता को आने का एक दिन पूर्व निमंत्रण भी पालिकाध्यक्ष की ओर से दिया गया था। इस मौके पर जिलाधिकारी संजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, प्रभारी ईओ आशुतोष गुप्ता, समस्त सभासद और शहर के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
शहर मथुरा में जमुना पार क्षेत्र में एक सरकारी शराब की दुकान पर समय से पहले ही दुकान खोलकर शराब की ब्लैक में बेची जा रही थी जिसका वीडियो कैमरे में कैद हो गया। मानकों के अनुसाार सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक शराब के ठेके खोलने के आदेश हैं, परंतु सुबह 6:00 बजे से ही शराब की दुकान का आधा शटर खोलकर ब्लैक की जा रही है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नगर थाना क्षेत्र के कुशमौर गांव के रहने वाले संदीप चौहान (45) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि संदीप के साथ मारपीट की गई है। मृतक के भाई ने बताया कि संदीप ने ट्रक लेने के लिए एक ठेकेदार को 13 लाख रुपए दिए थे जिसकी पहली किस्त 8 लाख रुपए और दूसरी किस्त 5 लाख रुपए दी थी।
थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में सोनू अपनी बाइक से घरेलू सामान लेकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह जलेसर रोड पर पहुंचा, तो ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ हो गई। सूचना पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर शहर मथुरा में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा का स्वागत किया गया। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकली जहां लोगों ने भगवान राम की आरती उतारी और पुष्प वर्षा की और जय श्री राम के जयकारे लगाए।
थाना कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध तमंचा, कारतूस और धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया।
मास्टर भूरे खान और शेरू परवेज मेमोरियल सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 26 जनवरी से अमरोहा के मिनी स्टेडियम में किया जा रहा है। मास्टर भूरे खान और शेरू परवेज मेमोरियल सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी गई। टूर्नामेंट कमेटी के मेंबर्स ने बताया कि यह टूर्नामेंट 26 जनवरी से शुरू होगा और इसमें पूरे भारत से 16 टीमें भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट नॉक आउट प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक मैच 30 ओवर का होगा। कुल 15 मैच खेले जाएंगे, जिनका फाइनल 9 फरवरी को खेला जाएगा। फाइनल जीतने वाली टीम को 1 लाख 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम को 71 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा।
थाना संडीला पुलिस ने एक महिला के साथ दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने थाना संडीला में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मुन्नू और दीपू सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।