बीते दिन कस्बा रुरा के व्यापारी अंकुर गुप्ता के आँखों में मिर्च पाउडर डालकर लूटने का प्रयास करने वाले अज्ञात लुटेरे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। अज्ञात लुटेरा भागता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जनार्दन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश की जा रही है।
![blurImage](https://images2.pinewz.com/images/1738932750520801.jpg)
कानपुर देहातः आंखों में मिर्च पाउडर डालकर व्यापारी को लूटने का मामला, लुटेरे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर पर निःशुल्क दंत शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में 52 मरीजों के दांतों की जांच की गई। डेंटल सर्जन डॉक्टर मुजीब अंसारी ने मरीजों को उचित परामर्श दिया और दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। शिविर में खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों की जांच की गई। मरीजों ने इस पहल की सराहना की। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ पराग कुमार, डेंटल हाइजेनिस्ट अविनाश कुमार, फार्मासिस्ट आकाश बाजपेई आदि मौजूद रहे।
राजेंद्र नगर चौक से बेलसर की ओर जाने वाली सड़क पर जाम की समस्याएं बनी रहती है। लोग सड़क किनारे पटरियों पर दुकान लगाकर अतिक्रमण किए हुए हैं और सड़क किनारे मोटरसाइकिल और चार पहिया गाड़ियां खड़ा कर देते हैं जिससे वाहनों को आने-जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पांडे चौकी द्वारा अतिक्रमण को हटाया गया था, लेकिन लोग फिर से कब्जा कर लेते हैं।
अरवल थाना क्षेत्र के जिगनी गांव निवासी खुशबू ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि गांव निवासी अर्जुन ने उसके पति के साथ गाली गलौज और मारपीट किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष दृगपाल सिंह गौर ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में तैनात प्रधान सहायक (बाबू) ने गुरुवार सुबह उन्नाव में झांसी पैसेंजर के आगे कूदकर जान दे दी। वह मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले थे। मृतक के पास से मिले मोबाइल की मदद से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। लखनऊ के निशातगंज पेपर मिल निवासी राम प्रवेश वर्मा (56) कानपुर संभागीय परिवहन कार्यालय में प्रधान सहायक पद पर तैनात थे। वह कानपुर में किराए पर कमरा लेकर रहते थे। बेटे संचित के मुताबिक राम प्रवेश बुधवार को घर गए थे।
परसपुर के ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस तैयारी को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। परसपुर के बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप पाण्डेय ने आगामी 10 फरवरी को बूथ पर छह वर्ष के बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने के बारे में प्रशिक्षित किया और कहा कि 10 और 14 फरवरी को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाई जाएगी।
टिकरिया बलापार क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों को पेट्रोल दिया जा रहा है। डीएम ने पंप मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि बिना हेलमेट पहने आये हुए दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल ना दिया जाए।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उप्र के आह्वान पर आज प्रदेश भर में जनपद और परियोजना मुख्यालयों पर बिजली निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किए गए। संघर्ष समिति ने कहा कि ऐसी चर्चा है कि बिजली कर्मियों को डराने के लिए उनको मिल रहे समयबद्ध वेतन मान में प्रतिगामी बदलाव किया जा रहा है।
टिकरिया रोड क्षेत्र के मुख्य सड़क पर चार पहिया वाहन मेन रोड पर ही खड़े रहते है ,जिससे आये दिन जाम की समस्या और एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लापरवाही किसी बड़े घटना को दावत देता दिखाई दे रहा है।
यूपी के पीलीभीत में राशन कार्ड की फरियाद लेकर डीएम कार्यालय गई महिला गश खाकर गिर गई. आपको बता दें मामला बीसलपुर तहसील के रुरिया गांव का है. जहां की रहने वाली विद्यावती के पति की मृत्यु हो चुकी है और राशन कार्ड के लिए परेशान थी. आरोप है कि तहसील दिवस व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की लेकिन कार्ड नहीं बना. महिला फरियाद लेकर डीएम कार्यालय गई तभी चेंबर के बाहर गेट पर गश खाकर गिर गई. जिस के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले में डीएम सख्त हुए तो अब पूर्ति विभाग राशन कार्ड बनाने की बात कह रहा है।
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में वन विभाग के कीमती खैर के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने वन विभाग के एक रेंजर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार आरोपियों में बरहवां रेंज के रेंजर राकेश पाठक , तुलसीपुर निवासी अनूप शुक्ला और आजाद शामिल है. आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन - VIVO T3X, iPhone और सैमसंग कीपैड फोन बरामद किए गए है।