उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में वन विभाग के कीमती खैर के पेड़ों की अवैध कटाई के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने वन विभाग के एक रेंजर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में गिरफ्तार आरोपियों में बरहवां रेंज के रेंजर राकेश पाठक , तुलसीपुर निवासी अनूप शुक्ला और आजाद शामिल है. आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोबाइल फोन - VIVO T3X, iPhone और सैमसंग कीपैड फोन बरामद किए गए है।
![blurImage](https://images2.pinewz.com/images/1738936437123835.jpg)
Balrampur - एक रेंजर सहित 3 लोग जंगल काटने के आरोप में हुए गिरफ्तार
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के राणानगर में बीते 2 फरवरी को तिलकोत्सव के दौरान भाजपा नेता के रिश्तेदार उमाशंकर सिंह द्वारा फायरिंग का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद चौकी प्रभारी कमलेश दुबे की तहरीर पर उमाशंकर सिंह पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के फिरोजापुर गांव के पास अज्ञात चोरों ने देर रात बिजली विभाग को बड़ा झटका दिया। चोरों ने 33 केवी लाइन के करीब 16 खंबे के तार काट लिए। करीब 12 खंबे तोड़कर धराशाई कर दिए। विद्युत की सप्लाई लगभग 100 गांव को जोड़ती है। शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे जानकारी होने पर मौके पर अवर अभियंता पहुंचे। फिलहाल चोरी की घटना से बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अवर अभियंता ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
दियूरिया कोतवाली क्षेत्र के मीरपुर रतनपुर गांव में एक छप्पर में आग लग गई और तेज हवाओं के चलते आग ने कई घरों को खाक कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। गांव के रहने वाले रामदास ने बताया कि गांव के घूरे से आग लगी थी।
करहल पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने दो आरोपियों के पास से चोरी के 50 हजार रुपये, एक तमंचा 315 बोर, दो कारतूस, एक धारदार हथियार और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों ने पांच फरवरी को रास्ता पूछने के बहाने किसान को मोटरसाइकिल पर बैठाकर 60500 रुपये छीन लिए थे।
मीटर रीडरों ने आरोप लगाया है कि खुमारी पुर गांव के एक युवक ने बिजली का बकाया बिल मांगने पर मारपीट की है। मीटर रीडरों ने शाहाबाद कोतवाली में तहरीर दी है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुमारीपुर निवासी नन्हेंलाल पुत्र प्रह्लाद ने बिजली बिल का बकाया रुपए मांगे जाने पर शुक्रवार को शाम मीटर रीडरों की टीम से मारपीट की। आलमनगर विद्युत उपकेंद्र के मीटर रीडर पारुल वर्मा, प्रमोद कुमार, अनिल कुमार और दर्शन सिंह ग्राम खुमारी पुर में नन्हेंलाल के ऊपर बकाया बिल लेने के लिए पहुंचे और उससे बिल जमा करने को कहा तो आरोपी नन्हे लाल ने गाली-गलौज करते हुए टीम के साथ मारपीट की।
करहल थाना क्षेत्र के VIP गेस्ट हाउस के पास अचनाक एक कार में आग लग गई। आग लगने के बाद कार सवारों ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर राहगीर सड़कों पर रुक गए जिसके बाद जाम लग गया। वाहनों की लंबी कतार लगने बाद क्षेत्राधिकारी अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
विधानसभा करनैलगंज के विधायक अजय सिंह जिन्होंने जीत के बाद क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देकर कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्य के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई है। जिनमें मुख्य रूप से क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण स्थान के सड़क चौड़ीकरण, सरयू स्थित मनिहारी घाट के निर्माण और सबसे महत्वपूर्ण विषय हुजूरपुर और कटरा शाहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ब्रिज निर्माण को लेकर शासन से मांग की है। कई प्रस्ताव पारित हो चुके हैं और कई प्रस्ताव पर जल्द ही मोहर लगने वाली है।
खजनी ब्लाॅक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे स्वर्गीय सुरेंद्र बहादुर सिंह उर्फ गुड्डू सिंह की स्मृति में क्षेत्र पंचायत कार्यालय (ब्लॉक) के नवनिर्मित मुख्यद्वार का लोकार्पण शनिवार 8 फरवरी को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायकों श्रीराम चौहान एवं प्रदीप शुक्ल के द्वारा किया जाएगा। इस दौरान खजनी ब्लॉक परिसर में स्थानीय लोकगायकों द्वारा रामचरित मानस सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी किया गया है। लोकार्पण के अवसर पर सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों और क्षेत्र के लोगों को भी आमंत्रित किया गया है।
विकासखंड गोंदलामऊ में 84 कोसी परिक्रमा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। आज शुक्रवार को एडीपीआरओ मानवेंद्र सिंह यादव ने ग्राम पंचायत कोरौना स्थित मेले के प्रथम पड़ाव का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्य द्वारकाधीश तीर्थ के आसपास के रास्तों की व्यवस्थाओं का भी बारीकी से जायजा लिया l निरीक्षण के दौरान एडीपीआरओ ने एडीओ पंचायत संजय सिंह को साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के सख्त निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत गोंदलामऊ के संजय सिंह, सचिव प्रदीप कुमार, आसिफ अली सिद्दीकी, हरेंद्र कुमार और ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कोतवाली सवायजपुर परिसर में कोतवाल विजय कुमार के तबादले पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिसकर्मियों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए अच्छे व्यवहार और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया। कोतवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान रूपापुर चौकी प्रभारी शिव शंकर मिश्रा, उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, रामशरण सिंह, दीवान महेंद्र, आशुतोष गुप्ता, भानु प्रताप, बृजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।