Back
Sanjay Gupta
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 15, 2025 13:06:42
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के तीन दिवसीय खेलकूद के समापन समारोह में द्रौपदी देवी विन्ध्याचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय अहिरौली सिहोरवां गोरखपुर के प्रबंधक बृजेश यादव ने कहा कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. छात्र छात्राओं में सद्भाव और प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा होता है, जिससे जीवन में प्रगति के मार्ग में सुगमता से पहुंच सकते है. प्राचार्य डॉ कृष्ण मुरारी पाल ने कहा कि हार में ही जीत के बीज अंकुरित होते है, इसलिए जिन्हें पदक नहीं मिला उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. निरन्तर प्रयास करते रहने से सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. आज अंतिम दिन माध्यमिक वर्ग (9-11) के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

गोरखपुरः मैरियन फाउंडेशन ने टैग 24 टीचर्स अवार्ड से शिक्षकों को नवाजा

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 09, 2025 12:27:00
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

मैरियन फाउंडेशन ने सेंट पॉल स्कूल गोरखपुर के सहयोग से सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों का भारत का पहला प्रिंसिपल कॉन्क्लेव स्कूलों में एसडीजी जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल लीडर्स काउंसिल की शुरुआत की है। लगातार तीसरे साल TAG24 का आयोजन कर उत्तर प्रदेश के सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों के शिक्षकों को पुरस्कृत किया।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - गुप्तनाथ सिद्धपीठ के साध्वी का निधन,अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 09, 2025 06:21:08
Maharajganj, Uttar Pradesh:

टिकरिया बलापार रोड क्षेत्र के चरगांवा ब्लॉक अंतर्गत सियारामपुर में स्थित गुप्तनाथ बाबा के सिद्धपीठ पर वर्षों से रह रही साध्वी का निधन हो गया, जिसके बाद लोगों ने गाजे - बाजे के साथ उनको विदा किया, इस बात की खबर फैलते ही क्षेत्र के जन - प्रतिनिधियों समेत अनेकों लोग गुप्तनाथ परिसर में जुट गए।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - सेवानिर्वित सूबेदार का निधन, सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 09, 2025 05:32:11
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

टिकरिया बलापार रोड क्षेत्र के रघुनाथपुर भगतपुरवा में रहने वाले सेवनिर्वित सूबेदार व पूर्व प्रधान रघुवर प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सरहरी बनरहा रोहिन तट पर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. वह भारत से चीन एवं पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध मे शामिल रहे थे. इस दौरान उन्हें कई बार सम्मानित भी किया गया था।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - सेंट पॉल में टैग 24 के तहत पूरे यूपी से शिक्षक हुए सम्मानित

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 08, 2025 13:17:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

मेडिकल कॉलेज  रोड के मुगलहा स्तिथ सेंट पॉल स्कूल में टैग 24 के आयोजन के तहत समस्त यूपी से नॉमिनेशन करके बेहतरीन कार्य करने वालो शिक्षकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. प्रबंधक अमरीश चंद्रा ने बताया कि हर वर्ष सेंट पॉल स्कूल मेरियन फाउंडेशन के तत्वाधान में टैग 24 का आयोजन करती है. जिसके तहत शिक्षकों,डॉक्टरों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया जाता है।

1
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - गंदगी से आमजन हुए परेशान

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 08, 2025 09:24:39
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

टिकरिया बालापार रोड क्षेत्र के मुख्य चौराहे महराजगंज,परमेश्वरपुर, बालापार,मिर्चाइन,बैजनाथपुर समेत आदि चौराहों और कस्बों में साफ-सफाई न होने से आमजन को संक्रमित बीमारियों का डर सता रहा है. गंदगी से आमजन परेशान है ,स्थानीय लोगों के कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं  हुआ है। 

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur: टिकरिया बालापार रोड पर बढ़ता जाम, आमजन परेशान

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 08, 2025 07:26:14
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

टिकरिया बालापार रोड के मुख्य चौराहों पर जाम की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है, खासकर स्कूली बसें जाम में फंसने से बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस जाम का मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण बताया जा रहा है। वे अपनी दुकानों का सामान सड़क पर रख देते हैं, जिससे रास्ता संकरा हो जाता है और ट्रैफिक जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

गोरखपुरः बिना हेलमेट लगाए बाइक सवार को दिया जा रहा पेट्रोल

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 07, 2025 14:52:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

टिकरिया बलापार क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों को पेट्रोल दिया जा रहा है। डीएम ने पंप मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि बिना हेलमेट पहने आये हुए दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल ना दिया जाए।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - मुख्य सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने से बढ़ी लोगों की परेशानी

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 07, 2025 14:22:13
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

टिकरिया रोड क्षेत्र के मुख्य सड़क पर चार पहिया वाहन मेन रोड पर ही खड़े रहते है ,जिससे आये दिन जाम की समस्या और एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लापरवाही किसी बड़े घटना को दावत देता दिखाई दे   रहा है।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - पिपराईच विधायक ने पीड़ित परिवार को सौंपा चेक

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 05, 2025 11:14:38
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर में विगत दिनों सहजनवा में दो बालकों की निर्मम हत्या हो गई थी, जिसमें एक पिपराइच विधानसभा के ग्रामसभा परमेश्वरपुर टोला नवापार के राकेश कुमार का पुत्र था, विधायक महेन्द्र पाल सिंह और जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह ने पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़न आर्थिक सहायता योजनांतर्गत 4 लाख 12 हजार 500 रुपए धनराशि का चेक दिया, विधायक ने पीड़ित परिवार को  कहा कि बेटा तो चला गया, लेकिन सरकार से मिली इस सहायता राशि से परिवार की गरीबी दूर करने में मदद जरूर मिलेगी. हम प्रशासन से बात करके परिवार के लिए आवास और भूमि भी दिलाने का प्रयास करेंगे।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - शाइन एनजीओ ने वितरित किया कंबल

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 02, 2025 10:53:07
Maharajganj, Uttar Pradesh:

अड़बड़हवा (बिचला टोला) देवीपुर महराजगंज में शाइन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा 125 जरूरतमंद व वृद्धजनों में श्री संध्या चौधरी जी व शुभम चौधरी जी के सौजन्य से कंबल वितरण गया. एनजीओ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि 2018 से लगातार हर वर्ष कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर गांव की बुजुर्ग ,विधवा महिलाएँ व जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित किया जाता है।

2
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - जाली दस्तावेज से दूसरे की जमीन बैनाम करने का आरोपी गिरफ्तार

Sanjay GuptaSanjay GuptaFeb 01, 2025 12:41:50
Maharajganj, Uttar Pradesh:

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में व0उ0नि0 कमलेश यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर भादवि से संबंधित अभियुक्त अमरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - डीपीएस स्कूल में आए क्रिकेटर आशीष नेहरा

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 31, 2025 11:12:02
Bisunpur, Uttar Pradesh:

  गोरखपुर के डीपीएस स्कूल में आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्री आशीष नेहरा जी का आगमन हुआ, उन्होंने छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और मानसिक दृढ़ता बनाए रखने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए, अपने संबोधन में नेहरा जी ने छात्रों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया.  उन्होंने बताया कि सफलता केवल प्रतिभा से नहीं, बल्कि निरंतर अभ्यास और दृढ़ निश्चय से प्राप्त होती है।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

महराजगंज चौराहे पर गंदगी से लोग परेशान

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 22, 2025 13:59:06
Maharajganj, Uttar Pradesh:

चारगावा विकास खंड के महराजगंज चौराहे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नालियां चोक पड़ी हैं। स्थानीय लोग बदबू और गंदगी से परेशान हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। गंदगी के चलते स्थानीय लोगों को संक्रमण और बीमारियों का डर सता रहा है। लोगों ने जल्द से जल्द सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

0
Report
Gorakhpur273015blurImage

गोरखपुरः चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 21, 2025 15:57:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखनाथ थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपी सहबाज को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - रामपुर गोपालपुर में हुई काली माता की मूर्ति स्थापना

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 20, 2025 14:36:35
Rampur Gopalpur, Uttar Pradesh:

चरगांवा विकास खंड के रामपुर गोपालपुर के भगवानपुर टोले पर काली माता की मूर्ति स्थापित हुई है. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा निकाली गई काली माता की मूर्ति स्थापना के लिए भव्य शोभा यात्रा, शोभायात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. लोगों ने माता के जयकार के साथ मूर्ति स्थापित किया।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - गुलरिहा क्षेत्र के सरहरी में चोरों ने नगदी समेत जेवर पर किया हाथ साफ

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 20, 2025 07:10:54
Maharajganj, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत ग्राम सभा सरहरी में सोमवार सुबह सरहरी पडहीया टोला में संतोष यादव के घर से चोरों ने नगदी समेत जेवर पर हाथ साफ कर दिया,चोरी की सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है ।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

गोरखपुरः दुग्गी राउंड क्रिकेट प्रतियोगिता का चौरी चौरा विधायक ने किया उद्घाटन

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 19, 2025 10:28:32
Maharajganj, Uttar Pradesh:

चरगांवा ब्लॉक के महराजगंज में आयोजित दुग्गी राउंड क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल का चौरी चौरा विधायक श्रवण निषाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान श्रवण निषाद ने बल्लेबाजी में भी अपना हाथ आजमाया और प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur : चौरी - चौरा विधायक ने किया क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 19, 2025 10:14:07
Bisunpur, Uttar Pradesh:
चरगांवा ब्लॉक के महराजगंज में आयोजित दुग्गी राउंड क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वाटर फाइनल का उद्घाटन चौरीचौरा विधायक श्रवण निषाद ने फीता काटकर किया।इस दौरान श्रवण निषाद ने बल्लेबाजी पर अपना हाथ भी आजमाया और प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया।इस दौरान बैजनाथपुर ग्राम प्रधान छत्रशाल यादव,विनय निषाद, प्रभात कुमार, कमल गुप्ता, विशाल, अमित,सूरज समेत अनेको लोग मौजूद रहे।
0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - जिला पंचायत ने जरूरतमंदों में कंबल वितरण किया

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 19, 2025 09:40:16
Bisunpur, Uttar Pradesh:
भटहट ब्लॉक के ग्राम सभा करमौरा मे प्रधान प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य रामजीत यादव ने क्षेत्र के असहाय, विकलांग और अन्य जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव के लिए 500 कम्बलों का वितरण किया।इस दौरान रामजीत यादव ने बताया कि 250 कम्बलों का और वितरण किया जाना है,तीन वर्षों से निरंतर क्षेत्रवासियों में ठंड के मौसम में कम्बल का वितरण किया जाता है।इस दौरान भागीरथी निषाद, रामचरण मौर्य, सतीश सिंह, रमाकांत, देवेंद्र देव्,राधेश्याम चौरसिया समेत अनेको लोग उपस्तिथ रहे।
0
Report
Gorakhpur273007blurImage

गोरखपुर-बेटा गया जेल,हार्ट अटैक से मां की मौत,हंगामा

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 18, 2025 13:01:56
Bisunpur, Uttar Pradesh:

चिलुआताल थाना क्षेत्र के देवीपुर में टोला छोटा दुर्गापुर में हत्या के प्रयास के मामले में जेल जाने से दुखी उसकी माँ का मौत हो गया।बताया जा रहा है हार्ट अटैक आया था,मौत के बाद परिजनों ने विरोधी पक्ष जिन्होंने केस कराया था, उनके घर के सामने शव रखकर घंटो हंगामा किया।मौके पर चिलुआताल पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराकर शव का अंतिम संस्कार करवाया।

1
Report
Gorakhpur273007blurImage

Jhansi - चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र में अलाव की व्यवस्था न होने से लोग परेशान

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 15, 2025 12:14:45
Bisunpur, Uttar Pradesh:

चरगांवा ब्लॉक क्षेत्र के महराजगंज, रामपुर गोपालपुर,सियारामपुर, ठाकुरपुर नंबर एक एवं दो,बालापार,मानीराम समेत दर्जनों चौराहों एवं गांव में ब्लॉक द्वारा अलाव की व्यवस्था न होने से लोग ठंड में ठिठुरने को मजबूर है. मजबूरी का आलम यह है कि कागज कबाड़ कचड़े को जलाकर क्षेत्र में लोग तापते दिखे. स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों ने अलाव की व्यवस्था करने की मांग की ।

0
Report
Gorakhpur273406blurImage

Gorakhpur - भटहट ब्लॉक के रघुनाथपुर मलंग स्थान चौराहे पर लगा गंदगी का अंबार

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 15, 2025 12:03:32
Darvaram Chandar, Uttar Pradesh:

भटहट ब्लॉक के रघुनाथपुर मलंग स्थान चौराहे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है ,ठंड के मौसम में भी नालियां जाम है। लोगों का जीवन नारकीय बना हुआ है ,जिम्मेदार मौन साधे हुए है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि जिम्मेदारों से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। खास बात यह है कि चाय-पानी के दुकान के सामने नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है।  स्थानीय लोगों को बीमारियों का डर सता रहा है लेकिन जिम्मेदारों को कोई मतलब नहीं है। 

1
Report
Gorakhpur273007blurImage

गोरखपुर में ओमकार आश्रम का जीर्णोद्वार और मूर्ति स्थापना

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 14, 2025 12:50:26
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर फर्टिलाइजर में स्थित 1955 में निर्मित ओमकार आश्रम का जीर्णोद्वार किया गया और महर्षि ओमकार नंद सरस्वती की मूर्ति की स्थापना प्रणव पूजा के साथ की गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी, पूड़ी और सब्जी का प्रसाद वितरित किया गया। समारोह में रघुनाथ नाथ सहाय पांडेय, चिंतामणि, ओमेंद्र कुमार पांडे, राजीव रतन, अनूप श्रीवास्तव, शशि प्रकाश गुप्ता, लाला शर्मा, कौशलेंद्र पांडे, अंगद शर्मा, राजेश, भगवत शरण राय, प्रणव, निरुपमा सिंह, मेनका पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

महराजगंज में दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 14, 2025 12:47:00
Maharajganj, Uttar Pradesh:

महराजगंज में आयोजित दुग्गी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन लालू यादव ने किया। इस अवसर पर धीरज यादव और प्रमोद यादव भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जंगल कौड़िया ने राधे राधे क्लब को और धर्मपुर ने बलापार को रोमांचक मैच में पराजित किया।

1
Report
Gorakhpur273007blurImage

GORAKHPUR-क्रिकेट प्रतियोगिता में जंगल कौड़िया की टीम ने भेलीनपुर को किया पराजित

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 10, 2025 11:22:12
Maharajganj, Uttar Pradesh:

चरगांवा ब्लॉक के महराजगंज में आयोजित दुग्गी राउंड क्रिकेट प्रतियोगिता में शुक्रवार को लीग मैच में जंगल कौड़िया की टीम ने भेलीनपुर को रोमांचक मैच में पराजित किया।मैच का शुभारंभ योगी सेवक छोटु सिंह व ग्राम प्रधान परमेश्वरपुर धर्मेंद्र पासवान ने फीता काटकर किया।

0
Report