
Gorakhpur - भरोहिया ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय बिस्टौली में वार्षिकोत्सव मनाया गया
भरोहिया ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया साथ ही कक्षा 5 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने स्टाल लगाया और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सत्र 2024–25 की वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को ब्लाक एजूकेशन आफीसर श्रीमती नीलम ने प्रमाण पत्र, पुरस्कार और प्रोत्साहन राशि प्रदान किया।प्रधानाध्यापिका संगीता भास्कर ने उनके माता-पिता को शिक्षा के प्रति जागरूकता, अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान के लिए कन्हावर डाल कर पुरस्कृत करने के साथ ही उन्हें ताज पहना कर मदर क्वीन और फादर किंग का खिताब प्रदान किया।
Gorakhpur: कान्य कुब्ज भोजवाल समिति का होली मिलन एवं वैवाहिक परिचय कार्यक्रम
गोरखपुर के गोविंद पैलेस में कान्य कुब्ज भोजवाल समिति के तत्वावधान में स्वजातीय एकता, सहभोज, वैवाहिक परिचय एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर समिति के सम्मानित कार्यकारिणी सदस्य रविश कुमार भोजवाल, प्रभात कुमार भोजवाल, अशोक कुमार भोजवाल, ओम प्रकाश भोजवाल, श्रवण कुमार भोजवाल, स्वतंत्र कुमार भोजवाल, बालमुकुंद प्रसाद भोजवाल, ई. राम केवल भोजवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Gorakhpur - वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण समारोह हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया
द्रौपदी देवी विन्ध्याचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं शिक्षण-प्रशिक्षण केन्द्र अहिरौली सिहोरवां गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं अलंकरण समारोह हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओम प्रकाश सिंह प्राचार्य दिग्विजयनाथ पीजी कॉलेज ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान ज्ञान और संस्कार प्राप्ति का प्रमुख अधिष्ठान है। युवाओं को अतीत के वैभव वर्तमान की पीड़ा और सुन्दर भविष्य के निर्माण के लिए सचेष्ट होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के प्रोफेसर प्रत्यूष दुबे आचार्य -हिन्दी एवं आधुनिक भारतीय भाषा विज्ञान डीडीयू ने कहा कि शिक्षा हमारे भीतर विवेक पैदा करती है।लक्ष्य के अनुरूप कठिन परिश्रम और अनुशासन आवश्यक है।
Gorakhpur- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर माता एवं महिला दक्षता मंथन बैठक आयोजित
भरोहिया ब्लॉक के सरहरी संकुल के प्राथमिक विद्यालय बिस्टौली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला अभिभावक दक्षता मंथन बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में उपस्तिथ रही जागृति वर्मा जिन्होंने कैंसर जैसी बीमारी को हरा कर 68 साल की उम्र में जूडो कराट में ब्लैक बेल्ट हासिल किया और कथक का प्रभाकर कोर्स कर रही हैं वह महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत रही उन्होंने महिलाओं को सफलता के टिप्स भी दिए।इस अवसर पर बीईओ श्रीमती नीलम ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की भुमिका पर प्रकाश डाला।विद्यालय प्रधानाध्यापिका संगीता भास्कर अपनी सहयोगी शिक्षिका नजमुशहर के साथ उपस्थित महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग कराया।
गोरखपुर में 16 वर्षों से जारी गायत्री महायज्ञ, जनकल्याण के लिए प्रार्थना
गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गोरखपुर द्वारा गणेशपुरम स्थित गायत्री चेतना केंद्र पर प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को पिछले 16 वर्षों से अनवरत गायत्री महायज्ञ किया जा रहा है। इसी क्रम में आज भी महायज्ञ का आयोजन हुआ। युवा सहसमन्वयक राज कौशिक ने गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र की आहुति दिलवाई और जन-जन के सुख, शांति व सुरक्षा के लिए प्रार्थना कराई।
Gorakhpur: गुलरिहा थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक, शांति से त्योहार मनाने की अपील
गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में सरहरी पुलिस चौकी पर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने की। उन्होंने लोगों से शांति और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही चेतावनी दी कि उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में सरहरी चौकी प्रभारी कमलेश प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान अरविंद सिंह, हनुमान निषाद और क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
Gorakhpur - द्रौपदी देवी विन्धयाचल महाविद्यालय में एड्स जागरूकता रैली आयोजित की गई
Gorakhpur: सरहरी में निकली भव्य कलश यात्रा, नवचेतना गायत्री महायज्ञ की तैयारियां शुरू
शांतिकुंज हरिद्वार के संयोजन में सरहरी के रामलीला मैदान पर होने वाले पांच कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ की तैयारियों के तहत शनिवार को एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं और कन्याओं ने पीले वस्त्र पहनकर हिस्सा लिया। उन्होंने अपने सिर पर जलकलश रखकर क्षेत्र का भ्रमण किया। यात्रा के दौरान लोगों ने अपने घरों की छतों से फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। कलश यात्रा लक्ष्मीपुर नगवा होते हुए विभिन्न मार्गों से मछरिहा घाट तक पहुंची, जहां से जल भरकर अंत में सरहरी रामलीला मैदान पहुंची। यहां मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना की गई।
Gorakhpur - टेंट के सामान से भरा पिकअप पलटा,कई घायल
जंगल कौड़िया क्षेत्र के मानीराम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास सामियाना हाउस का सामान लदा पिकप पलट जाने से उस पर बैठे लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में तीन चार लोग बेहोश हो गये थे। सूचना पर पहुंची चिलुआताल पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज थाना क्षेत्र के जंगल कौड़िया चौराहे पर राहुल द्वारा हरीश टेण्ट हाउस के नाम से संचालित किया जाता है।
Gorakhpur - भक्तिमय हुआ क्षेत्र,हर-हर महादेव की गूंज
टिकरिया बालापार क्षेत्र में शिवरात्रि पर शिवालयों पर लोगों ने पहुचकर पूजा-अर्चना किया। क्षेत्र में हर गांव पर शिव मंदिरों पर माताएं बहने एवं श्रद्धालुओं ने पूजन कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Gorakhpur - गुप्तनाथ मंदिर पर उमड़ा आस्था का सैलाब
टिकरिया रोड क्षेत्र स्तिथ सियारामपुर गुप्तनाथ शिवमंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रही. भोर से ही श्रद्धालुओं का परिसर में तांता लग गया. शिव के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. हजारों की संख्या में पहुचे श्रद्धालुओ ने गुप्तनाथ बाबा का पूजन अर्चन किया. आशीर्वाद लिया शिव भक्त गुप्तनाथ शिव लिंग पर जल चढ़ाने के लिए घंटो अपनी पारी का इंतजार करते रहे।
Gorakhpur: त्रिदिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा गुजराती देवी कन्या इंटर कॉलेज और राजेश मेमोरियल कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सरहरी में आयोजित त्रिदिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह के निर्देशन में आयोजित इस शिविर के समापन समारोह में कॉलेज प्रबंधक अजय सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग-गाइडिंग जीवन उपयोगी है और यह समाज में बेहतर जीवनशैली का बोध कराता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का मंच प्रदान करते हैं।
गोरखपुरः गुजराती देवी कालेज में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ
गुजराती देवी कन्या इंटरमीडिएट कालेज और राजेश मेमोरियल कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरहरी में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। उद्घाटन कालेज के प्रधानाचार्य अनिल चौहान ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।उन्होंने स्काउट ध्वजारोहण करते हुए कहा स्काउटिंग गाइडिंग व्यक्तित्व विकास निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Gorakhpur - ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के तीन दिवसीय खेलकूद के समापन समारोह में द्रौपदी देवी विन्ध्याचल स्नातकोत्तर महाविद्यालय अहिरौली सिहोरवां गोरखपुर के प्रबंधक बृजेश यादव ने कहा कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है. छात्र छात्राओं में सद्भाव और प्रतिस्पर्धा का भाव पैदा होता है, जिससे जीवन में प्रगति के मार्ग में सुगमता से पहुंच सकते है. प्राचार्य डॉ कृष्ण मुरारी पाल ने कहा कि हार में ही जीत के बीज अंकुरित होते है, इसलिए जिन्हें पदक नहीं मिला उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. निरन्तर प्रयास करते रहने से सफलता निश्चित रूप से मिलेगी. आज अंतिम दिन माध्यमिक वर्ग (9-11) के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
गोरखपुरः मैरियन फाउंडेशन ने टैग 24 टीचर्स अवार्ड से शिक्षकों को नवाजा
मैरियन फाउंडेशन ने सेंट पॉल स्कूल गोरखपुर के सहयोग से सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों का भारत का पहला प्रिंसिपल कॉन्क्लेव स्कूलों में एसडीजी जागरूकता बढ़ाने के लिए स्कूल लीडर्स काउंसिल की शुरुआत की है। लगातार तीसरे साल TAG24 का आयोजन कर उत्तर प्रदेश के सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों के शिक्षकों को पुरस्कृत किया।
Gorakhpur - गुप्तनाथ सिद्धपीठ के साध्वी का निधन,अंतिम दर्शन के लिए उमड़े लोग
टिकरिया बलापार रोड क्षेत्र के चरगांवा ब्लॉक अंतर्गत सियारामपुर में स्थित गुप्तनाथ बाबा के सिद्धपीठ पर वर्षों से रह रही साध्वी का निधन हो गया, जिसके बाद लोगों ने गाजे - बाजे के साथ उनको विदा किया, इस बात की खबर फैलते ही क्षेत्र के जन - प्रतिनिधियों समेत अनेकों लोग गुप्तनाथ परिसर में जुट गए।
Gorakhpur - सेवानिर्वित सूबेदार का निधन, सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
टिकरिया बलापार रोड क्षेत्र के रघुनाथपुर भगतपुरवा में रहने वाले सेवनिर्वित सूबेदार व पूर्व प्रधान रघुवर प्रसाद का लंबी बीमारी के बाद 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सरहरी बनरहा रोहिन तट पर सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. वह भारत से चीन एवं पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध मे शामिल रहे थे. इस दौरान उन्हें कई बार सम्मानित भी किया गया था।
Gorakhpur - सेंट पॉल में टैग 24 के तहत पूरे यूपी से शिक्षक हुए सम्मानित
मेडिकल कॉलेज रोड के मुगलहा स्तिथ सेंट पॉल स्कूल में टैग 24 के आयोजन के तहत समस्त यूपी से नॉमिनेशन करके बेहतरीन कार्य करने वालो शिक्षकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. प्रबंधक अमरीश चंद्रा ने बताया कि हर वर्ष सेंट पॉल स्कूल मेरियन फाउंडेशन के तत्वाधान में टैग 24 का आयोजन करती है. जिसके तहत शिक्षकों,डॉक्टरों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया जाता है।
Gorakhpur - गंदगी से आमजन हुए परेशान
टिकरिया बालापार रोड क्षेत्र के मुख्य चौराहे महराजगंज,परमेश्वरपुर, बालापार,मिर्चाइन,बैजनाथपुर समेत आदि चौराहों और कस्बों में साफ-सफाई न होने से आमजन को संक्रमित बीमारियों का डर सता रहा है. गंदगी से आमजन परेशान है ,स्थानीय लोगों के कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
Gorakhpur: टिकरिया बालापार रोड पर बढ़ता जाम, आमजन परेशान
टिकरिया बालापार रोड के मुख्य चौराहों पर जाम की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। इससे आम लोगों को परेशानी हो रही है, खासकर स्कूली बसें जाम में फंसने से बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस जाम का मुख्य कारण दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण बताया जा रहा है। वे अपनी दुकानों का सामान सड़क पर रख देते हैं, जिससे रास्ता संकरा हो जाता है और ट्रैफिक जाम लग जाता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है।
गोरखपुरः बिना हेलमेट लगाए बाइक सवार को दिया जा रहा पेट्रोल
टिकरिया बलापार क्षेत्र में पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के दो पहिया वाहनों को पेट्रोल दिया जा रहा है। डीएम ने पंप मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि बिना हेलमेट पहने आये हुए दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल ना दिया जाए।
Gorakhpur - मुख्य सड़क पर गाड़ियां खड़ी होने से बढ़ी लोगों की परेशानी
टिकरिया रोड क्षेत्र के मुख्य सड़क पर चार पहिया वाहन मेन रोड पर ही खड़े रहते है ,जिससे आये दिन जाम की समस्या और एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लापरवाही किसी बड़े घटना को दावत देता दिखाई दे रहा है।
Gorakhpur - पिपराईच विधायक ने पीड़ित परिवार को सौंपा चेक
गोरखपुर में विगत दिनों सहजनवा में दो बालकों की निर्मम हत्या हो गई थी, जिसमें एक पिपराइच विधानसभा के ग्रामसभा परमेश्वरपुर टोला नवापार के राकेश कुमार का पुत्र था, विधायक महेन्द्र पाल सिंह और जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह ने पीड़ित परिवार को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार उत्पीड़न आर्थिक सहायता योजनांतर्गत 4 लाख 12 हजार 500 रुपए धनराशि का चेक दिया, विधायक ने पीड़ित परिवार को कहा कि बेटा तो चला गया, लेकिन सरकार से मिली इस सहायता राशि से परिवार की गरीबी दूर करने में मदद जरूर मिलेगी. हम प्रशासन से बात करके परिवार के लिए आवास और भूमि भी दिलाने का प्रयास करेंगे।
Gorakhpur - शाइन एनजीओ ने वितरित किया कंबल
अड़बड़हवा (बिचला टोला) देवीपुर महराजगंज में शाइन एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के द्वारा 125 जरूरतमंद व वृद्धजनों में श्री संध्या चौधरी जी व शुभम चौधरी जी के सौजन्य से कंबल वितरण गया. एनजीओ के अध्यक्ष शमशाद आलम ने बताया कि 2018 से लगातार हर वर्ष कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर गांव की बुजुर्ग ,विधवा महिलाएँ व जरूरतमंद लोगों में कंबल वितरित किया जाता है।
Gorakhpur - जाली दस्तावेज से दूसरे की जमीन बैनाम करने का आरोपी गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा धोखाधड़ी के अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में व0उ0नि0 कमलेश यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर भादवि से संबंधित अभियुक्त अमरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Gorakhpur - डीपीएस स्कूल में आए क्रिकेटर आशीष नेहरा
गोरखपुर के डीपीएस स्कूल में आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज श्री आशीष नेहरा जी का आगमन हुआ, उन्होंने छात्रों को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने और मानसिक दृढ़ता बनाए रखने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए, अपने संबोधन में नेहरा जी ने छात्रों को अनुशासन, कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के महत्व को समझाया. उन्होंने बताया कि सफलता केवल प्रतिभा से नहीं, बल्कि निरंतर अभ्यास और दृढ़ निश्चय से प्राप्त होती है।