Back
Sanjay Gupta
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - कच्ची शराब बेचने वाली महिला गिरफ्तार

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 02, 2025 14:06:51
Bisunpur, Uttar Pradesh:

चिलुवाताल पुलिस ने कच्ची शराब बेचने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है .चिलुवाताल प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जिसकी पहचान सविता यादव पत्नी सिड्डू सिकतौर के रूप में हुई है. उसे 20 लीटर कच्ची शराब 1 किलो यूरिया एक पॉव नौसादर के साथ गिरफ्तार किया गया है . संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्यवाही की गई है . गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव मय पुलिस टीम शामिल रही ।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

गोरखपुरः नववर्ष पर सरहरी में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 01, 2025 15:25:54
Bisunpur, Uttar Pradesh:

भररोहिया ब्लॉक के सरहरी में नववर्ष के अवसर पर प्रेमचंद्र और राजेश यादव की स्मृति में कुश्ती का आयोजन किया गया जिसमें गोरखपुर मंडल के कई पहलवानों ने जोर अजमाया। सबसे रोचक कुश्ती सरहरी के मोनू के साथ बिहार के सूरज की और महराजगंज के रविन्द्र की चकिया के शिवांशु के साथ रही जिसमें मोनू ने सूरज को रविन्द्र ने शिवांशु को 30 सेकंड में पटखनी देकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। मेहदावल के शिवानंद ने खजनी के शैलेश को सरहरी के नित्यानंद ने चौरीचौरा के सागर को मोहनागे के जसपाल ने चकिया के शिवा को 1 मिनट में पटखनी दिया।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Ambedkar Nagar - कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा की हुई शुरुआत

Sanjay GuptaSanjay GuptaJan 01, 2025 07:55:27
Bisunpur, Uttar Pradesh:

चरगांवा ब्लॉक के सियारामपुर टोला आहिरौली में मंगलवार को विशाल कलश यात्रा के साथ श्री मदभागवत कथा कथा का शुभारंभ हुआ।पूजन स्थल से कलशयात्रा शुरू होकर रामपुर गोपालपुर गायघाट होते हुए रोहिन नदी पर पहुचकर कन्याओ ने कलश में जल भरकर कथा स्थल पर स्थापित किया।यहां विधिवत रूप से कलश स्थापना की गई। यहां एक सप्ताह अयोध्या धाम से आये हुए कथावाचक धरणीधर महाराज कथा का व्याख्यान करेंगे।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

गोरखपुर-राणा दिलीप चंद्र महाविद्यालय में स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

Sanjay GuptaSanjay GuptaDec 30, 2024 19:36:00
Bisunpur, Uttar Pradesh:

राणा दिलीप चन्द्र सिंह किसमती देवी विद्या पीठ महाविद्यालय करमौरा गोरखपुर में सोमवार को पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ ।जिसमे बीएड तृतीय सेमेस्टर की छात्राध्यापिकाओं एवं डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक व जिला पंचायत सदस्य डॉ दिलीप कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

गोरखपुरः चरगावा ब्लाक में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की बैठक हुई संपन्न

Sanjay GuptaSanjay GuptaDec 29, 2024 15:10:50
Bisunpur, Uttar Pradesh:

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक चरगावा ब्लाक के मानबेला में गठबंधन लान पर तहसील सदर के पत्रकार समाज सेवी गठबंधन लान के प्रबन्धक अनिकेत कौशिक के नेतृत्व में हुआ जिसमें गोरखपुर जिले के तहसील सदर के सभी पत्रकारों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया। बेबाक और स्वच्छ पत्रकारिता करने वाले पत्रकार का पूर्वांचल पत्रकार एशोसिएशन पक्षधर है।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

Gorakhpur - वार्षिक खेल महोत्सव हुआ आयोजित

Sanjay GuptaSanjay GuptaDec 28, 2024 12:16:18
Bisunpur, Uttar Pradesh:

राजी एकल नंबर 1 स्थित एंबीशन इंडिया स्कूल में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने कबड्डी, खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद सहित कई तरह के खेलों में एक से बढ़कर एक अपनी कला का प्रदर्शन किया। वार्षिक खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर सूर्यभान मौर्य ने ध्वजारोहण के साथ कर मसाल जलाया। इस दौरान विद्यालय निदेशक अंजली मौर्य और स्कूल काउंसलर शबनम सिद्दीकी, प्रधानाध्यपिका प्रियंका सिंह मौजूद रही। 

0
Report
Maharajganj273303blurImage

Maharajganj - ढोल ताशे के साथ विधुत विभाग के अधिकारियों ने विधुत उपभोक्ताओं को किया जागरूक

Sanjay GuptaSanjay GuptaDec 09, 2024 10:47:44
Maharajganj, Uttar Pradesh:

ढोल ताशे के साथ विधुत विभाग के अधिकारियों ने रैली निकाल किया जागरूक SARAHRI सरहरी विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत महराजगंज चौराहे पर एकमुश्त समाधान योजना के बारे में विस्तृत जानकारी. उपखंड अधिकारी राम इकबाल प्रसाद के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई,विधुत उपभोक्ताओं को रैली में ढोल ताशे बजाकर एवं पैम्फलेट बाटकर विधुत बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

गोरखपुरः एस एस एकेडमी द्वारा आयोजित वार्षिक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ समापन

Sanjay GuptaSanjay GuptaDec 07, 2024 15:16:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

एस एस एकेडमी द्वारा आयोजित वार्षिक खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित भी किया गया।

0
Report
Gorakhpur273007blurImage

गोरखपुरः एसडीएम के निर्देश पर हटा अवैध कब्जा, सालों से खरीदे गए मकान पर था दबंगों का कब्जा

Sanjay GuptaSanjay GuptaDec 07, 2024 10:10:48
Maharajganj, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के मलंग स्थान चौराहे पर रघुनाथपुर के टोला भगवानपुर निवासी जाफर गुप्ता के खरीदे गए मकान को कुछ लोगों ने वर्षों से कब्जा किया हुआ था । पीड़ित द्वारा मामले में मुख्यमंत्री के जनता दरबार से उच्चाधिकारियों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, नायब तहसीलदार जाकिर अली, राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव, लेखपाल सुनील सिंह आदि लोगों की मौजूदगी में मकान से अवैध कब्जा हटवाया गया।

0
Report
Gorakhpur273001blurImage

Gorakhpur: भारतीय भाषा उत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किया गीत-संगीत और कहानी

Sanjay GuptaSanjay GuptaDec 07, 2024 03:40:19
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय बीसटौली भररोहिया में भारतीय भाषा उत्सव के पहले दिन "भाषा और प्रकृति में सामंजस्य" विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रधानाध्यापिका संगीता भास्कर के नेतृत्व में बच्चों ने क्षेत्रीय भाषा में गीत-संगीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में गांव के बुजुर्ग अभिभावक ने बच्चों को कहानी सुनाई। इसके बाद बच्चों को प्रकृति का भ्रमण कराया गया, जिसमें उन्होंने पौधों की पहचान करते हुए प्रश्नों के उत्तर दिए। यह आयोजन बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और मनोरंजक रहा।

1
Report