Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sanjay Gupta
Gorakhpur273007

Gorakhpur - हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों का विद्यालय परिवार ने किया सम्मान

Sanjay GuptaSanjay GuptaApr 26, 2025 15:22:36
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गोरखपुर क्षेत्र के महराजगंज के झझवा पोखरा स्तिथ रेशमा देवी इंटर काॅलेज के विद्यालय प्रबन्धक रामकिशन यादव एवं प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार ने विद्यालय के मेधावियों को शील्ड मेंडल देकर और माला पहनाकर मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। रेशमा देवी इंटर कालेज में हाई स्कूल में रितिक प्रजापति ने 88.16 परसेंट,रिमझिम कनौजिया ने 87.05, कविता यादव 86.66, संदीप निषाद 84.33 और खुशी यादव ने 83.5 परसेंट मार्क्स हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इंटरमीडिएट में अंकुश यादव 81.02 और अनुराधा यादव ने 80 परसेंट मार्क्स हासिल किया है।

0
comment0
Report
Gorakhpur273007

गोरखपुर में तेज रफ्तार कार ने परिवार को कुचला, 2 की मौत

Sanjay GuptaSanjay GuptaApr 26, 2025 06:41:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

गुलरिहा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के मिरचाइन चौराहे से आगे भगवानपुर में रात लगभग नौ बजे एक ही परिवार की सात महिला पुरूष चारपाई पर बैठ कर बात कर रहे थे, तभी मलंग स्थान की ओर से बारात करके लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर लोगों के ऊपर चढ़ गई। इस दौरान कार एक पहिया भी ब्लास्ट हो गया। परिजनों के अनुसार कार की चपेट में आने से जन्नतुन निशा (44) , झीना (16) की मौके पर मौत हो गयी एवं राबिया खातून (23) , मरियम खान (18) , निहाल (5) , जुबैर (17) , सुबराती (16) गंभीर रूप से घायल हो गए । 

0
comment0
Report
Gorakhpur273007

Gorakhpur - कैंडल मार्च निकाल कर आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजलि

Sanjay GuptaSanjay GuptaApr 25, 2025 14:47:35
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील के नेतृत्व में महराजगंज कस्बे में कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम में आतंकी हमले में मृतक हुए पर्यटको को श्रद्धांजलि देकर पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारत जिंदाबाद के नारे लगाए गए. इस दौरान सदर तहसील कोषाध्यक्ष बिन्द्रेश निसाद,तहसील मीडिया प्रभारी राजन पांडे,प्रदेश सचिव संजय गुप्ता समेत क्षेत्रीय संम्मानित जन मौजूद रहे।

0
comment0
Report
Gorakhpur273007

Gorakhpur - पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मुस्लिम कमेटी के युवाओं ने किया प्रदर्शन

Sanjay GuptaSanjay GuptaApr 25, 2025 11:29:19
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को मुस्लिम कमेटी के युवाओं ने शमशाद आलम के नेतृत्व में क्षेत्र के महराजगंज चौराहे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान शमशाद आलम ने कहा हम लोग इस घिनौनी घटना की कड़ी निंद करते है. ऐसे कायराना हमले हमारे देश की एकता और अखंडता को तोड़ नहीं सकते. सरकार जो भी कदम उठाएगी,हम उसका पूरा समर्थन करेंगे. प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारा भी लगाए।

0
comment0
Report
Advertisement
Gorakhpur273007

Gorakhpur - पहलगाम आतंकी हमले में जान गवाने वाले नागरिकों को दी गई श्रद्धांजलि

Sanjay GuptaSanjay GuptaApr 25, 2025 10:07:26
Gorakhpur, Uttar Pradesh:

पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना पर टिकरिया रोड के कोइलैहिया स्तिथ एजुकेशन हट स्कूल परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया है मृतक पर्यटकों  की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यह मौन न केवल शोक का प्रतीक था, बल्कि आतंक के विरुद्ध हमारी एकजुटता और शांति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी संकेत भी था।

0
comment0
Report
Advertisement
Back to top