एरच थाना क्षेत्र के गोती गाँव में एक सनसनीखेज़ घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। गुरुवार को बर्तन बेचने के बहाने गाँव में आई दो संदिग्ध महिलाओं ने कथित तौर पर जादू-टोने का सहारा लेकर एक ग्रामीण परिवार से सोने-चाँदी के कीमती गहने और ज़ेवरात ठग लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित संकेत कुमार पुत्र गोविन्द दास, ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दोनों महिलाएं गाँव में बर्तन बेचने के बहाने आई थीं। मौका पाते ही उन्होंने जादू-टोने के ज़रिए घर की महिलाओं को अपने वश में कर लिया और घर में रखे मंगलसूत्र, झुमकी, चाँदी की तोडियाँ, अंगूठी, कमरपेटी समेत लगभग पाँच लाख रुपये के गहने लेकर चंपत हो गईं।

Jhansi : जादू- टोने से ठगी, दो महिलाओं ने चुराए लाखों के गहने
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोंडा में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने अपने काम का बहिष्कार करते हुए बिजली विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में गोंडा विधानसभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी सूरज सिंह, कटरा के पूर्व विधायक बैजनाथ दुबे और अन्य कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की और प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की।
पिपरिया अनुभाग के खापरखेड़ा स्थित चना खरीदी केंद्र (आस्तिक वेयरहाउस) में सर्वेयर पर किसानों से चना तुलाई के लिए 100 रुपए प्रति कुंटल की दर से 11,000 रुपए मांगने का आरोप लगा है। धनाश्री गांव के किसानों - टीकाराम पटेल, भगवान सिंह पटेल और पवन पटेल ने इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनिशा श्रीवास्तव को मोबाइल पर जानकारी दी। शिकायत मिलते ही एसडीओ राजस्व ने केंद्र प्रभारी भरत निम्बोदा, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी निराली आर्य और नोडल अधिकारी विकास पटेल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अलीगढ़, दिल्ली पुलिस ने सीरियल किलर डॉ. देवेंद्र शर्मा उर्फ डॉक्टर डेथ को राजस्थान के दौसा से गिरफ्तार किया। आरोपी पुजारी बनकर आश्रम में छिपा था और प्रवचन देता था। उस पर 125 अवैध किडनी ट्रांसप्लांट और 100 से अधिक हत्याओं के आरोप हैं। वह टैक्सी चालकों की किडनी निकालकर उन्हें मार देता था और शव मगरमच्छों को खिला देता था। 2023 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर निकला और फिर फरार हो गया था। मूल रूप से अलीगढ़ के छर्रा क्षेत्र के पुरैनी गांव का निवासी है।
जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों सहित इच्छुक सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में आज से 21 दिवसीय समर कैंप की शुरुआत हुई। कैंप के पहले दिन छात्रों में खासा उत्साह और रचनात्मकता देखने को मिली। पहले दिन योग, प्रार्थना, आत्मचिंतन, प्रेरक लेखन और खेल-कूद जैसी कई गतिविधियों का आयोजन हुआ जिनमें करीब 10,000 छात्रों ने हिस्सा लिया। यह समर कैंप छात्रों के सर्वांगीण विकास और गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक रूप से बिताने का एक शानदार माध्यम बन रहा है।
अमरोहा जनपद के गजरौला ब्लॉक के टोकरापट्टी गांव में भीषण गर्मी और धूप में राहगीरों को राहत देने के लिए समाजसेवियों की टीम ने शर्बत वितरित किया। शर्बत पीकर राहगीर खुश नजर आए और समाजसेवियों का आभार जताया। इस सेवा कार्य में वासिद मलिक आफरीदी, मोहम्मद आरिफ, डॉ. वाजिद अली, डॉ. मुस्तकीम, नितिन यादव, मौजम अली, वाहिद अली और शेखर यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।
प्रतापगढ़ जिले में खनिज बजरी के अवैध भंडारण और परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन ने सख्त रूख अपनाते हुए बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया. खनिज अभियंता एन.एल. गमेती ने जानकारी दी कि अम्बेडकर सर्किल के पास स्थित अवैध स्टॉक स्थलों पर छापेमारी की गई, जहां चार ट्रैक्टरों में खनिज बजरी का अवैध परिवहन किया जा रहा था। इन ट्रैक्टरों को मौके पर जब्त कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया।
कुशीनगर जिले में बुधवार सुबह अचानक आई बारिश और तेज हवा के कारण एक आम का पेड़ गिर गया। गिरते पेड़ की चपेट में दो मासूम भाई-बहन आ गए। इस हादसे में 16 वर्षीय कृष्णा कन्नौजिया की मौत हो गई जबकि उसकी 10 वर्षीय बहन ममता घायल हो गई। दोनों कसया तहसील के ग्राम डुमरी चुरामनछपरा के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम कसया आशुतोष मौके पर पहुंचे, पीड़ित परिवार से मिले और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिवार को आर्थिक मदद दिलाने के निर्देश दिए। यह घटना कसया थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरी चुरामनछपरा में हुई।
उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। मोहल्ला कटरा में 23 वर्षीय अंकित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। अंकित छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। उसकी शादी चार महीने पहले थाना गांव स्थित परमरी गांव की युवती से हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। घटना मंगलवार की रात की है। परिजन जब घर के अन्य हिस्सों में सो रहे थे, तब अंकित ने आत्महत्या कर ली ।
वाराणसी के श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कॉलेज, भैरवनाथ में छात्राओं से लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के बारे में प्रश्न पूछे गए। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक जवाब दिए। इसके बाद अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन, कार्य और उनके योगदान पर विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात भी कही। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में ऐतिहासिक महान व्यक्तित्वों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।