Jhansi : जादू- टोने से ठगी, दो महिलाओं ने चुराए लाखों के गहने
एरच थाना क्षेत्र के गोती गाँव में एक सनसनीखेज़ घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। गुरुवार को बर्तन बेचने के बहाने गाँव में आई दो संदिग्ध महिलाओं ने कथित तौर पर जादू-टोने का सहारा लेकर एक ग्रामीण परिवार से सोने-चाँदी के कीमती गहने और ज़ेवरात ठग लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित संकेत कुमार पुत्र गोविन्द दास, ने थाने में तहरीर देकर बताया कि दोनों महिलाएं गाँव में बर्तन बेचने के बहाने आई थीं। मौका पाते ही उन्होंने जादू-टोने के ज़रिए घर की महिलाओं को अपने वश में कर लिया और घर में रखे मंगलसूत्र, झुमकी, चाँदी की तोडियाँ, अंगूठी, कमरपेटी समेत लगभग पाँच लाख रुपये के गहने लेकर चंपत हो गईं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|