Back
Jhansi284003blurImage

Jhansi: झांसी मंडल में आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली का सफल संचालन

Eshan Khan
May 06, 2025 16:37:11
Jhansi, Uttar Pradesh

झांसी मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सुरक्षित और सुगम ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए झाँसी मंडल के स्टेशनों पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली लगाई जा रही है। इसी कड़ी में उदयपुरा-टीकमगढ़ खंड पर LPGCL साइडिंग को जोड़ने के लिए नया 'ईआई स्टेशन (LPGCL केबिन)' तैयार किया गया। इसका निर्माण कार्य पूरा कर 6 मई 2025 को दोपहर 3 बजे इसे सफलतापूर्वक शुरू कर दिया गया। यह EI प्रणाली 32 रूट की क्षमता से लैस है। साथ ही, LPGCL केबिन को उदयपुरा और टीकमगढ़ स्टेशनों से जोड़ने के लिए डेलट्रॉन मेक UFSBI ब्लॉक प्रणाली भी कमीशन की गई है।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|