
Rajgarh - राघौगढ़ के गाडरवारा धाम में हुआ निशुल्क विवाह सम्मेलन
राघौगढ़ के समीप गाडरवारा धाम में निशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया । गाडरवारा धाम के पीठाधीश्वर पंडित दीपक पारीक के सानिध्य में वैदिक विधान केें साथ 108 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।
Guna - "औद्योगिक आपदा प्रबंधन" द्वारा मॉक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्रधिकरण (NDMA) भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आज आपदा प्रबंधन के तहत मॉक एक्सरसाइज का आयोजन को आज राधौगढ एनएफएल में किया गया। जिसमें मध्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भोपाल के प्रशिक्षकों तथा अधिकारियों द्वारा औद्योगिक आपदा के दौरान किये जाने वाले कार्यो का निरीक्षण किया गया। राधौगढ एनएफएल में अमोनिया गैस के रिसाव का सिनेरियो बना कर यह मॉकड्रिल की गई। यह मॉक अभ्यास आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित गया है। इस दौरान तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
Raghogarh: कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने दी छात्रों को बधाई
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकंडरी और हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम जारी किए गए। इस बार गुना जिले का परीक्षा परिणाम 2024 की तुलना में काफी बेहतर रहा। राघौगढ़ के शैलेंद्र धाकड़, जो मनोज धाकड़ के पुत्र हैं, ने 493 अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया। कलेक्टर किशोर कुमार कंनयाल के निर्देशन और जिला शिक्षा अधिकारी सीएस सिसौदिया के मार्गदर्शन में यह सफलता मिली।