Hardoi: सेंट जेवियर्स स्कूल में बैगलेस डे और अक्षय तृतीया के महत्व पर कार्यक्रम
सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रिंसिपल मौसमी चटर्जी ने बच्चों को बैगलेस डे और अक्षय तृतीया के पौराणिक महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आगामी बैगलेस डे और भी ज्यादा उपयोगी होंगे। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए और सुधा चंद्रन के जीवन पर आधारित नाटिका का बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय समन्वयिका स्केलिन डगलस ने दक्षिण भारत के प्रमुख नृत्यों और लोकनृत्यों के बारे में जानकारी दी। प्रिंसिपल मौसमी चटर्जी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यधिक लाभकारी हैं, और स्कूल में भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|