Back
Balram
Sehore466446blurImage

ग्राम सैगोनिया में दहशत का माहौल, वन विभाग कर रहा है सियार की सर्चिंग

BalramBalramSep 12, 2024 09:46:23
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सगौनिया में दहशत का माहौल है, यहां पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। अभी दो रोज पहले ही ग्राम सगौनिया में सियार ने कुछ लोगों को काट लिया था। इसी के चलते ग्राम में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग की टीम भी ग्राम सगौनिया में सर्चिंग कर रही है और सियार को ढूंढ रही है, लेकिन अभी तक वन विभाग को टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। लगातार वन विभाग की टीम मुनादी एवं लोगों को समझाईश दे रही है कि घरों से अकेले बाहर न निकले और लाठी डंडा लेकर निकल।

0
Report
Sehore466446blurImage

सगौनिया में सियार के हमले से दो घायल, CCTV में कैद

BalramBalramSep 10, 2024 09:36:09
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम सगौनिया में सियार ने दो लोगों पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए। घायल श्याम यादव और नर्मदा प्रसाद का इलाज नर्मदापुरम अस्पताल में चल रहा है। घटना ग्राम पंचायत के CCTV कैमरे में कैद हो गई है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के समय श्याम यादव और नर्मदा प्रसाद ग्राम पंचायत के पास बातचीत कर रहे थे तभी अचानक सियार ने उन पर हमला कर दिया। वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर घायलों के परिजनों से मुलाकात की और ग्रामीणों को समझाईश दी।

0
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में भेड़िए के हमले से 6 लोग घायल

BalramBalramSep 09, 2024 11:20:44
Rehti, Madhya Pradesh:

यूपी के रेहटी में आज दिन में भेड़िए (सियार) ने हमला कर 6 लोगों को घायल कर दिया। यह हमला रेहटी नगर के आसपास के खेतों में काम करते समय हुआ। घायल व्यक्तियों को स्वास्थ केंद्र रेहटी में इलाज के लिए लाया गया और गंभीर हालत में कुछ को नर्मदापुरम अस्पताल रेफर किया गया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरीश माहेश्वरी ने अस्पताल जाकर घायलों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की और उनका हाल-चाल भी जाना।

0
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में देलाबाडी घाट पर लकड़ी से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर घायल

BalramBalramSep 07, 2024 06:07:55
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी थाना क्षेत्र के देलाबाडी घाट पर एक लकड़ी से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक देलाबाडी घाट से उतरते समय डिवाइडर दीवार से टकरा गया और पलट गया, जिससे ट्रक में रखी लकड़ी खाई में गिर गई।

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

BalramBalramSep 04, 2024 16:54:23
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी में कांग्रेस पार्टी ने पुराने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया और BJP सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि BJP अपने वादों से मुकर रही है, मूंग की खरीदी के मूल्य को लेकर जो पहले घोषित किया गया था। इसके अलावा, कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं पर भी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे पुलिस की लाठी से डरने वाले नहीं हैं और जनता की लड़ाई लड़ेंगे। प्रदर्शन के दौरान सभी कांग्रेसी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 

1
Report
Sehore466446blurImage

MP के रेहटी में आयशर ट्रक की टक्कर से 5 वर्षीय बच्चे की गई जान वहीं 3 घायल

BalramBalramAug 20, 2024 05:50:02
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी में रक्षाबंधन के दौरान ससुराल जा रहे परिवार की मोटरसाइकिल को आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की जान चली  गई, जबकि पति-पत्नी और 8 वर्षीय बेटा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें एम्स भोपाल रिफर किया गया। तीनों घायलों को फैक्चर हुआ है।

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में रक्षाबंधन के लिए बाजार में राखी की खरीदारी जोरों पर

BalramBalramAug 19, 2024 05:08:19
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी में रक्षाबंधन की तैयारी के तहत बाजारों में राखी की बिक्री बढ़ गई है। विभिन्न रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियाँ, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली, और बड़े भाई-बहनों के लिए सिल्वर और गोल्ड प्लेटेड राखियाँ प्रमुख रूप से बिक रही हैं। थाली सेट्स, मिठाई के पैकेट्स, और कस्टम गिफ्ट आइटम्स भी लोकप्रिय हैं। ग्राहकों की भीड़ और दुकानदारों की खुशी इस त्योहार की रौनक को बढ़ा रही है।

1
Report
Sehore466446blurImage

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राखी बंधवाने पहुंचे बहन के घर

BalramBalramAug 18, 2024 03:07:46
Rehti, Madhya Pradesh:

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रेहटी के दौरे के दौरान जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के बाद वे पूर्व रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष मीना राजेंद्र पटेल के निवास पर पहुंचे और रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन से राखी बंधवाई। यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है जिसमें शिवराज सिंह चौहान अपनी बहन के घर जाकर राखी बंधवाते हैं या उनकी बहन भोपाल आकर राखी बंधवाती हैं।

1
Report
Sehore466446blurImage

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की रेहटी में भव्य अगवानी, 68 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन

BalramBalramAug 18, 2024 02:26:55
Rehti, Madhya Pradesh:

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रेहटी पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी भव्य अगवानी की। थाने के सामने स्वागत की तैयारियों के बाद, युवा मोर्चा ने बाईक और तिरंगा रैली निकाली। रैली के दौरान मंत्री चौहान खुली जीप में थे और स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर मंच सजाए गए थे। मंचों से मंत्री पर फूलों की बारिश की गई। मुख्य कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां 68 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। 

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत टैक्सी यूनियन ने निकाली तिरंगा यात्रा

BalramBalramAug 16, 2024 03:19:09
Rehti, Madhya Pradesh:

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेहटी में हर घर तिरंगा अभियान के तहत टैक्सी यूनियन ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। बिजासन धाम सलकनपुर से शुरू होकर मालीबाया होते हुए रेहटी के नया बस स्टैंड पर समाप्त हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में टैक्सी यूनियन की गाड़ियां शामिल हुईं और सभी टैक्सियों पर तिरंगा बांधकर यात्रा को धूमधाम से मनाया गया।

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में स्वतंत्रता दिवस समारोह

BalramBalramAug 15, 2024 07:35:32
Rehti, Madhya Pradesh:

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेहटी नगर परिषद ने पुराने बस स्टैंड के गांधी चबूतरे पर झंडावंदन किया और तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा और पार्षदों की उपस्थिति में भारत माता और महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। झंडावंदन के बाद राष्ट्रगान गाया गया। समारोह में सभी स्कूलों के बच्चे, नगर के वरिष्ठजन, प्रबुद्धजन, नगर परिषद के सीएमओ और कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। समारोह के अंत में प्रसादी का वितरण भी किया गया।

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में भाजपा की बैठक: तिरंगा यात्रा और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे पर चर्चा

BalramBalramAug 11, 2024 04:42:59
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी में भाजपा सलकनपुर मंडल की बैठक तिरंगा यात्रा, हर घर तिरंगा अभियान और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के 17 अगस्त के दौरे कार्यक्रम को लेकर आयोजित की गई। बैठक में सुभाष पाल को अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, जिलाध्यक्ष रवि मालवीय और अन्य वरिष्ठ नेताओं का भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेम नारायण मीणा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में महिलाओं ने निकाली भव्य कावड़ यात्रा

BalramBalramAug 10, 2024 12:37:56
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी में रुद्र महिला मंडल द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा हनुमान चौक से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए नीमखेड़ी मंदिर पहुंची। वहां भगवान शिव का जल अभिषेक किया गया। इस भव्य यात्रा में बड़ी संख्या में नगर की महिलाएं शामिल हुईं।

1
Report
Bhopal462047blurImage

रेहटी पुलिस ने पकड़ा मोटरसाइकिल चोर गिरोह वहीं 8 बाइक हुई बरामद

BalramBalramAug 09, 2024 16:34:24
Bhopal, Madhya Pradesh:

रेहटी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। तीन आरोपियों - समीम शाह, चन्द्रपाल धुर्वे और रिहान शाह - को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपये कीमत की 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। आरोपियों ने रेहटी के अलावा बुदनी, भोपाल, रायसेन और हरदा जिलों में भी चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह सफलता मिली।

2
Report
Sehore466446blurImage

सेमरी के पास सड़क किनारे दिखा शेर, वीडियो वायरल होने से ग्रामीणों में दहशत

BalramBalramAug 09, 2024 10:21:47
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी तहसील के सेमरी गांव के पास सड़क किनारे एक शेर दिखाई दिया जिसका वीडियो एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। प्रदीप पटेरिया जो मालीबाया के निवासी हैं भोपाल से लौटते समय इस शेर को देखकर वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वीडियो में शेर को सड़क किनारे बैठे देखा जा सकता है जबकि पास से मोटरसाइकिलें गुजर रही हैं।

2
Report