रेहटी पुलिस ने गांजे के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। महिला से रेहटी पुलिस ने 500 ग्राम गांजा जब्त तक किया जिसकी कीमत 12हजार बताई जा रही है।मुखबिर की सूचना पर गंगा बाई की चाय की दुकान पर हमराह बल की मदद से घेराबन्दी कर एक महिला को पकडा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम गंगाबाई पति किशनलाल सोलंकी उम्र 45 साल निवासी इटावा जदीद थाना रेहटी का होना बताया जिसके अधिपत्य में से एक सफेद झोले में 500 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गाँजा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पाया जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 340/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।