Back
Balram
Sehore466446blurImage

रेहटी-बुधनी उपचुनाव: रमाकांत भार्गव की जीत, जनता का आभार जताया

BalramBalramNov 30, 2024 06:49:33
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी-बुधनी उपचुनाव में भाजपा के पंडित रमाकांत भार्गव विजयी हुए। जीत के बाद उन्होंने रेहटी पहुंचकर जनता का आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित विधायक का नगर में भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही वे रेहटी पहुंचे, उन्हें खुली गाड़ी में बिठाकर रोड शो निकाला गया जो पुराने बस स्टैंड तक गया। रास्ते में जगह-जगह जनता ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। अंत में अपने संबोधन में पंडित रमाकांत भार्गव ने रेहटी की जनता का आभार जताया।

0
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी-बुदनी उपचुनाव: कांग्रेस के समर्थन में ग्रामीणों के बीच पहुंचे जीतू पटवारी

BalramBalramOct 28, 2024 06:32:05
Rehti, Madhya Pradesh:

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के समर्थन में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने रेहटी तहसील के एक दर्जन गांवों का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से मुलाकात कर कांग्रेस को जिताने की अपील की। पटवारी ने कई गांवों में नुक्कड़ सभाएं कीं और घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुद्दों के आधार पर बुदनी विधानसभा जीतने का संकल्प लिया है।

0
Report
Sehore466446blurImage

कार्तिकेय सिंह चौहान का गांवों में दौरा, बीजेपी के लिए समर्थन की अपील

BalramBalramOct 27, 2024 12:16:27
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने आज रेहटी तहसील के कई गांवों का दौरा किया। जैसे-जैसे बुधनी विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनाव प्रचार भी तेज हो रहा है। इसी के तहत कार्तिकेय सिंह चौहान ने झोलियापुर सहित आधा दर्जन गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की।

0
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी-बुधनी उपचुनाव की तैयारी के लिए भाजपा मंडल की बैठक आयोजित

BalramBalramOct 22, 2024 12:04:00
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी-बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तैयारी को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी मंडल सलकनपुर की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

0
Report
Sehore466446blurImage

राजकुमार पटेल ने सलकनपुर में पूजा कर शुरू किया चुनाव प्रचार

BalramBalramOct 21, 2024 14:55:48
Rehti, Madhya Pradesh:

बुधनी विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने अपनी चुनावी मुहिम की शुरुआत सलकनपुर स्थित देवीधाम बिजासन से की। पूजा-अर्चना करने के बाद, पटेल ने रेहटी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, खाद की कमी और महंगाई जैसे मुद्दों पर जनता के बीच जाएगी और पूरे दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगी।

0
Report
Sehore466446blurImage

रमाकांत भार्गव ने सलकनपुर देवी धाम में पूजा कर चुनाव प्रचार की शुरुआत की

BalramBalramOct 20, 2024 12:36:06
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी-बुधनी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव ने आज सलकनपुर देवी धाम में मां विजयासन देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान भी मौजूद रहे। रमाकांत भार्गव ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनाव जीतने का विश्वास जताया।

0
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व

BalramBalramOct 13, 2024 04:40:23
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी में असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व नगर रेहटी में बड़े धूमधाम से मनाया गया। भगवान राम का रथ पूजन करने के बाद रथ बस स्टैंड पहुंचा, जहां बजरंग अखाड़ा के कलाकारों ने कला का प्रदर्शन करते हुए राम रथ को कृषि उपज मंडी लेकर पहुंचे। हिंदू उत्सव समिति रेहटी द्वारा बनाए गए मंच पर भगवान श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

0
Report
Sehore466446blurImage

मंत्री विश्वास सारंग एवं दादा गुरु ने किए माता बिजासन के दर्शन

BalramBalramOct 09, 2024 12:49:32
Rehti, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग और दादा गुरु बिजासन धाम सलकनपुर पहुंचे, जहां उन्होंने माता बिजासन के दर्शन कर विधि-विधान से पूजन पाठ किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दादा गुरु के अनुयायी भी मौजूद थे। मंत्री सारंग और दादा गुरु ने काफी देर तक बिजासन धाम में समय बिताया। दादा गुरु नियमित रूप से इस धाम में आते हैं, और आज मंत्री सारंग उनके साथ दर्शन करने पहुंचे।

0
Report
Sehore466446blurImage

नगर रेहटी में भव्य चुनरी यात्रा, बिजासन धाम सलकनपुर पहुंचेगी

BalramBalramOct 09, 2024 01:55:53
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी में नवरात्रि के अवसर पर विशाल चुनरी यात्रा निकाली गई, जो गांधी चौक से शुरू होकर बिजासन धाम सलकनपुर पहुंचेगी। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा शामिल हुए, जो पैदल चुनरी लेकर चल रहे हैं। यात्रा के दौरान गोरिया चुनरी का पूजन पाठ किया जाएगा, जिसके बाद चुनरी माता बिजासन के चरणों में भेंट की जाएगी। यह यात्रा हर वर्ष आयोजित की जाती है, और इस वर्ष भी इसका आयोजन किया गया।

0
Report
Sehore466446blurImage

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने माता विजासन के दर्शन किए, प्रदेश की खुशहाली की कामना

BalramBalramOct 09, 2024 01:54:23
Rehti, Madhya Pradesh:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विजासन धाम सलकनपुर पहुंचकर माता विजासन के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजन अर्चना की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन देवीलोक का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सलकनपुर में शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और भाजपा सरकार द्वारा इन कार्यों को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। स्वागत समारोह हेलीपैड पर जोरदार रहा।

0
Report
Sehore466446blurImage

बिजासन धाम सलकनपुर में श्रद्धालुओं का जाम, भीड़ से हुई परेशानी

BalramBalramOct 06, 2024 13:44:10
Rehti, Madhya Pradesh:

रविवार को प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ बिजासन धाम सलकनपुर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। हेलीपैड से लेकर मंदिर के मुख्य गेट तक वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे श्रद्धालु परेशान हो गए। मंदिर वाहन मार्ग पर भी जाम की समस्या बनी रही, और लगभग एक घंटे तक श्रद्धालुओं को इस कठिनाई का सामना करना पड़ा। रविवार की छुट्टी के कारण भीड़ में इजाफा हुआ था।

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में वन विभाग ने 20 नग सागौन सिल्लियों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की

BalramBalramOct 06, 2024 02:06:02
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी वन विभाग ने बॉया-वीवदा मार्ग पर अवैध सागौन सिल्लियों के परिवहन की सूचना पर कार्रवाई की। विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा कर उसे पकड़ लिया, जिसमें 20 नग सागौन सिल्लियां और 1.104 घनमीटर वन उत्पाद बरामद किया गया। ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा। जब्त सामग्री और वाहन की कुल कीमत 6,62,000 रुपये है, और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग ने माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रखी है।

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी वन विभाग ने आरा मशीनों और फर्नीचर मार्ट की जांच की

BalramBalramOct 05, 2024 05:34:16
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी वन विभाग की टीम ने नगर रेहटी में आरा मशीनों और फर्नीचर मार्ट की जांच की। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर लकड़ी के अवैध परिवहन का वीडियो वायरल होने के बाद की गई। बुधनी SDO सुकृति ओसवाल और परिक्षेत्र अधिकारी रितु तिवारी ने रेहटी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आरा मशीनों और फर्नीचर मार्ट की जांच की। जांच के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध लकड़ी नहीं पाई गई। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनकी टीम लगातार कार्रवाई कर रही है और रात में भी जांच की जा रही है।

1
Report
Sehore466446blurImage

सलकनपुर के सीढ़ी मार्ग से दुकानदार हटाए जाने पर नाराज, चौकी के सामने किया प्रदर्शन

BalramBalramOct 04, 2024 11:16:21
Salkanpur, Madhya Pradesh:

सलकनपुर के रेहटी-देवी धाम पर नवरात्रि के दौरान सीढ़ी मार्ग पर सामान बेचने वाले दुकानदारों की संख्या बढ़ गई थी। ये दुकानदार राजगीरे के लड्डू, सिंदूर, खिलौने आदि बेच रहे थे जिससे दर्शनार्थियों को सीढ़ी मार्ग पर चलने में परेशानी हो रही थी। जैसे-जैसे भीड़ बढ़ रही थी, मार्ग तंग होता जा रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट ने इन दुकानदारों को सीढ़ी मार्ग से हटाने का फैसला किया और उन्हें बाहर कहीं और दुकान लगाने को कहा।

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा

BalramBalramSept 24, 2024 05:19:38
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी- रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी के पास एक ऑक्सीजन सिलेंडर से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, ट्रक रहते की ओर जा रहा था, जब वह सेमरी के पास बीच सड़क पर पलट गया, जिसमें खाली ऑक्सीजन सिलेंडर रखे हुए थे। इस घटना के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को सड़क से हटाने का कार्य किया।

1
Report
Sehore466446blurImage

सलकनपुर में नवरात्रि के लिए श्रद्धालुओं के बेहतर इंतजामों पर चर्चा

BalramBalramSept 24, 2024 05:16:50
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी-शारदीय नवरात्रि पर विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सलकनपुर आगमन होता है। आगामी 3 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि के लिए श्रद्धालुओं के बेहतर इंतजामों के संबंध में कलेक्टर प्रवीण सिंह और एसपी मयंक अवस्थी ने सलकनपुर में बैठक आयोजित की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं इस प्रकार से की जाएं कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और वे सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें।

0
Report
Sehore466446blurImage

एसडीएम पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

BalramBalramSept 23, 2024 04:37:30
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी नगर एवं चकल्दी के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। घटना को लेकर रेहटी नगर एवं ग्राम चकल्दी के लोगों ने रेहटी में एकत्रित होकर पहले नारेबाजी की इसके बाद जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के नाम थाना प्रभारी राजेश कहारे को ज्ञापन सौंपा, जिसमें एसडीएम राधेश्याम बघेल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में एसडीएम राधेश्याम बघेल को निलंबित करने की मांग की गई है। इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी, रेहटी नगर के निवासी सहित चकल्दी रामपुरा के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

0
Report
Sehore466446blurImage

ग्राम सैगोनिया में दहशत का माहौल, वन विभाग कर रहा है सियार की सर्चिंग

BalramBalramSept 12, 2024 09:46:23
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम सगौनिया में दहशत का माहौल है, यहां पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। अभी दो रोज पहले ही ग्राम सगौनिया में सियार ने कुछ लोगों को काट लिया था। इसी के चलते ग्राम में दहशत का माहौल है, वहीं वन विभाग की टीम भी ग्राम सगौनिया में सर्चिंग कर रही है और सियार को ढूंढ रही है, लेकिन अभी तक वन विभाग को टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। लगातार वन विभाग की टीम मुनादी एवं लोगों को समझाईश दे रही है कि घरों से अकेले बाहर न निकले और लाठी डंडा लेकर निकल।

0
Report
Sehore466446blurImage

सगौनिया में सियार के हमले से दो घायल, CCTV में कैद

BalramBalramSept 10, 2024 09:36:09
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी थाना क्षेत्र के ग्राम सगौनिया में सियार ने दो लोगों पर हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए। घायल श्याम यादव और नर्मदा प्रसाद का इलाज नर्मदापुरम अस्पताल में चल रहा है। घटना ग्राम पंचायत के CCTV कैमरे में कैद हो गई है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के समय श्याम यादव और नर्मदा प्रसाद ग्राम पंचायत के पास बातचीत कर रहे थे तभी अचानक सियार ने उन पर हमला कर दिया। वन विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर घायलों के परिजनों से मुलाकात की और ग्रामीणों को समझाईश दी।

0
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में भेड़िए के हमले से 6 लोग घायल

BalramBalramSept 09, 2024 11:20:44
Rehti, Madhya Pradesh:

यूपी के रेहटी में आज दिन में भेड़िए (सियार) ने हमला कर 6 लोगों को घायल कर दिया। यह हमला रेहटी नगर के आसपास के खेतों में काम करते समय हुआ। घायल व्यक्तियों को स्वास्थ केंद्र रेहटी में इलाज के लिए लाया गया और गंभीर हालत में कुछ को नर्मदापुरम अस्पताल रेफर किया गया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर हरीश माहेश्वरी ने अस्पताल जाकर घायलों को तत्काल सहायता राशि प्रदान की और उनका हाल-चाल भी जाना।

0
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में देलाबाडी घाट पर लकड़ी से भरा ट्रक पलटा, ड्राइवर घायल

BalramBalramSept 07, 2024 06:07:55
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी थाना क्षेत्र के देलाबाडी घाट पर एक लकड़ी से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक ड्राइवर को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, ट्रक देलाबाडी घाट से उतरते समय डिवाइडर दीवार से टकरा गया और पलट गया, जिससे ट्रक में रखी लकड़ी खाई में गिर गई।

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

BalramBalramSept 04, 2024 16:54:23
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी में कांग्रेस पार्टी ने पुराने बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया और BJP सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि BJP अपने वादों से मुकर रही है, मूंग की खरीदी के मूल्य को लेकर जो पहले घोषित किया गया था। इसके अलावा, कांग्रेस ने महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार और बलात्कार की घटनाओं पर भी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वे पुलिस की लाठी से डरने वाले नहीं हैं और जनता की लड़ाई लड़ेंगे। प्रदर्शन के दौरान सभी कांग्रेसी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 

1
Report
Sehore466446blurImage

MP के रेहटी में आयशर ट्रक की टक्कर से 5 वर्षीय बच्चे की गई जान वहीं 3 घायल

BalramBalramAug 20, 2024 05:50:02
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी में रक्षाबंधन के दौरान ससुराल जा रहे परिवार की मोटरसाइकिल को आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की जान चली  गई, जबकि पति-पत्नी और 8 वर्षीय बेटा घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को रेहटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें एम्स भोपाल रिफर किया गया। तीनों घायलों को फैक्चर हुआ है।

1
Report
Sehore466446blurImage

रेहटी में रक्षाबंधन के लिए बाजार में राखी की खरीदारी जोरों पर

BalramBalramAug 19, 2024 05:08:19
Rehti, Madhya Pradesh:

रेहटी में रक्षाबंधन की तैयारी के तहत बाजारों में राखी की बिक्री बढ़ गई है। विभिन्न रंग-बिरंगी और आकर्षक राखियाँ, बच्चों के लिए कार्टून कैरेक्टर वाली, और बड़े भाई-बहनों के लिए सिल्वर और गोल्ड प्लेटेड राखियाँ प्रमुख रूप से बिक रही हैं। थाली सेट्स, मिठाई के पैकेट्स, और कस्टम गिफ्ट आइटम्स भी लोकप्रिय हैं। ग्राहकों की भीड़ और दुकानदारों की खुशी इस त्योहार की रौनक को बढ़ा रही है।

1
Report
Sehore466446blurImage

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान राखी बंधवाने पहुंचे बहन के घर

BalramBalramAug 18, 2024 03:07:46
Rehti, Madhya Pradesh:

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रेहटी के दौरे के दौरान जन संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के बाद वे पूर्व रेहटी नगर परिषद अध्यक्ष मीना राजेंद्र पटेल के निवास पर पहुंचे और रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी बहन से राखी बंधवाई। यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है जिसमें शिवराज सिंह चौहान अपनी बहन के घर जाकर राखी बंधवाते हैं या उनकी बहन भोपाल आकर राखी बंधवाती हैं।

1
Report
Sehore466446blurImage

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की रेहटी में भव्य अगवानी, 68 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन

BalramBalramAug 18, 2024 02:26:55
Rehti, Madhya Pradesh:

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान रेहटी पहुंचे, जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी भव्य अगवानी की। थाने के सामने स्वागत की तैयारियों के बाद, युवा मोर्चा ने बाईक और तिरंगा रैली निकाली। रैली के दौरान मंत्री चौहान खुली जीप में थे और स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर मंच सजाए गए थे। मंचों से मंत्री पर फूलों की बारिश की गई। मुख्य कार्यक्रम कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां 68 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। 

1
Report