
हरदोई-यात्रीगण कृपया ध्यान दें, कोहरे ने बढ़ाई ट्रेनों की लेट लतीफ़ी
कोहरे ने ट्रेनों के पहिये थाम दिए है।शनिवार को हरदोई पहुचनें वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुँची। लेट पहुचने वाली ट्रेनों में लखनऊ मेल, नौचंदी एक्सप्रेस,ग़रीब रथ समेत अन्य ट्रेनें शामिल है।ट्रेनों के घंटों लेट होने से यात्रियों को असुविधा उठानी पड़ी।
Hardoi - यात्रियों ने प्रयाग जाने वाली ट्रेनों को लेकर की बड़ी मांग
हरदोई के रेल यात्रियों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि हरदोई से होकर प्रयागराज संगम जाने वाली ट्रेनों का हरदोई में ठहराव को समय बढ़ाया जाए। हरदोई में अब तक प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के ठहराव 2 मिनट का है ऐसे में ट्रेनों में चढ़ने उतरने में यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों की मांग है कि रेल प्रशासन हरदोई में प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के ठहराव समय को बढ़ाकर 5 से 10 मिनट कर दें , जिससे कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाया जा सके।
Hardoi - अमृत योजना में लीकेज बन रहा मुसीबत, शाम को मिनी तालाब बन जाता मोहल्ला
नगर वासियों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए जल निगम द्वारा शहर के सभी मोहल्ले में अमृत योजना के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाई थी।जल निगम द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन शुरू से ही मोहल्ले वासियों के लिए मुसीबत बनती आ रही है। शहर के वार्ड संख्या 23 नगर विकास बैंक के पीछे अमृत योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइपलाइन बिछने के बाद से ही लोगों के लिए मुसीबत बन गई है
Hardoi: पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी में बदलाव के निर्देश दिए, लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने अपने पत्र में सभी थाना कर्मचारियों की ड्यूटी में बदलाव के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि हर हालत में कर्मचारियों की ड्यूटी हमराही सहित बदलकर लगाई जाए। जिन कर्मचारियों का स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या हो या जिनकी शादी या घर पर कोई कार्यक्रम हो, उन्हें गैर जनपद ड्यूटी पर नहीं लगाया जाए। पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई शिकायत मिलने पर संबंधित ड्यूटी मुंशी और थाना प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए यह निर्देश जारी किए हैं।
Hardoi - जम्मूतवी जाने वाले 6 ट्रेनें हुई निरस्त, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर प्रस्तावित पुनर्विकास कार्य कराने को लेकर 15 जनवरी से 6 मार्च तक ट्रेनों को निरस्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। हरदोई से होकर जाने वाली 12469 कानपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस 5,7,12, 14, 19, 21,26, 28 फरवरी व 5, 7 मार्च को निरस्त रहेगी, 12470 कानपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस 4,6, 11 ,13, 18, 20,25, 27 फरवरी, 4 व 6 मार्च को निरस्त रहेगी। 13151 सियालदह एक्सप्रेस 1 मार्च से लेकर 4 मार्च तक निरस्त रहेगी डाउन में 13152 सियालदह एक्सप्रेस 3 मार्च से 6 मार्च तक निरस्त रहेगी,15651 लोहित एक्सप्रेस 3 मार्च को निरस्त रहेगी, डाउन में 15652 लोहित एक्सप्रेस 5 मार्च को निरस्त रहेगी।