कोहरे ने ट्रेनों के पहिये थाम दिए है।शनिवार को हरदोई पहुचनें वाली अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से हरदोई स्टेशन पर पहुँची। लेट पहुचने वाली ट्रेनों में लखनऊ मेल, नौचंदी एक्सप्रेस,ग़रीब रथ समेत अन्य ट्रेनें शामिल है।ट्रेनों के घंटों लेट होने से यात्रियों को असुविधा उठानी पड़ी।