
UP News: बाराबंकी में निजी वाहनों के व्यवसायिक इस्तेमाल पर परिवहन विभाग की कार्रवाई
बाराबंकी में रविवार दोपहर 2 बजे परिवहन विभाग ने टैक्स चोरी और निजी वाहनों के व्यवसायिक इस्तेमाल के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। ARTO अंकिता शुक्ला और यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की संयुक्त टीम ने लखनऊ-बाराबंकी हाईवे पर चेकिंग के दौरान चार निजी वाहनों ARTO का कमर्शियल उपयोग पकड़ा। इन वाहनों को थाना मोहम्मदपुर चौकी पर सीज कर दिया गया। साथ ही अन्य नियम उल्लंघन के मामलों में 4 चालान भी किए गए। विभाग की यह कार्रवाई टैक्स चोरी रोकने के लिए की गई थी।
शादी समारोह में शराब पीकर बवाल, चाकू से घायल किया युवक को
बाराबंकी में शादी से लौटते समय युवक की दर्दनाक मौत
बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियाबाद मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी प्लांट के निकट रविवार करीब 4 बजे सराय रज्जन गांव निवासी रवि शंकर पुत्र सुरीश यादव जो प्रतापगढ़ में दूध डेयरी पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। आज रविवार को अपने चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी अज्ञात पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और मामले की विधिक कार्यवाही में जुटी।
Barabanki - तेज आंधी तूफान में पेड़ गिरने से टेंपो हुआ क्षतिग्रस्त
बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सफदरगंज चौराहा के निकट स्थित मुख्य मार्ग पर रविवार करीब 4 बजे आई तेज आंधी तूफान के कारण अचानक एक पेड़ टैम्पो पर गिर गया। पेड़ के पास में खड़ा टेंपो चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पेड़ के गिरने से काफी देर तक मार्ग भी बाधित रहा।
Barabanki - शादी की सालगिरह पर युवक की नदी में डूबने से मौत
लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासी राममिलन पुत्र ईश्वरदीन रावत अपनी ससुराल अमेठी क्षेत्र के औलादली का पुरवा आए हुए थे और अपनी शादी का साल गिरह के मौके पर हैदरगढ़ के औसानेश्वर मन्दिर पहुंचे। जहां पर शुक्रवार करीब 2 बजे वह गोमती नदी में नहाने के दौरान डूब गया। नदी में डूब जाने की सूचना से परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और पुलिस भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद राम मिलन को नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी।
Barabanki - निर्मम हत्या का प्रयास, बेटे को रेलवे पटरी पर फेंका गया
लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुकनापुर गांव निवासी इसरार अहमद पुत्र दीन मोहम्मद ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने आज शुक्रवार करीब 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बीते 5 मई की रात्रि करीब 2 बजे उनका पुत्र फरमान अहमद पूरे गौ मजरे दूंदीपुर में आर्केस्ट्रा देखकर वापस आ रहे थे। तभी विपक्षीजन उसके पुत्र को रस्सी से हाथ पैर बांध दिया और काफी मारा पीटा तथा बांका से घुटनों के नीचे का पैर काट दिया तथा उसके निर्मम हत्या करने की नीयत से उसे रेलवे पटरी के बीच फेंक दिया। जिसकी सूचना ट्रेन के आने पर ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन रोककर अपने अधिकारियों को दी तथा अधिकारी गण द्वारा इसकी सूचना थाने में दी गई।
Barabanki - पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा, सम्मानित हुए साहसी जवान
Barabanki - पिकअप और डंपर में टक्कर, हाईवे पर लगा लंबा जाम
Barabanki - पुलिस परेड में एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने दी फिटनेस की जानकारी
एसपी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार करीब 9 बजे परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ कराई गयी व पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु ड्रिल कराई गयी। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को मानकों के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व रिस्पांस टाइम को और बेहतर करने एवं आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
Barabanki - साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए छात्रों को पुलिस ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स
कुरौली स्थित विद्यालय में पुलिस ने लगभग 250 छात्र व छात्राओं को साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपायों के सम्बन्ध में बुधवार करीब 2 बजे विस्तृत जानकारी दी। जिसमें साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने,बैंक द्वारा कभी भी के.वाई.सी. अपडेट कराने के लिए किसी से मोबाइल फोन से व्यक्तिगत जानकारी/ओटीपी/सीवीसी/पिन नम्बर नहीं मांगा जाता है. यदि कभी भी ऐसी कोई कॉल आए तो व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने,किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने से कोई भी ऐप डाउनलोड न करने सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।
Barabanki - सिद्धौर में धरना: युवती की मौत पर किसान यूनियन का बड़ा विरोध
Barabanki - नगर में मानसून से पहले जलभराव की समस्या का समाधान
मानसून की दस्तक से पहले नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या न होने पाए इसके दृष्टिगत बुधवार करीब 2 बजे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शहर के विभिन्न जलभराव हेतु संवेदनशील स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जगनेहटा के समीप जमुरिया नाले और रेठ नदी के संगम स्थल पर पी0डब्लू0डी0 निर्माण खंड-03 द्वारा बनाए जा रहे नए पुल, शहर के प्रमुख स्थलों यथा जयहिंद इंटर कॉलेज, पटेल तिराहा और घोसियाना क्षेत्र के समीप नाले का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन सेतुओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है और जल निकासी के प्रमुख मार्गों की जानकारी ली ।
Barabanki: सिद्धौर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीबीपुर में जय अंबे मेडिकल स्टोर द्वारा हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव और आसपास के क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ लोगों ने दवाइयों का लाभ लिया। कुछ मरीजों को उनकी जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा गया क्योंकि बिना जांच के कोई दवाई नहीं दी गई। डॉक्टर ने गर्मी के मौसम में हीट वेव से बचने के लिए भी सलाह दी जैसे कि घर से बाहर निकलते वक्त सिर को गमछे से ढकने और छांव में रहने की सलाह दी।