Back
Sandeep Kumar Tiwari
Barabanki225414blurImage

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: तिलक थापा घायल!

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 06, 2025 14:05:18
Zaidpur, Uttar Pradesh:
स्वाट व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु गश्त/चेकिंग की जा रही थी तभी मैनुअल इंटेलीजेंस द्वारा रेंदुआ पल्हरी मोड़ के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश तिलक थापा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तथा मो0 साजिद अंसारी, मो0 खुर्शीद को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मंगलवार करीब 2:30 बजे अपर पुलिस अधीक्षक के विकास चंद्र त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दिया है।
1
Report