Back
Sandeep Kumar Tiwari
Barabanki225001

UP News: बाराबंकी में निजी वाहनों के व्यवसायिक इस्तेमाल पर परिवहन विभाग की कार्रवाई

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariJun 01, 2025 16:18:03
Barabanki, Uttar Pradesh:

बाराबंकी में रविवार दोपहर 2 बजे परिवहन विभाग ने टैक्स चोरी और निजी वाहनों के व्यवसायिक इस्तेमाल के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया। ARTO अंकिता शुक्ला और यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी की संयुक्त टीम ने लखनऊ-बाराबंकी हाईवे पर चेकिंग के दौरान चार निजी वाहनों ARTO का कमर्शियल उपयोग पकड़ा। इन वाहनों को थाना मोहम्मदपुर चौकी पर सीज कर दिया गया। साथ ही अन्य नियम उल्लंघन के मामलों में 4 चालान भी किए गए। विभाग की यह कार्रवाई टैक्स चोरी रोकने के लिए की गई थी।

0
Report
Barabanki225001

शादी समारोह में शराब पीकर बवाल, चाकू से घायल किया युवक को

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 13, 2025 10:44:22
Barabanki, Uttar Pradesh:
लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद गांव में बीते दिन सोमवार की रात्रि करीब 10:30 बजे शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोनी कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम पतुरिया खेड़ा मजरे खैरा कनकू गांव निवासी महेश कुमार पुत्र बद्री ने थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी पुत्री के शादी समारोह के दौरान एक युवक सहित उसके दो मित्र द्वारा शराब पीकर बवाल किया गया तथा चाकू धारदार हथियार से वार किया गया जिसमें उसका पुत्र बुरी तरह से चोटिल हो गया जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है तथा वह भी चोटिल हुए हैं। वहीं उन्होंने उक्त मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग उठाई है
0
Report
Barabanki225001

Sensitive Content

This video contains sensitive content which some people may find offensive or disturbing


See Video

बाराबंकी में शादी से लौटते समय युवक की दर्दनाक मौत

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 11, 2025 14:55:37
Barabanki, Uttar Pradesh:

बाराबंकी जिले के सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियाबाद मार्ग स्थित पीडब्ल्यूडी प्लांट के निकट रविवार करीब 4 बजे सराय रज्जन गांव निवासी रवि शंकर पुत्र सुरीश यादव जो प्रतापगढ़ में दूध डेयरी पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। आज रविवार को अपने चचेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। तभी अज्ञात पिकप ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। और मामले की विधिक कार्यवाही में जुटी।

0
Report
Barabanki225414

Barabanki - तेज आंधी तूफान में पेड़ गिरने से टेंपो हुआ क्षतिग्रस्त

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 11, 2025 13:26:30
Zaidpur, Uttar Pradesh:

बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सफदरगंज चौराहा के निकट स्थित मुख्य मार्ग पर रविवार करीब 4 बजे आई तेज आंधी तूफान के कारण अचानक एक पेड़ टैम्पो पर गिर गया। पेड़ के पास में खड़ा टेंपो चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पेड़ के गिरने से काफी देर तक मार्ग भी बाधित रहा।

0
Report
Advertisement
Barabanki225001

Barabanki - शादी की सालगिरह पर युवक की नदी में डूबने से मौत

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 09, 2025 17:16:49
Barabanki, Uttar Pradesh:

लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासी राममिलन पुत्र ईश्वरदीन रावत अपनी ससुराल अमेठी क्षेत्र के औलादली का पुरवा आए हुए थे और अपनी शादी का साल गिरह के मौके पर हैदरगढ़ के औसानेश्वर मन्दिर पहुंचे। जहां पर शुक्रवार करीब 2 बजे वह गोमती नदी में नहाने के दौरान डूब गया। नदी में डूब जाने की सूचना से परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। मौके पर आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और पुलिस भी पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद राम मिलन को नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी।

0
Report
Barabanki225412

Barabanki - निर्मम हत्या का प्रयास, बेटे को रेलवे पटरी पर फेंका गया

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 09, 2025 17:09:08
Yakut Ganj, Uttar Pradesh:

लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुकनापुर गांव निवासी इसरार अहमद पुत्र दीन मोहम्मद ने पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने आज शुक्रवार करीब 4 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बीते 5 मई की रात्रि करीब 2 बजे उनका पुत्र फरमान अहमद पूरे गौ मजरे दूंदीपुर में आर्केस्ट्रा देखकर वापस आ रहे थे। तभी विपक्षीजन उसके पुत्र को रस्सी से हाथ पैर बांध दिया और काफी मारा पीटा तथा बांका से घुटनों के नीचे का पैर काट दिया तथा उसके निर्मम हत्या करने की नीयत से उसे रेलवे पटरी के बीच फेंक दिया। जिसकी सूचना ट्रेन के आने पर ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन रोककर अपने अधिकारियों को दी तथा अधिकारी गण द्वारा इसकी सूचना थाने में दी गई।

0
Report
Barabanki225001

Barabanki - पुलिस ने बाइक चोरों को पकड़ा, सम्मानित हुए साहसी जवान

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 09, 2025 17:06:24
Barabanki, Uttar Pradesh:
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु पी0आर0वी 1718 पर नियुक्त आरक्षी रामलाल, हो0गा0 चालक करुणेश तिवारी एवं थाना घुंघटेर में नियुक्त आवेदीन व थाना कोठी में नियुक्त म0का0 कल्पना सिंह, म0का0 स्वाती मिश्रा की प्रशंसा करते हुए शुक्रवार करीब 2 बजे प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं कर्मचारीगण के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बताते चले कि डायल-112 पर कॉलर द्वारा अपनी मोटरसाइकिल चोरी हो जाने सम्बन्धी सूचना दी गई, जिस पर डायल 112 की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बाइक की बरामदगी सुनिश्चित की गयी। थाना घुंघटेर में नियुक्त आवेदीन व थाना कोठी में नियुक्त म0का0 कल्पना सिंह व स्वाती मिश्रा द्वारा आईजीआरएस के गुणवत्तापरक निस्तारण किया गया।l
0
Report
Barabanki225001

Barabanki - पिकअप और डंपर में टक्कर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 09, 2025 07:27:42
Barabanki, Uttar Pradesh:
बाराबंकी के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती गुरुवार की रात्रि करीब 11:30 बजे पिकअप और डंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मलिहाबाद से आ रहे पिकअप नेपाल की ओर जा रही थी। तभी हैदरगढ़ बाराबंकी ओवरब्रिज के पास लखनऊ की ओर से डंपर अचानक अनियंत्रित होकर पिकअप में जा टकराई। इस हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाया गया।
0
Report
Barabanki225001

Barabanki - पुलिस परेड में एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने दी फिटनेस की जानकारी

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 09, 2025 06:57:46
Barabanki, Uttar Pradesh:

एसपी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित परेड ग्राउण्ड में शुक्रवार करीब 9 बजे परेड की सलामी ली गई। तत्पश्चात परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रुप से फिट रहने हेतु दौड़ कराई गयी व पुलिसकर्मियों का टर्न आउट चेक करते हुए अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने हेतु ड्रिल कराई गयी। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को मानकों के अनुसार समस्त आवश्यक उपकरणों को अपने पास रखने व रिस्पांस टाइम को और बेहतर करने एवं आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

0
Report
Barabanki225001

Barabanki - साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए छात्रों को पुलिस ने दिए महत्वपूर्ण टिप्स

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 07, 2025 17:25:22
Barabanki, Uttar Pradesh:

कुरौली स्थित विद्यालय में पुलिस ने लगभग 250 छात्र व छात्राओं को साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपायों के सम्बन्ध में बुधवार करीब 2 बजे विस्तृत जानकारी दी। जिसमें साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करने,बैंक द्वारा कभी भी के.वाई.सी. अपडेट कराने के लिए किसी से मोबाइल फोन से व्यक्तिगत जानकारी/ओटीपी/सीवीसी/पिन नम्बर नहीं मांगा जाता है. यदि कभी भी ऐसी कोई कॉल आए तो व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने,किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने से कोई भी ऐप डाउनलोड न करने सहित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई।

0
Report
Barabanki225416

Barabanki - सिद्धौर में धरना: युवती की मौत पर किसान यूनियन का बड़ा विरोध

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 07, 2025 17:14:12
Alam Pur, Uttar Pradesh:
सिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वर्मा के नेतृत्व में बुधवार करीब 4:00 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की अपर जिला स्वास्थ्य अधिकारी को विज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें बीते 1 मई को प्राइवेट व्यक्ति द्वारा उक्त हॉस्पिटल में किए गए इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई थी। उन्होंने बताया कि उक्त ज्ञापन में ट्रेनी फार्मासिस्ट की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सीएचसी में लोगों का इलाज कर अवैध वसूली सहित ट्रेनिंग कब से कब तक हुई सहित विभिन्न प्रकार की मांग पत्र सौंपा गया है।
0
Report
Barabanki225001

Barabanki - नगर में मानसून से पहले जलभराव की समस्या का समाधान

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 07, 2025 17:10:51
Barabanki, Uttar Pradesh:

मानसून की दस्तक से पहले नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या न होने पाए इसके दृष्टिगत बुधवार करीब 2 बजे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने शहर के विभिन्न जलभराव हेतु संवेदनशील स्थलों का भौतिक निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जगनेहटा के समीप जमुरिया नाले और रेठ नदी के संगम स्थल पर पी0डब्लू0डी0 निर्माण खंड-03 द्वारा बनाए जा रहे नए पुल, शहर के प्रमुख स्थलों यथा जयहिंद इंटर कॉलेज, पटेल तिराहा और घोसियाना क्षेत्र के समीप नाले का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन सेतुओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है और जल निकासी के प्रमुख मार्गों की जानकारी ली ।

0
Report
Barabanki225412

Barabanki: सिद्धौर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 06, 2025 18:09:53
Yakut Ganj, Uttar Pradesh:

विकासखंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीबीपुर में जय अंबे मेडिकल स्टोर द्वारा हिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में गांव और आसपास के क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ लोगों ने दवाइयों का लाभ लिया। कुछ मरीजों को उनकी जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करने को कहा गया क्योंकि बिना जांच के कोई दवाई नहीं दी गई। डॉक्टर ने गर्मी के मौसम में हीट वेव से बचने के लिए भी सलाह दी जैसे कि घर से बाहर निकलते वक्त सिर को गमछे से ढकने और छांव में रहने की सलाह दी।

0
Report
Barabanki225414

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: तिलक थापा घायल!

Sandeep Kumar TiwariSandeep Kumar TiwariMay 06, 2025 14:05:18
Zaidpur, Uttar Pradesh:
स्वाट व थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट/चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु गश्त/चेकिंग की जा रही थी तभी मैनुअल इंटेलीजेंस द्वारा रेंदुआ पल्हरी मोड़ के पास पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश तिलक थापा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। तथा मो0 साजिद अंसारी, मो0 खुर्शीद को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में मंगलवार करीब 2:30 बजे अपर पुलिस अधीक्षक के विकास चंद्र त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता करते हुए जानकारी दिया है।
1
Report