Back
झांसी में रक्तदान महादान दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित
Jhansi, Uttar Pradesh
झांसी में रक्तदान महादान दिवस में बीजेपी के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे इलाहाबाद-झांसी खंड के शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी, प्रभात होटल सिविल लाइन में सम्मिलित हुए।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DMC, Chandigarh:
पंचकूला ब्रेकिंग (पिंजौर गॉर्डन)
रविवार को तीन दिवसीय 32 वें मैंगों मेले का हुआ समापन
मेले के शुभारंभ और समापन पर पयर्टन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने समा बांधा
डॉ अरविंद शर्मा मैंगों मेले के उद्धघाटन समारोह में हरियाणवीं रागनी के बोल पर थिरकते नज़र आए
मैंगो मेले के समापन कार्यक्रम में भी पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा बालीवुड गायक विपुल मेहता के साथ 'मैं जट यमला-पगला दीवाना' पर गुनगुनाते दिखे
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
श्रावण मास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के दर्शन एवं सुविधाओं के लिए बने पांच द्वार
श्रावण मास भगवान शिव की भक्ति के लिए इस वर्ष लाखों श्रद्धालु दर्शन करने काशी विश्वनाथ धाम आयेंगे.
काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने बेहतर व्यवस्थाएं करने का दावा किया है.
1. प्रवेश के लिए पांच मार्ग चिन्हित.
श्री काशी विश्वनाथ धाम में प्रमुख प्रवेश द्वार हैं:
(1) गेट नं. 04
(2) नंदू फेरिया प्रवेश मार्ग
(3) सिल्को प्रवेश मार्ग
(4) ढुंढिराज प्रवेश मार्ग
(5) सरस्वती फाटक प्रवेश मार्ग
धाम में इन समस्त द्वारों से दर्शनार्थियों हेतु प्रवेश मार्ग निहित रहता है, किंतु गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ललिता घाट से श्रद्धालुओं का प्रवेश अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है.
2. श्रावण मास में संपादित होने वाली आरतियों के सम्बन्ध में
इस वर्ष श्रावण मास में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिनमें प्रत्येक सोमवार को बाबा विश्वनाथ का विभिन्न श्रृंगार किया जाएगा:
14-07-2025 (प्रथम सोमवार): चल प्रतिमा श्रृंगार
21-07-2025 (द्वितीय सोमवार): गौरी-शंकर (शंकर-पार्वती) श्रृंगार
28-07-2025 (तृतीय सोमवार): अर्धनारीश्वर श्रृंगार
04-08-2025 (चतुर्थ सोमवार): रुद्राक्ष श्रृंगार
अंत में 09-08-2025 (पूर्णिमा) के अवसर पर झूला श्रृंगार संपादित किया जाएगा।
3. दर्शन व्यवस्था
समस्त दर्शनार्थियों को अवगत कराया जाता है कि संपूर्ण श्रावण मास में विशेष मांग (प्रोटोकॉल) के दर्शन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। इस हेतु किसी भी प्रकार की विशेष दर्शन हेतु अपील स्वीकार्य नहीं होगी। कृपया किसी भी प्रकार के प्रलोभन अथवा बहकावे में न आएं। विशिष्ट जनों से अनुरोध है कि कोई प्रोटोकॉल अनुरोध न भेजें। ऐसे किसी भी अनुरोध को स्वीकार करना संभव नहीं होगा।
श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि दर्शन हेतु कतार का ही प्रयोग करें। किसी भी प्रकार के दलालों के झांसे में न आएं। विगत वर्ष की अधिकतम भीड़ को देखते हुए मंदिर न्यास श्रद्धालुओं से अपील करता है कि दर्शन अवधि लंबी होने के कारण सभी श्रद्धालु खाली पेट कतार में न लगें, अन्यथा स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।
यदि कोई व्यक्ति विशेष दर्शन के नाम पर धन मांगता है अथवा अपनी दुकान से प्रसाद लेने पर दर्शन में सहायता का दावा करता है, तो वह आपको ठगने का प्रयास कर रहा है। कृपया तत्काल निकटतम पुलिस या मंदिर कर्मी को सूचित करें।
4. निषिद्ध वस्तुएं
श्रावण मास में श्री काशी विश्वनाथ धाम में बैग, मोबाइल, पेन, धातु की वस्तुएं इत्यादि के साथ प्रवेश संभव नहीं होगा। कृपया श्रद्धालुजन यह वस्तुएं अपने घर, होटल, धर्मशाला या अन्य ठहरने के स्थान पर छोड़कर ही आएं। अत्यधिक भीड़ के कारण धाम में स्थापित निःशुल्क बैगेज काउंटर संचालित नहीं होंगे।
5. चिकित्सकीय सुविधा
धाम में दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुल पाँच स्थानों पर चिकित्सकीय टीम की तैनाती की जाएगी। हेल्थ डेस्क पर तीन पाली में डॉक्टरों की ड्यूटी लगेगी। मंदिर न्यास द्वारा प्रत्येक पाली में दो डॉक्टरों की टीम उपलब्ध रहेगी। साथ ही मंदिर की दो एंबुलेंस कार्यरत रहेंगी, जिनमें से एक एंबुलेंस में ALS (Advanced Life Support) की सुविधा उपलब्ध होगी, जो किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तत्पर रहेगी।
6. सुरक्षा व्यवस्था एवं खोया-पाया केंद्र
अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए धाम में छह स्थानों पर खोया-पाया केंद्र की स्थापना की जाएगी:
मंदिर प्रांगण
शंकराचार्य चौक
गेट नं. 01 (गंगा निकास द्वार)
गेट नं. 02 (सरस्वती फाटक)
गेट नं. 04 (मुख्य प्रवेश मार्ग)
ललिता घाट
इन केंद्रों पर भीड़ में अपने परिवार से बिछड़े लोग सहायता प्राप्त कर सकेंगे। सुरक्षा बल के अतिरिक्त सहायता कर्मी भी तैनात रहेंगे।
7. निःशुल्क ई-रिक्शा संचालन
धाम में दर्शन हेतु आने वाले वृद्ध, अशक्त, दिव्यांगजन एवं बच्चों के लिए गोदोलिया से मैदागिन तक निःशुल्क ई-रिक्शा का संचालन किया जाएगा, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
8. जलपान एवं अन्य सुविधा
समय-समय पर ग्लूकोज़ / ओआरएस घोल, सूक्ष्म जलपान, बिस्किट, टॉफी, चॉकलेट आदि का वितरण किया जाएगा, जिससे वृद्ध एवं बालक आवश्यकता पड़ने पर इसका लाभ उठा सकें। इसके अतिरिक्त पेयजल काउंटर और गुड़ की व्यवस्था भी समुचित रूप से की जाएगी।
9. सूचना प्रणाली
व्यवस्था प्रबंधन हेतु सम्पूर्ण धाम में केंद्रीयकृत लोक सूचना प्रणाली (PA सिस्टम) तथा आवश्यक स्थानों पर स्थानीय लोक सूचना प्रणाली (Local Public Address System) की व्यवस्था रहेगी।
10. डिजिटल दर्शन
स्मार्ट सिटी के सहयोग से धाम परिसर एवं नगर के विभिन्न स्थलों पर भगवान विश्वनाथ की आरती एवं श्रृंगार के डिजिटल दर्शन की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
11. ऑनलाइन दर्शन सुविधा
गत वर्ष की भांति, वृद्धजन, निशक्तजन, दिव्यांगजन, एवं अत्यधिक भीड़ के कारण भौतिक रूप से दर्शन से वंचित रह जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
Available Elements :-
1-: मंदिर के सामने से WT
2- श्रद्धालुओं की बाईट (3)
3- विजुअल
4- बाईट- विश्वभूषण मिश्रा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास
Jai Pal Varanasi
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
सीकर में मानसून मेहरबान, बारिश से सड़के बनी दरिया
अल सुबह से रुक रुककर बारिश का दौरा, शहर के निचले इलाकों में हुआ जलभराव, लोगों की बड़ी परेशानी
एंकर.....
सीकर जिले में पिछले कई दिनों से मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। जिसके चलते जिले में बारिश का दौर भी चल रहा है। आज अल सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह से रुक-रुककर कभी धीमे कभी तेज जारी है। सीकर शहर सहित जिले के कई इलाकों में हुई बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वही बारिश से शहरी इलाकों में हुए जल भराव से लोगों की परेशानी हो रही है। सीकर शहर की तो शहर के नवलगढ़ रोड, पिपराली रोड, फतेहपुर रोड, बजाज रोड, लोहारू बस स्टैंड, दो नंबर डिस्पेंसरी इलाके और राधाकिशनपुरा अंडरपास सहित कई निचले इलाकों की मुख्य सड़के बारिश के पानी से दरिया में तब्दील होती नजर आई। जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही जल भराव वाले इलाके में स्थित कई दुकानों में बारिश और नालों का गंदा पानी घुसने से दुकानदारों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। शहर में हुए जल भराव ने स्थानीय प्रशासन की मानसून के समय पानी निकासी के दावों की पोल खोल कर रख दी है। खेतों में बुवाई का समय होने के कारण बारिश के बाद किसानों के चेहरे खिले नजर आए। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों में इस बार खेतों में अच्छी फसल होने की पैदावार होने की उम्मीद भी जगी है। वहीं बारिश के बाद जिले के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई।
0
Share
Report
Bihar:
मुर्गी के विवाद ने लिया हिंसक रूप: समस्तीपुर के सिंघिया में दो गुटों में जमकर मारपीट, 5 लोग घायल ।पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एंकर :समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र में एक मामूली मुर्गी के विवाद एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते घटना हिंसक झड़प रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी और एसडीएम संदीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
0
Share
Report
Durg, Chhattisgarh:
यूएसए में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में CISF की एल/एएसआई आभा सिंह (दुर्ग, छत्तीसगढ़) और एचसी/जीडी इमरोज़ खान (झांसी, उत्तर प्रदेश) ने शानदार प्रदर्शन कर 2 स्वर्ण पदक हासिल किए। उनकी जीत ने बल, अनुशासन और समर्पण की मिसाल कायम की। #CISF को अपनी चैंपियन पर गर्व है।
0
Share
Report
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
देर रात्रि को आए तूफान ने मचाई तबाही
एक महिला और एक पुरुष की हुई मौत
वही कुछ लोगों तूफान में हुए घायल
मित्रपुरा गांव में महिला हंसा देवी की हुई मौत
वही कालाखों की चोला की ढाणी में हुई कानाराम मीणा की मौत
कानाराम का बेटा और पत्नी हुए घायल
टीन लगे मकान में सौ रहे थे मृतक ओर घायल
उस दौरान तेज रफ्तार हवा के चलते हुआ हादसा
कई जगहों पर बिजली के पोल और पेड़ गिरने से रास्ते भी हुए अवरुद्ध
नया गांव में भी एक महिला के घायल होने की खबर
दौसा जिले में देर रात आए तूफान ने जिले भर में तूफान मचा दिया हवा की रफ्तार इतनी अधिक थी कि लोगों के टीन टप्पर और छप्पर पोस घर उड़ गए तो वही कई जगहों पर मकान की दीवारें ढह गई कालाखो गांव की चोला की ढाणी में दीवार गिरने से कानाराम मीणा की मौत हो गई तो वहीं बेटा और पत्नी गंभीर घायल हो गए वही मित्रपुरा गांव में हंसा देवी की दीवार के मलबे में दबने से मौत हो गई साथ ही नया गांव में भी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई मृतकों के शव दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए जाएंगे जिले भर में सैकड़ो बिजली के पोल और बड़ी तादाद में दरख़्त पेड़ भी जमीदोज हो गए जिसके चलते जगह-जगह रास्ते अवरुद्ध हो गए लोगों की माने तो देर रात्रि को जिले में आया तूफान बेहद डरावना और भयावह था करीब 2 घंटे का समय डर के साए में निकला फिलहाल विद्युत विभाग द्वारा एक और जहां बिजली के पोलो को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर रास्तों में पड़े पेड़ों को भी प्रशासन द्वारा हटाने का काम किया जा रहा है दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के भांडारेज इंटरचेंज के टोल नाके पर भी हवा की तेज रफ्तार में बूथ धराशाई हो गए इस तूफान में एक और जहां बिजली विभाग का बड़ा नुकसान हुआ तो आमजन को भी काफी चोट पहुंची है ।
LAXMI AVATAR SHARMA
9414821803
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी।
स्लग - लांदुप पंचायत के सिरकापीड़ी गांव आज भी जोह रहा है विकास का बाट
खेत के बीच दाढ़ी का पानी पीने को मजबूर सर का पीड़ी गांव के ग्रामीण
सिरका पीढ़ी गांव में एक भी नहीं बना सरकारी पक्का मकान
डेढ़ वर्ष से बन रहा जल मीनार का काम केवल दिखावा
सिरकापीड़ी गांव में आज भी नहीं पहुँचा बिजली व्यवस्था
बीमार पड़ने पर ईलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर ही एक सहारा
एंकर - खूँटी जिले का विकास करने के लिए दो विधानसभा क्षेत्र और एक लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के अलावे पंचायत और ग्राम स्तर तक नेता बनकर समाज का विकास करने के लिए बातें करते है। लेकिन आज भी कई ऐसे गाँव देश की आजादी के बाद से अब तक विकास की बाट जोह रहा है। खूँटी जिला अन्य प्रखंड क्षेत्र नहीं बल्कि खूंटी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत लांदुप पंचायत के सिरकापीड़ी गांव के लोगों को न तो अंबुजा आवास मिला है और न ही प्रधानमंत्री आवास । लगभग 30 घरों का इस सिरका पीड़ी गांव जंगलों से घिरा है। यहां तक तो पक्की सड़क पहुंच गया है । पर यहांँ के लोग आज भी ढिबरी युग में जीवन बसर कर रहे हैं । हालांकि ढिबरी में किरासन तेल खरीदने तक के लिए पैसे नहीं जुटा पा रहे लोग सोलर प्लेट खरीदकर इमरजेंसी लाईट से रात को काम चला लेते हैं । ग्रामीण बतलाते हैं कि सरकारी योजना के नाम पर मात्र एक स्कूल है। वहां न तो शौचालय हैं और न ही पानी का व्यवस्था । गांव के लोग सालोंभर डाड़ी का पानी पीते हैं। जो खेतों से पानी उछलकर उस डाड़ी से होकर गुजरता है उसी गंद पानी को पीने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं। यही कारण है कि गांव के लोग बीमार पड़ते रहते हैं। और जब बीमार पड़ते हैं तो उन्हें किसी झोलाछाप डाक्टर से दवा लेना पड़ता है। यही कारण है कि ग्रामीण कमजोर और कम आयु में ही उम्रदराज लगते हैं। गांव में ठीकेदारी के नाम पर जलमीनार बनाने का काम शुरू तो किया गया था पर आजतक उसका केवल नीला हिस्सा का शुरुआत दिखाई देता है। और डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी योजना का कहीं पता नहीं कि आखिर ये योजना कहां चला गया । सीधे-सादे भोलेभाले ग्रामीणों का जीवन काफी समस्या से ग्रसित है। वहीं लोग बतलाते हैं कि इन समस्याओं को लेकर जाएं तो कहां जाएं । जबकि काम के नाम पर कुछ होता ही नहीं । गांव में अखरा के पास एक सोलर मिनी लाइट बहुत पहले मिलट्री लोग दिये थे वो भी बहुत पहले से खराब है। राशन लाने के लिए भी चार किमी दूर जाना पड़ता है। और एक दिन में राशन भी नहीं मिल पाता है। क्योंकि अंगूठा लगता ही नहीं है। मशीन काम करता भी नहीं है तो डीलर दूसरा दिन फिर बुलाता है। ऐसे में कितना दौड़-धूप करेंगे। हालांकि ग्रामीणों ने बतलाया कि इन सभी व्यथा से कहीं अधिक व्यथा पानी की है। खेत के बीच बने गाड़ी का पानी पीना और खेत के पानी से ही नहाना पड़ता है। जितनी पानी की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं यह काफी कष्टकारी है। गर्मी के दिनों में तो डाड़ी का पानी छानकर पी लेते हैं। लेकिन बरसात में भी इस दाढ़ी का पानी पीते हैं जी दाढ़ी के ऊपर का खेत का पानी वह कर नीचे की ओर जाता है। दाड़ी तक जाने के लिए सड़क भी नहीं है और खेतों के बीच से होकर पानी लाना जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि गांव में बिजली तो नहीं है लेकिन सोलर लाइट दे दिया जाता तो कुछ समस्या निदान हो जाता। पानी की समस्या के लिए जो डेढ़ वर्षो से सोलर जल मीनार निर्माण का इंतजार कर रहे हैं इसकी जांच हो और यहां सोलर जलमीनार बने। गांव के विद्यालय में एक शिक्षक है और जब कोई मीटिंग होती है तो विद्यालय को छुट्टी करना पड़ता है। गांव में एक भी सरकारी आवास निर्गत नहीं हुआ है अगर योजना धरातल तक हमारे लिए नहीं पहुंचा है तो ऐसी जगह पर वोट देकर क्या फायदा। केवल हम लोग वोट देने की मात्र के लिए बनकर रह गये हैं। ग्रामीण चाहते हैं राज्य बना फिर जिला बना और इतना दिन बीतने के बाद भी समस्या से ग्रसित हैं तो इसका निष्पादन अवश्य होना चाहिए यह अपेक्षा रखते हैं।
बाईट - नन्दी देवी, ग्रामीण महिला, सिरका पीड़ी।
बाईट - करुणा हंस, ग्रामीण पुरुष।
बाईट - मनोहर हंस ग्रामीण।
1-2-1 - ब्रजेश कुमार जी मिडिया संग ग्रामीण, सिरका पीड़ी गाँव।
0
Share
Report
Jalalpur, Uttar Pradesh:
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के परतपुर बगिया गांव में ग्रामीणों ने गोवंश से भरी पिकअप को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पूर्व प्रधान जिलाजीत सिंह फौजी व उनके साथियों ने घेराबंदी कर वाहन को रोका और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक संजय सिंह व कांस्टेबल प्रफुल्ल सिंह ने वाहन व चालक आमोद कुमार (निवासी: खजनी, गोरखपुर) को हिरासत में लिया। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
मौके पर श्रीकांत कन्नौजिया जिला पंचायत सदस्य,वरिष्ठ समाज सेवी अंगद उपाध्याय, दयाराम ,संदीप सिंह, दुर्गा ,वशिष्ठ सिंह, बयान सिंह, बिक्की सिंह आदि सैकड़ो लोगो उपस्थित रहे।
0
Share
Report
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मर्डर अपडेट न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471,7903260682
डेस्क।बिहार
एंकर:देर रात बच्चों के बीच हुई मामूली विवाद को लेकर दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के डुमरावाँ गांव में हुई डबल मर्डर से पूरा इलाका थर्रा उठा। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा के लिहज से रात भर गांव में कैंप करती रही। खुद सदर डीएसपी ट्रैफिक डीएसपी,राजगीर डीएसपी,डीएसपी हेडक्वार्टर, डीएसपी रिजर्व,पुलिस अधीक्षक समेत सैकड़ो की संख्या में सुरक्षाकर्मियों के द्वारा गांव को छावनी में तब्दील कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अखंड कीर्तन हो रहा था। जिसके कारण एक पक्ष के लोग अखंड में व्यस्त थे ,इसी का फायदा बदमाशों ने उठाते हुए 40 की संख्या में गांव में घुसकर धावा बोल दिया। करीब आधे घंटे तक गांव में जमकर गोलीबारी और रोड़ेबाजी हुई। जिसके साक्ष्य गांव में देखने को मिल रहा है। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों की मंशा एक नहीं दो नहीं बल्कि नरसंहार करने की थी। फिलहाल पुलिस गांव में छापेमारी करते हुए छह अपराधकर्मियों गिरफ्तार किया है। जिससे पुलिस गहण पूछताछ कर रही है। गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। हर तरफ चीख पुकार की आवाज सुनाई दे रही है। जहां देर रात पुलिस मोहर्रम को लेकर सुरक्षा की तैयारी में व्यस्त थी, इसी का फायदा बदमाशों ने उठाते हुए इस निर्संस घटना को अंजाम दिया।
बाइट।सत्येंद्र पासवान स्थानीय दलित नेता
बाइट।अरुणेश यादव ग्रामीण
बाइट।रामदुलार प्रसाद डीएसपी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
यात्री बस डंपर गाड़ी में भीषण टक्कर एक की घटना स्थल पर मौत, दर्जन भर यात्री जख्मी चार की हालत गंभीर, गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लाया गया सदर अस्पताल
नवादा के नारदीगंज थाना क्षेत्र के बरेव अड्डा के समीपयात्री बस और डंपर के बीच भीषण टक्कर हुई है जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि बस में बैठ कई यात्री घायल हो गए जिसमें चार की हालत गंभीर देखते हुए स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा वही एक यात्री बस में फस गया जिसे गैस कटर मशीन और जेसीबी की सहायता से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकल गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है ।इस घटना में दर्जन भर से अधिक लोग चोटिल हुए हैं जो निजी और सरकारी अस्पताल में इलाजरत है। घटना एनएच 20 पर नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव अड्डा के समीप हुई है। बस गोविंदपुर से बिहार पटना के लिए जा रही थी। इस दौरान यह घटना हुई। बरेव अड्डा के समीप डंपर दूसरी साइड से बैक कर रहा था इसी दौरान बस मैं भीषण टक्कर हो गई। जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वही जख्मी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं कई लोग निजी क्लीनिक में ही अपना इलाज कराया। फिलहाल बस एवं डंपर को सड़क से हटाकर यातायात को सामान्य कर दिया गया है।
बाइट------ शिला देवी,जख्मी यात्री।
0
Share
Report