गौसगंज में ठेकेदार की लापरवाही, गड्ढों में फंसे वाहन
सिकंदराऊ में पानी की पाइपलाइन बिछाने के काम में ठेकेदार की लापरवाही वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को भारी पड़ रही है। ठेकेदार ने कस्बे की गलियों में गड्ढे खोदकर उन्हें खुला छोड़ दिया है जिससे आए दिन वाहन फंस जाते हैं और हादसे हो रहे हैं। सोमवार सुबह गौसगंज मोहल्ले में बिल्डिंग मटेरियल ले जा रहे दो ट्रैक्टर पाइपलाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में फंस गए। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टरों को बाहर निकाला। इस लापरवाही से स्कूली बच्चे भी चोटिल हो रहे हैं जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|